हरियाणा ई-कर्मा योजना 2024: eKarma Portal Login & Registration

हरियाणा के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा हरियाणा ई कर्मा योजना का शुभारंभ किया गया जिसके तहत कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को freelancing की निशुल्क ट्रेनिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी जिससे कि रोजगार में प्रगति होगी। लॉकडॉउन के कारण बढ़ती बेरोजगारी संख्या एवं रुकी हुई अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा बहुत सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। आज हम Haryana eKarma Yojana से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे योजना क्या है? उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, जरूरी दस्तावेज एवं ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया आपको बताएंगे।अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो हमारे इस पोस्ट को अंतर जरूर पढ़ें।

Haryana E Karma Yojana

उच्च शिक्षा विभाग हरियाणा ने Appwark.IT Solution Pvt Ltd के साथ मिलकर युवाओं में रोजगार को बढ़ाने के लिए 5 सरकारी कॉलेजों में  उत्कृष्टता सेंटर स्थापित किए गए हैं जिसके तहत कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को इंटरनेट आधारित फ्रीलांसिग से संबंधित जैसे संचार कौशल (Communication skills), तकनीकी कौशल (Technical skills) और बिडिंग स्किल्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह सेंटर पंचकूला, करनाल, हिसार, फरीदाबाद और गुरुग्राम में स्थापित किए गए हैं। इस योजना के अन्तर्गत 3000 छात्रों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत Upwark.com,Guru.com और Freelancer. com आदि प्लेटफार्म शामिल है। हरियाणा ई-कर्मा योजना के माध्यम से छात्रों को 4 से 6 महीने की निशुल्क ट्रेनिंग की सुविधा प्रदान की जाएंगी।

Haryana eKarma Yojana
Haryana eKarma Yojana

यह भी पढ़े: हरियाणा कौशल रोजगार निगम

Haryana E Karma Yojana New Update

हरियाणा सरकार अब ई कर्मा प्रोग्राम लागू करने जा रही हैं। इस प्रोग्राम को शुरू करने का मुख्य कारण हरियाणा राज्य में स्वतंत्र और उद्यमिता है। यह प्रोग्राम 21 कॉलेजों में 2000 व्यक्तियों के प्रारंभिक बैच के साथ आरंभ किया जाएगा और उन्हें सरकार इस कार्य के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर भी करेगी। राज्य के युवाओं के बीच स्वरोजगार, उद्यमशीलता और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा ई कर्मा प्रोग्राम शुरू किया गया है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा इस प्रस्ताव के लिए मंजूरी भी दे दी गई है। हार्डवेयर और इंटरनेट कनक्टिविटी की सुविधा के आधार पर इस योजना को चलाने के लिए 21 कॉलेजों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इन कालेजों के आसपास के क्षेत्रों में इच्छुक युवाओं को भी कौशल प्रदान किया जाएगा। उच्चतर शिक्षा विभाग अपने प्राध्यापकों के माध्यम से इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन में सहायता करेगा।

Haryana eKarma Yojana In Highlights

योजना का नामहरियाणा ई कर्मा योजना
कब आरंभ हुईवर्ष 2020
किसके द्वारा आरंभ हुईहरियाणा सरकार द्वारा
योजना का उद्देश्यरोजगार के अवसर प्रदान करना
योजना का लाभनिशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करना
लाभार्थीहरियाणा के नागरिक
आवेदन प्रकारऑनलाइन आवेदन
आवेदन तिथिजारी है
आवेदन की अंतिम तिथिअभी घोषित नहीं हुई
ऑफिशियल वेबसाइटClick Here

यह भी पढ़े: हरियाणा युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना

ई कर्मा योजना का उद्देश्य

हरियाणा ई कर्मा योजना का मुख्य उद्देश्य यही है कि निशुल्क freelancing का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद छात्र पैसे कमा सकते हैं और रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के माध्यम से बेरोजगारी संख्या कम होगी। इस योजना के माध्यम से छात्रों पढ़ाई के साथ साथ अपने फ्री समय में पैसे कमा सकते हैं। करोना एवं lockdown के कारण बढ़ती बेरोज़गारी संख्या सरकार के लिए एक चुनौती बनी हुई है जिसे कम करने के लिए सरकार द्वारा रोजगार के अवसर ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने के लिए समय-समय पर योजनाओं को शुरू किया जा रहा है।

