Bihar Beej Raj Nigam बीज ऑनलाइन आवेदन 2024 at brbn.bihar.gov.in

आइये जानते है Bihar Beej Raj Nigam 2024 ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया और बिहार बीज राज्य निगम पोर्टल at brbn.bihar.gov.in पर लॉगिन करने की प्रक्रिया व लाभ, महत्वपूर्ण दस्तावेज एवं Online Registration Form प्रक्रिया के बारे में ताजा खबर

Bihar Beej Raj Nigam:- बिहार राज्य सरकार अपने राज्य में कृषि क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए और उसके साथ ही साथ किसानों के दैनिक जीवन में बेहतर परिवर्तन लाने के लिए कई प्रकार की योजनाओं का संचालन करती है ऐसे में कृषि क्षेत्र को एक बेहतर स्थान पर पहुंचाने के लिए सरकार ने बिहार बीज राज्य निगम पोर्टल को विकसित करने का कार्य किया गया है इसके माध्यम से राज्य के सभी किसान कृषि क्षेत्र में अच्छी गुणवत्ता वाले उपज हेतु बीजों की खरीद के लिए आवेदन कर सकेंगे और इन गुणवत्ता वाले बीजों के द्वारा उनकी अच्छी फसल और पैदावार उनके कि ऐसे में उनकी आय में वृद्धि देखने को मिलेगी इसलिए राज्य सरकार ने Bihar Beej Raj Nigam की शुरूआत की है इसके बारे में विस्तार से आपको जानकारी प्रदान करेंगे।

Bihar Beej Raj Nigam (BRBN) 2024

बिहार सरकार के द्वारा शुरू किए गए BRBN Bihar 2024 के माध्यम से उचित और सस्ती दरों में अच्छे गुणवत्ता वाले बीज किसानों को देने का कार्य किया जाएगा ऐसे में इन बीजों को प्राप्त करने के लिए किसानों को सबसे पहले बिहार बीज निगम पोर्टल पर आवेदन करना होगा जिसके बाद ही उन्हें यह बीच प्रदान किया जाएगा जो कि Home Delivery की सुविधा भी सरकार के द्वारा दी जाती है और उचित और शुद्ध गुणवत्ता वाले बीज का इस्तेमाल करने से किसान कृषि उत्पादन के क्षेत्र में 20 से 25% तक का उत्पादन बढ़ा सकेंगे ऐसे में राष्ट्रीय स्तर पर फसलों की उत्पादकता में वृद्धि देखने को मिलेगी और कम एवं सस्ती दरों में प्राप्त बीजों की सहायता से वह अपनी आय को भी दोगुना करने का कार्य कर सकेंगे।

Bihar Beej Raj Nigam
Bihar Beej Raj Nigam

यह भी पढ़े: बिहार किसान रजिस्ट्रेशन 

बिहार बीज राज्य निगम का उद्देश्य

यदि देखा जाए तो हमारे देश में आज भी किसानों की स्थिति जो है वह काफी ज्यादा दयनीय है ऐसे में उन्हें ठीक प्रकार से उपज न होने के कारण काफी ज्यादा नुकसान होता है इस कारण से फसलों की बेहतर पैदावार नहीं हो पाती इसलिए बिहार राज्य सरकार ने अपने राज्य के किसानों को आर्थिक रूप से सहायता पहुंचाने के लिए सस्ती दरों पर अच्छी गुणवत्ता वाली बीज प्रदान करने के लिए बिहार बीज राज्य निगम के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया शुरू की है जिसके माध्यम से यदि जो भी किसान आवेदन करेगा उसे सरकार की तरफ से सस्ती दरों में उपज हेतु बीज प्रदान किया जाएगा जिससे किसानों की फसल 20 से 25% तक की पैदावार अधिक होगी और ऐसे में उनकी आय भी दोगुनी हो जाएगी जिससे उनकी आर्थिक परेशानियों दूर की जा सकेगी।

Key Highlights of Bihar Beej Raj Nigam (BRBN) 2024

लेख Bihar Beej Raj Nigam बीज ऑनलाइन आवेदन
संचालनबिहार राज्य सरकार द्वारा
विभागकृषि विभाग,बिहार सरकार
लाभार्थीराज्य के सभी किसान
उद्देश्यकिसानों को सस्ती दरों पर अच्छी गुणवत्ता वाले उपज हेतु बीज प्रदान करना
BRBN स्थापना18 July 1977

