Jharkhand Fasal Rahat Yojana Login:- यदि आप झारखण्ड राज्य के किसान है और Jharkhand Fasal Rahat Yojana Login से जुडी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आज हम आधिकारिक वेबसाइट jrfry.jharkhand.gov.in पर झारखण्ड फसल रहत योजना लॉगिन करने की प्रक्रिया के बारे में बात करने जा रहे है | इस योजना के अंतर्गत झारखंड के मूल निवासी किसानों को कृषि के क्षेत्र में प्रोत्साहन देने और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार पैदा करने के लिए राज्य सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत कि गई है इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को सर्वप्रथम आवेदन करना होता है आवेदन के लिए सरकार द्वारा Portal जारी कर दिया गया है आवेदन करने के बाद आवेदनकर्ता झारखंड फसल राहत योजना लॉगिन प्रक्रिया के माध्यम से जांच सकते हैं की उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा अथवा नहीं |
फसल राहत योजना लॉगिन 2024
झारखंड राज्य सरकार के द्वारा फसल राहत योजना के माध्यम से राज्य के जितने भी किसान है उन्हें लाभान्वित किया जाता है और इस योजना का लाभ लेने के लिए उन्हें आवेदन करना होता है झारखंड फसल राहत योजना लॉगिन एक प्रकार से महत्वपूर्ण प्रक्रिया है क्योंकि इस प्रक्रिया के अंतर्गत आवेदक घर बैठे अपनी पात्रता और आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं जिससे उन्हें यह ज्ञात होगा कि उन्हें इस योजना का लाभ प्राप्त होगा या नहीं और ऐसे में बहुत से ऐसे किसान है जिन्हें आवेदन के बाद यह ज्ञात नहीं होता कि उन्हें लाभ कब प्राप्त होगा इसलिए राज्य सरकार ने Jharkhand Fasal Rahat Yojana Login की सुविधा किसानों को प्रदान की है
झारखंड फसल राहत योजना क्या है?
राज्य सरकार द्वारा राज्य के मूल निवासी किसानों को कृषि के क्षेत्र में प्रोत्साहन देने और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार पैदा करने हेतु तथा सार्वजनिक धन और किसानों के कल्याण दोनों को सुरक्षित रखने के लिए राज्य सरकार द्वारा Jharkhand Fasal Rahat Yojana की घोषणा की गई है। यह योजना मुख्य रूप से किसी भी प्राकृतिक आपदाओ एवं घटनाओ के कारण फसल क्षतिग्रस्त हो जाने पर कृषकों को आर्थिक सहायता प्रदान करेगी इस योजना के अंतर्गत किसानों को फसल खराब होने पर फसलों की क्षतिपूर्ति के लिए सरकार भूस्वामी या भूमीहीन दोनों ही किसानों को लाभ प्रदान करेगी
इसके लिए किसानों को किसी भी प्रकार के फसल बीमा प्रीमियम भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है उन्हें केवल योजना में आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा जिसके बाद ही उन्हें योजना का लाभ मिल सकेगा। इसके साथ ही जिन किसानों ने फसल के लिए Loan लिया है उनके ऋण को भी माफ कर दिया जाएगा।
Key Highlights of Jharkhand Fasal Rahat Yojana Login
लेख का नाम | Jharkhand Fasal Rahat Yojana Login |
योजना का नाम | झारखंड फसल राहत योजना |
राज्य | झारखंड |
शुरुआत | झारखंड मुख्यमंत्री द्वारा |
विभाग | कृषि विभाग |
लाभार्थी | राज्य के मूल निवासी किसान |
उद्देश्य | किसानों की फसलों का नुकसान होने पर आर्थिक सहयोग प्रदान करना |
आधिकारिक वेबसाइट | https://jrfry.jharkhand.gov.in/ |
यह भी पढ़े: झारखंड फसल राहत योजना eKYC
झारखंड फसल राहत योजना Login हेतु लाभ
- यदि आप Jharkhand Fasal Rahat Yojana का आवेदन कर चुके हैं तो Login की प्रक्रिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि आपको योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा अथवा नहीं
- झारखंड फसल राहत योजना लॉगिन प्रक्रिया एक प्रकार से Important प्रक्रिया है क्योंकि इसके अंतर्गत आवेदन करता घर बैठे पता कर सकता है कि उसे लाभ मिलेगा या नहीं
- यदि आप भी झारखंड फसल राहत योजना का Registration कर चुके हैं तो जल्द से जल्द लॉगिन करके जानकारी प्रदान करें
- लाभार्थी को लाभ लेने के लिए Login करके चेक जरूर करना चाहिए क्योंकि इस Login के अंतर्गत ही आपको पूर्ण रूप से जानकारी प्राप्त हो जाएगी
यह भी पढ़े: झारखंड फसल राहत योजना स्टेटस
Jharkhand Fasal Rahat Yojana Login करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
यदि आप झारखंड फसल राहत योजना लॉगिन करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको केवल आवेदन के समय दिए गए Registered Mobile Number की आवश्यकता होगी उस नंबर को Login करते समय आप अपने पास रखें
झारखंड फसल राहत योजना Login कैसे करें
- Jharkhand Fasal Rahat Yojana Login के लिए सबसे पहले उसकी Official Jharkhand Fasal Rahat Login Website पर जाना होगा
- अब आपके सामने Home Page खुलकर आ जाएगा और आपको किसान लॉगिन करें के Option पर Click करना होगा
- इसके बाद आपके सामने New Page खुलकर सामने आ जाएगा जहाँ दो Option OTP Login with Password Login दिखाई देगा
- अब आपको किसी एक Option पर Click कर देना होगा
- यदि आप Login with Otp पर Click करते हैं तो आपके सामने मोबाइल नंबर डालने का Option जाएगा
- अब आप उसमें अपना Mobile Number दर्ज कर देंगे दर्ज किए हुए मोबाइल नंबर पर OTP आएगा
- जैसे ही आप OTP डालेंगे आपकी किसान Login प्रक्रिया पूरी हो जाएगी
झारखंड फसल राहत योजना लॉगिन हेतु Contact Details
Toll-free Number | 1899-5569-8795 |
Address | Jharkhand Post, Near Road, Ranchi, Jharkhand, India, 834001 |
झारखंड फसल राहत योजना लॉगइन से जुड़े कुछ सवाल जवाब (FAQs)
यदि आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर चुके हैं तो आप Login के माध्यम से घर बैठे पता कर सकते हैं की योजना का लाभ हमको मिलेगा या नहीं
यदि आपको झारखंड फसल राहत योजना में किसान Login करना है तो आप ऊपर की ओर जाकर वहां दी गई जानकारी विस्तार से प्रदान कर सकते हैं
इस योजना के अंतर्गत किसान Login करने के लिए आवेदन करते वक्त जो मोबाइल नंबर Registered किया गया है केवल उस Number को अपने साथ रख के Login करे