आइये जानते है Indira Gandhi Smartphone Yojana eKYC करने का प्रक्रिया और इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना ईकेवाईसी करने के महत्वपूर्ण दस्तावेज व कॉन्टेक्ट द्वारा योजना से सम्बंधित डिटेल्स के बारे जाने
Indira Gandhi Smartphone Yojana eKYC:- राजस्थान राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के माध्यम से राज्य की सभी महिलाओं एवं छात्राओं को लाभान्वित किया जाएगा हालांकि ऐसे में महिलाओं को eWallet App में धनराशि भेजी जाएगी इसके माध्यम से आसानी से मोबाइल फोन ले सकेंगे और इसके लिए उन्हें Indira Gandhi Smartphone Yojana eKYC कराना अति आवश्यक होगा इसलिए यदि आपको eKYC से संबंधित जानकारी नहीं पता कि यह कैसे करते हैं तो इस लेख के माध्यम से हम आपको निम्नलिखित विस्तार से जानकारी देंगे।
Indira Gandhi Smartphone Yojana eKYC
राजस्थान राज्य सरकार 10 अगस्त से पूरे राज्य में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में शिविर लगाकर महिलाओं को मोबाइल खरीदने के लिए धनराशि प्रदान करेगी ऐसे में इस योजना का लाभ लेने के लिए ई केवाईसी करना अनिवार्य है क्योंकि eWallet KYC के माध्यम से ही इस योजना का पैसा सीधे तौर पर प्राप्त हो सकेगा इसलिए आपको सबसे पहले Jan Aadhaar eWallet में अकाउंट बनाकर eWallet Create करना होगा जिसके बाद ही आपका eKYC Complete हो सकेगा इसके बारे में इस लेख में हम आपको जानकारी प्रदान करेंगे।
इंदिरा गाँधी स्मार्ट फ़ोन योजना eKYC से संबंधित जानकारी
राजस्थान राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के माध्यम से ही राज्य सरकार महिलाओं एवं कन्याओं को मोबाइल खरीदने के लिए ₹6125 प्रदान करेगी और Data Recharge के लिए ₹675 दिए जाएंगे हालांकि यह सभी सुविधा तभी प्रदान की जाएगी जब महिलाओं के द्वारा Jan Aadhaar eWallet eKYC कराई जाएगी क्योंकि सारी धनराशि जो लगभग ₹6800 है वह e-Wallet App में ही सरकार के द्वारा भेजी जाएगी इसलिए Indira Gandhi Smartphone Yojana eKYC कराना अति आवश्यक है।
Key Highlights Of Indira Gandhi Smartphone Yojana eKYC
लेख | Indira Gandhi Smartphone Yojana eKYC |
योजना | इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना |
App Name | Jan Aadhaar eWallet App |
संचालन | राजस्थान राज्य सरकार |
कार्यान्वयन तिथि | 10 August 2023 |
लाभार्थी | राज्य की सभी महिलाओं और कन्याओं |
उद्देश्य | महिलाओं एवं छात्राओं को स्मार्टफोन प्रदान करके डिजिटल माध्यम से जोड़ना |
धनराशि | ₹6800 |
राजस्थान इंदिरा गाँधी स्मार्ट फ़ोन योजना eKYC का लाभ
- Indira Gandhi Smartphone Yojana eKYC के द्वारा महिलाओं एवं कन्याओं को eWallet के अंतर्गत पैसे भेजे जाएंगे।
- ई केवाईसी कराने से योजना के अंतर्गत किसी भी प्रकार की कोई धांधली नहीं हो सकेगी और जो लाभार्थी होगा उसे ही पैसे प्राप्त होंगे।
- Indira Gandhi Smartphone Yojana eKYC के माध्यम से महिलाओं एवं कन्याओं को सरकारी डिजिटल ऐप की सुविधा उपलब्ध कराना है जिसके माध्यम से वह आसानी से अपने सभी डिजिटल कार्यों को पूरा कर सके।
यह भी पढ़े: Indira Gandhi Free Smartphone Yojana List
इंदिरा गाँधी स्मार्ट फ़ोन योजना ईकेवाईसी हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज
- Aadhaar Card
- Jan Aadhaar Card
- Pan Card
- Mobile Number
- Jan Aadhaar eWallet App
Indira Gandhi Smartphone Yojana eKYC करने का तरीका
- यदि आप इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना ईकेवाईसी कराना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले Indira Gandhi Smartphone Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट या Google Play Store पर जाना होगा।
- जहां पर आपको Search Box में Jan Aadhaar eWallet App लिखकर सर्च कर लेना होगा।
- इसके बाद आपके सामने Jan Aadhaar eWallet App खुल कर आ जाएगा जिसे आप Install कर लें।
- इंस्टॉल करने के बाद आपको App को Open करना होगा और वहां पर मोबाइल नंबर के माध्यम से Account बना लेना होगा।
- उसके बाद App के Homepage पर Update & KYC का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको Click कर देना होगा।
- अब आपको वहां पर अपनी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे Jan Aadhaar Number और Mobile Number को दर्ज करके अपनी eKYC को पूरा करना होगा।
- इसके बाद आपके मोबाइल की स्क्रीन पर eKYC Complete लिखकर आ जाएगा।
- इस प्रकार से आप आसानी से अपना Indira Gandhi Smartphone Yojana eKYC पूरा कर सकेंगे।
संपर्क विवरण
- सबसे पहले आपको इंदिरा गाँधी फ्री स्मार्टफोन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
- इस होम पेज पर आपको संपर्क करे का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको हेल्पलाइन नंबर का विकल्प दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना होगा।
- हेल्पलाइन नंबर पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर संपर्क विवरण खुलकर आ जायेगा।
Indira Gandhi free smartphone eKYC से संबंधित कुछ सवाल और जवाब
यदि आप इंदिरा गांधी फ्री स्माटफोन ई केवाईसी को पूरा करना चाहते हैं तो आपको गूगल प्ले स्टोर से जन आधार ए वैलिड ऐप को डाउनलोड कर लेना होगा।
यदि आप इस योजना के अंतर्गत अपना ईकेवाईसी प्रक्रिया पूरा करना चाहते हैं तो आपको आधार कार्ड और जन आधार कार्ड नंबर को पंजीकृत करना होगा।
राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के अंतर्गत केवाईसी कराना इसलिए जरूरी है क्योंकि राज्य सरकार ऑनलाइन माध्यम से जन आधार ई वॉलेट पर पैसे भेजेगी।