उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले नागरिकों के लिए यूपी राशन कार्ड बनवाने की नई अधिसूचना जारी कर दी गई है। वैसे तो राशन कार्ड का उपयोग हम बहुत सारे कार्य में कर सकते हैं लेकिन जिन लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर है या अपने परिवार का गुजारा करने में सक्षम नहीं हो पाते हैं तो वह लोग एपीएल तथा बीपीएल राशन कार्ड के जरिए बहुत सारी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है। उत्तर प्रदेश राज्य के जो भी इच्छुक लाभार्थी UP Ration Card के लिए आवेदन करना चाहते हैं या फिर अपने राशन कार्ड को अपडेट कराना चाहते हैं तो वे वर्ष 2023 में हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स से आसानी से राशन कार्ड के से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां भी प्रदान करेंगे।
UP Ration Card 2024
उत्तर प्रदेश सरकार के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा यूपी राशन कार्ड को लोगों की आर्थिक स्थिति के अनुसार एपीएल, बीपीएल और एएवाय में बांटा गया है। अगर आपका परिवार गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन कर रहा है तो आपको बीपीएल राशन कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा और अगर आपका परिवार गरीबी रेखा से ऊपर जीवनयापन कर रहा है तो आपको एपीएल राशन कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा। आर्थिक स्थिति के अनुसार राशन कार्ड बनने के बाद खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा गांव एवं शहर के आसपास की दुकानों पर सस्ती सब्सिडी रेट पर अनाज जैसे गेहूं, चावल, चीनी आदि की सुविधा नागरिकों को प्रदान की जाएगी। इसके अलावा राशन कार्ड के जरिए आप केंद्रीय सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़े :उत्तर प्रदेश राशन कार्ड सूची
राशन कार्ड के प्रकार
एपीएल राशन कार्ड – यह राशन कार्ड राज्य के उन परिवारों के जारी किये गए है जो गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन कर रहे है।वह लोग अपना एपीएल राशन कार्ड बनवा सकते है। एपीएल राशन कार्ड धारको को सरकार द्वारा 15 किलो राशन प्रतिमाह प्रदान किया जायेगा।
बीपीएल राशन कार्ड – यह राशन कार्ड राज्य के उन परिवारों के लिए जारी किया गया है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन पर रहे है। बीपीएल राशन कार्ड वाले परिवारों की वार्षिक आय 10000 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। इन बीपीएल राशन कार्ड धारको को सरकार द्वारा 25 किलो राशन प्रतिमाह उपलब्ध कराया जायेगा।
एएवाय राशन कार्ड – यह राशन कार्ड राज्य के उन परिवारों के लिए जारी किया गया है। जो बहुत ही ज़्यादा गरीबी में अपना जीवन यापन कर रहे है। इस राशन कार्ड वाले परिवारों को 35 किलो राशन प्रतिमाह प्रदान किया जायेगा।
यूपी राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म
उत्तर प्रदेश राज्य के जो लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रहे हैं तथा उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण भोजन की समस्या अधिक रहती है तो वह लोग यूपी राशन कार्ड 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं और खाघ एवं रसद विभाग द्वारा सस्ते दामों पर अनाज गेहूं, चावल, चीनी, मिट्टी का तेल आदि की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। जिन लोगों ने अभी तक राशन कार्ड नहीं बनवाए हैं वे लोग यूपी राशन कार्ड 2021 के लिए बहुत ही आसानी से आवेदन कर सकते हैं और अपने नए राशन कार्ड बनवा सकते है और सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सभी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। यूपी राशनकार्ड 2021 के आवेदन के लिए 18 वर्ष से अधिक उम्र होना अनिवार्य है।
UP Ration Card 2024 In Highlights
स्कीम का नाम | यूपी राशन कार्ड 2024 |
स्कीम का उद्देश्य | सब्सिडी रेट पर अनाज की सुविधा प्रदान करना |
स्कीम का लाभ | आर्थिक स्थिति से कमजोर नागरिकों को सस्ते दामों पर अनाज की सुविधा उपलब्ध कराना |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
विभाग | खाद्य एवं रसद विभाग |
सरकार | केंद्र सरकार |
शिकायत टोल फ्री नंबर | 180018001501967 |
आवेदन के प्रकार | ऑनलाइन आवेदन |
आवेदन की तिथि | जारी है |
आवेदन की अंतिम तिथि | अभी घोषित नहीं हुई |
Official website | यहाँ क्लिक करे |
यूपी राशन कार्ड का उद्देश्य
