MP Online KIOSK Login 2024 | ऑनलाइन कियोस्क लॉगिन, Direct Link

एमपी ऑनलाइन किओस्क लॉगिन:- मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने e- Governance को बढ़ावा देने के लिए MP Online KIOSK Login की शुरुआत की है ऐसे में राज्य के जो भी शिक्षित युवा रोजगार की खोज में भटक रहे हैं और उनके पास तब भी रोजगार नहीं प्राप्त हो पा रहा है तो ऐसे में वह एमपी ऑनलाइन किओस्क लॉगिन के अंतर्गत अपना आवेदन करके रोजगार प्राप्त कर सकते हैं और राज्य सरकार ने राज्य के लगभग सभी 51 जिलों 350 से अधिक तहसीलों तथा अनेकों सरकारी विभागों को अपनी सुविधाओं को आम जनों तक पहुंचने में इस महत्वपूर्ण MP Online KIOSK Login की शुरुआत की है जो की राज्य के युवाओं को लाभान्वित करने का कार्य भी कर रही है

MP Online KIOSK Login
MP Online KIOSK Login

MP Online KIOSK Login 2024

मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने राज्य में रोजगार के अवसर को बढ़ाने के लिए MP Online KIOSK Login पोर्टल की शुरुआत की है इसके माध्यम से अब जो भी युवा शिक्षित हैं और उनके पास रोजगार नहीं है वह इस पोर्टल के अंतर्गत अपना पंजीकरण कर सकते हैं जिससे उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे ऐसे में युवाओं को अपनी पढ़ाई पूरा करने के बाद ही एक व्यवस्थित रोजगार प्राप्त हो सकेगा और जो भी युवा मध्य प्रदेश राज्य से रोजगार के लिए पलायन कर जाते थे उनका पलायन बंद होगा हालांकि राज्य सरकार ने एमपी ऑनलाइन कियोस्क लॉगिन प्रक्रिया को निशुल्क रखा है जिसके अंतर्गत कोई भी आसानी से अपना पंजीकरण कर सकता है।

यह भी पढ़े: मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता 

मध्य प्रदेश ऑनलाइन कियोस्क का उद्देश्य क्या है?

मध्य प्रदेश राज्य में बहुत से ऐसे शिक्षित युवा है जिन्हें रोजगार के अवसर की तलाश रहती है परंतु उन्हें रोजगार नहीं मिल पाता है जिससे उन्हें आर्थिक समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है ऐसे में मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए MP Online KIOSK Login  की शुरुआत की है जिसके माध्यम से कोई भी शिक्षित युवा अपना पंजीकरण इस पोर्टल के अंतर्गत करके रोजगार प्राप्त कर सकता है और इसके साथ ही बहुत सी सरकारी योजनाओं का भी फायदा प्राप्त कर सकता है ऐसे में एमपी ऑनलाइन किओस्क के माध्यम से अपना खुद का रोजगार स्थापित कर सकता है।

Key Highlights of MP Online KIOSK Login

लेख MP Online KIOSK Login
पोर्टलएमपी कियोस्क
संचालनमध्य प्रदेश राज्य सरकार
लाभार्थीराज्य के सभी शिक्षित युवा
उद्देश्ययुवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना
कार्यान्वयन51 जिलों की 350 से अधिक तहसीलों में

MP Online KIOSK हेतु निर्धारित शुल्क

KIOSK क्षेत्र शुल्क पंजीकरण
शहरी क्षेत्रों के लिए₹3000
ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ₹1000

एमपी ऑनलाइन कियोस्क की विशेषता

  • जो भी युवा अपनी पढ़ाई को पूरा कर चुके हैं परंतु उन्हें रोजगार नहीं प्राप्त हो पा रहा है वह MP Online KIOSK Login खोलकर खुद का रोजगार स्थापित कर सकते हैं।
  • एमपी ऑनलाइन किओस्क को प्रदेश के 51 जिलों की 350 से भी अधिक तहसीलों में संचालित किया जाएगा जिससे आम जनों को फायदा होगा।
  • वर्तमान में प्रदेश में सभी सरकारी सेवाओं का लाभ प्रदान करने के लिए 28000 से भी अधिक KIOSK स्थापित किया जा चुके हैं।
  • जो भी युवा MP Online KIOSK Login शुरू करना चाहते हैं वह अपना पंजीकरण करके इसका संचालन कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना

MP Online KIOSK हेतु पात्रता
  • एमपी ऑनलाइन किओस्क के अंतर्गत केवल मध्य प्रदेश राज्य कहीं निवासी रजिस्ट्रेशन कर सकता है।
  • MP Online KIOSK Login खोलने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • यदि शैक्षणिक योग्यता की बात की जाए तो न्यूनतम हाई स्कूल पास व्यक्ति ही इसका पात्र होगा।
  • जो भी व्यक्ति एमपी ऑनलाइन किओस्क खोलना चाहता है उसके पास रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के लिए दुकान की स्थापना का पंजीकरण प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
  • यदि आप यह ऑनलाइन सुविधा शुरू कर रहे हैं तो आपके पास प्रिंटर स्कैनर इंटरनेट कनेक्शन मुख्य रूप से होने चाहिए।
महत्त्वपूर्ण  दस्तावेज
  • Aadhaar Card
  • Pan Card
  • Voter ID
  • Bank Account Details
  • Shop Registration
  • Domicile Certificate
  • Passport Size Photo
  • Email ID
  • Mobile Number

MP Online KIOSK Registration के अंतर्गत आवेदन कैसे करे?

  • यदि आप एमपी ऑनलाइन कियोस्क उसके अंतर्गत अपना Registration करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
MP Online KIOSK Login
MP Online KIOSK Login
  • इसके बाद आपके सामने Website का Homepage खोल कर आ जाएगा।
  • जहां पर आपको कियोस्क हेतु आवेदन का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको Click कर देना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने एक Application Form खोल कर आ जाएगा जिसके अंतर्गत आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी को दर्ज करना होगा जैसे:
    • Applicant Details
    • Shop Details
    • Assets Details
    • Address
  • जब आपके द्वारा सभी जानकारी को दर्ज कर दिया जाए तो उसके बाद आपको अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को Scan करके Upload कर लेना होगा।
  • जब सारी प्रक्रिया पूर्ण हो जाए तो नीचे दिए गए Submit के Button पर आपको Click कर देना होगा इस प्रकार से आपका रजिस्ट्रेशन MP Online KIOSK Login के अंतर्गत हो जाएगा।

एमपी ऑनलाइन कियोस्क से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)

एमपी ऑनलाइन किओस्क रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया किसके लिए शुरू की गई है?

मध्य प्रदेश राज्य का जो भी युवा शिक्षित होने के बावजूद भी रोजगार नहीं प्राप्त कर पा रहा है ऐसे में राज्य सरकार उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के लिए एमपी ऑनलाइन किया उसके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर रही।

एमपी ऑनलाइन किओस्क का क्या फायदा होगा?

जो भी युवा एमपी ऑनलाइन किओस्क की सुविधा शुरू करेगा उसे एक रोजगार उपलब्ध हो जाएगा और इसके साथ ही आम जनों को भी बहुत सी सरकारी सुविधाओं का लाभ भी प्राप्त हो सकेगा।

Leave a Comment