जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं केंद्र एवं राज्य सरकारों के माध्यम से विभिन्न योजनाएं संचालित की जाती है। जिसके माध्यम से नागरिकों का सामाजिक एवं आर्थिक विकास करने का प्रयास किया जाता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जनधन योजना launch की गई थी। इस योजना के अंतर्गत देश के नागरिक अपना zero balance खाता खुलवा सकते है। इसके अलावा इन खातों पर overdraft एवं Rupay Debit Card जैसी सुविधाएं भी नागरिकों को उपलब्ध करवाई जाती हैं। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से Pradhanmantri Jan Dhan Yojana 2024 से संबंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। आप हमारे इस लेख को पढ़कर इस योजना के अंतर्गत खाता खोलने की प्रक्रिया से अवगत हो सकेंगे। इसके अलावा आपको इस योजना से जुड़ी अन्य मुख्य जानकारियां भी उपलब्ध करवाई जाएगी। तो आईए जानते हैं कैसे प्राप्त करें इस योजना का लाभ।
Jan Dhan Yojana 2024
केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जनधन योजना launch की गई है। इस योजना के माध्यम से देश भर के गरीब नागरिक अपना bank में zero balance पर खाता खुलवाकर banking सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। अब तक इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा 38 crore नागरिकों का जनधन खाता खोला जा चुका है। इस खाते का प्रयोग सरकार द्वारा direct benefit transfer करने के लिए भी किया जाता है। इसके अलावा नागरिकों को overdraft की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाती है। वह सभी नागरिक जिनका जनधन खाता होगा वह debit card की प्राप्ति करके cashless transaction कर सकेंगे।
- इस खाते में सरकार द्वारा corona वायरस संक्रमण के दौरान 6 महीने तक 500 रुपए की राशि भी भेजी गई थी। वह सभी नागरिक जो इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने में रुचि रखते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। इसके अलावा यह आवेदन ऑफ़लाइन माध्यम से भी किया जा सकता है।
PM गरीब कल्याण पैकेज के तहत PMJDY के महिला खाता धारकों को Rs.500 की मई माह की किश्त बैंकों में भेजी जा रही है। पैसे पूरी तरह सुरक्षित हैं, बैंकों में भीड़ से बचने के लिए नीचे वाले समय सारणी अनुसार ब्रांच, CSP, बैंक मित्रों से रक़म लें। स्वस्थ रहे, सुरक्षित रहें। @FinMinIndia pic.twitter.com/OFsUwJwHIo
— Debasish Panda (@DebasishPanda87) May 2, 2020
50 करोड़ से अधिक खोले गए खाते
हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा प्रधानमंत्री जनधन योजना launch की गई थी। इस योजना के अंतर्गत अब तक 50 crore जनधन खाता खोले जा चुके हैं एवं देश के नागरिकों तक banking सेवाएं पहुंचाई जा चुकी है। इन सभी खातों में दो लाख crore रुपए से ज्यादा पूंजी जमा की गई है। इस योजना के संचालन से देश के नागरिक बढ़-चढ़कर banking प्रणाली में अपना योगदान दे रहे हैं। इस योजना को सरकार द्वारा 9 वर्ष पहले आरंभ किया गया था। प्रधानमंत्री जन धन योजना दुनिया भर की सबसे बड़ी वित्तीय समावेशन पहलों में से एक है। निर्मला सीतारमण जी के द्वारा बताया गया कि इस योजना में 55.5 प्रतिशत बैंक अकाउंट महिलाओं द्वारा खोले गए हैं। वहीं 67% अकाउंट ग्रामीण नागरिकों द्वारा खोले गए हैं। सभी जनधन खातों में 2.03 लाख करोड रुपए की राशि जमा की गई है। इस योजना के माध्यम से नागरिकों को 34 करोड रुपए कार्ड बिना किसी शुल्क के जारी किए गए हैं।
प्रधानमंत्री जनधन पेंशन योजना की हाइलाइट्स
योजना का नाम | प्रधानमंत्री जनधन पेंशन योजना 2024 |
किसके द्वारा शुरू की गई | प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा |
आरंभ तिथि | 15 अगस्त 2014 |
योजना का उद्देश्य | कमजोर वर्ग के लोगों का जीरो बैलेंस खाता खुलवाना |
योजना के लाभार्थी | देश के नागरिक |
योजना का लाभ | कमजोर आर्थिक स्थिति के लोगों को बैंक खाते की सुविधाएं उपलब्ध कराना। |
आवेदन का प्रकार | ऑफलाइन |
