UP Scholarship Correction 2024 | यूपी स्कॉलरशिप करेक्शन, Last Date

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं के अंतर्गत आवेदन करने के लिए एवं नागरिकों को विभिन्न प्रकार की सेवाओं का लाभ घर बैठे प्रदान करने के लिए विभिन्न अधिकारी पोर्टल लॉन्च किए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भी ऐसे पोर्टल लांच किए जा रहे हैं। जिसके माध्यम से नागरिक घर बैठे विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं। अब उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी स्कॉलरशिप करेक्शन करने की सुविधा भी ऑनलाइन उपलब्ध करवा दी गई है। प्रदेश के छात्रों को अब UP Scholarship Correction  करने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं है। वह घर बैठे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन कर सकेंगे। आज हम आपको आपके माध्यम से बताएंगे कि आप कैसे स्कॉलरशिप करेक्शन ऑनलाइन कर सकते हैं।

UP Scholarship Correction 2024

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी स्कॉलरशिप आवेदन फॉर्म में करेक्शन करने की सुविधा अब online उपलब्ध करवा दी गई है। प्रदेश के सभी छात्र जिन्होंने यूपी स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए आवेदन किया है। वह official website पर जाकर अपने फॉर्म में correction कर सकते हैं। अब यह correction करने के लिए नागरिकों को किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं है। वह घर बैठे official website के माध्यम से यूपी स्कॉलरशिप में correction कर सकते हैं। इस प्रक्रिया से समय और पैसे दोनों की बचत होती है तथा प्रणाली में भी पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सकती है। Scholarship के माध्यम से छात्रों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। जिससे कि वह अपनी उच्च शिक्षा जारी रख सकते हैं

यह आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए नागरिकों को ऑनलाइन आवेदन करना होता है। आवेदन करने के पश्चात यदि कोई भी गलती हो जाती है तो इस स्थिति में नागरिकों द्वारा अपने आवेदन में ऑनलाइन सुधार किया जा सकता है।

UP Scholarship Correction
UP Scholarship Correction

यह भी पढ़े: UP Scholarship Suspect List

यूपी स्कॉलरशिप करेक्शन 2024 का उद्देश्य

  • यूपी स्कॉलरशिप करेक्शन का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को अपने आवेदन पत्र में करेक्शन करने की सुविधा उपलब्ध करवाना है।
  • यह करेक्शन नागरिकों द्वारा online किया जा सकता है।
  • नागरिकों को correction करने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • वह घर बैठे official website के माध्यम से यूपी स्कॉलरशिप में करेक्शन कर सकेंगे।
  • इस प्रक्रिया से समय और पैसे दोनों की बचत होगी तथा प्रणाली में पारदर्शिता भी आएगी।

Key Highlights Of UP Scholarship Correction 2024

योजना का नामयूपी स्कॉलरशिप करेक्शन
किसने आरंभ कीउत्तर प्रदेश सरकार
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के नागरिक
उद्देश्यस्कॉलरशिप फॉर्म में करेक्शन करने की सुविधा उपलब्ध करवाना
साल2024
राज्यउत्तर प्रदेश
आवेदन का प्रकारऑनलाइन

UP Scholarship Correction 2024 महत्वपूर्ण तिथियां

प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप

Scholarship NameOnline Correction Date
Pre-Matric Scholarship For ST/SC/General Category, Uttar PradeshNovember 2023
Pre-Matric Scholarship for Minorities, Uttar PradeshNovember 2022
Pre-Matric Scholarship for OBC Students, Uttar PradeshNovember 2022

पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप

Scholarship NameOnline Correction Date
Post matric Intermediate Scholarship For ST/SC/General Category, Uttar PradeshDecember 2022
Post matric (Other than Intermediate) Scholarship for ST, SC, General Category, Uttar PradeshDecember 2022
Post matric Other State Scholarship for ST, SC, General Category, Uttar PradeshDecember 2022
Post matric (Other than Intermediate) Scholarship for Minorities, Uttar PradeshDecember 2022
Post matric Intermediate Scholarship for Minorities, Uttar PradeshDecember 2022
Post matric Intermediate Scholarship for OBC Students, Uttar PradeshDecember 2022
Post matric (Other than Intermediate) Scholarship for OBC, Uttar PradeshDecember 2022

