Atal Pension Yojana Online Apply | अटल पेंशन योजना ऑनलाइन अप्लाई | Atal Pension Yojana (APY) Application Form | अटल पेंशन योजना पात्रता & प्रीमियम चार्ट | APY Online Registration |
आज हम सभी असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए एक अच्छी खबर इस लेख के माध्यम से लेकर आए हैं।व1 जून 2015 को हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अटल पेंशन योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के अंतर्गत सभी असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को 60 वर्ष की आयु के बाद पेंशन प्रदान करने का प्रावधान है। आज हम इस लेख के माध्यम से आपको अटल पेंशन योजना की सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं। हम आपको अटल पेंशन में आवेदन करने की प्रक्रिया बताएंगे। हम आपको पात्रता मानदंड, इस स्कीम के लाभ, महत्वपूर्ण दस्तावेज आदि की भी जानकारी देंगे। यदि आप Atal Pension Yojana में आवेदन करना चाहते हैं आपसे अनुरोध है कि आप इस लेख को ध्यान से पढ़ें।
Atal Pension Yojana (APY)
इस योजना के अंतर्गत सभी असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले आवेदकों को ₹1000 से लेकर ₹5000 तक की धनराशि पेंशन के रूप में प्रतिमाह दी जाएगी। इस धनराशि को प्राप्त करने के लिए आवेदक को प्रतिमाह प्रीमियम का भुगतान करना होगा। जैसे-जैसे लाभार्थी की उम्र बढ़ेगी प्रीमियम की राशि भी बढ़ती जाएगी। जैसे कि अगर लाभार्थी की उम्र 18 वर्ष है तो उसे ₹210 का प्रीमियम प्रतिमा देना होगा और अगर लाभार्थी की आयु 40 वर्ष ₹297 से लेकर ₹1,454 तक का प्रीमियम देना होगा। यदि किसी कारण से लाभार्थी की मृत्यु की 60 वर्ष की आयु से पहले हो जाती है तो इस स्थिति में पेंशन का पैसा लाभार्थी की पत्नी को प्रदान किया जाएगा। अगर यदि पति और पत्नी दोनों की मृत्यु हो जाती है तो पेंशन का पैसा नामांकित व्यक्ति को प्रदान कराया जाएगा ।

- इस योजना की खास बात है कि इसमें इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80 के अंतर्गत निवेश करने पर टैक्स छूट का भी लाभ मिलेगा।
- यह योजना राष्ट्रीय पेंशन योजना के जरिए पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित की जा रही है।
- अटल पेंशन योजना में आवेदन करने की एक अच्छी बात यह भी है कि सरकार आवेदकों का पैसा निवेश में लगाएगी,
- जिससे मिलने वाले रिटर्न को लाभार्थी की पेंशन की राशि के साथ जोड़कर प्रदान किया जाएगा।
- इस योजना के अंतर्गत अब तक 2.23 करोड महिला और पुरुष जुड़े हैं।
- Atal Pension Yojana 2021 को 5 साल पूरे हो चुके हैं और इन 5 सालों में पंजीकृत लोगों की संख्या बढ़कर 2,23,54,028 हो गई है।
- यह योजना देश के लोगों के लिए बहुत ही लाभकारी साबित हुई है।
- इस योजना के अंतर्गत पुरुष-महिला का अनुपात 57:43 रहा है।
Atal Pension Yojana New Update
इस योजना के अंतर्गत अब तक 2.28 करोड़ लोगों को प्रदान किया गया है। तथा इस योजना में साल में किसी भी समय पेंशन को बढ़ाया या घटाया जा सकता है। PFRDA के द्वारा सभी बैंकों को निर्देश दिया गया है कि पेंशन राशि में कमिया वृद्धि को प्रसन्न किया जाए। तथा इस योजना का लाभ वित्त वर्ष में एक बार ही प्रदान किया जाएगा।
- अटल पेंशन योजना के तहत सरकार द्वारा एक बड़ा बदलाव किया गया है।
- किस योजना के अंतर्गत अब किसी भी समय पेंशन को बढ़ाया या घटाया जा सकता है।
