PM e-Bus Seva क्या है: 10000 इलेक्ट्रिक बसों को मिली मंज़ूरी- बड़ा फैसला

सरकार द्वारा बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए विभिन्न प्रकार के नए अभियान संचालित किया जा रहे हैं। जिससे कि प्रदूषण को कम किया जा सके। इसी बात को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा पीएम ई बस सेवा launch करने की घोषणा की गई है। इस योजना के माध्यम से देश भर में 10000 electric बस संचालित की जाएगी। जिससे कि pollution की दरों को कम किया जा सकेगा। इस योजना के संचालन से विभिन्न नागरिकों को भी रोजगार की प्राप्ति होगी। इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे PM e-Bus Seva क्या है। इसके अलावा आपको इस योजना से जुड़ी अन्य मुख्य जानकारियां जैसे की इसका उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता आदि भी बताई जाएगी। तो आईए जानते हैं कैसे प्राप्त करें इस योजना का लाभ।

PM e-Bus Seva
PM e-Bus Seva

PM e-Bus Seva क्या है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा green mobility और जलवायु परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए electric वाहनों के प्रयोग को बढ़ावा दिया जाता है। जिससे कि देश भर में प्रदूषण की दरों को कम किया जा सके। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हाल ही में प्रधानमंत्री जी के द्वारा पीएम ई बस सेवा को मंजूरी प्रदान कर दी गई है।इस सेवा के माध्यम से देश भर में 10000 electric बसें संचालित की जाएंगी। जिससे कि 45000 से लेकर 55000 नागरिकों को लाभ पहुंचेगा। सरकार द्वारा इस योजना को आरंभ करने की घोषणा 16 अगस्त 2023 को की गई है। सरकार द्वारा इस योजना के संचालन के लिए 57613 crore रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा सरकार द्वारा green urban mobility इनीशिएटिव के अंतर्गत देशभर में राजस्थान electric transport के साथ बाइक शेयरिंग और साइकिल को भी बढ़ावा दिया जाएगा।

  • इस योजना के संचालन के लिए 20000 crore रुपए की राशि केंद्र सरकार द्वारा दी जाएगी। इसके अलावा शेष राशि राज्य सरकारों द्वारा दी जाएगी। यह योजना देश के नागरिकों को इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करेंगी। इसके अलावा इस योजना के संचालन से रोजगार में भी वृद्धि होगी।

यह भी पढ़े: Fame India Scheme 

PM e-Bus Seva का उद्देश्य

  • PM e-Bus Seva का मुख्य उद्देश्य देशभर के नागरिकों को electric वाहनों का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना है।
  • इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा 10000 electric बसे तैनात की जाएंगी।
  • जिससे कि देशभर में electric वाहनों का प्रयोग होगा एवं प्रदूषण की दरें कम होंगी।
  • यह योजना देश भर के नागरिकों को electric वाहनों का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आरंभ की गई है।
  • सरकार द्वारा इस योजना के संचालन के लिए 57000 करोड़ से अधिक की राशि खर्च की जाएगी।
  • इसके अलावा इस योजना के संचालन से रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी।
  • यह योजना देश भर के नागरिकों को सशक्त बनाएगी।
  • इसके अलावा इस योजना के संचालन से देश के नागरिकों के जीवन स्तर में भी सुधार आएगा।

PM e-Bus Seva Key Highlights

योजना का नामPM e-Bus Seva
किसने आरंभ कीकेंद्र सरकार
लाभार्थीभारत के नागरिक
उद्देश्यइलेक्ट्रिक बस से लॉन्च करना
आधिकारिक वेबसाइटजल्द लॉन्च की जाएगी
साल2024

169 शहरों में संचालित की जाएंगी अलग तक बस

  • सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत 10000 electric बसें संचालित की जाएंगी।
  • यह बसें देश के 169 शहरों में संचालित की जाएंगी।
  • वह शहर जिनमे इन बसों का संचालन पहले किया जाएगा उनका चयन सरकार द्वारा चुनौती पढ्ती से किया जाएगा।
  • सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत 3 lakh एवं इससे अधिक आबादी वाले शहरों को cover किया जाएगा।
  • इसके अलावा उन शहरों को प्राथमिकता दी जाएगी जहां ऑर्गेनाइज्ड बस सर्विस उपलब्ध नहीं है।

PM e-Bus Seva के लाभ तथा विशेषताएं

  • PM e-Bus Seva को केंद्र सरकार द्वारा launch किया गया है।
  • इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा 10000 electric बसें संचालित की जाएगी।
  • सरकार द्वारा इस योजना के संचालन के लिए 57613 crore रुपए खर्च किए जाएंगे एवं शेष राशि राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत बस सेवाएं उन राज्यों में संचालित की जाएगी जहां तीन lakh से अधिक आबादी है।
  • सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत 169 शहरों में बसों का संचालन किया जाएगा
  • इस योजना के माध्यम से 55000 नागरिकों को रोजगार की प्राप्ति होगी।
  • यह योजना प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाएगी।
  • इस योजना के संचालन से प्रदूषण के दरों को कम किया जा सकेगा।
  • इसके अलावा नागरिक इस योजना के संचालन से electric वाहन इस्तेमाल करने के लिए भी प्रोत्साहित होंगे।
  • यह योजना वातावरण में शुद्धता लाएगी।

यह भी पढ़े: सरकारी योजना

PM e-Bus Seva की पात्रता
  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • उम्मीदवार के पास driving licence होना अनिवार्य है।
  • नागरिक रास्ता और परिवहन नियमों की जानकारी रखता हो।
आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु का प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता विवरण
  • ड्राइविंग लाइसेंस आदि

PM e-Bus Seva के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

अभी सरकार द्वारा केवल पीएम ई बस सेवा योजना को आरंभ करने की घोषणा की गई है। जल्द सरकार इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए official website launch करेगी। जैसे ही सरकार की ओर से official website से संबंधित कोई भी जानकारी सामने आती है हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से जरूर बताएंगे। तो आपसे निवेदन है कि आप हमारे इस लेख से जुड़े रहे।

FAQs

PM e-Bus Seva क्या है?

पीएम ई बस सेवा को केंद्र सरकार द्वारा 16 अगस्त 2023 को launch किया गया है। इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा 10000 electric बसें संचालित की जाएंगी।

इस योजना के अंतर्गत यह बस एक किन शहरों में संचालित की जाएगी?

देश के लगभग 169 शहरों में यह बसें संचालित की जाएगी। वह शहर जन्म में आबादी 300000 से अधिक है उन शहरों को प्राथमिकता दी जाएगी।

क्या इस योजना के माध्यम से रोजगार भी उत्पन्न होंगे?

हां इस योजना के माध्यम से रोजगार भी उत्पन्न होंगे। लगभग 55000 नागरिकों को इस योजना के माध्यम से रोजगार की प्राप्ति होगी।

कोई भी समस्या आने की स्थिति में कहां संपर्क किया जा सकता है?

कोई भी समस्या होने की स्थिति में विभाग कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। बी इसके अलावा अपनी समस्या ऑनलाइन भी दर्ज करवाई जा सकती हैं।

Leave a Comment