आइये चर्चा करते है UP Family ID क्या होती है और UP Family ID Login कैसे करे व उत्तर प्रदेश फैमिली आईडी लॉगिन करने की प्रक्रिया एवं फैमिली आईडी का कार्य क्या है तथा जाने फैमिली आईडी लॉगिन करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
UP Family ID Login:- भारत के अंतर्गत सभी राज्यों की राज्य सरकारों के द्वारा अपने नागरिकों को कई प्रकार से सुविधाएं देने का कार्य किया जाता है ऐसे में उत्तर प्रदेश राज्य भी अपने राज्य के नागरिकों को एक परिवार एक पहचान आईडी की तर्ज पर UP Family ID प्रदान करने का कार्य करने जा रही है जिसके माध्यम से अब राज्य के जितने भी परिवार है उनके सभी सदस्यों का विवरण एक ID Card के अंतर्गत दर्ज होगा जिसके द्वारा वह सभी सरकारी सुविधाओं के साथ ही साथ अन्य प्रकार के लाभों को भी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे इसके लिए नागरिकों को UP Family ID वेबसाइट के अंतर्गत जाकर अपना Registration करना होगा जिसके बाद ही वह सुविधा का लाभ ले सके और यदि कोई व्यक्ति UP Family ID Login प्रक्रिया को पूरा करना चाहता है तो से संबंधित जानकारी इस लेख के माध्यम से हम देने का प्रयास करेंगे।
UP Family ID क्या होता है?
यूपी फैमिली आईडी एक प्रकार का 12 अंकों का यूनिक कोड होता है जिसके माध्यम से किसी भी परिवार के अंतर्गत जितने भी सदस्य हैं उनका ब्यौरा सम्मिलित होता है जिसका उपयोग हम किसी भी सरकारी कार्य हेतु या फिर लाभकारी योजनाओं का फायदा उठाने के लिए कर सकते हैं ऐसे में इस UP Family ID के माध्यम से हम स्कॉलरशिप पेंशन किसान अनुदान श्रमिक अनुदान सब्सिडी आदि जैसे लाभकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं जो कि हमें उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदान की जा सकेगी और ऐसे में इस यूपी फैमिली आईडी के माध्यम से सरकार भी अप परिवारों के अंतर्गत सभी सदस्यों के विवरण को व्यवस्थित रूप से अपने पास रख सकेगी।
यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश फैमिली आईडी कार्ड स्टेटस
Key Highlights of UP Family ID Login
लेख | UP Family ID Login 2024- उत्तर प्रदेश फैमिली आईडी लॉगिन प्रक्रिया |
योजना | उत्तर प्रदेश फैमिली आईडी |
संचालन | उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा |
लाभ | स्कॉलरशिप,पेंशन,किसान अनुदान, श्रमिक अनुदान, सब्सिडी एवम सभी सरकारी योजनाएं |
लाभार्थी | राज्य के सभी परिवार |
उद्देश्य | प्रदेश के सभी नागरिकों को UP Family ID Login प्रक्रिया से संबंधित जानकारी प्रदान करना |
यह भी पढ़े:यूपी फैमिली आईडी
उत्तर प्रदेश फैमिली आईडी का कार्य क्या है?
उत्तर प्रदेश फैमिली आईडी राज्य की एक महत्वपूर्ण आईडी है जिसके माध्यम से किसी भी परिवार के सदस्यों के विवरण को व्यवस्थित रूप से सरकार अपने पास रखती हैं और उसके साथ ही साथ एक परिवार एक पहचान आईडी की तर्ज पर उन लोगों को सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ प्रदान करती है जिसके माध्यम से किसान अनुदान,श्रमिक अनुदान, पेंशन, सब्सिडी, छात्रवृत्ति आदि जैसे लाभकारी योजनाओं से नागरिकों को जोड़ने का कार्य किया जाता है।
UP Family ID के अंतर्गत Login प्रक्रिया
- जो भी नागरिक अपनी Family ID के अंतर्गत Login प्रक्रिया को पूर्ण करना चाहता है तो उसे सबसे पहले Family ID की आधिकारिक वेबसाइट पर Visit करना होगा।
- जिसके बाद उस नागरिक के Mobile, Computer, Laptop Screen पर सामने Website का Homepage खुलकर आजाएगा।
- जिसके बाद ऊपर की तरफ 3 लाइन का Option दिया होगा जिस पर Click कर देना होगा।
- उसके बाद आपके सामने कई प्रकार के विकल्प खुल कर आजाएंगे।
- जहां पर आपको Sign in का Option दिखाई देगा उस पर आपको Click कर देना होगा।
- अब अगले पेज पर आपसे Aadhaar Card से जुड़ा Mobile Number दर्ज करने को कहा जाएगा जिसे आप व्यवस्थित रूप से दर्ज कर के Send OTP के Option पर क्लिक कर दें।
- अब आपके Registered Mobile Number पर एक OTP प्राप्त होगा जिसे आपको दर्ज कर देना होगा।
- उसके बाद आपको Captcha Code को दर्ज कर के Login के विकल्प पर Click कर देना होगा।
- इस प्रकार से आप आसानी से अपनी UP Family ID Login प्रक्रिया को पूर्ण कर लेंगे।
उत्तर प्रदेश फैमिली आईडी लॉगिन प्रक्रिया से संबंधित कुछ प्रश्नोत्तर(FAQs)
12 अंको का
राशन कार्ड धारकों को पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं है वह सीधे तौर पर इसके पात्र माने जाएंगे
UP Family ID की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से
परिवार के सभी सदस्यों का