BRBN Bihar 2024 का लाभ

  • बिहार राज्य बीज निगम के द्वारा माध्यम किसानो को फसलों में अधिक उत्पादन हेतु अधिक उपज वाले बीज प्रदान की जाएगी।
  • BRBN Bihar Portal के अंतर्गत आवेदन करने पर किसानों को उच्च गुणवक्ता वाले बीज उचित दरों पर प्रदान किए जाएंगे।
  • इस योजना के माध्यम से किसानों तक बीज पहुंचाने हेतु Home Delivery की भी सुविधा सरकार के द्वारा प्रदान की जाएगी।
  • सरकार के द्वारा संचालित की जाने वाली कृषि योजनाओं के माध्यम से किसानों को बीज खरीदने हेतु अनुदान का लाभ भी प्रदान किया जाएगा।
  • BRBN Bihar 2023 के माध्यम से किसानों को अच्छे किस्म के बीज प्रदान किए जाएंगे जिसके माध्यम से 20-25 % फसलों के उत्पादन के क्षेत्र में वृद्धि होगी जिसके माध्यम से किसानों को अधिक मुनाफा प्राप्त होगा।
  • किसानों को उच्च गुणवक्ता वाले बीज देने का कार्य किया जाएगा जिससे राज्य में कृषि उत्पादन के क्षेत्र में बढ़ावा देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़े: बिहार डीजल अनुदान योजना

बिहार राज्य बीज निगम का बीज हेतु विवरण क्षेत्रीय कार्यालय

बिहार सरकार के द्वारा किसानों को को उच्च गुणवक्ता वाले बीज देने के लिए 5 क्षेत्रीय कार्यालयों की स्थापना की गयी है।जिसके बारे में निम्नलिखित जानकारी प्रदान करने जा रहे है।

Sr.NoRegional OfficeSeed Production Center
01Sherghati(शेरघाटी)Sherghati(Gaya)
02Bhagalpur(भागलपुर)Bhagalpur
03Hajipur(हाजीपुर)Hajipur(Vaishali)
04Begusarai(बेगूसराय)Begusarai
05Kudra(कुदरा)Bhabua,Kaimur, Mohania, Sasaram, Bikramganj,Dinara,Rohtas,Baxar,Aara,Dehri, Aurangabad,
बिहार बीज राज्य निगम हेतु पात्रता
  • BRBN Bihar 2024 के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक को मूल रूप से बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए।
  • बिहार बीज राज्य निगम के अंतर्गत आवेदन हेतु आवेदन का Aadhaar Card को Mobile Number से लिंक होना चाहिए।
  • आवेदक बिहार राज्य बीज निगम पोर्टल के अंतर्गत पंजीकृत होना चाहिए तभी उसे इसका लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • जो किसान खेती में अधिक उत्पादन करने के लिए उच्च गुणवक्ता वाले बीज प्राप्त करना चाहते है वही Online आवेदन कर सकता है।
BRBN Bihar हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज
  • Aadhaar Card
  • Voter ID Card
  • Domicile Certificate
  • Bank Account Details
  • Kisan Registration
  • Passport Size Photo
  • Mobile Number

बिहार बीज राज्य निगम के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • BRBN Bihar 2024 के अंतर्गत Online आवेदन करने लिए सबसे पहले आपको BRBN Bihar की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Bihar Beej Raj Nigam
Bihar Beej Raj Nigam
  • जिसके बाद आपके सामने Website का Homepage खुलकर आजाएगा।
  • जहां पर आपको बीज आवेदन हेतु लिंक पर Click करना होगा।
Bihar Beej Raj Nigam
Online Registration Form
  • Next Page पर आपके सामने आवेदन हेतु कुछ नियम व शर्तों दिए जायेंगे जिन्हे पढ़ कर आपको Box में Tick कर देना होगा।
  • उसके बाद आवेदन के लिए 3 बॉक्स दिए गए होंगे जोकि इस प्रकार से होंगे।
    • State Scheme
    • NFSM
    • BGREI
  • उसके बाद आपको अपने जिले के अनुसार ही उपरोक्त Option का चयन कर लेना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने एक New Page Open होकर आजाएगा जहां पर आपको Apply Now के Option पर Click कर देना होगा।
  • अब आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुल कर आजाएगा।
  • जिसमे आपको अपनी सभी जानकारियों को विस्तार से दर्ज कर देना होगा।जिसके अंतर्गत आपसे कुछ Basic Details की जानकारियों को भी दर्ज करने को कहा जाएगा।
  • आवेदन फॉर्म के अंतर्गत सभी विवरण को दर्ज करने के बाद Home Delivery के Option का चयन करके Submit के Option पर आपको Click कर देना होगा।
  • इस प्रकार से आप BRBN Bihar 2023 के अंतर्गत अपना Online Registration आसानी से कर सकेंगे

बिहार राज्य बीज निगम से संबंधित कुछ सवाल जवाब (FAQs)

बिहार राज्य बीज निगम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

https://brbn.bihar.gov.in/

बिहार राज्य बीज निगम का संचालन किस विभाग के द्वारा किया जाता है?

कृषि विभाग,बिहार सरकार

बिहार राज्य बीज निगम राज्य के कितने क्षेत्रीय कार्यालयों के द्वारा संचालित होता है उनके नाम बताएं?

शेरघाटी,भागलपुर,बेगूसराय,हाजीपुर, कुदरा

बीजों के इस्तेमाल से फसलों की उपज कैसी होगी?

फसलों की उपज लगभग 20-25% तक बढ़ जाएगी।

Leave a Comment