जून 2021 तक देश के प्रत्येक नागरिक के लिए खुलेंगे बैंक खाते
हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 2014 में शुरू की गई प्रधानमंत्री जन धन योजना को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य है कि देश के गरीब लोगों को घर बैठे ही बैंकिंग सुविधा मुहैया कराई हैं। इस योजना के तहत देश के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को जीरो बैलेंस खाता खुलवाने की सुविधा प्रदान की जाएगी ताकि उन्हें बीमा और पेंशन जैसी अन्य सुविधाएं प्राप्त हो सके। प्रधानमंत्री जी द्वारा बताया गया है कि इस योजना के माध्यम से देश के हर नागरिक के लिए बैंक खाता खोला जाएगा। इस लक्ष्य को लेकर जून 2021 तक लगभग 42 करोड़ 55 लाख से अधिक धन जन धन खाते खोले गए हैं।
यह भी पढ़े: सुकन्या समृद्धि योजना
6 साल पूर्ण हुए प्रधानमंत्री जनधन योजना को
जैसे कि हम सभी जानते हैं हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा देश के गरीब लोगों को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराने हेतु प्रधानमंत्री जनधन योजना का शुभारंभ किया गया है। प्रधानमंत्री जन धन योजना का लाभ देश के सैकड़ों लोगों को प्रदान किया गया है जिससे उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हुआ है। अब तक इस योजना को 6 साल पूर्ण हो चुके हैं। इस शुभ अवसर पर हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा लोगों को ट्वीट करके बधाई प्रदान की गई है।
प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत लाइफ इंश्योरेंस कवर
देश के सभी नागरिकों को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराने हेतु हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा प्रधानमंत्री जनधन योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के जीरो बैलेंस खाते खोले जाएंगे जिसमें उन्हें विभिन्न प्रकार की सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी। सरकार द्वारा कहा गया है कोई व्यक्ति प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत खाता खुलवाता है और यदि किसी कारणवश उसकी मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में लाभार्थियों के परिवारों को ₹100000 का कवर प्रदान किया जाएगा। परंतु किसी हादसे के दौरान उस लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो उस स्थिति में लाभार्थी के परिवार को ₹30000 की आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी।
प्रधानमंत्री जनधन योजना लेटेस्ट अपडेट
प्रधानमंत्री जनधन योजना को देश के नागरिकों को बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए किया गया था इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को काफी लाभ प्रदान किया गया है लेकिन अब सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत एक नई सुविधा आरम्भ की जा रही है। इस योजना के के अंतर्गत यदि किसी खाताधारक को अपने अकाउंट की कोई जानकारी प्राप्त करनी है तो वह कॉलिंग से सभी जानकारी प्राप्त कर सकता है। यह कॉलिंग सुविधा टोल फ्री सुविधा है और देश के सभी राज्य में अलग-अलग टोल फ्री नंबर सरकार द्वारा उपलब्ध करवाए जाएंगे। यदि खाताधारक को बैंक से संबंधित कोई भी कठिनाई आती है तो वह घर बैठे ही इस टोल फ्री नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
जन धन योजना के अंतर्गत सुविधाएं
जैसे कि हम सब जानते हैं इस योजना के अंतर्गत जीरो बैलेंस खाते खोले गए हैं और अब तक इस योजना के अंतर्गत 1.20 करोड़ से भी ज्यादा खाता खुल चुके हैं जिसमें सरकार द्वारा 1,31,639 करोड़ रुपए जमा करवा दिए गए हैं। सरकार का लक्ष्य है कि देश के प्रत्येक नागरिक को प्रधानमंत्री जन धन योजना से जोड़ा जाए। पिछले महीनों कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा ₹500 प्रति महिलाओं के जनधन खातों में भेजे गए हैं। इस सुविधा से लगभग 20 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को लाभ पहुंचा है। जन धन योजना की विशेषताएं कुछ इस प्रकार है।
- इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी का सेविंग अकाउंट खोला जाएगा।
- खाते को चालू रखने के लिए किसी किसी भी प्रकार का मिनिमम बैलेंस मेंटेन रखने की आवश्यकता नहीं होगी
- योजना के अंतर्गत खोले गए खातों पर बैंकों द्वारा ब्याज भी प्रदान किया जाएगा।
- प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को डेबिट कार्ड प्रदान किया जाएगा।
- साथ साथ 2 लाख रुपए का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर भी प्रदान किया जाएगा और इस सुविधा का लाभ आप सभी उठा पाएंगे जब आपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया हो।
- प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत 30000 रुपये का लाइफ इंश्योरेंस कवर भी प्रदान किया जाएगा।
- इस खाते में 10,000 रुपये की ओवरड्राफ्ट सुविधा भी प्रदान की जाएगी लेकिन इस सुविधा का लाभ तभी उठा सकते हैं जब लाभार्थी का खाता आधार कार्ड से लिंक होगा
यह भी पढ़े: डाकघर बचत योजना
जनधन योजना के अंतर्गत खोले गए खातों की संख्या
प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत अब तक 40 करोड़ से अधिक खाते खोले जा चुके हैं। विभिन्न आंकड़ों के अनुसार इस योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या 40.5 से अधिक तक पहुंच चुकी हैं और सरकार द्वारा इन खातों में 1.30 लाख करोड रुपए की राशि जमा करवाई गई है। प्रधानमंत्री जन धन योजना में काफी सफलता भी प्राप्त हुई है और इस सफलता को देखते हुए सरकार द्वारा खाताधारकों को मिलने वाले 1 लाख रुपये के दुर्घटना बीमा को बढ़ाकर 2 लाख रुपए का कर दिया है।
प्रधानमंत्री जन धन योजना
PM Jan Dhan Yojana की शुरुआत प्रधानमंत्री द्वारा 2014 में की गई थी। इस योजना का मकसद है कि देश के सभी नागरिकों के पास बैंक खाता हो। ताकि उस से जुड़ी सुविधाएं उनके पास पहुंचे। नागरिकों के पास बैंक खाता हो ताकि समय-समय पर देश के हर गरीब तक सब्सिडी पहुंचाई जाए अथवा अन्य योजनाओं का लाभ उन्हें मिलता रहे। प्रधानमंत्री का मकसद था के गरीब लोगों के पास बैंकिंग बचत और जमा खाता जैसी वित्तीय सेवाएं प्रदान की जाएं ताके मुश्किल घड़ी में उन गरीबों को सहायता मिलती रहे।
प्रधानमंत्री जनधन पेंशन योजना का उद्देश्य
देश में काफी है से कमजोर वर्ग के लोग हैं जो अपना बैंक अकाउंट नहीं खुलवा पाते हैं और ऐसे में वह बैंकिंग सुविधाओं के लाभ भी प्राप्त नहीं कर पाते। इसी चीज को मद्देनजर रखते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्रधानमंत्री जनधन योजना को आरंभ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत देश के आर्थिक रूप से कमजोर लोग तथा पिछड़े वर्ग के लोगों को जीरो बैलेंस खाता खुलवाने की सुविधा प्रदान की जाएगी। और इसके साथ साथ बीमा तथा पेंशन की सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी।
जन धन योजना के तहत मिलने वाली धनराशि
जैसे की हम सब जानते हैं देश काफी ऐसे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग हैं जिन्हें जन धन योजना के तहत लाभ प्रदान किया गया है। इस योजना के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को जनधन खाते में 500 रुपये की धनराशि पहुंचाई गई है। प्रधानमंत्री जनधन खाता योजना के अंतर्गत महिलाओं को खाते में अप्रैल तक 1.20 लाख करोड रुपए जमा किए गए थे। लेकिन इस योजना के तहत खोले गए खातों में जमा राशि 8 अप्रैल 2020 को बढ़कर 1.28 लाख करोड़ रुपए हो गई। तथा 8 अप्रैल को 38.12 करोड़ महिलाओं के खाते में 1,27,748.43 रुपए जमा किए गए।
प्रधानमंत्री जनधन योजना के कारक
- वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम:- यह कार्यक्रम लोगों को वित्तीय सुरक्षा के बारे में शिक्षित करने के लिए रखा गया है ताकि वह एटीएम कार्ड का उपयोग करके उसका लाभ उठा सकें।
- माइक्रो क्रेडिट:- खाता खोलने के 6 महीनों के लिए संतोषजनक रूप से संचालित करते हैं इसके लिए आप 5000 रुपये क्रेडिट सुविधा के पात्र हैं और आप से किसी भी प्रकार की सुरक्षा उद्देश्य है या क्रेडिट का उपयोग नहीं पूछा जाएगा।
