आइये चर्चा करते है हरियाणा रोजगार मेला 2024 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया और Haryana Rojgar Mela Yojana at @hrex.gov.in लॉगिन करने की प्रक्रिया व जाने सिटीजन चार्टर देखने की प्रक्रिया, कांटेक्ट लिस्ट देखने की प्रक्रिया, आरटीआई देखने की प्रक्रिया एवं New Job Fair List के बारे में
हरियाणा रोजगार मेला:- बेरोजगार शिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा रोजगार मेला का शुभारंभ किया गया जिसके तहत 11 दिसंबर 2020 से अंबाला, हिसार, रोहतक और गुरुग्राम आदि अलग-अलग स्थानों पर रोजगार मेले का आयोजन कार्यालय विभाग द्वारा किया जाएगा। इस आयोजन में सभी बेरोजगार शिक्षित युवा शामिल हो सकते हैं। इस आयोजन के द्वारा हरियाणा सरकार बेरोजगारी को कम करने के प्रयास कर रही है। तो आइए आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से Haryana Rojgar Mela Yojana से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां आपको बताएंगे और जो भी शिक्षित बेरोजगार युवा इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो वह हमारी इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
Haryana Rojgar Mela (hrex.gov.in)
हरियाणा रोजगार मेले के आयोजन में शामिल होने वाले बेरोजगार शिक्षित युवाओं की योग्यता 10वीं, 12वीं, BA, MA, B. com, M. com, BSc आदि डिप्लोमा होना अनिवार्य है। युवाओं की योग्यता के आधार पर ही उन्हें रोजगार का अवसर प्रदान किया जाएगा। इस कार्यक्रम में शिक्षित युवाओं के शामिल होने के साथ-साथ बहुत सारी कंपनिया भी शामिल हैं। इस योजना के अंतर्गत जिस तरह शिक्षित युवा अपनी मर्जी से रोजगार का चुनाव कर सकते हैं उसी तरह कंपनियां भी अपनी कंपनी के खाली पदों के लिए योग्यता के आधार पर एंप्लॉय का चुनाव कर सकती हैं।
इस कार्यक्रम के दौरान सरकारी और प्राइवेट दोनों कंपनियां शामिल हैं। जिसके आधार पर बेरोजगार शिक्षित युवाओं को नौकरियां दिलाई जाएंगी। हर वित्तीय वर्ष इस कार्यक्रम में भारत की कंपनी के अलावा देश विदेशी की कंपनियां भी शामिल होती हैं। हरियाणा के जो भी इच्छुक लाभार्थी हरियाणा रोजगार मेला आयोजन का आवेदन करना चाहते हैं वे सभी कार्यालय रोजगार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: हरियाणा कौशल रोजगार निगम
मेला आयोजन की न्यू अपडेट
हरियाणा रोजगार मेला में आपको केवल ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा। इसके लिए आपको कही उपस्थिति होने की जरूरत नहीं है। आपका पंजीकरण सफल होने के बाद नियोक्ता, उमीदवार का सिलेक्शन ,साक्षात्कार स्थल और साक्षात्कार अनुसूची तय करेगा। समय पर ही सभी नाम जैसे की नाम ,सेलरी, पोस्टिंग, प्लेस आदि हल हो जायेंगे | सभी गतिविधिया ऑनलाइन ही होगी आपको कही जाकर समय बर्बाद करने की जरूरत नहीं है और ना ही लंबी लाइनों में खड़े होने ही जरूरत होगी।
हरियाणा रोजगार मेला की हाइलाइट्स
योजना का नाम | हरियाणा रोजगार मेला |
किसके द्वारा आरंभ की गई | हरियाणा सरकार द्वारा |
योजना का उद्देश्य | रोजगार के अवसर प्रदान करना |
योजना का लाभ | बेरोजगारी संख्या में कमी |
लाभार्थी | हरियाणा के बेरोजगार शिक्षित युवा |
विभाग | कार्यालय विभाग |
आवेदन के प्रकार | ऑनलाइन आवेदन |
आवेदन की तिथि | जारी है |
आवेदन की अंतिम तिथि | अभी घोषित नहीं हुई |
हरियाणा रोजगार मेला का उद्देश्य
हरियाणा रोजगार मेला कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यही है कि जितने भी शिक्षित युवा बेरोजगार बैठे हैं या नौकरी की तलाश में समय बर्बाद कर रहे हैं उन सभी को इस कार्यक्रम के माध्यम से नौकरी की सुविधा प्रदान की जाए। इस कार्यक्रम के माध्यम से बेरोजगारी संख्या में गिरावट आएगी और देश की अर्थव्यवस्था में भी सुधार आएगा क्योंकि यह तो हम सभी जानते हैं कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते हजारों लोगों को अपनी नौकरियां गंवानी पड़ी है जिसकी वजह से लोगों को अपना घर चलाने में बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है।
