सीएम अशोक गहलोत जी द्वारा 9 जून 2021 को राजस्थान मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना को प्राथमिक रूप से जारी करने की मंजूरी दे दी है। जिसके बाद 1 मई 2021 से इस योजना का लाभ किसानों को प्रदान किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से किसानों को बिजली बिल पर वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। तो चलिए आज हम आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से Mukhyamantri Kisan Mitr Urja Yojana से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे उद्देश्य लाभ विशेषताएं आवश्यक दस्तावेज पात्रता एवं ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आपको बताएंगे। राज्य के जो भी इच्छुक लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।
Rajasthan Mukhymantri Kisan Mitr Urja Yojana
इस योजना मीटर्ड कृषि उपभोक्ताओं को बिजली बिल पर प्रति महीने 1000 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी जिसके हिसाब से सालाना 12000 रुपए का अनुदान दिया जाएगा। इस योजना के तहत विद्युत वितरण निगम द्वारा 2 महीने की बिलिंग व्यवस्था के आधार पर विद्युत विपत्र जारी किए जाएंगे। जिसके आधार पर 60% से अधिक बिजली बिल पर किसानों को 1000 रुपए की सब्सिडी राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी, जिससे कि बिजली बचत में किसानों को प्रोत्साहन मिलेगा।
- मई के महीने से पहले के बकाया बिजली बिल पर राशि का कोई अनुदान नहीं दिया जाएगा।
- यदि अगर कोई उपभोक्ता बिजली का कम उपयोग करता है, इसका बिजली बिल 1000 रुपए से कम आता है तो बकाया राशि आवेदक के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी।
- इस योजना के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए कृषि उपभोक्ता किसान का बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना अनिवार्य है।
- केंद्र एवं राज्य सरकार के कर्मचारी एवं आयकर दाता योजना के अंतर्गत लाभान्वित नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना
राजस्थान मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना का उद्देश्य
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना का मुख्य उद्देश्य कृषि उपभोक्ताओं को बिजली बिल में राहत देना है क्योंकि बढ़ती महंगाई को मद्देनजर रखते हुए कृषि उपभोक्ता किसान के लिए बिजली बिल जमा करना कितना कठिन होता है। जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं कि केंद्र तथा राज्य सरकार मिलकर निरंतर किसानों की आय में वृद्धि लाने के उद्देश्य से ही कई सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिससे कि किसानों को भी प्रत्येक क्षेत्र में हर वह सुख सुविधा प्रदान की जाए जिससे की वह खुशहाली से अपना जीवन व्यतीत कर पाए और उनकी आय में भी वृद्धि हो। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा 750 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है किसानों को सब्सिडी प्रदान करने के लिए।
‘मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना’ के प्रारूप को मंजूरी दी है। इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा मीटर्ड कृषि उपभोक्ताओं को बिजली के बिल पर प्रतिमाह एक हजार रूपए और अधिकतम 12 हजार रूपए प्रतिवर्ष अनुदान दिया जाएगा।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 9, 2021
इससे प्रतिवर्ष एक हजार 450 करोड़ रूपये का वित्तीय भार आएगा।
राजस्थान मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के मुख्य तथ्य
नाम | मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना |
किसके द्वारा आरंभ हुई | सीएम अशोक गहलोत जी द्वारा |
कब आरंभ हुई | 1 मई 2021 |
योजना का उद्देश्य | बिजली बिल में वित्तीय सहायता प्रदान करना |
लाभार्थी | राज्य के कृषि उपभोक्ता |
योजना का लाभ | बिजली की बचत |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन आवेदन |
आवेदन की तिथि | अभी जारी नहीं |
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के लाभ
- राजस्थान राज्य के कृषि उपभोक्ता किसानों को इस योजना के अंतर्गत बिजली बिल में राहत प्रदान की जाएगी।
- किसानों को प्रतिवर्ष 12000 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
- योजना का लाभ किसानों को 1 मई से प्रदान किया जाएगा।
- इस योजना के तहत विद्युत वितरण निगम द्वारा 2 महीने की बिलिंग व्यवस्था के आधार पर विद्युत विपत्र जारी किए जाएंगे।
- 60% से अधिक बिजली बिल पर किसानों को 1000 रुपए प्रति महीना की सब्सिडी प्रदान की जाएगी और 1000 रुपए से कम के बिल पर किसानों की सब्सिडी की बकाया राशि उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी।
- इस योजना का लाभ लाभार्थी के सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा जिसके लिए बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है।
- इस योजना के अंतर्गत किसानों को लाभ प्रदान करने के लिए प्रतिवर्ष सरकारी खजाने से 450 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
- योजना के माध्यम से किसानों में आर्थिक पक्ष मजबूत होने के साथ-साथ किसानों की स्थिति में भी सुधार आएगा।
मुख्यमंत्री मित्र ऊर्जा योजना की पात्रता
- राजस्थान का स्थाई निवासी किसान होना अनिवार्य है।
- केंद्र तथा राज्य सरकार का कर्मचारी एवं आयकर दाता को इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित नहीं किया जाएगा।
- लाभार्थी किसान को अपने बैंक खाते को आधार संख्या से जोड़ना अनिवार्य होगा।
महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- वोटर आईडी कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
राजस्थान मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना की आवेदन प्रक्रिया
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना अभी हाल ही में आरंभ की गई है जिस कारण अभी तक इसकी किसी भी आधिकारिक वेबसाइट को लांच नहीं किया गया है, इसलिए आपको अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। जैसे ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के लिए आवेदन शुरू किए जाएंगे वैसे ही हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से प्रक्रिया बताएंगे।