- बुनियादी बैंकिंग सुविधाएं:- प्रत्येक घर में एक बैंक खाते का लक्ष्य रखा गया है ताकि हर घर में बैंकिंग की सुविधाओं को बढ़ाया जा सके और वह अपने खाते में अपने मेहनत की कमाई बचा सके।
- बैंकिंग सुविधाएं:- इसके तहत कम से कम एक से 2000 घरों में 5 किलोमीटर की सीमा के भीतर एसएसए में रखने का प्रयास होगा।
- प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना:- इस योजना के तहत पंजीकृत व्यक्तियों को 2 लाख का जीवन बीमा कवर प्रदान किया जाएगा और उन्हें केवल 330 रुपए का प्रीमियम प्रति वर्ष प्रदान किया जाएगा।
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना:- इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत व्यक्तियों को 2 लाख का कवर प्रदान किया जाएगा जिसके लिए उन्हें केवल 12 रुपए के प्रीमियम का भुगतान करना होगा।
- RuPay डेबिट कार्ड:- खाता खोलने के दौरान आपको एक रुपे क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा जिसमें 2 लाख का दुर्घटना बीमा शामिल होगा।
प्रधानमंत्री जनधन योजना के लाभ
- इस योजना के तहत खाता खुलवाने पर 1 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा प्रदान किया जाएगा।
- इस योजना के तहत देश के कोई भी नागरिक अपना बैंक खाता खुलवा सकते हैं और 10 साल तक के छोटे बच्चों का भी इस योजना के तहत खाता खुल सकता है।
- प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत इच्छुक लाभार्थी किसी भी जन धन बैंक खाते से बिना किसी कागजात पत्रिका के 10,000 का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- प्रत्येक व्यक्ति के खाते में विशेष महिलाओं के खाते में 15000 रुपए की ओवरड्राफ्ट सुविधा प्रदान की जाएगी।
- इस योजना के अंतर्गत वित्तीय सेवाएं जैसे बैंकिंग बचत खाता प्रेषण क्रेडिट बीमा पेंशन को किफायती तरीके से उपयोग सुनिश्चित करने के लिए वित्तीय समावेशन के लिए राष्ट्रीय मिशन चलाया गया है
- योजना के तहत खुलने वाले खाते जीरो बैलेंस के साथ खोले जाते हैं।
- अब तक इस योजना के अंतर्गत 38.22 करोड़ लाभार्थियों द्वारा बैंकों में धनराशि जमा की गई है और अब तक इस योजना के तहत बैंक खातों में 117015.50 करोड़ रुपए जमा हुए हैं।
- प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत किसी की मृत्यु हो जाती है तो उसे ₹30000 का जीवन बीमा प्रदान किया जाएगा
पीएमजेडीवाई में खोले गए खातों की संख्या
हमने एक ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में खोले गए खातों की संख्या और उनके द्वारा जमा की गई राशि और जारी किए गए रुपे कार्ड (25 मार्च 2020 तक के आंकड़े के अनुसार) की जानकारी हमने नीचे दी हुई है नीचे दी गयी पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक पढ़े |
बैंक का प्रकार | ग्रामीण में | शहरी मेट्रो | ग्रामीण महिला | राशि करोड़ों में जमा | रुपे कार्ड जारी किया |
सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक | 16.46 | 14.05 | 16.11 | 93919.97 | 24.57 |
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक | 5.47 | 1.09 | 3.72 | 21331.80 | 3.59 |
निजी क्षेत्र का बैंक | 0.70 | 0.56 | 0.67 | 3182.64 | 1.15 |
प्रधानमंत्री जनधन योजना में खाता खुलवाने की क्या शर्ते हैं?
जनधन योजना का लाभ उठाने के लिए पात्रता यह है
- ग्राहकों का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
- ग्राहकों का जनधन खाता खुलवाने के लिए कोई और अन्य खाता ना हो।
- खाता खुलवाने के लिए कम से कम उम्र 10 साल होनी चाहिए अथवा उसकी अधिकतम सीमा अभी तय नहीं की गई है।
जनधन योजना खाता खुलवाने के लिए जरूरी दस्तावेज?
- प्रधानमंत्री जनधन योजना खाता खुलवाने के लिए जो जरूरी दस्तावेज है वह है।
- आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड या पासपोर्ट इनमें से किसी एक दस्तावेज का होना अनिवार्य है।
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
प्रधानमंत्री जनधन योजना खाता खुलवाने की क्या प्रक्रिया है?