- PFRDA द्वारा बैंकों में किसी भी समय पेंशन राशि में कमी या बढ़ाने के निर्देश दे दिए गए हैं।
- यदि कोई भी व्यक्ति अपनी पेंशन बढ़ाना या घटाना चाहता है तो वह आसानी से बैंक में जाकर अपनी आवश्यकता अनुसार कार्य कर सकता है।
- इस बदलाव का लाभ वित्त वर्ष में एक ही बार 2.28 करोड़ पंजीकृत व्यक्तियों द्वारा ही उठाया जा सकता है।

Atal Pension Yojana 2021 Key Highlights
आर्टिकल किसके बारे में है | अटल पेंशन योजना |
किस ने लांच की स्कीम | भारत सरकार |
लाभार्थी | भारत के नागरिक |
उद्देश्य | रिटायरमेंट के बाद पेंशन प्रदान करना |
ऑफिशियल वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
साल | 2021 |
स्कीम उपलब्ध है या नहीं | उपलब्ध |
अटल पेंशन योजना का उद्देश्य
योजना का मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को पेंशन प्रदान करके उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना में आवेदन करके लाभार्थियों को 60 वर्ष की आयु के बाद आर्थिक रूप से दूसरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
अटल पेंशन योजना (APY)
जैसे कि हम सब जानते हैं अटल पेंशन योजना के तहत असंगठित क्षेत्रों के लोगों को आर्थिक रूप शेष सशक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा आरंभ किया गया है। इस योजना के तहत 60 वर्ष की आयु वाले लोगों को 5000 रुपये प्रति माह प्रदान किए जाएंगे जिससे असंगठित क्षेत्र के लोग आर्थिक ज़रूरतों को पूरा कर पाए और अपना जीवन अच्छे से यापन कर सकें। यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप 18 से 40 वर्ष के बीच में इस योजना के अंतर्गत आवेदन करवा सकते हैं इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको कम से कम 20 वर्षों के लिए योगदान देना होगा। अटल पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास एक बैंक खाता होना अनिवार्य है जो आप के आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
अटल पेंशन योजना के अंतर्गत योगदान
राशि का योगदान आपकी उम्र पर निर्भर करेगा कि आप किस उम्र मैं खुद को इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत करवाते हैं। यदि आप 18 वर्ष की उम्र में खुद को पंजीकृत करवाते हैं तो आपको प्रति माह 24 रुपये का भुगतान करना होगा तथा आप 40 वर्ष की आयु में खुद को पंजीकृत करवाते हैं तो आपको 291 रुपये प्रति माह का योगदान करना होगा। योगदान करने के बाद आप 60 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
अटल पेंशन योजना के अंतर्गत पंजीकृत व्यक्ति
इस योजना के अंतर्गत अब तक 4 लाख से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं और अंशधारों की संख्या 2.63 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। इस योजना के अंतर्गत निवेश करने के लिए निवेशक की आयु 60 वर्ष की होनी चाहिए। यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु 60 वर्ष से पहले हो जाती है तो इस योजना के अंतर्गत पेंशन उसके जीवन साथी को प्रदान की जाएगी। अगर किसी व्यक्ति के पास नेट बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है तो उस व्यक्ति को जल्द से जल्द अटल पेंशन योजना के अंतर्गत खाता खुलवाना होगा। इस योजना के अंतर्गत पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी के द्वारा धारकों को ऑन बोर्डिंग चैनल शुरू करने की सुविधा प्रदान की गई है अब कोई भी खाता धारक मोबाइल ऐप का उपयोग किए बिना अटल पेंशन योजना के अंतर्गत अपना खाता खुलवा सकता है।