यह भी पढ़े: UP Scholarship Status

उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप के अंतर्गत आने वाली स्कॉलरशिप
  • Pre-Matric Scholarship for Minorities
  • Pre-Matric Scholarship for OBC Students
  • Pre-Matric Scholarship for ST/SC/General Category
  • Post-Matric (Other than Intermediate) Scholarship for Minorities
  • Post-Matric (Other than Intermediate) Scholarship for OBC Students
  • Post-Matric (Other than Intermediate) Scholarship for ST, SC, General Category
  • Post-Matric Intermediate Scholarship for Minorities
  • Post-Matric Intermediate Scholarship for OBC Students
  • Post-Matric Intermediate Scholarship For ST/SC/General Category
  • Post-Matric Other State Scholarship for ST, SC, General Category

यूपी स्कॉलरशिप करेक्शन करने की प्रक्रिया

लॉगिन करें

  • यूपी स्कॉलरशिप करेक्शन करने के लिए आपको Official Website पर जाकर सबसे पहले लॉगइन करना होगा।
UP Scholarship Correction
UP Scholarship Correction
  • लॉग इन करने के लिए आपको student के सेक्शन में जाना होगा।
  • इसके बाद आपको login का option पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी screen पर login form खुलेगा।
  • इस फोन में आपको पूछी गई जानकारी दर्ज करके लॉगइन करना होगा।

करेक्शन करे

  • पोर्टल पर लॉगइन करने के बाद आपकी स्क्रीन पर scrutiny result information खुल कर आएगी
  • आपको इस जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा।
  • यदि इसमें कोई गलती है तो आपको modify एप्लीकेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी screen पर एक नया पेज खोलकर आएगा।
  • इस पेज पर आप अपनी application form में करेक्शन कर सकते हैं।
  • यह करेक्शन करने के बाद आप को submit के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप यूपी scholarship form में करेक्शन कर सकेंगे।
करेक्शन स्टेटस देखने की प्रक्रिया
  • करेक्शन स्टेटस देखने के लिए नागरिकों को home page पर उपलब्ध status के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको application status के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर आपको पूछी गई जानकारी दर्ज करनी होगी जिसमें आपको अपना registration number तथा date of birth दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आपको view status के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • करेक्शन स्टेटस आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा।
रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया
  • रिपोर्ट देखने के लिए आपको home page पर उपलब्ध report के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको all section report के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खोलकर आएगा।
  • इस पेज पर आपको अपनी academic details दर्ज करनी होगी।
  • संबंधित जानकारी आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगी।
FAQs
उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप में करेक्शन करवाने के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप में करेक्शन करवाने के लिए वे सभी छात्र जिन्होंने स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए आवेदन किया है अप्लाई कर सकते हैं। यह आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।

क्या रिन्यूअल एप्लीकेशन में भी करेक्शन करवाया जा सकता है?

हां छात्रों द्वारा रिनुअल एप्लीकेशन में भी करेक्शन करवाया जा सकता है। यह करेक्शन ऑनलाइन थे ऑफलाइन दोनों माध्यमों से करवाया जा सकता है।

क्या करेक्शन करवाने के लिए रिवाइज्ड एप्लीकेशन फॉर्म जमा करना अनिवार्य है?

हां करेक्शन करवाने के बाद छात्रों को रिवाइज्ड एप्लीकेशन फॉर्म जमा करना अनिवार्य है। यह आवेदन फॉर्म छात्रों को अपने इंस्टिट्यूशन में जमा करना होगा।

क्या एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने के लिए किसी प्रकार की फीस का भी भुगतान करना पड़ता है?

नहीं एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने के लिए किसी भी प्रकार की फीस का भुगतान नहीं करना पड़ता। यह करेक्शन निशुल्क किए जा सकते हैं।

Leave a Comment