आज के समय में यदि देखा जाए तो अनेकों बीमारियों के द्वारा लोगों को स्वास्थ्य संबंधी शिकायतें हमेशा से ही बनी रहती है ऐसे में हर कोई चाहता है कि वह अच्छी और बड़े अस्पताल में अपना इलाज करा सके और अपनी बीमारी को दूर कर सके परंतु बड़े-बड़े प्राइवेट अस्पतालों की फीस ज्यादा होने से लोग काफी ज्यादा फाइनेंशियल दिक्कतों से रूबरू हो जाते हैं ऐसे में भारत सरकार ने देश में AIIMS Delhi की शुरुआत की जो कि वर्तमान समय में देश का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है जहां पर बड़ी से बड़ी गंभीर बीमारियों का इलाज किया जा सकता है और यही नहीं विदेशों से भी लोग आकर एम्स दिल्ली में अपना इलाज कराने के लिए जुटे रहते हैं
हालांकि AIIMS Delhi में अपनी बीमारी का इलाज करने के लिए सबसे पहले Appointment Book करना होता है जिसके बाद ही आप सफलतापूर्वक डॉक्टरों से मिल सकते हैं तो आज इस लेख के माध्यम से हम आपको ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस दिल्ली(AIIMS Delhi Appointment) कैसे लिया जाता है उसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे।
AIIMS Delhi Appointment
एम्स दिल्ली भारत का सबसे बड़ा सरकारी हॉस्पिटल है जिसकी शुरुआत 1956 में की गई थी और इसे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा संचालित किया जाता है हालांकि इस अस्पताल में देशभर के साथ-साथ विदेशों से भी बहुत सारे मरीज आकर अपना इलाज कराते हैं और यही कारण है कि जितना बड़ा हॉस्पिटल है उतनी ही अधिक भीड़ भी यहां देखने को मिलती है ऐसे में अत्यधिक भीड़ होने के कारण अब इसकी Online Appointment Booking शुरू कर दी गई है जिसके माध्यम से अब घर बैठे ही मरीज डॉक्टर से मिलने के लिए Appointment ले सकता है और ऐसा भारत सरकार ने डिजिटल करण को भारत में बढ़ावा देने के लिए किया है।
यह भी पढ़े: आयुष्मान सहकार योजना
AIIMS Delhi का Full Form क्या है?
एम्स दिल्ली देश के सबसे बड़े हॉस्पिटलों में से एक माना जाता है जहां पर तमाम प्रकार की बीमारियों का इलाज बेहतर तरीके से किया जाता है ऐसे में यदि AIIMS Delhi की Full Form की बात करें तो अंग्रेजी में इसे All India Institute of Medical Science,Delhi के नाम से जानते हैं और वहीं हिंदी में यह अखिल भारतीय आयुर्वेविज्ञान संस्थान, दिल्ली के नाम से जाना जाता है जिसकी स्थापना वर्ष 1956 में भारत सरकार के द्वारा की गई थी।
Key Highlights of AIIMS Delhi
लेख | AIIMS Delhi Appointment 2024 |
Name | AIIMS Delhi |
Full Name in English | All India Institute of Medical Science,Delhi |
हिंदी में पूरा नाम | अखिल भारतीय आयुर्वेविज्ञान संस्थान, दिल्ली |
स्थापना | वर्ष 1956 |
निदेशक | Dr. M.Srinivasan |
मंत्रालय | स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय,भारत सरकार |
AIIMS Delhi Online Appointment शुरू करने का मुख्य उद्देश्य क्या है?