इसीलिए हरियाणा सरकार द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ताकि बेरोजगार शिक्षित युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर रोजगार के अवसर प्रदान हो। इस कार्यक्रम का एक मुख्य उद्देश्य यह भी है कि शिक्षित युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी का चुनाव करने का अवसर दिया जाएगा और जिन कंपनियों में पद खाली है उन कंपनी के मालिक को अच्छे एंप्लॉय का चुनाव करने का अवसर दिया जाएगा।
यह भी पढ़े: हरियाणा सक्षम योजना
रोजगार कार्यालय पंजीकरण
विभाग रोजगार कार्यालयों अधिनियम, 1 9 5 9 का प्रशासन करता है, जो एक केंद्रीय क़ानून है और उसके तहत बनाए गए नियम हैं। वर्तमान में, 56 रोजगार केन्द्र राज्य में कार्यरत हैं, जिसमें से पंचकूला में 1 राज्य रोजगार केंद्र, 4 विभागीय रोजगार एक्सचेंज, 17 जिला रोजगार कार्यालय, 31 उप-विभागीय रोजगार कार्यालय और 3 विश्वविद्यालय रोजगार सूचना और मार्गदर्शन ब्यूरो हैं। 2 सेल भी राज्य रोजगार विनिमय पंचकुला, 1 अनुसूचित जाति (एससी) सेल और 1 शारीरिक रूप से विकलांग (पीएच) सेल में काम कर रहे हैं।
रोजगार एक्सचेंज मुख्यत तीन प्रकार के कार्य करता है जैसे कि आवेदकों और उनके प्लेसमेंट का पंजीकरण, नौकरी चाहने वालों के लिए व्यावसायिक मार्गदर्शन प्रदान करना और संगठित क्षेत्र में प्रतिष्ठानों से रोजगार बाजार की जानकारी के आंकड़े एकत्र करना। रोजगार एक्सचेंज नियोक्ताओं और नौकरी चाहने वालों को मुफ्त सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
हरियाणा रोजगार मेला (hrex.gov.in)
जॉब फेयर पोर्टल बनाने का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी बेरोजगार शिक्षित युवाओं को रोजगार प्रदान करना है। सभी आवेदक आगामी रोज़गार मेला या मेगा जॉब फेयर की जानकारी आधिकारिक हरियाणा रोजगार विभाग जॉब फेयर पोर्टल पर देख सकते हैं। हरियाणा में विभिन्न मेगा जॉब फेयर में वैकेंसी की पूरी सूची आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी। यह पोर्टल नौकरी करने वालों को उनकी योग्यता के अनुसार बेहतर और उपयुक्त नौकरी दिलाने की सुविधा प्रदान करेगा। सबसे पहले रोजगार मेले में आने वाली सभी कंपनियों को अपने कंपनी की वैकेंसी की जानकारी पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। इस जानकारी के तहत वैकेंसी की संख्या, भर्ती की श्रेणी, योग्यता विवरण आदि शामिल होगा। इसके बाद विभाग द्वारा सभी बेरोजगार अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता के अनुसार ईमेल के माध्यम से नौकरी के सन्दर्भ में अवगत कराया जायेगा।
हरियाणा रोजगार मेला आवेदक के लिए आवश्यक जानकारी
- किसी भी आवेदक को रोजगार मेले में आवेदन हेतु कोई शुल्क निर्धारित नहीं है।
- रोजगार मेले में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का भत्ता नहीं दिया जाएगा।
- इस रोजगार मेले के माध्यम से केवल निजी क्षेत्र की कंपनियों द्वारा ही रिक्तिया होंगी।
- सभी आवेदकों को अपने साथ पासस्पोर साइज फोटो,
- निबंधन प्रमाण पत्र,
- तकनिकी योग्यता एवं अनुभव प्रमाण पत्र साथ रखना अनिवार्य है।
आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए |
- इस योजना के तहत राज्य के केवल बेरोजगार युवाओ को ही पात्र माना जायेगा।
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए |
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
