CG E District 2024- आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र पंजीकरण at edistrict.cgstate.gov.in

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार अपने राज्य के नागरिकों को सुविधा प्रदान करने के लिए कई प्रकार की सेवाओं का शुभारंभ करती है जिसके माध्यम से उन नागरिकों को राज्य सरकार की तमाम प्रकार की योजनाओं और उसके साथ ही साथ बहुत से ऐसे प्रमाण पत्र जो सरकारी कामकाज हेतु महत्वपूर्ण माने जाते हैं उसके पंजीकरण की सुविधा प्रदान की जाती है इस महत्वपूर्ण Portal का नाम CG E District 2024 है जिसके अंतर्गत तमाम प्रकार के सुविधाएं राज्य के नागरिकों को देने का कार्य किया जाता है तो आज इस लेख में हम आपको छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के द्वारा E-district पोर्टल से संबंधित विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे जिससे यदि आपको अपना आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र हेतु पंजीकरण करना हो तो आप इस Portal के माध्यम से आसानी से कर सकें।

CG E District Portal 2024

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ E-district पोर्टल की शुरुआत की गई जिसके माध्यम से राज्य के नागरिकों को तमाम प्रकार की सेवाओं का लाभ प्रदान किया जाता है जिसके अंतर्गत प्रमाण पत्र सेवाएं, अनुज्ञप्ति सेवाएं, राजस्व सेवाएं, सेवा अवलोकन आदि जैसी महत्वपूर्ण सुविधाओं से नागरिकों को जोड़ने का कार्य किया जाता है और राज्य सरकार की तमाम योजनाओं एवं परियोजना से संबंधित जानकारियों को भी इस Portal के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है जिससे नागरिक आसानी से घर बैठे ही इस Portal पर Visit करके सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल का उद्देश्य

राज्य सरकार के द्वारा CG E District Portal की शुरूआत करने का मुख्य उद्देश्य यही था कि राज्य के नागरिकों को Online माध्यम से तमाम प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जा सके जिससे वह ऑनलाइन दस्तावेज बनवाने, आवेदन की स्थिति देखने, प्रमाण पत्रों का सत्यापन करना जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं और इसके साथ ही साथ आय, जाति, निवास जैसी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भी इस CG E District Portal के माध्यम से पंजीकृत किया जा सके और उन सभी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए पहले नागरिकों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे जिसके बाद भी उन्हें काफी समय लग जाता था अपना दस्तावेज बनवाने में लेकिन अब E-district पोर्टल जैसी सुविधा के आ जाने से अब जल्दी दस्तावेज भी आसानी से बन जाते हैं।

यह भी पढ़े: CSC Digital Seva

Key Highlights of CG E District Portal

लेख CG E District 2024
संचालनछत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा
विभागराजस्व विभाग,छत्तीसगढ़ राज्य सरकार
लाभार्थीराज्य के सभी नागरिक
उद्देश्यनागरिकों को एक ही पोर्टल के माध्यम से तमाम प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराना
वर्ष2024

CG E-District Portal पर कौन कौन सी सेवाएं उपलब्ध है?

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के अंतर्गत राजस्व विभाग के द्वारा शुरू की गई E-district Portal के अंतर्गत तीन प्रकार की सेवाएं उपलब्ध कराई गई है जिसके अंतर्गत कई अन्य सेवाओं को जोड़कर देखा जाता है जिसके बारे में हम विस्तार से निम्नलिखित बताने जा रहे हैं।

प्रमाण पत्र सेवा(Certificate Service)
  • जाति प्रमाण पत्र(Caste Certificate)
  • जन्म पंजीकरण(Birth Registration)
  • जन्म प्रमाण पत्र(Birth Certificate)
  • विवाह पंजीकरण(Marriage Registration)
  • विवाह प्रमाण पत्र(Marriage Certificate)
  • निवास प्रमाण पत्र(Domicile Certificate)
  • आय प्रमाण पत्र(Income Certificate)
अनुज्ञप्ति सेवा(License Service)
  • कीटनाशक लाइसेंस
  • खाद्यान्न पंजीकरण(Small Cottage Registration))
  • दुकान एवं स्थापना पंजीकरण(Shop Registration)
  • बीज लाइसेंस नवीकरण(Seeds Licence Renewal)
  • Business Registration
  • Hotel Registration
राजस्व सेवा(Revenue Service)
  • केरोसिन मर्चेंट लाइसेंस(Kerosene Merchant Licence)
  • कोर्ट ऑर्डर सर्टिफिकेट(Court Order Certificate)
  • Revenue Court
  • राहत सहायता प्राकृतिक आपदाएं
  • कृषि भूमि परिवर्तित(RBC)
  • Financial Help For NGO

यह भी पढ़े: जीवन प्रमाण पत्र

Chhattisgarh E-District Online Registration Process(ई डिस्ट्रिक्ट ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया)

  • यदि आप छत्तीसगढ़ E-district के अंतर्गत अपना Online Registration करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले इसके आधिकारिक पोर्टल पर Visit करना होगा।
CG E District
CG E District
  • इसके बाद आपके सामने Website के Homepage खुलकर आएगा
  • जहां पर आपके सामने “नागरिक” का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको Click कर देना होगा
CG E District
Login Form
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जहां पर आपको Login की प्रक्रिया को पूरा करना होगा परंतु यदि आप Registration कराना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Click Here for New Registration के विकल्प पर Click कर देना होगा।
Registration Form
Registration Form
  • उसके बाद आपके सामने एक नया Page खुल कर आएगा जहां पर एक आवेदन फॉर्म आपके सामने प्रदर्शित किया जाएगा जिसमें आपको अपनी कुछ Basic Details की जानकारियों को दर्ज करना होगा जैसे अपना नाम, पता, पिता का नाम, जिला, ग्राम, तहसील, Mobile Number, Aadhaar Card Number आदि।
  • सभी जानकारियों को व्यवस्थित रूप से दर्ज करने के बाद आपको अंत में Submit का Option पर Click करके अपना पंजीकरण E-district छत्तीसगढ़ के अंतर्गत पूर्ण कर लेना होगा।

Leave a Comment