जैसा कि हम जानते हैं कि AIIMS Delhi जो है वह विश्व भर के मरीजों के लिए एक आशा बनकर खड़ा रहता है ऐसे में वहां पर जाहिर सी बात है कि जितना ही ज्यादा इसका नाम है उतनी ही अत्यधिक भीड़ भी देखने को मिलती है और भीड़ ज्यादा होने से यहां पर OPD में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ऐसे में स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा AIIMS Delhi में ऑनलाइन माध्यम से OPD Appointment Book करने की शुरुआत की गई है जिसके माध्यम से अब मरीज आसानी से घर बैठे ही डॉक्टर से मिलने के लिए Appointment Book कर सकेगा और ऐसे में मरीजों को घंटो घंटो अस्पताल में आकर बैठने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी वह समय पर जाकर डॉक्टर से मिल सकेगा और उसका बेहतर तरीके से इलाज भी किया जा सकेगा।
यह भी पढ़े: esanjeevaniopd.in
AIIMS Delhi Online Appointment बुकिंग प्रक्रिया
- यदि आप AIIMS Delhi के अंतर्गत OPD हेतु Appointment Book करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले एम्स दिल्ली के Registration System की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने Website का Homepage खुल कर आ जाएगा
- जहां पर आपको अपने State का चयन कर लेना होगा
- अब उसके बाद आपको AIIMS Delhi का Option हॉस्पिटल के अंतर्गत Show होगा जिस पर आपको Click कर देना होगा
- उसके बाद आपके सामने Appointment का Option चुनने का विकल्प आएगा जहां पर आपको New Appointment के Option पर Click कर देना होगा।
- उसके बाद आपको जिस भी Department के अंतर्गत अपना इलाज कराना है उस पर Click कर देना होगा जिसके बाद Department की सूची आपके सामने खुलकर आ जाएगी जिसमें आपको अपनी Clinic को चुन लेना होगा।
- अब आपको जिस दिन भी Appointment चाहिए उसे कैलेंडर में दर्ज कर देना होगा और फिर Confirm के Option पर Click कर देना होगा।
- उसके बाद आपसे आपका Mobile Number मांगा जाएगा जिससे आपको व्यवस्थित रूप से दर्ज कर देना होगा और फिर नीचे दिए गए Get OTP के Option पर Click कर देना होगा।
- इसके बाद आपके Mobile Phone पर एक OTP आएगा जिसे आपको Screen पर दिए गए खाली बॉक्स के अंतर्गत दर्ज करके Proceed के Option पर Click कर देना होगा।
- उसके बाद आपसे कुछ Basic Details की जानकारियों को पूछा जाएगा जिससे आपको व्यवस्थित रूप से दर्ज करते जाना है।
- अब आपको सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद Submit के Option पर Click कर देना होगा।
- उसके बाद आपके Mobile Phone पर Confirm Appointment का Massage प्रदर्शित कर दिया जाएगा इस प्रकार से आपका AIIMS Delhi के अंतर्गत Online Appointment Book हो जाएगा।
एम्स दिल्ली अपॉइंटमेंट Status चेक करने की प्रक्रिया
- यदि आपने AIIMS Delhi के अंतर्गत अपना Appointment Book किया हुआ है और आप Online माध्यम से Status Check करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले दिल्ली के Online Registration System की आधिकारिक वेबसाइट पर Visit करना होगा।
- उसके बाद आपके सामने Website का Homepage खोलकर आ जाएगा।
- जहां पर आपको Book Appointment का Option दिखाई देगा जिस पर आपको Click कर देना होगा।
- उसके बाद आपको अपने State का चयन करना होगा।
- फिर आपके सामने Hospital की लिस्ट खोल कर आ जाएगी जिसमें आपको AIIMS Delhi का चयन कर लेना होगा।
- उसके बाद आपके सामने कई सारे विकल्प खुलकर आएंगे जिसमें आपको Appointment Status के Option पर Click कर देना होगा।
- अब आपको अपने Mobile को दर्ज करके Get OTP का Option पर Click कर देना होगा।
- उसके बाद आपके Mobile Phone पर एक OTP आएगा जिससे आपको दर्ज करके Proceed के Button पर Click कर देना होगा।
- उसके बाद आपके सामने आपके Appointment का Status खुलकर आ जाएगा जिससे आप आसानी से देख सकेंगे।
AIIMS Delhi Contact Details
Address | All India Institute of Medical Sciences Ansari Nagar, New Delhi – 110029 |
Helpline Number | +91-11-26588500,26588700 |
Fax Number | +91-11-26588663,26588641 |
Email ID | [email protected]. |
एम्स दिल्ली से संबंधित कुछ सवाल जवाब (FAQs)
वर्ष 1956 में
Dr. M.Srinivasan
https://ors.gov.in/ors/
All India Institute of Medical Science