जनधन योजना खाते में अगर आप अपना खाता खुलवाना चाहते हैं तो आपके पास खाता खुलवाने के दो तरीके हैं। आप किसी बैंक में जाकर अपना जनधन खाता खुलवा सकते हैं अथवा आप ऑनलाइन भी अपना जनधन खाता खुलवा सकते हैं।
ऑफलाइन प्रक्रिया
- बैंक में आपको अपने डाक्यूमेंट्स लेकर जाने होंगे और ध्यान रहे कि आपके पास अपने डाक्यूमेंट्स की कॉपी होनी चाहिए अथवा ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स ही होने चाहिए।
- बैंक से आपको वहां के कर्मचारी से जनधन खातों के लिए फॉर्म की मांग करनी है।
- फॉर्म को अच्छी तरह से भर लें। ध्यान रहे कि उसमें कोई गलती ना हो।
- फॉर्म भरने के बाद आपको अपने जरूरी डॉक्यूमेंट की कॉपी उसमें लगाकर तैयार करना है।
- कुछ फॉर्म को बैंक में जमा करवा दें ऐसे आपका बैंक में जनधन खाता खुल जाएगा।
- बैंक जाकर जनधन खाता खुलवाने में आपको एक चीज ध्यान रखनी है कि वहां के कर्मचारी से आपको सिर्फ जनधन खाते कहीं फॉर्म मांगना है। अगर आप को किस बैंक के द्वारा किसी और खाते का फॉर्म दे दिया गया तो आपको जनधन की सुविधाएं प्राप्त नहीं होंगी।
ऑनलाइन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको इस योजना के ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है जो है।
- इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको नीचे जाकर एक ऑप्शन मिलेगा जो है अकाउंट ओपनिंग फॉर्म इन हिंदी अकाउंट ओपनिंग फॉर्म इन इंग्लिश इसमें से आपको जिस भाषा में फॉर्म भरना है उसे चुने।
- आपको फॉर्म डाउनलोड करना है। डाउनलोड करें और उसका प्रिंट निकाल ले।
- अब आपको फॉर्म को अच्छी तरह से भरना है। फॉर्म को भरने के बाद अपने सारे डाक्यूमेंट्स की कॉपी फॉर्म के साथ लगाएं।
- इसके बाद आपको फॉर्म को अपने नजदीकी बैंक में जमा कर देना है। इस तरीके से आपका ऑनलाइन जनधन खाता खुल जाएगा।
बैंक लोगिन करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको जनधन खाता योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
- इस होम पेज पर आपको Write To Us का सेक्शन दिखाई देगा।
- आपको इस सेक्शन पर क्लिक करना है।
- करने के बाद आपके सामने कुछ विकल्प खुलकर आएंगे।
- इन विकल्पों में से आपको Bank Login के विकल्प पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
- इस पेज पर आपको लॉगइन फॉर्म दिखाई देगा।
- लॉगइन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे User ID तथा Password दर्ज करना है।
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Sign in के बटन पर क्लिक करना है।
- इस प्रकार बैंक लोगिन कर पाएंगे।
SLBC लॉगिन करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
- होम पेज पर आपको Write To Us के विकल्प पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने तीन विकल्प खुलकर आएंगी।
- इन विकल्पों में से आपको SLBC Login के विकल्प पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने लॉगइन फॉर्म खुलकर आएगा।
- इस फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी जैसे User Name तथा Password दर्ज करना है।
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Login के बटन पर क्लिक करना है।
- इस प्रकार आप लॉगिन कर पाएंगे।
फीडबैक दर्ज करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
- इस होम पेज पर आपको Write To Us का सेक्शन दिखाई देगा।
- आपको इस सेक्शन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपको User Feedback का चयन करना है।
- चयन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा।
- इस पेज पर आपको फीडबैक फॉर्म दिखाई देगा।
- फीडबैक फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे Bank Details, Applicant Details तथा Image Code दर्ज करना है।
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Save के बटन पर क्लिक करना है।
- इस प्रकार आपका फीडबैक दर्ज हो जाएगा
फीडबैक स्थिति देखने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- वेबसाइट पर जाने की बात आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
- इस होम पेज पर आपको Write To Us के सेक्शन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ विकल्प खुलकर आएंगे।
- इन विकल्प में से आपको User Feedback के विकल्प पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपको Status Enquiry का चयन करना है।
- चयन करने के बाद आपको यहां Reference No. तथा Image Code दर्ज करना है।
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Search के बटन पर क्लिक करना है।
- इस प्रकार फीडबैक की स्थिति खुलकर आ जाएगी
प्रोग्रेस रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री जन धन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
- इस होम पेज पर आपको Progress Report के विकल्प पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
- इस प्रकार आपके सामने प्रोग्रेस रिपोर्ट खुलकर आ जाएगी।
Contact Information
- सर्वप्रथम आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
- इस होम पेज पर आपको Contact Us के विकल्प पर क्लिक करना है
- क्लिक करने के बाद आपके सामने कांटेक्ट लिस्ट खुल कर आ जाएंगे।
- इस प्रकार आप अलग-अलग कांटेक्ट की सूची खोल कर देख सकते हैं।