केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(CBSE )के द्वारा हाल ही में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नया Tab का शुभारंभ किया है जिसका नाम परीक्षा संगम पोर्टल है जिसके अंतर्गत परीक्षा गतिविधियों से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां छात्र-छात्राओं को मिल सकेगी और ऐसे में इस Pariksha Sangam Portal के अंतर्गत तीन Section भी बनाए गए हैं जो की गंगा, यमुना और सरस्वती के तौर पर जाने जाते हैं जिसमें गंगा को स्कूल,यमुना को रीजनल ऑफिस और सरस्वती को हेड ऑफिस की संज्ञा दी गई है तो ऐसे में CBSE के Result और कई अन्य प्रकार की जानकारी को प्राप्त करने के लिए अब परीक्षा संगम पोर्टल पर आसानी से Visit करके जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।
Pariksha Sangam Portal
सीबीएसई बोर्ड के माध्यम से 2 जुलाई 2020 को ऑफिशियल तौर पर परीक्षा संगम पोर्टल को Launch किया गया था जिसके अंतर्गत छात्र-छात्राओं को स्कूल,क्षेत्रीय कार्यालय और सीबीएसई के मुख्यालय के माध्यम से जितने भी जानकारियां संचालित की जाती हैं वह सभी सूचनाओं आसानी से प्राप्त हो सकेगी और इस Portal की सहायता से अब कोई भी छात्र आसानी से घर बैठे ही अपना Result भी देख सकेगा और यदि देखा जाए तो यह एक प्रकार का ऐसा Platform है जहां पर CBSE की समस्त जानकारियां एक बार में ही प्राप्त की जा सकती है जिससे अब छात्र-छात्राओं को अलग-अलग वेबसाइट पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
यह भी पढ़े: CBSE Training Portal
Key Highlights of Pariksha Sangam Portal
लेख | परीक्षा संगम पोर्टल 2024: parikshasangam.cbse.gov.in |
Portal | Pariksha Sangam Portal |
Launch | 2 July 2020 |
संचालन | CBSE Board |
लाभार्थी | समस्त सीबीएसई बोर्ड के छात्र छात्राएं |
उद्देश्य | सीबीएसई और परीक्षा से संबंधित जानकारियां को उपलब्ध कराना |
परीक्षा संगम को लॉन्च करने का उद्देश्य क्या है ?
सीबीएसई बोर्ड ने Pariksha Sangam Portal को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य यह बताया है कि इसके माध्यम से स्कूली, क्षेत्रीय कार्यालय और बोर्ड के मुख्यालयों के द्वारा जितनी भी परीक्षा संबंधित प्रक्रिया है वह एक स्थान पर उपलब्ध कराई जा सकेगी जिससे परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो सकेगी और यह एक प्रकार का ऐसा संगम है जहां पर ऑनलाइन माध्यम से सभी जानकारी को हासिल भी किया जा सकेगा जिसमें मुख्य रूप से स्कूल और क्षेत्रीय कार्यालय के साथ-साथ मुख्यालय भी आता है।
यह भी पढ़े: CBSE Single Girl Child Scholarship Scheme
Pariksha Sangam Portal के तीन सेक्शन
परीक्षा संगम पोर्टल को संचालित करने के लिए इसे सीबीएसई बोर्ड के द्वारा तीन Section में स्थापित किया गया है जिससे यह बेहतर तरीके से संचालित हो सके ऐसे में निम्नलिखित हम उसके बारे में आपको जानकारी प्रदान कर रहे हैं।
- School (Ganga Section)
- Regional (Yamuna Section)
- Head Office (Saraswati Section)
School (Ganga Section)
Pariksha Sangam Portal के इस सेक्शन के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को परीक्षा से जुड़े हुए सभी प्रकार के पेपर पूर्व परीक्षा और परीक्षा गतिविधियों के साथ ही साथ School Digilocker और परीक्षा के बाद की गतिविधियों के बारे में जानकारियां प्रदान की जाएगी जिससे छात्र छात्राओं को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो।
परीक्षा संगम पोर्टल गंगा सेक्शन से जुड़ी जानकारी
- Exam Reference Material
- Pre Exam Activities
