Seekho Kamao Yojana Courses List 2024 ऑनलाइन पीडीएफ डाउनलोड

मध्य प्रदेश राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana की शुरुआत की थी ऐसे में इस योजना को 17 मई 2023 को लांच किया गया था और इसके Registration की प्रक्रिया 4 जुलाई से 21 जुलाई तक निर्धारित की गई थी और बहुत से लोगों ने इस योजना के अंतर्गत आवेदन किया था ऐसा भी हुआ है कि लोगों को Seekho Kamao Yojana Course List के बारे में पता नहीं चल पाता और वह चिंतित भी रहते हैं तो इस लेख के माध्यम से हम सीखो कमाओ योजना कोर्सेज लिस्ट को PDF कैसे Download करते हैं उनका तरीका बताएंगे।

Seekho Kamao Yojana Courses List
Seekho Kamao Yojana Courses List

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Course List

मध्य प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के माध्यम से राज्य के जितने भी युवा हैं उनकी योग्यता के आधार पर उन्हें प्रतिमाह आर्थिक सहायता के तौर पर धन राशि प्रदान की जाती है ऐसे में जो पांचवी से बारहवीं पास युवा है उसे ₹8000, आईटीआई पास युवा को ₹8500 डिप्लोमा पास युवा को ₹9000 एवं उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले युवा को ₹10000 प्रति माह सरकार के द्वारा प्रदान किया जाता है और इस योजना के अंतर्गत लगभग 100 से भी अधिक कामों को चिन्हित करके युवाओं को सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं में Training प्रदान की जाती है जिससे एक बेहतर रोजगार प्राप्त कर सकें।

Key Highlights of Seekho Kamao Yojana Course List 2024

लेख Seekho Kamao Yojana Course List 2024
योजनामुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना
संचालनमध्य प्रदेश राज्य सरकार
शुरुवात17 May 2023
रजिस्ट्रेशन तिथि4th July 2023
अंतिम तिथि20th July 2023
सहायता राशि ₹8000 से ₹10000

Mukhaymantri Seekho Kamao Yojana Course List

यदि कोई व्यक्ति मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना कोर्स लिस्ट को PDF Format में Download करना चाहता है तो वह आसानी से Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे Check कर सकता है इसके बारे में हम आपको इस लेख के अंत में जानकारी प्रदान करें हालांकि निम्नलिखित हम कुछ कोर्सेज की सूची प्रदर्शित कर रहे हैं जो मुख्य तौर पर इस योजना के अंतर्गत आती है।

