अहमदाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा वन नेशन वन कार्ड स्कीम के तहत नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड को लांच किया गया। जिसके बाद 28 दिसंबर 2020 सोमवार को दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के लिए महत्वाकांक्षी नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) सेवा का शुभारंभ किया गया। इस कार्ड का उपयोग करके यात्री मेट्रो सेवाएं और देश भर में टोल टैक्स के साथ-साथ कई प्रकार के वाहन जैसे बस, ट्रेन, मेट्रो आदि के लिए पेमेंट कर सकते हैं। तो आइए आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से NCMC Card से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां आपको बताएंगे।
About National Common Mobility Card
केंद्र सरकार द्वारा अब जितने भी क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड जारी किए जाएंगे उन सभी कार्ड में एक नया फीचर को जोड़ा जाएगा। इस नए फीचर को आप एनसीएमसी कार्ड (NCMC Card) को इंटर ऑपरेटिव ट्रांसपोर्ट की तरह यूज कर सकते हैं जिससे सभी यूजर टिकट काउंटर के पीओएस मशीन पर कार्ड का इस्तेमाल करके बस और एयरपोर्ट यात्रा, टोल टैक्स, पार्किंग फीस, आदि के लिए पेमेंट कर सकते हैं और साथ ही साथ एटीएम से पैसे निकालने की भी सुविधा प्राप्त कर सकते है। यह कार्ड एक वॉलेट की तरह वर्क करेगा। इस कार्ड के उपयोग से मेट्रो यात्रियों को टिकट लाइन में नहीं लगना पड़ेगा और इसके साथ-साथ आप सीधे मेट्रो में एंट्री ले सकते हैं। यह कार्ड पूरे देश में मान्य होगा।
The many advantages of a Common Mobility Card. #MetroRevolution pic.twitter.com/4AScFerm0j
— Narendra Modi (@narendramodi) December 28, 2020
नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड डिजिटल भारत की ओर एक बहुत बड़ा कदम है देखा जाए तो आने वाले समय में वन नेशन वन कार्ड की व्यवस्था पूरे देश में लागू की जाएगी जिससे कि लोगों को अलग-अलग स्मार्ट कार्ड रखने का झंझट ना पड़े बल्कि एक ही स्मार्ट कार्ड से सारे काम आसानी से हो जाएंगे। इस कार्ड की सुविधा सिंगापुर और लंदन जैसे बड़े शहरों मे दी जाती हैं लेकिन अब देश को डिजिटल इंडिया बनाने के लिए इस नई तकनीक को विकसित करके एक नए भारत का निर्माण करना है।
Also Read: National Service Scheme
नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड की हाइलाइट्स
कार्ड का नाम | नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड |
कब लांच किया गया | 28 दिसंबर 2020 |
किसके द्वारा लांच हुआ | प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा |
कार्ड का उद्देश्य | एक ही स्मार्ट कार्ड से बहुत सारी सुविधाओं का लाभ प्राप्त होना |
कार्ड का लाभ | रेलवे टिकट लाइन से छुटकारा और समय की बचत |
लाभार्थी | भारत के नागरिक |
मैनेजर | आवास और शहरी मामले के मंत्रालय |
मुद्रा | INR |
ऑपरेटर | भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) |
नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC Card) कमेटी
यदि आप भी वन नेशन वन मोबिलिटी कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपको अपने बैंक में संपर्क करना होगा। अभी केवल देश की 25 बैंक ही यह कार्ड प्रदान कर रही हैं। सरकार द्वारा इस कार्ड को बढ़ावा देने के लिए कैशबैक ऑफर भी प्रदान किए जा रहे हैं। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष नीलेकणी के नेतृत्व में सरकार द्वारा 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था। इस कमेटी ने सभी भुगतान डिजिटल माध्यम से करने के लिए कई सुझाव को दिए हैं। मोबिलिटी कार्ड इन ही सुझाव को मध्य नजर रखते हुए आरंभ किया गया है। कमेटी के द्वारा यह भी सुझाव प्रदान किया गया था कि इस कार्ड में दो तरह के फीचर्स होना चाहिए एक रेगुलर डेबिट कार्ड तथा दूसरा लोकल वॉलेट।
नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड का उद्देश्य
मोबिलिटी कार्ड का मुख्य उद्देश्य यही है कि लोगों को परिवहन संबंधित सभी समस्याओं का हल एक ही कार्ड के जरिए प्रदान किया जाए क्योंकि लोगों को सफर करने के दौरान बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसकी वजह से उनका समय बहुत ज़्यादा बर्बाद होते हैं। इस कार्ड के उपयोग से यात्रियों को टोल टैक्स, रेलवे, बस, एयरलाइन यात्रा आदि का भुगतान बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। इस कार्ड के उपयोग से पूरे भारत देश में परिवहन व्यवस्था में सफर के दौरान यात्रियों को किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस कार्ड का सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य यह भी है कि पैसों की सेफ्टी क्योंकि सफर के दौरान पैसों को सुरक्षित रखना साथियों के लिए बहुत ही मुश्किल काम होता है लेकिन अब यात्रियों को उसकी भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।