योजना के अंतर्गत 60 वर्ष से पहले एग्जिट
यदि कोई व्यक्ति अटल पेंशन योजना का लाभ उठाना चाहता है तो इसका लाभ व्यक्ति को रिटायरमेंट के बाद प्रदान किया जाता है तथा इस योजना का लाभ उठाने के लिए खाताधारक को 60 वर्ष तक कंट्रीब्यूशन की राशि प्रदान करनी होगी और इस योजना के अंतर्गत खाताधारक 60 वर्ष की आयु से पहले एग्जिट नहीं कर सकता है। यदि किसी व्यक्ति के 60 वर्ष से पहले मृत्यु हो जाती है या फिर वह किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा होता है तो वह अटल पेंशन योजना से एग्जैक्ट कर सकता है

अटल पेंशन योजना के अंतर्गत पैसे निकालने की स्थिति
अटल पेंशन योजना के अंतर्गत पैसे निकालने के लिए व्यक्ति को नीचे दिए गए शर्तों को पूरा करना है
- 60 वर्ष की आयु पूर्ण होते ही- अटल पेंशन योजना के अंतर्गत जो भी लाभार्थी पैसे निकालना चाहता है वह 60 वर्ष की उम्र पूरे होने पर पैसे निकाल सकता है
- खाता धारक की मृत्यु होने पर- अटल पेंशन योजना के अंतर्गत यदि किसी खाता धारक की मृत्यु हो जाती है तो पेंशन की राशि खाताधारक के जीवन साथी को प्रदान की जाएगी यदि दोनों की मृत्यु हो जाती है तो यह राशि उसके नॉमिनी को प्रदान की जाएगी।
- 60 वर्ष की आयु से पहले- यदि कोई व्यक्ति इस योजना के अंतर्गत 60 वर्ष से पहले राशि निकालना चाहता है तो आपको बता दें कि इसकी अनुमति नहीं दी गई है लेकिन अगर कुछ परिस्थितियां जैसे लाभार्थी की मृत्यु या फिर किसी टर्मिनल रोक की स्थिति में पैसे निकाले जा सकते हैं
डिफॉल्टर होने की स्थिति में शुल्क
100 रुपये प्रतिमाह तक के कॉन्ट्रिब्यूशन के लिए | 1 रुपया |
101 रुपये प्रतिमाह तक के कॉन्ट्रिब्यूशन के लिए | 2 रुपये |
501 रुपये प्रतिमाह तक के कंट्रीब्यूशन के लिए | 5 रुपये |
1001 रुपये ऊपर के कॉन्ट्रिब्यूशन के लिए | 10 रुपये |
नेशनल पेंशन सिस्टम ट्रस्ट
पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा नेशनल पेंशन सिस्टम और अटल पेंशन योजना के लाभार्थियों को शिकायत हल करने के लिए एक नियुक्त किया गया है। यदि किसी ग्राहक की शिकायत दर्ज करने के 30 दिन के अंदर हल नहीं मिलता है और समाधान पाने पर वह संतुष्ट नहीं होता है तो नेशनल पेंशन सिस्टम ट्रस्ट के साथ शिकायत दर्ज कर सकता है। एनपीएस ट्रस्ट द्वारा शिकायत प्राप्त होने के 30 दिन के अंदर ही ग्राहक की समस्या का समाधान प्रदान किया जाएगा।
अटल पेंशन योजना के अंतर्गत पंजीकरण
इस योजना के अंतर्गत अब तक 40 लाख से ज्यादा पंजीकरण हो चुके हैं तथा अंशुधारकों की संख्या लगभग 2.63 करोड़ के पार हो चुकी हैं। इस योजना के अंतर्गत 18 वर्ष से 40 वर्ष की आयु के व्यक्ति निवेश कर सकते हैं यदि किसी व्यक्ति के साथ वर्ष की उम्र से पहले मृत्यु हो जाती है तो यह पेंशन उनके जीवन साथी को प्रदान की जाएगी। यदि आपके पास बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है तो आपको अपना खाता अटल पेंशन योजना के अंतर्गत खुलवाना होगा।
योजना के अंतर्गत कर लाभ
यदि कोई व्यक्ति अटल पेंशन योजना के अंतर्गत निवेश करता है तो उसे कर लाभ प्रदान किए जाएंगे। यह कर लाभ इनकम टैक्स के सेक्शन 80c के अंतर्गत प्रदान किए जाएंगे। सेक्शन 80 सी के अंतर्गत उम्मीदवार को 50,000 रुपये इनकम टैक्स डिडक्शन प्रदान की जाएगी।
योजना के अंतर्गत निवेश
