गुजरात बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड (BOCWWB) के द्वारा 15 सितम्बर 2020 को राज्य के सभी निर्माण श्रमिकों के लिए गुजरात श्रमिक मनपसंद पास योजना 2024 को आरम्भ करने का ऐलान किया गया है इस योजना के तहत आवेदन करने वाले निर्माण श्रमिकों को बस पास के मासिक शुल्क का केवल 20 प्रतिशत धनराशि का भुगतान करना होगा, आइये हम आपको बताते है की Gujarat Shramik Manpasand Pass Yojana में ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करे तथा आवेदन फॉर्म डाउनलोड कैसे करे और साथ ही योजना का लाभ लेने के लिए बस पास कैसे बनवाये| अब हम आपको इस योजना के लाभ उद्देश्य मुख्य तथ्य तथा अन्य सभी जानकारी अपने इस आर्टिकल में प्रदान करेंगे, आप हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़े|
Gujarat Shramik Manpasand Pass Yojana
राज्य में कार्य कर रहे निर्माण श्रमिकों को कार्य स्थलों पर पहुंचने के लिए बसों या ट्रेनों द्वारा सफर करके जाना होता है जिस कारण श्रमिकों का काफी पैसा खर्च भी हो जाता है इसलिए Gujarat Building and Other Construction Worker’s Welfare Board (GBOCWWB) के द्वारा उन सभी निर्माण क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिकों का बस पास बनवाया जायगा जो बस द्वारा अपने कार्य स्थल पर जाते है तथा इन श्रमिकों का पास (एक माह या तीन माह) बनने में जितना भी शुल्क लगेगा उसका 80 प्रतिशत राज्य सरकार भुगतान करेगी गुजरात श्रमिक मनपसंद पास योजना 2024 में आवेदन करने वाले श्रमिक को केवल उस धनराशि का 20 प्रतिशत ही अदा करना होगा|
यह भी पढ़े: Nrega Job Card List
गुजरात श्रमिक मनपसंद पास योजना का उद्देश्य (Objective)
आप सभी लोग जानते है की श्रमिक मजदूर की आय कितनी कम होती है तथा एक मजदूर कितनी मेहनत करता है चाहे वह किसी भी क्षेत्र में कार्य कर रहा हो फिर भी वह अपने परिवार का पालन पोषण करता है यही देखते हुए गुजरात की राज्य सरकार ने आर्थिक सहायता के तोर पर गुजरात श्रमिक मनपसंद पास योजना को आरम्भ करने का ऐलान किया| योजना का मुख्य उद्देश्य निर्माण क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिकों का बस पास बनवाकर उनकी वित्तीय सहायता करना है अभी केवल इस योजना को आरम्भ करने का कार्य सारंगपुर, मणिनगर, वाडज, नरोदा और वासु टर्मिनस पर शुरू किया जा चूका है आपको बता दे की ये योजना पुरे गुजरात राज्य में लागू की जायगी|
Gujarat Shramik Manpasand Pass Yojana In Highlights
योजना का नाम | गुजरात श्रमिक मनपसंद पास योजना 2024 |
आराम्भित योजना | गुजरात बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड (BOCWWB) के द्वारा |
आराम्भित दिनांक | 15 सितम्बर 2020 |
लाभार्थी | गुजरात राज्य के निर्माण क्षेत्र के श्रमिक |
आवेदन की अंतिम तिथि | लागू नहीं की गयी |
लाभ | बस पास बनवाने में 80 प्रतिशत तक की छूट |
आधिकारिक वेबसाइट | यहाँ क्लिक करे |
श्रमिक मनपसंद पास योजना के लाभ (Benefits)
- इस योजना में आवेदन करने वाले व्यक्तियों को बस पास बनवाने के लिए आर्थिक सहायता के के तोर पर राज्य सरकार द्वारा 80 प्रतिशत तक की छूट प्रदान की जायगी|
- निर्माण श्रमिकों का कार्य स्थल पर आने जाने का खर्चा बचेगा|
- परिवार का पालन पोषण अच्छे से हो सकेगा|
- रोज आने जाने का कराया लगाकर फालतू के खर्चों से बचा जा सकेगा|
यह भी पढ़े: PM Shramik Setu Yojana
निर्माण श्रमिक पंजीकरण के लिए जरुरी दस्तावेज (Documents)
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- बैंक खाता
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
गुजरात श्रमिक मनपसंद पास योजना में ऑनलाइन आवेदन
जितने लोग गुजरात श्रमिक मनपसंद पास योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है वह अभी धीरज रखे, क्यूंकि सरकार द्वारा इस योजना को आरम्भ तो कर दिया गया है लेकिन अभी राज्य में लागू नहीं किया किया है, जैसे ही योजना को लागू किया जायगा या कोई भी जानकारी मिलते ही हम आपको अपनी इस पोस्ट द्वारा बता देंगे|
Conclusion
दोस्तों हम उम्मीद करते है की आपको हमारे आर्टिकल के माध्यम से समझ आ गया होगा कि योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करवा सकते हैं, ऑनलाइन सूची कैसे देख सकते हैं आगे भी इसी तरह आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करते रहेंगे अगर आपको कोई भी कठिनाई आए तो आप हमसे नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं आपका कमेंट हमारे लिए महत्वपूर्ण है।