जब भी किसी व्यक्ति के द्वारा कोई जमीन खरीदी जाती है और जमीन की रजिस्ट्री होती है तो ऐसे में सबसे महत्वपूर्ण चीज दाखिल खारिज करवाना अनिवार्य माना जाता है जब तक आप Dakhil Kharij नहीं करवा लेते जमीन आप के नाम पर Transfer नहीं की जा सकती और बिना दाखिल खारिज करवाए आपके नाम से मालगुजारी रसीद भी नहीं कट सकेगा ऐसे में आपको Dakhil Kharij हर हाल में करवाना ही पड़ेगा और इसे हम English में Mutation के नाम से भी जानते हैं और यदि आपने अपना दाखिल खारिज करा लिया है उसे Online Status देखना चाहते हैं तो इस लेख में आपको बिहार दाखिल खारिज Online Status देखने का तरीका भी बताएंगे।
Bihar Dakhil Kharij
Dakhil Kharij एक प्रकार का ऐसा दस्तावेज होता है जो कि भविष्य में आपके द्वारा ली गई जमीन को और उस पर मालिकाना हक को मजबूत बनाने का कार्य करता है इसे अंग्रेजी में Mutation के नाम से भी जाना जाता है और ऐसे में दाखिल खारिज प्रक्रिया पूरी होने पर जमीन खरीदने वाले के नाम पर कर दी जाती है जिससे जमीन का जमाबंदी भी हो जाता है जिसके अंतर्गत जमीन का खसरा खाता संख्या भी दर्ज होता है और ऐसे में जो विक्रेता होता है उसका नाम जमीन के अभिलेखों में से हटाकर क्रेता का नाम चढ़ा दिया जाता है हालांकि Dakhil Kharij केवल साफ-सुथरी जमीन पर ही बिना रुकावट के हो सकता है यदि किसी विवादित जमीन पर आप दाखिल खारिज कर आएंगे तो वह अस्वीकृत कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़े: बिहार अपना खाता
Key Highlights of Bihar Dakhil Kharij Online Status
लेख | बिहार दाखिल खारिज ऑनलाइन स्टेटस |
संचालन | बिहार राज्य सरकार द्वारा |
विभाग | राजस्व विभाग,बिहार सरकार |
लाभार्थी | राज्य के सभी नागरिक |
उद्देश्य | नागरिकों को ऑनलाइन माध्यम से दाखिल खारिज से संबंधित सभी जनकरिण और प्रक्रिया को पूरा करना |
Toll Free Number | 1800-3456215 |
यह भी पढ़े: भूमि जानकारी
Bihar Dakhil Kharij Status Online check करने की प्रक्रिया
- यदि आप ऑनलाइन माध्यम से बिहार दाखिल खारिज Status Online माध्यम से चेक करना चाहते है तो उसके लिए आपको बिहार राज्य सरकार के राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- जिसके बाद अपने सामने Website का Homepage खुल कर आजाएगा।
- जहां पर आपको अपना जिला और अंचल का चयन कर लेना होगा।
- फिर आपको अपने वित्तीय वर्ष का चयन कर लेना होगा।जिसका आप विवरण देखना चाहते है।
- अब अगले चरण में आपको Case Number & Deed Number को दर्ज करना होगा,और यदि आपके द्वारा Deed Number का चयन किया जाता है तो उसमे आपको Registration Year का भी Selection करना होगा।
- सभी जानकारियों को दर्ज कर देने के बाद आपको अंत में Search के विकल्प पर Click कर देना।
- उसके बाद आपके सामने Mutation आवेदन की सूची प्रदर्शित की जाएगी।
- जिसमें आप आसानी से नाम,केस संख्या,खाता एवं प्लॉट संख्या,तारीख और Status देख सकेंगे।
Contact Details of Bihar Dakhil Kharij(Revenue Department)
- Address: Revenue and land Reform Dept. old Secretariat Bailey Road, Patna – 8000015
- Toll Free Number: 18003456215
- Email Id: [email protected] and [email protected]
बिहार दाखिल खारिज से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
किसी जमीन की रजिस्ट्री होती है तो ऐसे में सबसे महत्वपूर्ण चीज दाखिल खारिज करवाना अनिवार्य माना जाता है जब तक आप Dakhil Kharij नहीं करवा लेते जमीन आप के नाम पर Transfer नहीं की जा सकती।
बिहार दाखिल खारिज के अंतर्गत आप आसानी से नाम,केस संख्या,खाता एवं प्लॉट संख्या,तारीख और Status देख सकेंगे।