अटल पेंशन योजना के अंतर्गत यदि कोई व्यक्ति प्रतिदिन 7 रुपये बचा कर 210 रुपये का निवेश करता है तो उसे सलाना 60000 रुपये तक के पेंशन प्रदान की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत निवेश करने की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष की होनी चाहिए। तथा इस योजना की एक खास बात यह है कि इसमें इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन ए पी के तहत निवेश करने पर इनकम टैक्स छूट का भी लाभ प्रदान किया जाएगा। राष्ट्रीय पेंशन योजना के तहत पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित की जा रही है
अटल पेंशन योजना के अंतर्गत कॉन्ट्रिब्यूशन ना करने पर स्थिति
इस योजना के अंतर्गत यदि कोई आवेदक कॉन्ट्रिब्यूशन नहीं कर पाता है तो उसका अकाउंट 6 महीने बाद फ्रिज कर दिया जाएगा। अटल पेंशन योजना के अंतर्गत अगर कोई व्यक्ति राशि जमा नहीं करता है तो 12 महीने के बाद उसका अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा और 24 महीने के बाद उसका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा। समय से पैसे ना देने पर आवेदक को पेनल्टी देनी होगी यह पेनल्टी प्रतिमाह 1 रुपये से लेकर 10 रुपये तक है।
योजना के तहत सरकार का सह समन्वयक प्राप्त के पात्र लाभार्थी
वैज्ञानिक सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभार्थी इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के पात्र नहीं है। नीचे दिए गए कुछ अधिनियम है जिसके लिए सरकार का समन्वय प्रदान नहीं किया गया है
- कर्मचारी भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम 1952
- कोयला खान भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम 1948
- सीमन प्रोविडेंट फंड एक्ट 1966
- असम चाय बागान भविष्य निधि और विविध प्रावधान 1955
- जम्मू कश्मीर करमचारी भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम 1961
- अन्य वैधानिक सामाजिक सुरक्षा योजना
- एपीवाई योगदान चार्ट
Atal Pension Yojana 2021 के लाभ
- Atal Pension Yojana 2021 के अंतर्गत सभी लाभार्थियों को 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने के बाद ₹1000 से लेकर ₹5000 तक की पेंशन प्रदान कराई जाएगी ।
- पेंशन की धनराशि लाभार्थी के द्वारा भरे गए प्रीमियम के आधार पर निर्धारित की जाएगी।
- इस योजना में सरकार अपनी ओर से भी अंशदान देगी।
- अटल पेंशन योजना के तहत इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80 के अंतर्गत टैक्स में छूट भी मिलेगी।
- यदि लाभार्थी की 60 वर्ष की आयु से पहले मृत्यु हो जाती है तो लाभार्थी की पत्नी को पेंशन की धनराशि मिलेगी ।
- यदि पति पत्नी दोनों की मृत्यु हो जाती है तो पेंशन की धनराशि नामांकित व्यक्ति को मिलेगी।
- अटल पेंशन योजना से जितनी कम आयु में आप आवेदन करेंगे उतनी ही ही कम प्रीमियम की राशि का भुगतान करना पड़ेगा।
- जो भी लाभार्थी इस योजना से 31 दिसंबर 2015 से पहले जुड़े हैं उन सभी के खाते में केंद्र सरकार वार्षिक अंशदान का 50% या ₹1000 प्रतिवर्ष जो भी कम है 5 वर्ष तक डालेगी।
अटल पेंशन योजना पात्रता मानदंड
- आवेदक को भारत देश का निवासी होना अनिवार्य है।
- आवेदक की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- पेंशन पाने के लिए कम से कम 20 साल का निवेश अनिवार्य है।
- अटल पेंशन योजना मैं आवेदन सिर्फ वही व्यक्ति करा सकते हैं जो इनकम टैक्स स्लैब से बाहर है।
अटल पेंशन योजना के अंतर्गत सरकार का सह समन्वय में प्राप्त करने के लिए कौन पात्र नहीं है?