UP Ration Card 2024 का मुख्य उद्देश्य यही है कि लोगों को घर बैठे बड़ी आसानी से राशन कार्ड बनवाने की सुविधा उपलब्ध कराई जाए, क्योंकि पहले राशन कार्ड बनवाने के लिए लोगों को नगरपालिका के चक्कर काटने पड़ते थे, लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ता था और साथ ही साथ लोगों का समय भी बहुत ज्यादा बर्बाद होता था। इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए यूपी सरकार द्वारा राशन कार्ड की प्रक्रिया को नागरिकों के लिए सरल और आसान बनाया गया है। अब नागरिक बड़ी ही आसानी से घर बैठे यूपी राशन कार्ड 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- यूपी राशन कार्ड का एक मुख्य उद्देश्य यह भी है,
- कि जिन लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अपने घर का गुजारा नहीं कर पाते हैं,
- वह लोग इस नए राशन कार्ड के जरिए सस्ते दामों पर अनाज की सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं
- और अपनी समस्याओं को हल कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड नई अपडेट
राज्य में लॉकडाउन की गंभीर समस्या का सामना करने के लिए, सीएम योगी ने अंत्योदय राशन कार्ड, निर्माण श्रमिकों, मनरेगा कार्डधारकों, आदि के साथ श्रमिकों के 1.65 करोड़ परिवारों को एक महीने के लिए मुफ्त में 15 किलो चावल और 20 किलोग्राम गेहूं प्रदान करने का एलान किया है। वितरण की आधी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और बचे हुए खाद्यान्न को जल्द ही बांटा जाएगा। राज्य के जो गरीब लोग सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सभी सुविधाओं का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो वह अपना राशन कार्ड जल्द से जल्द बनवाने की प्रक्रिया को पूरा करें।
UP Ration Card – सांख्यिकी
- कुल एनएफएसए कार्ड- 34102564
- लाभार्थी- 149963629
- कुल PHH कार्ड- 30007971
- लाभार्थी- 133678317
- कुल AAY कार्ड- 4094593
- लाभार्थी- 16285312
यूपी राशन कार्ड 2023 के लाभ
- राज्य के नागरिकों की आर्थिक स्थिति के अनुसार UP Ration Card को तीन भागों में विभाजित किया गया है। एपीएल राशन कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड और एएवाय राशन कार्ड
- यूपी राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को नागरिकों के लिए सरल और आसान कर दिया गया है।
- बड़ी ही आसानी से नागरिक घर बैठे यूपी राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- राशन कार्ड के जरिए नागरिकों को सस्ते दामों पर अनाज जैसे गेहूं चावल चीनी मिट्टी का तेल आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
- अनाज की सुविधा के अलावा भी राशन कार्ड के जरिए सरकार द्वारा चलाई जा रही बहुत सारी योजनाओं का लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं।
- 1.65 करोड़ लोगों को राशन कार्ड के जरिए लॉकडाउन के दौरान 15 किलो चावल और 20 किलो गेहूं मुफ्त प्रदान किए गए हैं।
- UP Ration Card का आवेदन करने के लिए उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है
- और राशन कार्ड का आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष होनी अनिवार्य है।
- राशन कार्ड का ज्यादातर लाभ गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले नागरिकों को प्रदान किया जाएगा।
यूपी राशन कार्ड का आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़
- परिवार के सभी सदस्य का आधार कार्ड
- पत्र व्यवहार का पता
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
UP Ration Card के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम यूपी राशन कार्ड योजना 2024 के लिए सभी पात्रता मापदंड की जांच कर ले। सभी दस्तावेज़ों को विशेष तरीके से एकत्र कर ले क्योकि सरकार ने राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन फॉर्म प्रक्रिया को अपडेट कर दिया है।
- यूपी राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2024 के अंतर्गत पंजीकरण करने के लिए क्षेत्रीय जान सेवा केंद्र में जाये।
- इसके बाद जान सेवा केंद्र के एजेंट के पास अपने सभी दस्तावेज़ों को जमा कर दे। सी एस सी एजेंट दस्तावेज़ों के ज़रिये आपका आवेदन फॉर्म भर देगा।
- फिर आपका आवेदन फॉर्म उत्तर प्रदेश के खाद्य विभाग में भेज दिया जायेगा। खाद्य विभाग कार्यालय के अधिकारी द्वारा सभी दस्तावेज़ों तथा आवेदन फॉर्म का सत्यापन करने के बाद आपका आवेदन विभाग द्वारा प्रदान किया जायेगा।
