किसान सम्मान निधि योजना खाता आधार से लिंक करने की प्रक्रिया | यदि आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं परन्तु अभी तक आपके पास योजना की धनराशि प्राप्त ना हुई हो तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत लाभदायक है। दूसरी किस्त की धनराशि ना प्राप्त होने का कारण आधार कार्ड से बैंक अकाउंट का लिंक ना होना है। सरकार ने बैंक अकाउंट का आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है। इस आर्टिकल के माध्यम के माध्यम से हम आपको ऑनलाइन मोड में Bank Account Link With Aadhar कराने की विधि बताने जा रहे हैं। कृपया हमारे इस लेख को विस्तार पूर्वक पढ़ें
Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Bank Link With Aadhar
यह योजना उन सभी गरीब और परेशान किसानों के लिए एक वरदान के रूप में सामने आई है जिन्हें पैसों की किल्लत होती थी।इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा किसानों को कुल 6000 रुपए की धनराशि डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर मोड के माध्यम से 2000 रुपए की तीन किस्तों में लाभार्थियों को उनके बैंक के खाते में मिलेगी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 12 करोड़ छोटे और सीमांत किसानों को फायदा देगी। इस योजना में सरकार द्वारा लगने वाली कुल लागत ₹75000 करोड़ रुपए की है। इस योजना के तहत 2.25 करोड़ लाभार्थी किसानों को 31 मार्च 2019 को सीधे बैंक ट्रांसफर के माध्यम से पहली किस्त भी मिल चुकी है। छोटे एवं सीमांत किसानों का अभिप्राय उन किसानों से है जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की खेती योग्य जमीन है।
- लेकिन अब सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना बैंक खाता आधार से लिंक ( Bank Account Link With Aadhar ) करना अनिवार्य कर दिया गया है।
- डीबीटी के माध्यम से योजना में पारदर्शिता बनी रहती है।सिर्फ उन्हीं किसानों को धनराशि मिलेगी जिनका अकाउंट लिंक होगा।
बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक कराने के फायदे
- किसी भी सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक के आधार कार्ड नंबर को उसके बैंक अकाउंट से लिंक करना अनिवार्य घोषित कर दिया गया है।
- यानि आपका बैंक अकाउंट लिंक है तो आपको अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ भी मिल सकते हैं।
- आधार कार्ड लिंक कराने की वजह से डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर( डीबीटी) के माध्यम से बहुत ही आसानी से लाभार्थियों को योजना के पैसे मिल जाते हैं।
- इससे कार्य में पारदर्शिता बनी रहती है और फ्रॉड या चीटिंग के मामले भी सामने नहीं आते।
- इससे लाभार्थी को बैंकों के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ते और बिना किसी परेशानी का सामना करते हुए उन्हें योजना की धनराशि प्राप्त हो जाती है।
- अकाउंट लिंक करने की विधि बहुत ही सरल और आसान है।
- आप अपने घर बैठे बैठे ऑनलाइन मोड के माध्यम से अपना आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक करा सकते हैं।
यह भी पढ़े:किसान सम्मान निधि आवेदन फॉर्म में सुधार
आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक करने की प्रक्रिया (ऑनलाइन)
आप अपना बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं। इसके लिए आपको निम्नलिखित तरीके को फॉलो
- सबसे पहले तो आवेदक के पास नेट बैंकिंग की सुविधा का होना अनिवार्य है।
- सर्वप्रथम आपको अपने बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है। उसमे आपको एक होम पेज दिखेगा।
- होम पेज पर आपको बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे। आपको इंफॉर्मेशन एंड सर्विस के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- उसमे आपको अपडेट आधार कार्ड नंबर का विकल्प मिलेगा।वहां पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना होगा।
- इसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आदि सब भरना होगा।
- यह करते ही आपका नंबर आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा। आपके रजिस्टर्ड नंबर पर मैसेज भी आ जाएगा।
आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक कराने की प्रक्रिया (ऑफलाइन)
यदि आप अपना Bank Account Link With Aadhar Number करना चाहते है तो निम्न दिए गए तरीके को अपनाना होगा।
- इच्छुक आवेदक को सबसे पहले अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी लेकर उस बैंक में जाना होगा जिसमें उसका अकाउंट हो
- वहां आपको किसी कर्मचारी से संपर्क करना होगा।
- उसको आधार कार्ड नंबर से अपना बैंक अकाउंट लिंक करने के लिए कहना होगा।
- आपको आधार कार्ड की कॉपी को अपने हस्ताक्षर करके बैंक अधिकारी को देना होगा।
- वो अपना अकाउंट आधार कार्ड नंबर से लिंक कर देगा।
आधार सीडिंग क्या है?
अपने आधार कार्ड को गैस कनेक्शन या फिर किसी बैंक अकाउंट से लिंक करने की प्रक्रिया को आधार सीडिंग कहते हैं। यदि आपके बैंक अकाउंट से आपका आधार कार्ड जुड़ा हुआ है तो सरकार द्वारा मिलने वाली सब्सिडी अथवा योजना की धनराशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में आती है। इससे योजना में पारदर्शिता बनी रहती है।और आवेदक को भी पता रहता है कि उसे कब और कितने पैसे मिल रहे हैं।आधार सीडिंग सरकार द्वारा बहुत अनिवार्य कर दिया गया है।
बेनिफिशियरी स्टेटस देखने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइटपर जाना है।
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
- इस होम पेज पर आपको Farmer Corner का सेक्शन दिखाई देगा।
- आपको इस सेक्शन में Beneficiary Status का विकल्प दिखाई देगा।
- आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है, क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा
- बेनिफिशियरी स्टेटस देखने के लिए आपको या तो आधार नंबर या अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर का चयन करना होगा।
- किसी एक का चयन करने के बाद आपको Get Data के बटन पर क्लिक करना है।
- इस तरह से आपके सामने बेनिफिशियरी स्टेटस खुल कर आ जाएगा।
आधार सीडिंग का हेल्पलाइन नंबर
आधार सीडिंग से संबंधित सारी जानकारी हमने आपको इस आर्टिकल में दे दी है।लेकिन आपको इसमें अभी भी कोई समस्या या परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप दिए हुए हेल्पलाइन नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं।
- फोन – 011-24300606