Bihar eLabharthi Kyc 2024 ऑनलाइन ई केवाईसी शुरू, Direct Link

बिहार ई लाभार्थी केवाईसी:- बिहार राज्य सरकार के अधीन समाज कल्याण विभाग के द्वारा शुरू की गई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत जितने भी लाभार्थी इस पेंशन योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं उन्हें अब Bihar eLabharthi Kyc  करना अनिवार्य हो गया है क्योंकि यदि बिहार ई लाभार्थी केवाईसी कोई नहीं कराएगा तो उस लाभार्थी को मृत माना जाएगा और उसकी पेंशन भी राज्य सरकार के द्वारा बंद कर दी जाएगी ऐसे में आपको इसके अंतर्गत Bihar eLabharthi Kyc  करने के लिए जन सेवा केंद्र या प्रखंड कार्यालय में जाकर Biometric तौर पर ई केवाईसी करना होगा जिसके बाद ही आपकी पेंशन को पुनः संचालित किया जा सकेगा।

Bihar e Labharthi eKyc
Bihar e Labharthi eKyc

Bihar e Labharthi eKyc 2024

बिहार राज्य सरकार के द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना को संचालित किया जाता है जिसके माध्यम से राज्य के जितने भी वृद्ध, विधवा और विकलांग नागरिक है उन्हें प्रत्येक माह ₹400 की पेंशन प्रदान की जाती है अब हालांकि इस योजना का लाभ लेने के लिए उन सभी लाभार्थियों को बिहार ई लाभार्थी ई केवाईसी कराना अनिवार्य हो गया है जो कि प्रत्येक वर्ष कराना होगा और ऐसे में उन्हें प्रखंड कार्यालय या जन सेवा केंद्र पर जाकर अपना बायोमेट्रिक कराना होगा इसके बाद ही उन्हें सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा अन्यथा यदि वह अपना Bihar eLabharthi Kyc नहीं कराते हैं तो उन्हें मृत मान लिया जाएगा।

यह भी पढ़े: लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन

बिहार लाभार्थी केवाईसी का उद्देश्य क्या है?

बिहार राज्य में जितने भी वृद्ध विधवा एकल महिला एवं विकलांगजन है उन्हें राज्य सरकार की तरफ से पेंशन धनराशि के तौर पर ₹400 प्रतिमा दिया जाता है जिससे वह अपने दैनिक खर्चों को पूरा कर सकते हैं परंतु अब राज्य सरकार ने Bihar eLabharthi Kyc  करने के लिए अनिवार्य कर दिया है क्योंकि पहले यदि देखा जाए तो बहुत से ऐसे वृद्धि होते थे जिनकी मृत्यु हो जाती थी परंतु उनके घर वाले पेंशन राशि को प्राप्त कर लेते थे जिससे सरकार को नुकसान होता था और सही व्यक्ति को धनराशि न मिल पाने के कारण धानी भी देखने को मिलती थी अपनी सब परिस्थितियों को देखकर अब राज्य सरकार ने बिहार ई लाभार्थी केवाईसी शुरू की है जो कि हर प्रत्येक वर्ष कराई जाएगी जिससे यह ज्ञात हो सके की लाभार्थी की मृत्यु नहीं हुई है और उसे ही धनराशि प्राप्त हो रही है।

Key Highlights of Bihar eLabharthi Kyc 2024

लेख Bihar eLabharthi Kyc 2024
योजनासामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
संचालनबिहार राज्य सरकार
लाभार्थीराज्य के सभी वृद्ध,विधवा,एकल महिला एवं विकलांग जन
उद्देश्यपेंशन योजना हेतु ई केवाईसी कराना
पेंशन राशिप्रतिमाह ₹400

Bihar e Labharthi eKyc ऑनलाइन करने के लाभ

बिहार राज्य सरकार के अधीन समाज कल्याण विभाग के द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना को संचालित किया जाता है जिसके माध्यम से राज्य के सभी वृद्ध,विधवा,एकल महिला एवं विकलांग जनों को प्रत्येक माह ₹400 की धनराशि पेंशन के तौर पर दी जाती है जिससे वह अपनी दैनिक चीजों को पूरा कर सकते हैं ऐसे में यदि वह Bihar eLabharthi Kyc को पूरा करते हैं तो इससे यह ज्ञात हो सकेगा की पेंशन सही व्यक्ति के पास पहुंच रही है जिसका उपयोग व बेहतर तरीके से कर पा रहा है क्योंकि बहुत जगह धांधली भी देखने को मिलती है की व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है परन्तु उसके नाम पर लोग सरकार से पैसा लेते ही रहते हैं।

यह भी पढ़े: SSPMIS Payment Status 

महत्वपूर्ण दस्तावेज
  • Aadhaar Card
  • Bank Account Details
  • Voter ID Card
  • Domicile Certificate
  • Date of Birth
  • Age Certificate
  • Biometric Verification
  • Mobile Number

बिहार लाभार्थी पेंशन केवाईसी ऑनलाइन आवेदन प्रकिया

  • यदि आपको Bihar eLabharthi Kyc 2024 करना है तो उसके लिए आपको सबसे पहले अपने किसी सीएससी सेंटर या सहज जन सेवा केंद्र पर जाना होगा जहां पर ई लाभार्थी की आधिकारिक Bihar eLabharthi Kyc वेबसाइट पर Visit करना होगा।
Bihar eLabharthi Kyc
Bihar eLabharthi Kyc
  • जिसके बाद आपके सामने Website का Homepage खुल कर आ जाएगा जहां पर आपको CSC के Login ID से लॉगिन करना होगा जिसके लिए आपको Login पर क्लिक कर देना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने एक Dashboard खुल कर आएगी जहां पर आपको लाभार्थी का आधार कार्ड नंबर/लाभार्थी संख्या या अकाउंट नंबर दर्ज करके Search के Option पर Click कर देना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने लाभार्थी का संपूर्ण विवरण प्रदर्शित किया जाएगा जिसमें आपको Demographic Authentication के विकल्प पर Click कर देना होगा और उसके बाद लाभार्थी का Demographic Authentication कर लेना होगा।
  • अब उसके बाद आपको अपनी कुछ जानकारी को दर्ज करना होगा जैसे लाभार्थी का आधार कार्ड नंबर, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर आदि।
  • उसके बाद आपको Biometric Device का चयन कर लाभार्थी का Biometric Authentication कर लेना होगा।
  • अब आपके सामने अगला चरण खुल कर आएगी जहां पर आपको ऑनलाइन माध्यम से CSC से ₹5 का Payment करना होगा।
  • उसके बाद आपका आसानी से Bihar eLabharthi Kyc 2024 पूरा हो जाएगा।

Bihar eLabharthi Kyc से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)

बिहार ई लाभार्थी केवाईसी क्यों कराया जाता है?

बिहार राज्य सरकार के द्वारा दी जाने वाली पेंशन सही व्यक्ति को मिल रही है या नहीं यह जानने के लिए बिहार की लाभार्थी केवाईसी कराया जाता है जिससे यह जानकारी सटीक प्राप्त हो पाती है कि प्राप्त धनराशि लाभार्थी को ही मिल रही है।

ई लाभार्थी केवाईसी कहां कराया जाता है?

यदि आपको बिहार के लाभार्थी केवाईसी करना है तो उसके लिए आपको अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को ले जाकर प्रखंड कार्यालय ,सहज जन सेवा केंद्र या फिर सीएससी सेंटर पर देना होगा जिसके बाद आप तक केवाईसी बायोमेट्रिक तरीके से कर दिया जाएगा।

Leave a Comment