वन नेशन वन मोबिलिटी कार्ड के कुछ महत्वपूर्ण प्वाइंट
- वन नेशन वन मोबिलिटी कार्ड को नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड के नाम से भी जाना जाता है।
- One Nation One Mobility Card एक स्वचालित किराया संग्रह प्रणाली है।
- इस कार्ड को केंद्र सरकार द्वारा वन नेशन 1 कार्ड की टैगलाइन के साथ 4 मार्च 2019 को लांच किया गया था।
- भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा एक नीलेकणी समिति का गठन किया गया था जिसके द्वारा वन नेशन वन मोबिलिटी कार्ड का विचार जारी किया गया था।
- इस कार्ड का उपयोग खरीदारी, बैंकिंग लेनदेन आदि के लिए भी किया जा सकता है।
- पिछले 18 महीने में 25 बैंकों द्वारा जारी किया गया रुपे डेबिट कार्ड मेट्रो यात्रा के लिए स्वाइप किया जा सकेगा और इसी कार्ड के अंदर वन नेशन वन मोबिलिटी कार्ड के फीचर्स होंगे।
- One Nation One Mobility Card एक स्मार्टफोन संग्रह प्रणाली के रूप में भी काम करेगा। जिसके माध्यम से मेट्रो स्टेशन से प्रवेश और निकासी की जा सकेगी।
- दिल्ली मेट्रो फेज 4 परियोजना में AFC प्रणाली पूरी तरह से वन नेशन वन मोबिलिटी कार्ड को स्वीकार करेगा।
- अब बैंकों द्वारा जो भी नए डेबिट कार्ड जारी किए जाएंगे उसमें वन नेशन वन मोबिलिटी कार्ड का फीचर दिया जाएगा।
- इस कार्ड के माध्यम से बिना पिन और ओटीपी के ₹2000 तक की शॉपिंग की जा सकेगी।
नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड के लाभ तथा विशेषताएं
- दिल्ली मेट्रो ने 23 किलोमीटर लंबे एयरपोर्ट लाइन पर सोमवार से नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) से यात्रा करने की सुविधा शुरू कर दी है।
- यात्रियों को टिकट लाइन में खड़े होने की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा और इस कार्ड का उपयोग करके आप आसानी से एंट्री ले सकते हैं।
- इस कार्ड के उपयोग से यात्री टोल टैक्स, बस एवं एयरपोर्ट यात्रा, मेट्रो, ट्रेन एवं पार्किंग फीस की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
- इस कार्ड का उपयोग कर आप शॉपिंग, फोन रिचार्ज और एटीएम से पैसे निकालने की भी सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
- जिन लोगों के एटीएम और डेबिट कार्ड 18 महीने के अंदर अंदर बने हैं उन लोगों को इस कार्ड की सुविधा प्रदान की जाएगी।
- जिन लोगों के कार्ड 18 महीने से पहले के बने हुए हैं उन लोगों का अपना एटीएम और डेबिट कार्ड अपडेट कराने के बाद ही इस सुविधा का लाभ प्राप्त होगा।
- वर्ष 2022 तक पूरे नेटवर्क पर एनसीएमसी से सफर की सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।
- अब यात्री क्रेडिट और डेबिट कार्ड से सफर की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
- यात्रियों को अलग से टोकन लेने की या दूसरे स्मार्ट कार्ड रखने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
- नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड पूरे देश में मान्य होगा और आने वाले समय में वन नेशन वन कार्ड पूरे देश में जारी किया जाएगा।
- देश को डिजिटल इंडिया बनाने के लिए प्रधानमंत्री जी द्वारा यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है।
- एनसीएमसी सेवा की सुविधा 400 किलोमीटर स्ट्रेच दिल्ली मेट्रो को कवर करेगा।
- इस कार्ड के उपयोग से स्मार्टफोन की मदद से मेट्रो स्टेशनों के अंदर जाने और बाहर निकलने में मदद मिलेगी,
- जिसे ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन (एएफसी) सिस्टम से जाना जाता है।
कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
- आवेदक का बैंक में खाता होना चाहिए।
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- पहचान का प्रमाण
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) कार्ड बनवाने कि प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको अपने बैंक जाना होगा।
- वहां से आपको One Nation One Mobility Card का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
- अब आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी।
- इसके पश्चात आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
- अब आपको यह आवेदन फॉर्म अपनी बैंक में जमा करना होगा।
- इस प्रकार आप NCMC Card के लिए आवेदन कर पाएंगे।
National Portal Of India- india.gov.in