मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना 2024: जाने विशेषता लाभ व कार्यान्वयन प्रक्रिया

आइये चर्चा करते है मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करे और Mukhyamantri Gram Gadi Yojana के लाभ, मुख्य विशेषताएं, कार्यान्वयन प्रक्रिया एवं योजना से जुडी जानकारी के बारे में

मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना:- परिवहन सुविधा में सुधार करने का सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किया जाता है। जिसके लिए सरकार विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित करती है। इन योजनाओं के माध्यम से परिवहन क्षेत्र में निवेश करके परिवहन की सुविधाओं में सुधार किया जाता है। आज हम आपको झारखंड सरकार द्वारा आरंभ की गई ऐसी ही एक योजना से संबंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। जिसका नाम मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना है। इस योजना के माध्यम से गांव और शहर की दूरी को कम किया जा सकेगा। यह योजना नागरिकों को निर्धारित समय पर उनके स्थान पर पहुंच जाएगी। इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप कैसे Mukhyamantri Gram Gadi Yojana का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आपको इस योजना की विशेषता, लाभ तथा कार्यान्वयन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी भी प्रदान की जाएगी। तो आइए जानते हैं कैसे प्राप्त करें इस योजना का लाभ।

Mukhyamantri Gram Gadi Yojana 2024

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना आरंभ करने की घोषणा की गई है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के सभी हिस्सों में गाड़ियों को चलाया जाएगा। जिससे कि प्रदेश के नागरिक सफर करके अपने स्थान पर पहुंच सकेंगे। यह योजना आवागमन की सुविधा आसान बनाने में कारगर साबित होगी। इस योजना के संचालन से गांव के किसान, मजदूर, छात्र छात्रा को शहर तक आने-जाने की सुविधा प्राप्त होगी। यह योजना प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर को सुधारने में कारगर साबित होगी। इसके अलावा Mukhyamantri Gram Gadi Yojana के संचालन से प्रदेश के नागरिक सशक्त एवं आत्मनिर्भर भी बनेंगे।

Mukhyamantri Gram Gadi Yojana
Mukhyamantri Gram Gadi Yojana

इस योजना के संचालन से छात्र को शहर तक आने-जाने की सुविधा की प्राप्ति होगी। इस योजना के अंतर्गत विभिन्न नागरिकों को 50% से 100% तक की किराए में छूट भी प्रदान की जाएगी। इस योजना के पहले चरण में 500 वाहनों को किया जाएगा सम्मिलित।

यह भी पढ़े: झारखण्ड मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना

मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना 2024 का उद्देश्य

  • मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना को गांव में रह रहे नागरिकों को शहर तक आवागमन की सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से आरंभ किया गया है।
  • इस योजना के माध्यम से प्रदेश में 500 वाहन संचालित किए जाएंगे।
  • इन वाहनों के माध्यम से गांव के किसान, मजदूर, छात्र छात्रा को शहर तक आने की सुविधा प्राप्त होगी।
  • यह योजना ग्राम पंचायतों में रह रहे नागरिकों के जीवन में सुधार लाएगी।
  • इसके अलावा इस योजना के संचालन से प्रदेश के नागरिक सशक्त एवं आत्मनिर्भर भी बनेंगे।

Key Highlights Of Mukhyamantri Gram Gadi Yojana

योजना का नाममुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना 2024
किसने आरंभ कीझारखंड सरकार
लाभार्थीझारखंड के नागरिक
उद्देश्यपरिवहन की सुविधा उपलब्ध करवाना
आधिकारिक वेबसाइटजल्द लॉन्च की जाएगी
साल2024
राज्यझारखंड
आवेदन का प्रकारऑनलाइन

मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना 2024 के लाभ तथा विशेषताएं

  • इस योजना को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा आरंभ किया गया है।
  • इस योजना के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में रहने वाले नागरिकों के लिए परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
  • यह परिवहन सुविधा मुफ्त होगी।
  • इस योजना के माध्यम से विधवा महिलाएं, सरकारी रिटायर्ड कर्मचारी, सीनियर सिटीजन आदि लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इन सभी नागरिकों को 100% मुक्त परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
  • वाहन चालकों को इस योजना के अंतर्गत रोड टैक्स में छूट प्रदान की जाएगी।
  • नए परिवहन खरीदने की स्थिति में लाभार्थी को ब्याज में 5% की छूट प्रदान की जाएगी।
  • वह नागरिक जो विकलांग है और उनकी विकलांगता 50% से अधिक है उन सभी नागरिकों को मुफ्त में परिवहन की सुविधा प्रदान की जाएगी।
  • लाभार्थियों को रोड टैक्स पर केबल एक रुपए का टोकन देकर वाहन चलाने की अनुमति प्रदान की जाएगी।

नागरिकों को प्रदान की जाएगी किराए में छूट

  • मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के माध्यम से ग्राम पंचायतों में रह रहे नागरिकों को किराए में छूट प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत गांव के बच्चे जो शहर में अपनी पढ़ाई के लिए आते हैं, किसान जो अपने खेत में उत्पन्न हुए धान शहर के मार्केट में बेचने आते हैं, दिव्यांगजन, वृद्ध नागरिक, विधवा महिला और रिटायर्ड सरकारी कर्मचारियों को शहर जाने के लिए 100% किराए पर छूट प्रदान की जाएगी।