हरियाणा रोजगार मेला के ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आवेदक को रोजगार कार्यालय की Official Website पर जाना है।
- होम पेज पर आपको Fresh jobseeker का ऑप्शन दिखाई देगा इस ऑप्शन पर क्लिक करे।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
- आपको अपना Mobile Number डालकर ओटीपी वेरिफाई करते हुए आगे बढ़ना होगा | इसके बाद आपके समाने अगला पेज खुल जायेगा।
- इस पेज पर आपको हरियाणा जॉब फेयर पोर्टल आवेदन फॉर्म दिखाई देगा इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे ,रोजगार की स्थिति ,नाम ,मोबाइल नंबर और पासवर्ड आदि भरना है।
- सभी जानकारी को भरने के बाद आपको आखिर में Sign up के बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको लॉगिन करना है।
- लॉगिन करने के बाद आपके सामने एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज रोजगार मेला ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जायेगा |
- इस फॉर में पूछी गयी अपनी सभी Parsonal Details जैसे नाम ,पता ,मोबाइल नंबर ,आधार नंबर,शैक्षित योग्यता आदि भरनी है।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है। इस तरह आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।
हरियाणा रोजगार मेला लिस्ट
- सर्वप्रथम लाभार्थी को Employment Department of Hariyana की Official Website पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
- इस होम पेज पर आपको ऊपर ही Upcoming Job Fairs Schedule – December 2019 के ऑप्शन दिखाई देगा इस ऑप्शन पर क्लिक करे |
- जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने Rojgar Mela List PDF खुल जाएगी। जैसे हमने नीचे दिखाई है।
लोगिन करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको एंप्लॉयमेंट डिपार्टमेंट हरयाणा की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
- होम पेज पर आपको Account के सेक्शन में देखना है
- यहां आपको Sign In के विकल्प पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने लॉगइनफॉर्म खुलकर आएगा।
- इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे Username, Password तथा Captcha Code दर्ज करना है।
- संपूर्ण जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Sign In के बटन पर क्लिक करना है।
- इस प्रकार आप लॉग इन कर पाएंगे।
सिटीजन चार्टर देखने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको एंप्लॉयमेंट डिपार्टमेंट हरयाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
- इस होम पेज पर आपको Citizen Charter के विकल्प पर क्लिक करना है
-
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
- इस पेज पर आपको सिटीजन चार्टर की सूची दिखाई देगी।
- इस सूची से आप संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
आरटीआई देखने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको एंप्लॉयमेंट डिपार्टमेंट हरयाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
- इस होम पेज पर आपको RTI के विकल्प पर क्लिक करना है
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा
- इस पेज पर आप संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
कांटेक्ट लिस्ट देखने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको एंप्लॉयमेंट डिपार्टमेंट हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा
- इस होम पेज पर आपको Contact List के विकल्प पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
- इस पेज पर आपको विभिन्न प्रकार के कांटेक्ट डिटेल दिखाई देंगी।
- आप अपनी आवश्यकता अनुसार इच्छुक विकल्प का चयन कर सकते हैं।
Contact Us
- Rozgar Bhawan, Plot No. IP-6, Sector- 14, Panchkula
- Toll Free Number- 1800-180-2403