बिहार डीजल अनुदान योजना 2021 | Bihar Diesel Anudan Online Registration | ऑनलाइन आवेदन बिहार डीजल अनुदान एप्लीकेशन फॉर्म |
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी द्वारा बिहार राज्य के किसानों को खेती में सहायता प्रदान करने के लिए वर्ष 2020 में बिहार डीजल अनुदान योजना का शुभारंभ किया गया। जिसके तहत फसलों की सिंचाई के लिए डीजल पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी। पहले किसानों को 40 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से सब्सिडी दी जाती थी लेकिन अब इस योजना में कुछ बदलाव करके 50 रुपय प्रति लीटर के हिसाब से सब्सिडी की रकम को बड़ा दिया गया है। आइए आज हम आपको इस योजना से संबंधित सभी जानकारियां जैसे उद्देश्य लाभ विशेषताएं इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया भी बताएंगे।
Table of Contents
Bihar Diesel Anudan Yojana
डीजल पंप सेट से खरीफ फसलों की सिंचाई के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत प्रति एकड़ के हिसाब से धान की 4 सिंचाई पर 400 रुपए प्रति लीटर डीजल पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार बाकी खरीफ फसलों जैसे दलहन,तिलहन, औषधि, सब्जियां एवं सुगंधित पौधों की 3 सिंचाई पर और मक्का की दोनों फसलों पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी। बिहार डीजल अनुदान योजना के माध्यम से कृषि कार्यों के लिए 96 पैसे प्रति यूनिट बिजली दर घटाकर 75 पैसे प्रति यूनिट बिजली दर कर दी गई है। प्राइवेट एवं सरकारी सभी तरह के ट्यूबवेल पर यह दर लागू की गई है।
बिहार डीजल अनुदान योजना की हाइलाइट्स
योजना का नाम | बिहार डीजल अनुदान योजना |
कब आरंभ हुई | वर्ष 2020 |
किसने आरंभ की | मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी द्वारा |
योजना का उद्देश्य | डीज़ल पर सब्सिडी प्रदान करना |
योजना का लाभ | खेती में विकास |
लाभार्थी | बिहार राज्य के किसान |
योजना का बजट | 200 करोड़ रुपए |
विभाग | प्रत्यक्ष लाभ अंतरण कृषि विभाग |
आवेदन के प्रकार | ऑनलाइन आवेदन |
आवेदन तिथि | जारी है |
आवेदन की अंतिम तिथि | अभी घोषित नहीं हुई |
official website | dbtagriculture.bihar.gov.in |
बिहार डीजल अनुदान योजना का उद्देश्य
किसानों को सिंचाई करते समय किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े एवं आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से ही बिहार डीजल अनुदान योजना शुरू की गई है। इस योजना के माध्यम से ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के बाद बिजली विभाग द्वारा 48 घंटों के अंदर अंदर नया ट्रांसफार्मर लगाने की सुविधा प्रदान की जाएगी। इस योजना को किसानों के लिए सफल बनाने के लिए 200 करोड़ रुपए का बजट तैयार किया गया है। इस योजना के तहत सिंचाई करने के लिए निशुल्क पानी की सुविधा उपलब्ध कराने वाला बिहार पहला राज्य है।
बिहार डीजल अनुदान योजना की विशेषताएं
- गेहूं की 3 सिंचाई के लिए अधिकतम 1200 रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से अनुदान प्रदान किया जाएगा।
- रवि फसल के अंतर्गत दलहन तिलहन मौसमी सब्जी औषधीय एवं सुगंधित फूलों की 2 सिंचाई के लिए 800 रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से सब्सिडी दी जाएगी।
- धान की 4 सिंचाई पर प्रति एकड़ के हिसाब से 400 रुपए की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
- किसान ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों ही प्रकार से आवेदन कर सकते हैं ऑफलाइन आवेदन करने के लिए किसानों को अपने पास के किसी कॉमन सर्विस सेंटर या फिर वसुधा केंद्र पर आवेदन करना होगा।
- योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसान के पास कम से कम 1 एकड़ कृषि योग्य जमीन होना जरूरी है।
Benefits Of Bihar Diesel Anudan Yojana
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही किसानों को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।
- किसानों को इस योजना के तहत 50 रुपए प्रति लीटर डीजल की सुविधा प्रदान की जाएगी।
- बिहार राज्य के किसानों को ही इस योजना का लाभ दान किया जाएगा।
- ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के बाद 42 घंटे के अंदर अंदर नया लगवाने की सुविधा प्रदान की जाएगी।
- सब्सिडी द्वारा दी गई रकम किसान के सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी जो आधार कार्ड से लिंक होगा।
- कृषि कार्यों के लिए उपयोग की गई बिजली 75 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से दी जाएगी।
- बिहार राज्य के स्थाई किसान ही इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक खाता पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- किसान कृषि प्रमाण पत्र
- डीजल विक्रेता की रसीद
बिहार डीजल अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन
पहला स्टेप
- सबसे पहले आवेदक को कृषि विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है

- वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुलेगा।
- इस होम पेज पर आपको ऑनलाइन आवेदन करने का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है
- फिर इस ऑप्शन में आपको डीजल खरीफ अनुदान का ऑप्शन दिखेगा। आपने इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।

- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक दूसरा होम पेज खुलेगा।इस पेज पर आपको कुछ जानकारियां जैसे अनुदान का प्रकार पंजीकरण दर्ज करें आधी जानकारियां ध्यान पूर्वक भरनी है।
- अगर किसान पंजीकरण नहीं है तो आप इस वेबसाइट से किसान पंजीकरण कर सकते हैं इसके बाद आपके सामने एक निर्देश आएगा अगर आप बटाईदार एवं स्वयं बटाईदार स्थिति में आवेदन करेंगे तो आपको नीचे फॉर्म डाउनलोड के लिंक पर क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
- अगर आप बटाईदार हैं तो आपको यह फॉर्म भरकर स्कैन करके अपलोड करना होगा।
- इसके बाद आपको नीचे क्लोज के बटन पर क्लिक करना है।सभी जानकारियां पढ़ने के बाद आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना है इसके बाद नीचे आपकी जानकारी आ जाएगी।
दूसरा स्टेप
- इसके बाद नीचे आपको महत्वपूर्ण सूचना के अंतर्गत डीजल अनुदान आवेदन की रसीद 1-06-2019 से 30-10-2019 तक की माननीय होगी।
- यह रसीद आपको कंप्यूटराइज ही अपलोड करनी है।इसके बाद आपको नीचे पूछी गयी सभी जानकारियां जैसे जमीन विवरण जिसमें आपकी किसान के प्रकार के स्वयं का ही चयन करना है। फिर डीजल क्रय का विवरण और अनिवार्य दस्तावेजों के बारे में भरना है।
- सभी जानकारी ध्यान पूर्वक पढ़ने के बाद आपको वैलिडेट के बटन पर क्लिक करना है।इसके बाद आपको अपनी डीजल रसीद को अपलोड कर देना है।
- फिर आपको समय के बटन पर क्लिक करना है उसके बाद आप अपना आवेदन फॉर्म प्रिंट कर सकते हैं इस तरह आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।