किसी वैधानिक सामाजिक सुरक्षा योजना के लाभार्थी अटल पेंशन योजना के अंतर्गत सरकारी सह योगदान का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र नहीं है । नीचे हमने कुछ नियमों को साझा किया है जिसके लिए सरकार का समन्वय प्रदान नहीं किया गया है :-
- कर्मचारी भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम 1952
- कोयला खान भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम 1948
- सीमन्स प्रोविडेंट फंड एक्ट 1966
- आसाम चाय बागान भविष्य निधि और विविध प्रावधान 1955
- जम्मू कश्मीर कर्मचारी भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम 1961
- कोई अन्य वैधानिक सामाजिक सुरक्षा योजना
APY Scheme Contribution Chart
Age of entry | Years of contribution | First Monthly pension of Rs.1000/- | Second Monthly pension of Rs.2000/- | Third Monthly pension of Rs.3000/- | Fourth Monthly pension of Rs.4000/- | Fifth Monthly pension of Rs.5000/- |
18 | 42 | 42 | 84 | 126 | 168 | 210 |
19 | 41 | 46 | 92 | 138 | 183 | 224 |
20 | 40 | 50 | 100 | 150 | 198 | 248 |
21 | 39 | 54 | 108 | 162 | 215 | 269 |
22 | 38 | 59 | 117 | 177 | 234 | 292 |
23 | 37 | 64 | 127 | 192 | 254 | 318 |
24 | 36 | 70 | 139 | 208 | 277 | 346 |
25 | 35 | 76 | 151 | 226 | 301 | 376 |
26 | 34 | 82 | 164 | 246 | 327 | 409 |
27 | 33 | 90 | 178 | 268 | 356 | 446 |
28 | 32 | 97 | 194 | 292 | 388 | 485 |
29 | 31 | 106 | 212 | 318 | 423 | 529 |
30 | 30 | 116 | 231 | 347 | 462 | 577 |
31 | 29 | 126 | 252 | 379 | 504 | 630 |
32 | 28 | 138 | 276 | 414 | 551 | 689 |
33 | 27 | 151 | 302 | 453 | 602 | 752 |
34 | 26 | 165 | 330 | 495 | 659 | 824 |
35 | 25 | 181 | 362 | 543 | 722 | 902 |
36 | 24 | 198 | 396 | 594 | 792 | 990 |
37 | 23 | 218 | 436 | 654 | 870 | 1087 |
38 | 22 | 240 | 480 | 720 | 957 | 1196 |
39 | 21 | 264 | 528 | 792 | 1054 | 1318 |
40 | 20 | 291 | 582 | 873 | 1164 | 1454 |
Atal Pension Yojana 2021 महत्वपूर्ण दस्तावेज
निम्नलिखित दस्तावेज अटल पेंशन योजना में नामांकन करने के लिए महत्वपूर्ण है:-
- आवेदक का आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पहचान पत्र
- स्थाई पते का प्रमाण
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक पासबुक
अटल पेंशन योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया
अगर आप अटल पेंशन योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें:-
ऑफलाइन प्रक्रिया
- सबसे पहले किसी राष्ट्रीय बैंक में अपना बचत खाता खुलवाएं।
- अब अपने बैंक में जाकर प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना के आवेदन फॉर्म लें।
- अब आवेदन फॉर्म में पूछिए गई सही जानकारी जैसे आधार कार्ड, मोबाइल नंबर आदि ध्यान से भरें।
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद बैंक मैनेजर के पास यह फॉर्म जमा कर दीजिए।
