केंद्र सरकार देश की सभी बेटियों को एक समान और बेहतर शिक्षा, समाज में सम्मान और आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं का संचालन करती है तो ऐसे में हाल ही में भारत सरकार की सहमति से केंद्रीय सैनिक बोर्ड के द्वारा ESM Daughters Yojana 2024 की शुरुआत की गई है जिसके माध्यम से अब सभी पेंशनभोगी/गैर पेंशनभोगी, भूतपूर्व सैनिक,नौसेना, वायु सेना में हवलदार एवं उनके समक्ष की पोस्ट के कर्मचारी की लड़कियों की शादी के लिए सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी और उसके साथ ही साथ ही ESM की विधवाओं एवं उनकी दोबारा शादी करने के लिए भी आर्थिक सहायता देने का कार्य किया जाएगा जिससे देश में नारी के प्रति एक सम्मान स्थापित किया जा सके।
ESM Daughters Yojana 2024
केंद्र सरकार के अधीन केंद्रीय सैनिक बोर्ड के द्वारा ESM Daughters Yojana 2024 को वर्ष 1981 में शुरू किया गया था तब उस समय लाभार्थी बेटियों को शादी के लिए ₹3000 की वित्तीय सहायता देने का कार्य किया जाता था परंतु मई 2017 में इसकी सहायता राशि में संशोधन करके यह ₹16000 कर दी गई और उसके साथ ही साथ एक परिवार की दो बेटियों को लाभ प्रदान किया जाने लगा परंतु 1 अप्रैल 2016 को विधवाओं के विवाह अनुदान ₹16000 से बढ़ाकर प्रति बेटी ₹50000 कर दिया गया जिसके अंतर्गत विधवा और उनकी बेटी एवं नौसेना वायु सेना में हवलदार या उसके समकक्ष की पोस्ट के लोगों की बेटियों को सीधे तौर पर लाभ प्रदान किया जाने लगा ऐसे में इस महत्वपूर्ण योजना के माध्यम से जो आर्थिक सहायता सरकार देती है वह सीधे तौर पर लाभार्थी के Bank Account में Transfer कर दी जाती है।
ईएसएम डॉटर योजना का उद्देश्य क्या है?
देश में जितने भी नौसेना वायु सेना में हवलदार एवं उसकी समकक्ष की पोस्ट के जवान हैं जिनकी किसी कारणवश मृत्यु हो जाती है और उनके परिवार की बेटियों को आर्थिक सहयोग ना मिल पाने के कारण वह एक बेहतर जीवन यापन नहीं कर पाती इन्हीं सब परिस्थितियों को देखकर केंद्र सरकार के अधीन केंद्रीय सैनिक बोर्ड के द्वारा ESM Daughters Yojana की शुरुआत की गई जिसके माध्यम से विधवा एवं विवाह योग्य बेटियों को ₹50000 आर्थिक सहायता के तौर पर प्रदान किया जाएगा और इसके साथ ही साथ एक परिवार की दो बेटियों को इस योजना के माध्यम से लाभ प्रदान किया जाएगा जिससे वह बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सके उनकी अच्छे से शादी हो सके और समाज में वह एक व्यवस्थित जीवन यापन कर सकें।
Key Highlights Of ESM Daughters Yojana
योजना | ESM Daughters Yojana 2024 |
संचालन | केंद्र सरकार द्वारा |
शुरुवात | वर्ष 1981 |
विभाग | केंद्रीय सैनिक बोर्ड,रक्षा मंत्रालय |
लाभार्थी | ESM/ESM की विधवा/उसकी अनाथ बेटी एवं नौसेना, वायु सेना में हवलदार एवं उसकी समकक्ष की पोस्ट तक की बेटियां |
उद्देश्य | ESM के परिवार को शादी हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान करना |
ईएसएम डॉटर योजना हेतु पात्रता
- ESM Daughters Yojana के अंतर्गत केवल वही लोक पात्र माने जाएंगे जो एक ESM या उसके विधवा एवं अनाथ बच्चे होंगे।
- इस योजना के अंतर्गत हवलदार एवं उसके नीचे पद के आवेदक पात्र माने जाएंगे।
- इस योजना का लाभ केवल तभी मिल पाएगा जब आवेदनकर्ता शादी के 180 दिन के अंदर ऑनलाइन आवेदन करता है।
- इस योजना के माध्यम से केवल 18 वर्ष या उससे अधिक आयु की बेटियों को ही लाभ प्रदान किया जाएगा।
- ESM Daughters Yojana के पात्र केवल वही बेटियां एवं विधवा मानी जाएंगी जो पहले से ही राज्य सरकार या केंद्र सरकार के अधीन किसी अन्य सेवा में कार्यरत ना हो और ना ही किसी प्रकार की वित्तीय सहायता प्राप्त कर रही हो।
यह भी पढ़े: लड़कियों के लिए सरकारी योजना
महत्वपूर्ण दस्तावेज
- Aadhaar Card
- Age Certificate
- Marriage Certificate
- Bank Account Details
- Domicile Certificate
- Affidavit
- PPO
- ESM Card
- Death Certificate
- Passport Size Photo
- Mobile Number
ESM Daughters Yojana के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया
- यदि आप केंद्रीय सैनिक बोर्ड के कर्मचारी हैं और आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले केंद्रीय सैनिक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- जहां पर आपको ऑनलाइन माध्यम से अपने Application Form को भरकर जमा कर देना होगा।
- जिसके बाद ZSB कर्मचारी आप को Appointment देने के बाद आपके Application का सत्यापन करेगा।
- उसके बाद ZSB कर्मचारी के द्वारा मामले की सिफारिश किया जाता है और आपके Application को RSB के पास Forward करता है।
- उसके बाद RSB इस मामले की अनुशंसा करता है और Application को KSB तक पहुंचाता है।
- जिसके बाद KSB यानी केंद्र सैनिक बोर्ड के अधिकारी एवं कर्मचारी के द्वारा इसकी जांच की जाती है।
- फिर Final Payment AFFD Fund की उपलब्धता के आधार पर नियमित समय पर आपके Bank Account में पैसे Transfer कर दिया जाता है।
ईएसएम डॉटर योजना से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
केंद्रीय सैनिक बोर्ड के अंतर्गत पेंशनभोगी/ गैर पेंशनभोगी भूतपूर्व सैनिक,नौसेना,वायु सेना में हवलदार एवं उनके समक्ष की पोस्ट के कर्मचारी की लड़कियों की शादी के लिए सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी
ESM की विधवा एवं विवाह योग्य बेटियों को ₹50000 आर्थिक सहायता के तौर पर प्रदान किया जाएगा और इसके साथ ही साथ एक परिवार की दो बेटियों को इस योजना के माध्यम से लाभ प्रदान किया जाएगा |