यह भी पढ़े: Seekho Kamao Yojana List 

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना कोर्स की सूची

Part-1
  • Machine Shade
  • Repairing
  • Engineering
  • Electronic
  • Mechanical
  • Civil
  • Management
  • Marketing
  • Hotel Management
  • Tourism & Travels
  • Hospital
  • Railway
  • ITIT
  • Banking
  • Bima
  • Chartered Accountant
  • Finance Service
  • Software Development
Part-2
  • फोरमैन फैब्रिकैशन
  • कार्गो बुकिंग क्लर्क
  • प्रोग्रामेबल लॉजिक कंट्रोलर (पीएलसी) प्रोग्रामर एंड ट्रबलशूटर इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नीशियन (कंट्रोल वाल्व)
  • इंडस्ट्रीयल ऑटोमेशन टेक्नीशियन इंडस्ट्रीयल ऑटोमेशन स्पेशलिस्ट
  • केबलिंग टेक्नीशियन
  • जूनियर डिजिटल फिल्म रेस्टोरेशन आर्टिस्ट
  • कुरियर डिलीवरी एक्जीक्यूटिव रिंग फ्रेम ऑपरेटर
  • सुपरवाइज़र साइट ईएचएस
  • स्टोर असिस्टेंट- कंस्ट्रक्शन
  • रुरल मैसन
  • रुरल मैसन – हेल्पर
  • जूनियर स्टोर कीपर कंस्ट्रक्शन
  • ईएचएस स्टीवर्ड
  • ड्राफ्ट्सपर्सन सिविल वर्क्स
  • असिस्टेंट रुरल मैसन
  • असिस्टेंट फाल्स सीलिंग एंड ड्राईवॉल इंस्टॉलर
  • असिस्टेंट फैस्ड इंस्टॉलर
  • असिस्टेंट टेक्नीशियन प्रेस्ट्रेस
  • फाल्स सीलिंग एंड ड्राईवॉल इंस्टॉलर
  • फोरमैन-इलेक्ट्रिकल वर्क्स रिग्गर स्ट्रक्चरल इरेक्शन
  • रिग्गर प्रीकास्ट इरेक्शन
  • हेल्पर फैब्रिकेशन
  • ग्राइन्डर-कंस्ट्रक्शन
  • कंस्ट्रक्शन फिटर
  • स्ट्रक्चरल स्टील एनडीटी टेस्टर हेल्पर – कंस्ट्रक्शन लेबोरेटरी एंड फील्ड टेक्निशियन
  • खलासी (असिस्टेंट रिगर )
  • हेल्पर कंस्ट्रक्शन पेंटर
  • हेल्पर इलेक्ट्रीशियन
  • असिस्टेंट स्कैफल्ड सिस्टम असिस्टेंट स्कैफल्ड कन्वेन्शनल
  • असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन – 3
  • फेब्रिकेटर
  • शटरिंग कारपेंटर
  • इन्फॉन्ट फिटर
  • हेल्पर शटरिंग कारपेंटर
  • असिस्टेंट मैसन
  • चार्जहैंड शटरिंग कारपेंटर असिस्टेंट बार बेंडर एंड स्टील फिक्सर
  • हेल्पर बार बेंडर एंड स्टील फिक्सर
  • बैक ऑफिस असिस्टेंट वाटर एंड प्लंबिंग सेक्टर पीडब्ल्यूडी
  • शटललेस लूम ऑपरेटर एयरजेट लूम
Part-3
  • डाटा एनालिटिक्स एग्जीक्यूटिव प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव
  • बी पी एम फाउंडेशन विथ एफ एंड एपी पी पी प्रोग्राम 2
  • एक्वाकल्चर वर्कर
  • ऑटोमोटिव वेल्डिंग मशीन ऑपरेटर ( मैन्युअल एंड रोबोटिक्स)
  • टू-व्हीलर प्रिवेंटिव मेंटेनेंस एंड रिपेयर ऑटोमोटिव सीएनसी मशीनिंग तकनीशियन
  • कंस्यूमर एनर्जी मीटर तकनीशियन
  • एचआर एग्जीक्यूटिव
  • ऑटोमोटिव वेल्डिंग मशीन तकनीशियन ऑपरेटर रोलिंग मिल्स इक्विपमेंट (लॉन्ग प्रोडक्ट्स ) (प्रे रिवाइज्ड
  • ऑपरेटर सिंटर प्लांट इक्विपमेंट्स (प्रे रिवाइज्ड )
  • ऑपरेटर स्टील मेल्टिंग इक्विपमेंट (प्री रिवाइज्ड ) ऑपरेटर ब्लास्ट फर्नेस आयरन मेकिंग इक्विपमेंट (प्री रिवाइज्ड )
  • ऑपरेटर कोक ओवन बैटरी इक्विपमेंट (प्री रिवाइज्ड ) ऑपरेटर लोकोमोटिव एंड रेल करनेस इन स्टील प्लांट (प्रे रिवाइज्ड
  • ऑपरेटर कोल हैंडलिंग इक्विपमेंट (प्री रिवाइज्ड )
  • ऑटोमोटिव असेंबली तकनीशियन v2.0
  • ऑफिस ऑपरेशन्स एग्जीक्यूटिव (बेक ऑफिस ) एप्लीकेशन सपोर्ट, डेवलपमेंट एंड मेंटेनेंस
  • एलईडी लाइट रिपेयर टेक्निशियन- एलडी पीडब्ल्यूडी ऑटोमोटिव असेंबली ऑपरेटर
  • नर्सरी वर्कर
  • विंड पॉवर प्लांट तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल)
  • सौर तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल)
  • वीविंग तकनीशियन
  • टेक्सटाइल वेट प्रोसेसिंग तकनीशियन
  • स्पिनिंग तकनीशियन
  • टेलीकॉम इन स्टोर प्रमोटर – पीडब्ल्यूडी-एलडी पीडब्ल्यूडी
  • फिटर – इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक असेंबली वायरिंग हार्नेस असेंबली ऑपरेटर
  • ड्राफ्ट्समैन – मैकेनिकल
  • ग्राइंडर – हैंड एंड हैंड हेल्ड पावर टूल्स ऑपरेटर कन्वेंशनल सरफेस ग्राइंडिंग मशीन
  • शीट मेटल वर्कर – हैण्ड टूल एंड मैन्युअल ऑपरेटेड मशी
  • फिटर मैकेनिकल असेंबली
  • असिस्टेंट कंस्ट्रक्शन फिटर
  • फिटर-फेब्रिकेशन फअड़े इंस्टालर
  • फायर सेफ्टी तकनीशियन (आयल एंड गैस )
  • डोर्स एंड विंडोज फ़िक्सर फालसे सीलिंग एंड ड्राई वाल इंस्टालर
  • सर्विस फुलफिलमेंट एग्जीक्यूटिव
  • गार्डनर वर्सन 2
  • विलेज लेवल मिल्क कलेक्शन सेंटर इंचार्ज
  • वेल्डिंग ऑपरेटर
  • पेस्टिसाइड एंड फर्टिलाइज़र एप्लीकेट।

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Course List PDF Download Process

  • यदि आप सीखो कमाओ योजना कोर्स लिस्ट पीडीएफ फॉर्मेट में Download करना चाहते हैं उसके लिए आपको सबसे पहले इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Course List
Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Course List
  • इसके बाद आपके सामने Website का Homepage खुल कर आ जाएगा।
  • जहां पर आपको Login का Option दिखाई देगा जिस पर आपको Click कर लेना होगा।
Login Form
  • उसके बाद आपके सामने एक Login खुल कर आएगा जहां पर आपको अपना Login ID, Password और Captcha Code को दर्ज करके Login कर लेना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने आपकी Profile ओपन होकर आ जाएगी।
  • जहां पर सभी प्रकार की Course प्रदर्शित की जाएगी।
  • जहां पर Download के Option पर Click करके आप आसानी से इसे PDF Format में Download भी कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना कोर्स लिस्ट से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत कोर्स लिस्ट कैसे डाउनलोड की जा सकेगी?

यदि आप मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत अपना पंजीकरण करा चुके हैं और इसकी कोर्स लिस्ट को डाउनलोड करके देखना चाहते हैं तो आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करना होगा यहां से आपको सारे कोर्सेज की लिस्ट प्रदर्शित की जाएगी।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत कितनी धनराशि प्रदान की जाएगी?

मध्य प्रदेश राज्य के जितने भी पात्र युवा हैं जिन्होंने मुख्यमंत्री सीखो कमाल योजना के अंतर्गत अपना पंजीकरण कराया है उनके कोर्स के हिसाब से ₹8000 से लेकर ₹10000 तक की धनराशि प्रदान की जाएगी।

Leave a Comment