- आप सभी पात्रों का सत्यापन करके अटल पेंशन योजना के अंतर्गत आपका बैंक अकाउंट खाता खोल दिया जाएगा।
ऑनलाइन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

- अटल पेंशन योजना एप्लीकेशन पर क्लिक करिए।
- अब अपनी आधार कार्ड डिटेल टाइप करिए।
- अब आपको अपने आधार कार्ड से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।
- यह ओटीपी भरिए।
- अब अपने बैंक का विवरण दीजिए जिसमें अकाउंट नंबर और पता टाइप करिए।
- बैंक आपके द्वारा प्रदान की गई जानकारियों को वेरीफाई करेगा और आपका खाता खुल जाएगा।
- अब नामांकित व्यक्ति और प्रीमियम जमा करने के बारे में जानकारी दीजिए।
- वेरिफिकेशन के बाद फॉर्म को ई साइन करने के बाद अटल पेंशन योजना के लिए आपका रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जाएगा।
कंट्रीब्यूशन चार्ट डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
- इस होम पेज पर आपको Scheme Details के सेक्शन में जाना है।
- यहां आपको APY-Contribution Chart के विकल्प पर क्लिक करना है।

- क्लिक करने के बाद आपके सामने पीडीएफ फाइल खुल कर आएगी।
- इस फाइल में आप अपने कॉन्ट्रिब्यूशन की जांच कर सकते हैं।
- यदि आप इस चार्ट को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको डाउनलोड के बटन पर क्लिक करना है
- क्लिक करने के बाद आपके डिवाइस में यह पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी।
नेट बैंकिंग तथा मोबाइल आपके बिना अटल पेंशन योजना के अंतर्गत खाता खोलने की प्रक्रिया
अगर किसी व्यक्ति के पास बैंक खाता नहीं है और वह नेट बैंकिंग या मोबाइल एप का उपयोग नहीं कर रहा है तो आपको बता दें कि आपके लिए अटल पेंशन योजना के अंतर्गत खाता खुलवाना बेहद आसान है। पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा ऑनबोर्डिंग प्रक्रिया आसान बनाने के लिए कुछ निर्णय लिए गए हैं जिसके अंतर्गत मौजूदा खाताधारकों को ऑन बोर्डिंग के लिए वैकल्पिक चैनल शुरू करने की अनुमति दी गई है। इन चैनल के माध्यम से आप बिना नेट बैंकिंग तथा मोबाइल ऐप का इस्तेमाल किए अपना खाता अटल पेंशन योजना के अंतर्गत हो सकते हैं
- इसी योजना के अंतर्गत खाता खुलवाने के लिए पहले व्यक्तियों को सुबह ऐप गया नेट बैंकिंग का ही उपयोग करना पड़ता था लेकिन अब सरकार द्वारा नए कदम उठाए गए हैं जिनके माध्यम से खाता धारक बिना मोबाइल एप तथा नेट बैंकिंग के अपना खाता खोल सकता है।
- अटल पेंशन योजना के अंतर्गत खाता खोलने के लिए सबसे पहले आपको बैंक से संपर्क करना होगा जहां आपका बचत खाता है।
- यहां से आपको पंजीकरण फॉर्म की मांग करनी होंगी
- फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी आपको दर्ज करनी होगी
- जानकारी दर्ज करने के बाद आपको अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज अटैच करने होंगे
- दस्तावेज अटैच करने के बाद आपको यह फॉर्म उसी बैंक में जमा कर देना होगा
- फॉर्म जमा करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर प्रदान करना होगा जिस पर आपको एसएमएस प्राप्त हो सके