योजना के माध्यम से प्रदान की जाएगी टैक्स में छूट

  • इस योजना के माध्यम से नागरिकों को टैक्स में भी छूट प्रदान की जाएगी।
  • वाहन चालक को इस योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन टैक्स में 100% की छूट प्रदान की जाएगी।
  • यदि किसी नागरिक द्वारा 2000000 रुपए तक का वाहन खरीदा जाता है तो उस स्थिति में उसे ₹400000 मार्जिन मनी, 80% तक ऋण की व्यवस्था भी की जाएगी।
  • इसके अलावा ऋण पर 5 वर्ष तक ब्याज पर 5% छूट भी प्रदान की जाएगी।

निबंधन एवं रोड परमिट में भी प्रदान की जाएगी छूट

  • मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत केवल एक रुपए में निबंधन एवं एक रुपए में रोड परमिट जारी किया जाएगा।
  • जिससे कि नागरिकों को बेहतर सुविधा प्रदान की जा सके।
  • अब तक निबंधन एवं रोड परमिट में ज्यादा शुल्क होने के कारण लोग इसमें रुचि नहीं लेते थे।
  • इस समय 6 सीटर से अधिक वाली वाहनों में 50,000 से अधिक निबंधन शुल्क लगता है। वही परमिट में भी काफी अधिक राशि लगाई जाती है।

वाहन एवं बस संचालकों को मिलने वाले लाभ

वाहन की आयुयात्री की क्षमतावाहन चालक
नई गाड़ी7 से 42 लोगरोड टैक्स 0 और परमिट शुल्क ₹1
15 से कम पुरानी गाड़ी10 से 21 लोगरोड टैक्स 0 और परमिट शुल्क ₹1
11 से 20 पुरानी गाड़ीअधिकतम 22 लोगरोड टैक्स 0 और परमिट शुल्क ₹1

योजना के अंतर्गत चरण एवं निगरानी

सरकार द्वारा इस योजना के पहले चरण के लिए 500 वाहन संचालित किए जाएंगे। इस योजना के अंतर्गत स्थानीय निवासी के साथ-साथ SC, ST एवं बैकवर्ड क्लास के लोगों को भी प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। इस योजना को लेकर राज्य, जिले एवं प्रखंड स्तर पर समिति का गठन किया जाएगा। जिला स्तर पर कमेटी के अध्यक्ष डीसी को बनाया गया है। इसके अलावा जिला स्तर पर डीडीसी, डीटीओ, एलडीएम, बस एसोसिएशन के प्रतिनिधि पंचायती राज पदाधिकारी एवं सभी बीडीओ को सदस्य बनाया गया है। सरकार द्वारा इस योजना के संचालन के लिए 4 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।

मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना 2024 के अंतर्गत लाभार्थी
  • सीनियर सिटीजन
  • विधवा महिलाएं
  • किसान
  • बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए शहर जाने वाले लोग
  • छात्र
  • मान्यता प्राप्त झारखंड के आंदोलनकारी
  • विकलांग नागरिक
आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • विकलांग प्रमाण पत्र
  • विधवा महिला प्रमाण पत्र
  • सरकारी रिटायर्ड कर्मचारी प्रमाण पत्र
  • छात्र आईडी कार्ड
  • एचआईवी व्यक्ति अस्पताल का प्रमाण पत्र
  • लाइसेंस वाहन चालक के लिए
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि

मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना 2024 के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

यदि आप झारखंड ग्राम गाड़ी योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो आपको भी कुछ समय इंतजार करना होगा। सरकार द्वारा अभी केवल इस योजना को आरंभ करने की घोषणा की गई है। जल्द सरकार इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च करेगी। जैसे ही सरकार की ओर से आधिकारिक वेबसाइट से संबंधित कोई भी जानकारी सामने आती है तो हम आपको अपने लेख के माध्यम से जरूर बताएंगे। तो आप से निवेदन है कि आप हमारे इस लेख से जुड़े रहे।

FAQs

इस योजना को किसके द्वारा आरंभ किया गया है?

इस योजना को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा आरंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के नागरिकों को निशुल्क परिवहन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

क्या इस योजना का लाभ प्रदेश के सभी नागरिक प्राप्त कर सकते हैं?

हां इस योजना का लाभ प्रदेश के सभी नागरिकों द्वारा प्राप्त किया जा सकता है। इस योजना के अंतर्गत किसान, वृद्धि नागरिक, विकलांग, छात्र आदि निशुल्क परिवहन सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।

कोई भी समस्या आने की स्थिति में कहां संपर्क किया जा सकता है?

कोई भी समस्या आने की स्थिति में नागरिकों द्वारा विभाग कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा अपनी समस्या ऑनलाइन भी दर्ज करवाई जा सकती है।

इस योजना के संचालन के लिए सरकार द्वारा कितना बजट निर्धारित किया गया है?

इस योजना के संचालन के लिए सरकार द्वारा ₹50000000 का बजट निर्धारित किया गया है। सरकार द्वारा इस योजना के पहले चरण में 500 वाहन संचालित किए जाएंगे।

Leave a Comment