Jan Aadhar E Wallet App Online Download कैसे करेंऔर Jan Aadhar E Wallet App डाउनलोड करने की प्रक्रिया व App Download Importants links देखे एवं Jan Aadhaar Card E Wallet के अंतर्गत जुड़ी योजनाएं के बारे में ताजा खबर
Jan Aadhar E Wallet App:- राजस्थान राज्य सरकार ने वर्ष 2019 में राज्य के नागरिकों को “एक नंबर,एक कार्ड,एक पहचान” प्रदान करने के लिए जन आधार कार्ड योजना की घोषणा की थी जिसके माध्यम से राज्य के सभी परिवारों के नागरिक को पहचान पत्र प्रदान करके उनका Online Database तैयार किया जा सके जिससे सरकार को किसी भी प्रकार की योजना को संचालित करने में सहायता प्राप्त हो सके हालांकि Jan Aadhar Card एक प्रकार का Aadhaar Card होता है जो “परिवारिक कार्ड” कहलाता है और इस योजना के माध्यम से राज्य में अन्य जितनी भी योजनाएं आर्थिक तौर पर संचालित की जाती है उनकी धनराशि को Jan Aadhar E Wallet App में ट्रांसफर किया जाता है जिसके बारे में इस लेख में हम आपको जानकारी देंगे।
Jan Aadhar eWallet App Download
राजस्थान राज्य सरकार ने इंदिरा गांधी श्री स्मार्टफोन योजना के माध्यम से राज्य की महिलाओं एवं छात्राओं को 6800 रुपए मोबाइल फोन खरीदने के लिए जन आधार ई वॉलेट एप का सहारा लिया है जिसके माध्यम से अब उन महिलाओं को Jan Aadhar E Wallet App को डाउनलोड करना होगा जहां पर पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के बाद उनकी KYC कराई जाएगी और फिर राज्य सरकार Smartphone और Data Recharge Plan खरीदने के लिए ₹6800 रुपए महिलाओं के ई वॉलेट में Transfer कर देगी और इस योजना का लाभ लेने के लिए जन आधार ई वॉलेट ऐप को Download करना अनिवार्य है जिसके बाद ही लाभार्थियों को लाभ प्राप्त हो सकेगा।
Key Highlights of Jan Aadhar E Wallet App
लेख | Jan Aadhar E Wallet App 2024ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें |
राज्य | राजस्थान राज्य |
योजना | जन आधार कार्ड योजना |
संबंध | इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना |
लाभार्थी | राज्य के सभी नागरिक,महिलाएं एवं छात्राएं |
उद्देश्य | सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली सभी योजनाओं की धनराशि ट्रांसफर करना |
यह भी पढ़े: Indira Gandhi Free Smartphone Yojana List
Jan Aadhaar Card E Wallet के अंतर्गत जुड़ी योजनाएं
- किसान क्रेडिट कार्ड(Kisan Credit Card)
- बेरोजगारी भत्ता
- ईपीडीएस(EPDS)
- राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल
- हिताधिकारी की सामान्य अथवा दुर्घटना में मृत्यु या घायल होने की दशा में सहायता योजना
- रोजगार श्रिजन योजना
- मुख्यमंत्री संबल विधवा योजना(MSVY)
- मुख्यमंत्री हायर एजुकेशन स्कॉलरशिप स्कीम(MHESS)
- देवनारायण गर्ल स्टूडेंट स्कूटी वितरण योजना
- देवनारायण गर्ल स्टूडेंट स्कॉलर इंसेंटिव स्कीम
- जनाधार के अंतर्गत आने वाली सेवाएं
- मृत्यु तथा जन्म पंजीकरण
- शाला दर्पण पोर्टल पर विद्यार्थी का पंजीकरण
- सिंगल साइन ऑन
यह भी पढ़े: Indira Gandhi Smartphone Yojana eKYC
बोनाफाइड सर्टिफिकेट एप्लीकेशन
- E-mitra
- E-mitra Plus
- E Wallet
- डिजास्टर मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम
जन आधार कार्ड ई वॉलेट का लाभ
- Jan Aadhar E Wallet App के माध्यम से राज्य के नागरिकों को सरकारी योजना का आसानी से लाभ प्राप्त हो सकेगा।
- Jan Aadhar E Wallet App के माध्यम से सरकार और नागरिकों के बीच एक मजबूत संबंध स्थापित किया जा सकेगा।
- इस महत्वपूर्ण ऐप के माध्यम से सही लाभार्थियों का चयन आसानी से किया जा सकेगा।
- जन आधार ई वॉलेट एप के अंतर्गत QRCode का प्रयोग किया जाएगा जिसका Scan करके कार्ड धारक का पूरा ब्यौरा कंप्यूटर स्क्रीन पर सरकार के पास प्राप्त हो जाएगा।
यह भी पढ़े: IGSY Portal Rajasthan
Jan Aadhar Card E Wallet App की विशेषताएं
- राजस्थान राज्य सरकार ने जन आधार ई वॉलेट एप को राज्य के निवासियों के लिए शुरू किया है जिससे वाला लाभान्वित हो सके।
- राज्य सरकार Jan Aadhar E Wallet App के अंतर्गत ही इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के अंतर्गत मिलने वाली धनराशि को Transfer करेगी।
- जन आधार कार्ड ई वॉलेट एप, Aadhaar Card से लिंक किया जाएगा जिसके अंतर्गत सभी नागरिकों का बायोडाटा रहेगा।
- राज्य की जितनी भी सरकारी योजनाएं संचालित की जाएंगी उनकी धन राशियों को Jan Aadhar E Wallet App के अंतर्गत भेजा जाएगा।
यह भी पढ़े: इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना शिविर कैलेंडर
पंजीकरण हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज
- Jan Aadhaar Card
- Aadhaar Card
- Mobile Number
जन आधार कार्ड ई वॉलेट एप डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- यदि आप Jan Aadhar E Wallet App को Download करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के Google Play Store पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको Play Store के Search Box में जाकर Jan Aadhar E Wallet App टाइप करके Search कर लेना होगा।
- इसके बाद आपके सामने यह Application Open होकर आ जाएगा जिस पर आपको Click करके Install के Option पर Click कर देना होगा।
- उसके बाद App आपके Mobile में Download होने लगेगा और जैसे ही डाउनलोड हो जाएगा आपके सामने Open का Option आने लगेगा जिस पर आपको Click कर देना होगा।
- उसके बाद आपको इस App को अपने Jan Aadhar Number से पंजीकृत करना होगा और फिर अपना Jan Aadhar Number, Aadhaar Card Number & Mobile Number डालकर Registration कर लेना होगा।
- उसके बाद आप आसानी से अपने Jan Aadhar E Wallet App को उपयोग में ला सकेंगे।
Jan Aadhar E Wallet App Download Importants links
जन आधार ई वॉलेट एप से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
जैसा कि हम जानते हैं कि जन आधार ई वाले टाइप को राजस्थान राज्य सरकार के द्वारा लांच किया गया है और यह एक भरोसेमंद एप्लीकेशन है तो इसे आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
जन आधार ई वॉलेट एप पर पंजीकरण करने के लिए आपको जन आधार नंबर,आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर के माध्यम से पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
राजस्थान राज्य सरकार ने वर्ष 2019 में राज्य के नागरिकों को “एक नंबर,एक कार्ड,एक पहचान” प्रदान करने के लिए जन आधार कार्ड की शुरुआत की जिसके माध्यम से राज्य के सभी परिवारों को पहचान पत्र प्रदान किया जा सके।