देश में सभी राज्य सरकारों के द्वारा राजस्व विभाग के अंतर्गत भूमि से संबंधित सभी प्रकार के विवरण की जानकारी को नागरिकों को प्रदान करने का कार्य किया जाता है ऐसे में छत्तीसगढ़ राज्य सरकार भी अपने राज्य के नागरिकों को ऑनलाइन माध्यम से भू नक्शा डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करती है जिसके लिए आधिकारिक पोर्टल की भी शुरुआत की गई ऐसे में अब नागरिक अपना Bhunaksha Chhattisgarh देखना Check करना करना या Download करना चाहता है तो राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से इस प्रक्रिया को पूरा कर सकता है इस लेख के माध्यम से हम आपको भू नक्शा छत्तीसगढ़ कैसे Download करते हैं उसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे ।
Bhunaksha Chhattisgarh 2024
जैसा कि हम सब जानते हैं कि किसी भी खेत का भू नक्शा एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों को कराने के लिए यह आवश्यक दस्तावेज के तौर पर मांगा भी जाता है जोकि हमें अपने नक्शे को प्राप्त करने के लिए तहसील कार्यालय या फिर पटवारियों के पास जाना पड़ता है सरकार ने इस सुविधा को ऑनलाइन माध्यम से नागरिकों को प्रदान किया है जिससे वह घर बैठे हैं अपनी जमीन का खसरा नंबर का इस्तेमाल करके Download कर सकते हैं इसलिए हम आपको Bhunaksha Chhattisgarh को Download किस प्रकार से किया जाता है उसके बारे में जानकारी साझा करें और विस्तार से उस प्रक्रिया को भी बताएंगे।
यह भी पढ़े: भूमि जानकारी
Key Highlights of Bhunaksha Chhattisgarh
लेख | भू नक्शा छत्तीसगढ़ 2024: Bhunaksha Chhattisgarh, विवरण देखे |
संचालन | छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा |
विभाग | राजस्व विभाग,छत्तीसगढ़ सरकार |
लाभार्थी | राज्य के सभी नागरिक |
उद्देश्य | नागरिकों को ऑनलाइन माध्यम से उनकी भूमि का विवरण प्रदान करना |
Bhunaksha Chhattisgarh को ऑनलाइन माध्यम से चेक करने की प्रक्रिया
यदि आप छत्तीसगढ़ राज्य के नागरिक है और ऑनलाइन माध्यम से अपने भूमि के नक्शे को Download करना चाहते हैं तो उसके लिए निम्नलिखित हम आपको जा करी देने जा रहे है।
- सबसे पहले आपको अपने भूमि के विवरण को Online Check एवं Download करने के लिए भू नक्शा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद आपके सामने Website का Homepage खुल कर आजाएगा जहां पर आपको अपना भू नक्शा निकलने के लिए बारी बारी से District,Tehsil और Gram Panchayat का चयन करना होगा।
- जब आप अपने Gram Panchayat का Selection करेंगे तो आपके सामने उसका Map Open होकर आजाएगा जिसमे आपको अपने भूमि के खसरे नंबर को चुनना होगा।
- उसके बाद जब आपके द्वारा खसरा नंबर का चयन किया जाता है तो Left Side में आपके सामने Plot Info से संबंधित कुछ जानकारी प्रदर्शित की जाती है जिसे आपको व्यवस्थित रूप से जांच लेना होगा की ये जानकारी सही है या नही उसके बाद ही आपको नक्शा के विकल्प पर Click करना होगा।
- जैसे ही आपके द्वारा Bhunaksha Chhattisgarh का चयन किया जाता है तो आपकी भूमि का भू नक्शा आपके सामने प्रदर्शित किया जाता है जिसके अंतर्गत सभी जानकारियां उस भूमि से संबंधित सम्मिलित रहती है जिसे आपको Check कर लेना होगा।
उपरोक्त सारी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद अब आपको भू नक्शा को Download और Print दोनों का विकल्प प्रदर्शित किया जाएगा इसमें से आपको सबसे पहले अपनी भू नक्शा को Download Button पर Click करके Download कर लेना होगा और फिर उसे Printer की सहायता से आप आसानी से Print भी कर सकते है।
छत्तीसगढ़ के जिलों की लिस्ट जिसका भू नक्शा ऑनलाइन माध्यम से Download किया जा सकता है।
- Balod
- Baloda Bazar
- Balrampur
- Bastar
- Bemetara
- Bijapur
- Bilaspur
- Dantewada
- Dhamtari
- Durg
- Gariaband
- Janjgir Champa
- Jashpur
- Kabirdham
- Kanker
- Kondagaon
- Korba
- Koriya
- Mahasamund
- Mungeli
- Narayanpur
- Raigarh
- Raipur
- Rajnandgaon
- Sukma
- Surajpur
- Surguja
Bhunaksha Chhattisgarh से संबंधित कुछ सवाल जवाब (FAQs)
https://bhunaksha.cg.nic.in/
राजस्व विभाग,छत्तीसगढ़ सरकार
राज्य के सभी जिलों में
भूमि से जुड़े हुए सभी मामलों में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के तौर पर इस्तेमाल होता है