- आवेदन पत्र देने के बाद आपका नाम यूपी राशन कार्ड लाभार्थी सूची 2020 में जोड़ दिया जायेगा। इस तरह आपका UP Ration Card ऑनलाइन आवेदन हो जायेगा।
यूपी राशन कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा इसके बाद आदिकारिक वेबसाइट से आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा या खाद्य विभाग के नज़दीकी क्षेत्रीय कार्यालय से भी राशन कार्ड का आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते है।
- इसके पश्चात् पूछी गयी सभी जानकारी जैसे आधार कार्ड नंबर ,मोबाइल नंबर आदि को सही सही भरना होगा तथा अपने सभी दस्तावेज़ों को आवेदन फॉर्म के साथ संगलन करना होगा।
- फिर आवेदन फॉर्म को अपने क्षेत्रीय खाद्य विभाग के कार्यालय के अधिकारी के पास जमा करना होगा। इस तरह उत्तर प्रदेश के निवासी ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है और योजना का लाभ उठा सकते है।
सप्लाई चेन प्रबंधन प्रणाली
- सबसे पहले आवेदक को खाद्य और आपूर्ति विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
- इस होम पेज पर आपको महत्वपूर्ण लिंक के सेक्शन में से सप्लाई चेन प्रबंधन प्रणाली का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको लॉगिन करना होगा लॉगिन करने के लिए आपको अपनी शाखा, यूजर टाइप आदि को चुनना है।
- इसके बाद आपको अपना कैप्चा कोड आदि भरना होगा और फिर आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
PoS के माध्यम से खाद्यान्न वितरण देखने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको खाद्य और आपूर्ति विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
- इस होम पेज पर आपको महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें के सेक्शन में से PoS के माध्यम से खाद्यान्न वितरण के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको PoS के माध्यम से खाद्यान्न का पूरा वितरण दिखाई देगा।
राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ने की प्रक्रिया
देश की सभी राज्य सरकारों ने अब राशन कार्ड में नया नाम जोड़ने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। देश के जो इच्छुक लाभार्थी राशन कार्ड में अन्य सदस्य का नाम जोड़ना चाहते है तो वह ऑनलाइन राशन कार्ड में अपना नाम दर्ज करवा सकते है। तथा अगर कोई अपना नाम राशन कार्ड से हटवाना चाहते है तो वह भी ऑनलाइन आसानी से हटवा सकते है। आपके राशन कार्ड में जितने अधिक सदस्यों का नाम होगा उन्हें सरकार द्वारा उतना अधिक लाभ प्रदान किया जायेगा।
राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज़
- नवजात शिशु का नाम जोड़ने के लिए
- ओरिजनल राशन कार्ड
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
- माता पिता का आधार कार्ड
- परिवार वधु का नाम जोड़ने के लिए
- शादी का प्रमाण पत्र
- पति का मूल राशन कार्ड
- माता पिता के राशन कार्ड से नाम छूटने का प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
ऑफलाइन राशन कार्ड में नाम जोड़ने कि प्रक्रिया
देश के जो इच्छुक लाभार्थी ऑफलाइन सदस्य का नाम जोड़ने के लिए आवेदन करना चाहते है तो उन्हें सबसे पहले खाद्य और आपूर्ति विभाग में जाना होगा। इसके बाद आपको वहाँ जाकर राशन कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा। इसके बाद आपको इस आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी और नए सदस्य से जुडी भी सभी जानकारी भरनी होगी। सभी जानकारी भरने के बाद आपको आवेदन फॉर्म में साथ सभी ज़रूरी दस्तावेज़ों को अटैच करना होगा। इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म को वही जमा करना होगा और फिर शुल्क जमा करना होगा। फिर वहाँ से आपको पावती नंबर देंगे इसके बाद आपके आवेदन फॉर्म का सत्यापन किया जायेगा सत्यापन होने के बाद 2 हफ्ते में आपका आपका राशन कार्ड मिल जायेगा।
ऑनलाइन नए सदस्य का नाम जोड़ने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आवेदक को खाद्य और आपूर्ति विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
- इस होम पेज पर अगर आप पहले से लॉगिन है तो आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करना है। इसके बाद आपको परिवार के सदस्यों का नाम जोड़ने वाला विकल्प आ जायेगा।
- आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है। विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेद फॉर्म खुल जायेगा। आपको इस आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरनी है।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको आवेदन फॉर्म के साथ दस्तावेज़ों को अपलोड करना है। सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है। इस तरह आपका आवेदन पूरा हो जायेगा।
एनएफएसए पात्रता सूची की जांच करने की प्रक्रिया
- जो लोग पहले ही यूपी राशन कार्ड के लिए आवेदन कर चुके हैं और एनएफएसए पात्रता सूची की जांच करना चाहते हैं तो वे एफसीएस, यूपी पोर्टल से इसकी जांच कर सकते हैं।
- यूपी के आधिकारिक पोर्टल,पर जाए
- पोर्टल के होमपेज पर, “महत्वपूर्ण लिंक (NFSA)” अनुभाग के तहत दी गई “एनएफएसए की पात्रता सूची” टैब पर क्लिक करें।
- पात्र राशन कार्डधारकों की जिलेवार संख्या दिखाई देगी।
- संबंधित जिले पर चयन करें और क्लिक करें।
- सभी कस्बों और ब्लॉकों के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के राशन कार्ड विवरण दिखाई देंगे।
- संबंधित शहर या ब्लॉक का चयन करें।
- चयनित विकल्प के लिए सभी राशन दुकानदारों के नाम दिखाई देंगे।
- अपने राशन दुकानदार के नाम पर क्लिक करें।
- सभी राशन कार्ड धारक की सूची के साथ उनका नाम, राशन कार्ड नं। और अन्य विवरण दिखाई देंगे।
- संबंधित राशन कार्ड नं पर क्लिक करें।
- चयनित राशन कार्ड का सारा विवरण स्क्रीन पर दिखाई देगा। उपयोगकर्ता सभी राशन कार्ड धारक की पात्रता के बारे में सभी परिवार के सदस्यों की जानकारी के साथ देख सकते हैं।
- अंत में, वे अपने व्यक्तिगत रिकॉर्ड के लिए पात्रता विवरण को बचा सकते हैं।
फेयर प्राइस शॉप ई चालान रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको खाद्य एवं रसद विभाग, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
- होम पेज पर आपको उचित दर दुकान ई चालान के लिंक पर क्लिक करना है।
- इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपने जिले, क्षेत्र, निकाय, विकासखंड का चयन करना होगा तथा दुकान की संख्या, आवंटन महा, आवंटन का प्रकार आदि दर्ज करना है।
- अब आपको देखे के बटन पर क्लिक करना है।
- संबंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।
शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको खाद्य एवं रसद विभाग, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
- होम पेज पर आपको ऑनलाइन शिकायत करें के लिंक पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
- आपको शिकायत दर्ज करें के लिंक पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने कंप्लेंट फॉर्म खुलकर आएगा।
- आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे कि जिला, नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, कंप्लेंट डिटेल आदि दर्ज करना है।
- इसके बाद आपको एंटर के बटन पर क्लिक करना है।
- इस प्रकार आप शिकायत दर्ज कर पाएंगे।
शिकायत की स्थिति देखने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको यहां दी गई लिंक पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको शिकायत की वर्तमान स्थिति देखे के लिंक पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा जिसमें आपको अपनी शिकायत संख्या दर्ज करनी है।
- इसके पश्चात आप को प्रदर्शित करें के लिंक पर क्लिक करना है।
- शिकायत की स्थिति आप की कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको खाद्य एवं रसद विभाग, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
- होम पेज पर आपको मोबाइल ऐप डाउनलोड करें के लिंक पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने सभी राशन कार्ड से संबंधित मोबाइल ऐप की सूची खुलकर आ जाएगी।
- आप जिस भी ऐप को डाउनलोड करना चाहते है आपको उस ऐप पर क्लिक करना है।
- ऐप आपके मोबाइल फोन में डाउनलोड हो जाएगा।
प्रवासी श्रमिकों हेतु राशन कार्ड आवेदन प्रपत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको खाद्य एवं रसद विभाग, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
- होम पेज पर आपको डाउनलोड के लिंक पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको प्रवासी श्रमिकों हेतु राशन कार्ड आवेदन प्रपत्र के लिंक पर क्लिक करना है।
- जैसी आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने फॉर्म खुल कर आ जाएगा।
- आप इसे डाउनलोड करके प्रिंट कर सकते हैं।
Contact Information
- Helpline Number- 1967, 14445, 1800-1800-150