Atal Pension Yojana Chart 2024: APY Chart PDF डाउनलोड करे

अटल पेंशन योजना चार्ट:-  केंद्र सरकार के द्वारा देश के नागरिकों को Retirement की अवधि में एक बेहतर विकल्प प्रदान करने के लिए अटल पेंशन योजना की शुरुआत की गई थी जिसके अंतर्गत कुछ अवधि तक नागरिकों को निवेश करना होता है और इस निवेश करने से रिटायरमेंट की आयु में पेंशन के तौर पर वह राशि प्राप्त होती है जो की काफी कामगार भी साबित होती है ऐसे में Atal Pension Yojana Chart इस योजना के अंतर्गत निवेशक की उम्र और रिटायरमेंट के बाद मासिक पेंशन राशि के आधार पर यह बताने का कार्य करता है की आपको प्रत्येक महीने कितनी राशि का योगदान देना होगा

Atal Pension Yojana Chart
Atal Pension Yojana Chart

इसके बाद यह आपको एक सांकेतिक गणना करके वास्तविक राशि बताता है और Atal Pension Yojana Chart के द्वारा ही आप पूरी तरह से इस योजना को समझ सकेंगे जिससे आप भी अपने रिटायरमेंट के समय को एक बेहतर तौर पर इस्तेमाल कर सकें।

Atal Pension Yojana Chart 2024

भारत सरकार के द्वारा देश के सभी नागरिकों को एक बेहतर विकल्प प्रदान करने के लिए अटल पेंशन योजना की शुरुआत की थी ऐसे में इस योजना के अंतर्गत सरकार ने अटल पेंशन योजना चार्ट को भी उजागर किया था जिसके अंतर्गत सांकेतिक गणना और वास्तविक राशि बताने का कार्य किया जाता है जिसमें कोई भी व्यक्ति बेहतर तरीके से समझ कर अपनी राशि का निवेश कर सकता है जो आगे चलकर उनकी रिटायरमेंट के समय में काफी कामगार साबित होगी और यह अटल पेंशन योजना जो है यह मासिक,त्रैमासिक और वार्षिक तौर पर बनाया गया है जिसमें अलग-अलग उम्र वालों के लिए अलग-अलग राशि निर्धारित की गई है।

अटल पेंशन योजना क्या है?

केंद्र सरकार के द्वारा संचालित की जड़ी अटल पेंशन योजना एक प्रकार की असंगठित क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करके शुरू की गई है इसके अंतर्गत देश के सभी नागरिकों को एक समान तौर पर जोड़ा गया है और इस National Pension System (NPS) के तहत पेंशन फंड रेगुलेटरी एवं डेवलपमेंट अथॉरिटी के द्वारा संचालित किया जाता है और इसके अंतर्गत लाभार्थी के लिए ₹1000 से लेकर ₹5000 के बीच तक न्यूनतम मासिक राशि की गारंटी प्रदान की गई है इसके अंतर्गत अटल पेंशन योजना चार्ट के द्वारा ₹1000 ₹2000 ₹3000 ₹4000 ₹5000 तक की मासिक राशि की गारंटी दी जाती है जो की 60 वर्ष की आयु के बाद यानी रिटायरमेंट के बाद दी जाती है।

Key Highlights of Atal Pension Yojana Chart

लेख Atal Pension Yojana Chart 2024
योजनाAtal Pension Yojana
शुरुवात9 May 2015
संचालनकेंद्र सरकार द्वारा
संबंधितNational Pension System
लाभार्थीदेश के सभी 18 वर्ष से 60 वर्ष तक के  नागरिक
उद्देश्यरिटायरमेंट के समय नागरिकों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना
चार्ट स्लैब 5(₹1,000 to ₹5,000)

Atal Pension Yojana Chart 2024 का पूरा विवरण

अटल पेंशन योजना चार्ट के अंतर्गत पांच स्लैब बनाए गए हैं जो की ₹1000 से ₹5000 तक की राशि के हैं यह राशि वही राशि है जो 18 वर्ष से 60 वर्ष तक के नागरिकों के द्वारा एक निश्चित अमाउंट जमा करने के बाद पेंशन के तौर पर प्रदान की जाएगी इस Chart के अंतर्गत नागरिक की आयु और उन्हें कितने वर्षों तक राशि का निवेश करना है और उनका Monthly Payment कितना होगा और फिर उसके बाद Retirement के बाद उन्हें मासिक पेंशन कितनी मिलेगी यह सभी उल्लेखित किया गया है जो की निम्नलिखित आपको विस्तार से चार्ट के माध्यम से जानकारी प्रदान कर दी जाएगी।

यह भी पढ़े: ओल्ड पेंशन स्कीम 

Atal Pension Yojana Chart List in Table Form

अटल पेंशन योजना चार्ट को हम निम्नलिखित विस्तार से टेबल फॉर्म में प्रदर्शित करने जा रहे हैं जिसकी सहायता से आप आसानी से निवेश के तरीके को समझ सकते हैं।