- Exam Activities
- School Digilocker & Post Exam Activities
- Communication & Integrated Payment System
Regional Office (Yamuna Section)
Pariksha Sangam Portal के अंतर्गत इस क्षेत्र में CBSE के जितने भी उम्मीदवार हैं उन्हें कमांड कंट्रोल, मैसेज,Term 1 के लिए पेमेंट से संबंधित जानकारी और स्कूलों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी जिससे वह अपने कार्यों को बेहतर तरीके से संचालित कर सके।
परीक्षा संगम पोर्टल पर रीजनल ऑफिस से जुड़ी जानकारी
- Exam Reference Material
- RO Dashboard for Command, Control and Data Mgmt
- E-SANDESH
- Duplicate Academic Document System
- Integrated Payment System Monitoring Term 1
- RO Digilocker Access
- Historical Information Repository of Schools
- Centralized LOC Correction
- Examiners Appointment System for Examination (EASE)
- Centres Allocation System for Examination (CASE)
- CMTM
Head Office (Saraswati Section)
Pariksha Sangam Portal के इस क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को परीक्षा की तिथि, एग्जाम कंडक्ट MIS Post,एग्जाम डाटा एमपीएम आदि से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की जाएगी जिसके अंतर्गत छात्र-छात्राएं आसानी से अपनी तैयारी को पूरा कर सकेंगे और उसका बेहतर संचालन भी कर सकेंगे।
परीक्षा संगम पोर्टल पर हेड ऑफिस से जुड़ी जानकारी
- Pre-Exam Data/ MIS
- Exam Conduct
- MIS
- Post-Exam Data/ MIS
- Centralized LOC Correction
- Result
- Integrated Payment System Monitoring Term 1
- E-SANDESH
- CMTM
परीक्षा संगम पोर्टल से छात्रों को क्या लाभ प्राप्त होगा?
सीबीएसई के द्वारा शुरू किए गए Pariksha Sangam Portal की सहायता से सभी छात्र-छात्राओं को कई महत्वपूर्ण लाभ प्रदान किए जाएंगे जिसमें Revaluation Answer Sheet की Photocopy के लिए अनुरोध किया जा सकेगा और परीक्षा से संबंधित जानकारी को भी हासिल किया जा सकेगा और उसके साथ ही साथ परीक्षा संदर्भ सामग्री परीक्षा से पूर्व और अग्रिम गतिविधियां एवं स्कूल डिजिलॉकर आदि का उपयोग भी छात्र आसानी से कर सकेंगे और इसके अतिरिक्त संचार यूनिफाइड कम्युनिकेशंस पेमेंट सिस्टम को भी समझने में आसानी होगी।
Pariksha Sangam Portal के अंतर्गत Registration कैसे करे?
यदि आप सीबीएसई बोर्ड के छात्र हैं और आप परीक्षा संगम पोर्टल के अंतर्गत अपना Registration करना चाहते हैं तो आपको बताते चलें कि इस Pariksha Sangam Portal के अंतर्गत किसी भी प्रकार का कोई रजिस्ट्रेशन एवं पंजीकरण नहीं होगा यह पूर्ण रूप से मुफ्त में उपलब्ध कराया गया है जिसके अंतर्गत आप Internet Browser की सहायता से अपनी स्कूल क्षेत्र को ओपन कर सकते हैं और समस्त जानकारी को आसानी से घर बैठे ही प्राप्त कर सकते हैं और ऐसे में एग्जाम से संबंधित जानकारी को इसके अंतर्गत विस्तार से बताया गया है जो कि आपके लिए काफी ज्यादा लाभदायक साबित होगी।
परीक्षा संगम पोर्टल से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई के द्वारा परीक्षा संगम पोर्टल को 2 जुलाई 2020 को लांच किया गया था जिसके माध्यम से सीबीएसई की समस्त जानकारियां छात्र-छात्राओं को उपलब्ध होती है।
सीबीएसई ने परीक्षा संगम पोर्टल के अंतर्गत तीन सेक्शन बनाया है जिसमें स्कूल को गंगा सेक्शन, रीजनल ऑफिस को यमुना सेक्शन और हेड ऑफिस को सरस्वती सेक्शन बनाया है।
अच्छा संगम पोर्टल के गंगा सेक्शन में छात्र-छात्राओं को पेपर पूर्व परीक्षा और परीक्षा गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारियां प्रदान की जाएगी।