इस योजना के माध्यम से राज्य के युवाओं का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए हरियाणा राज्य सरकार द्वारा कई सारे प्रयत्न किए जा रहे हैं।

हरियाणा ई-कर्मा योजना के अंतर्गत आने वाले कोर्सेज

  • PHP
  • WordPress
  • Joomla
  • Android
  • React Native
  • Digital Marketing
  • Full Stack
  • Data Mining

हरियाणा ई-कर्मा योजना की विशेषताएं एवं लाभ

  • छात्रों को 6 महीने तक फ्रीलांसिंग की निशुल्क ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।
  • हरियाणा ई कर्मा योजना  के माध्यम से रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे और बेरोजगारों की संख्या में कमी होगी।
  •  छात्र पढ़ाई के साथ-साथ खाली समय में फ्रीलांसिंग पोर्टल के माध्यम से पैसे भी कमा सकते हैं।
  • छात्रों की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे।
  • freelancing पोर्टल पर छात्रों को प्रोफाइल, बिडिंग एवं आर्डर लेना सिखाया जाएगा।
  • इस योजना का संचालन AppwarkIT solution private limited द्वारा किया जाएगा।
  • 5 सरकारी कॉलेजों में प्रशिक्षण सेंटर स्थापित किए गए हैं।
  • 3000 से ज्यादा उम्मीदवारों को इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • आवेदक 18 से 30 वर्ष के बीच और हरियाणा के स्थाई निवासी को ही इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।
  • छात्र अपनी इच्छा अनुसार किसी भी कोर्स का चयन करके ट्रेनिंग प्राप्त कर सकता है।
  • इस योजना के अंतर्गत केवल हरियाणा राज्य के छात्र ही आवेदन कर सकते है।
E Karma Yojana के प्रशिक्षण सेंटर
  • Panchkula- EKarma Training Centre, Govt. Post Graduate College, Sector – 1, Panchkula
  • Karnal-  EKarma Training Centre, Pt. Chiranji Lal Sharma Govt. P.G. College, Urban Estate, Sector 14, Karnal, Haryana 132001
  • Hisar-  EKarma Training Centre, Govt. Post Graduate College, Rajgarh Rd, B&R Colony, Hisar, Haryana 125001
  • Faridabad-  EKarma Training Centre, Pt. Jawahar Lal Nehru Government College, Sector 16A, Faridabad, Haryana 121002
  • Gurugram-  EKarma Training Centre, Dronacharya Government College ( D.S.D), Subhash Nagar, Sector 12, Gurugram, Haryana 122001
जरूरी दस्तावेज
  • आधार कार्ड
  • education सर्टिफिकेट
  • आयु प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर

हरियाणा ई कर्मा योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

Haryana eKarma Yojana
Haryana eKarma Yojana
  • official website पर जाने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुलेगा।
  • होम पेज खुलने के बाद आपको Join E Karma के लिंक पर क्लिक करना है।
Join e Karma
Join e Karma
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियां जैसे आपका नाम, ईमेल, आईडी, फोन नंबर, जिला आधार नंबर आदि जानकारियां भरनी है।
  • सभी जानकारियां ध्यान पूर्वक भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद हरियाणा ई कर्मा योजना के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया सफलतापूर्वक हो जाएगी।

लॉगिन  करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको ई कर्मा हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुलेगा।
  • होम पेज खुलने के बाद आपको Login के लिंक पर क्लिक करना है।
Login Form
Login Form
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा|
  • आपको इस पेज पर अपना यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करना है।
  • username और password दर्ज करने के बाद आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना है।
कोर्सेज के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया
  • सबसे पहले आपको कर्मा हरियाणा की Official Website पर जाना है।
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुलेगा।
  • इस होम पेज पर आपको Courses के लिंक पर क्लिक करना है।
Courses Apply
Courses Apply
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने सभी कोर्सेज की लिस्ट खुलकर आएगी।
  • अब आपको पसंद के कोर्स के नीचे अप्लाई नाउ के लिंक पर क्लिक करना है।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इनरोलमेंट फॉर्म खोल कर आएगा।
  • इनरोलमेंट फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियां ध्यानपूर्वक भरनी हैं।
  • सभी जानकारियां ध्यान पूर्वक भरने के बाद आपने सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
  • सबमिट के बटन पर क्लिक करने के बाद आप अपने पसंद के कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Contact Information

Leave a Comment