अटल पेंशन योजना चार्ट ₹1000 की मासिक पेंशन हेतु
निवेशक की आयुनिवेश करने का वर्षमासिक किस्तमासिक पेंशन राशिकुल पेंशन राशि
18424210001,70000
194145.910001,70000
20405010001,70000
21395410001,70000
22385910001,70000
233764.610001,70000
24367010001,70000
24357610001,70000
263482.510001,70000
273389.710001,70000
283297.610001,70000
2931107.210001,70000
303011610001,70000
312912710001,70000
322813910001,70000
332715210001,70000
342616610001,70000
352518110001,70000
362419810001,70000
372321810001,70000
382224010001,70000
392126510001,70000
402029110001,70000
अटल पेंशन योजना चार्ट ₹2000 की मासिक पेंशन हेतु
निवेशक को आयुनिवेश करने का वर्षमासिक किस्तमासिक पेंशन राशिकुल पेंशन राशि
18428120003,40000
194191.820003,40000
204010020003,40000
2139109.420003,40000
223811820003,40000
2337129.220003,40000
243614020003,40000
253515220003,40000
263416520003,40000
2733179.420003,40000
2832195.220003,40000
2931214.420003,40000
303023220003,40000
312925420003,40000
322827820003,40000
332730420003,40000
342633220003,40000
352536220003,40000
362439620003,40000
372343620003,40000
382248020003,40000
392153020003,40000
402058220003,40000
अटल पेंशन योजना चार्ट ₹3000 की मासिक पेंशन हेतु
निवेशक की आयुनिवेश करने का वर्षमासिक किस्त मासिक पेंशन राशिकुल पेंशन राशि
184212630005,10000
194113730005,10000
204015030005,10000
213916430005,10000
223817730005,10000
233719330005,10000
243621030005,10000
253522830005,10000
263424730005,10000
273326930005,10000
283229230005,10000
293132130005,10000
303034830005,10000
312938130005,10000
322841730005,10000
332745630005,10000
342649830005,10000
352554330005,10000
362459430005,10000
372365430005,10000
382272030005,10000
392179530005,10000
402087330005,10000
अटल पेंशन योजना चार्ट ₹4000 की मासिक पेंशन हेतु
निवेशक की आयुनिवेश करने का वर्षमासिक किस्तमासिक पेंशन राशि कुल पेंशन राशि
184216840006,80000
194118340006,80000
204020040006,80000
213921840006,80000
223823640006,80000
233725840006,80000
243628040006,80000
253530440006,80000
263433040006,80000
273335840006,80000
283239040006,80000
293142840006,80000
303046440006,80000
312950840006,80000
322855640006,80000
332760840006,80000
342666440006,80000
352572440006,80000
362479240006,80000
372387240006,80000
382296040006,80000
3921106040006,80000
4020116440006,80000
अटल पेंशन योजना चार्ट ₹5000 की मासिक पेंशन हेतु
निवेशक की आयुनिवेश करने का वर्षमासिक किस्तमासिक पेंशन राशि कुल पेंशन राशि
184221050008,50000
194122950008,50000
204025050008,50000
213927350008,50000
223829550008,50000
233732350008,50000
243635050008,50000
253538050008,50000
263441250008,50000
273344850008,50000
283248850008,50000
293153650008,50000
303058050008,50000
312963550008,50000
322869550008,50000
332776050008,5000
342683050008,5000
352590550008,50000
362499050008,50000
3723109050008,50000
3822120050008,50000
3921132550008,50000
4020145550008,50000
Atal Pension Yojana Chart का लाभ क्या है?
  • अटल पेंशन योजना चार्ट के माध्यम से ग्राहकों को कई महत्वपूर्ण लाभ प्रदान किए जाते हैं जिसके अंतर्गत पेंशन योजना का सारा विवरण दर्ज होता है।
  • Atal Pension Yojana Chart 5 स्लैब में बांटी गई है जो की ₹1000 मासिक पेंशन से लेकर ₹5000 मासिक पेंशन है।
  • अटल पेंशन योजना चार्ट के अंतर्गत 18 वर्ष से 60 वर्ष तक के नागरिकों का पूरा विवरण उल्लेखित किया गया है जिसमें वह किसी भी स्लैब के अंतर्गत अपनी राशि को निवेश कर सकते हैं।
  • Atal Pension Yojana Chart के माध्यम से नागरिकों को रिटायरमेंट के बाद का एक बेहतरीन खाका तैयार करके प्रदान किया गया है जिससे वह अपनी आगामी जीवन को बेहतर तरीके से संचालित कर सकेंगे।
  • इस चार्ट के अंतर्गत मासिक किस्त का विवरण भी दर्ज है जो निवेशकों को प्रत्येक माह एक अवधि तक जमा करना होगा उसके बाद ही उन्हें 60 वर्ष की आयु होने पर पेंशन प्रदान किया जाएगा।
Atal Pension Yojana Chart Contact Details
APY Helpline Number1800 889 1030
NPS Helpline Number022-2499 3499
Head Office Number(022) 2499 3499
Email ID[email protected]
Atal Pension Yojana Chart से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
इस योजना के अंतर्गत कितनी आयु के लोगों को जगह दी गई है?

अटल पेंशन योजना चार्ट के अंतर्गत नागरिकों के लिए जो पेंशन विवरण तैयार किया गया है उसमें 18 वर्ष से 60 वर्ष तक की आयु के लोगों को स्थान दिया गया है।

Atal Pension Yojana Chartकितने स्लैब में वर्गीकृत किया गया है?

अटल पेंशन योजना चार्ट को 5 सिलेबस में वर्गीकृत किया गया है जो की ₹1000 से लेकर ₹5000 तक की पेंशन राशि तक निर्धारण है।

इस योजना के माध्यम से कौन लोग लाभान्वित होंगे?

अटल पेंशन योजना चार्ट के माध्यम से 60 वर्ष की अवधि पूरी कर लेने पर या फिर कहीं रिटायरमेंट के बाद के नागरिकों को लाभान्वित किया जाएगा और ऐसे में उन्हें ₹1000 से ₹5000 तक पेंशन राशि प्रत्येक महीने मुहैया कराई जाएगी।

Leave a Comment