इंदिरा गांधी फ्री स्मार्ट फोन के फीचर्स क्या है- कौनसी कंपनी के Smart Phone होंगे

आइये चर्चा करते है Free Smartphone Yojana ऑनलाइन आवेदन करे और दिरा गांधी फ्री स्मार्ट फोन के फीचर्स क्या है व SmartPhone कौनसी कंपनी होंगे जाने ताजा खबर के बारे

राजस्थान राज्य में कल यानी 10 अगस्त को राज्य की 40 लाख महिलाओं को प्रथम चरण में Free Smartphone वितरित करने का कार्य माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा किया जाएगा हालांकि प्रथम दिन 1000 स्कूल और कॉलेजों में छात्रों को मुख्यमंत्री जी खुद अपने हाथों से Smartphone वितरित करेंगे और उसके बाद अलग-अलग जगहों पर महिलाओं और उनके परिवार वालों को यह वितरित करने का कार्य किया जाएगा हालांकि महिलाओं में एक संशय यह भी बना हुआ है कि कौन से कंपनी का मोबाइल उन्हें दिया जाएगा उसका फीचर्स कैसा होगा,हालांकि राज्य सरकार उन्हें अपने मनपसंद स्मार्टफोन चुनने का Offer भी देती है इसलिए हम आपको Indira Gandhi Free Smartphone Features की जानकारी विस्तार से बताने जा रहे हैं।

Free Smartphone Yojana के द्वारा कौनसी कंपनी के Smartphone दिया जाएगा

इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के माध्यम से राज्य सरकार फिलहाल तौर पर दो कंपनियों के Smartphone उपलब्ध कराने का कार्य करेगी जो कि Realme और Redmi कंपनी का होगा हालांकि कुछ समय बाद इस योजना के माध्यम से Nokia , Samsung Brand आदि फोन भी उपलब्ध कराए जाएंगे ऐसे में यदि आपको इन दोनों में से जो भी फोन पसंद है उसे ले सकते हैं और रेडमी का जो मॉडल है उसका नाम A2 है जिसकी कीमत ₹5999 है तो वही रियल मी का मॉडल C30 है जिसकी कीमत ₹6125 है।

Free Smartphone Yojana
Free Smartphone Yojana

यह भी पढ़े: इंदिरा गांधी फ्री स्मार्ट फोन योजना

Indira Gandhi Free Smartphone Features

SmartphoneRealMe C30Redmi A2
Storage32GB32GB
RAM3GB2GB
Camera8 MegaPixel8 MegaPixel
Front Camera5 MegaPixel5 MegaPixel
Screen6.52 HD Display6.52 HD Display
Battery Capacity5000mAh5000mAh
Prize₹6125/-₹5999/-

इंदिरा गांधी मुफ्त स्मार्टफोन योजना के अंतर्गत तय कीमत से अतिरिक्त एवं कम का स्मार्टफोन खरीदना

जैसा कि आपको बताया गया है कि राजस्थान राज्य सरकार आपके Smartphone खरीदने के लिए कुल ₹6800 Janaadhaar e Wallet App पर Transfer करेगी जिसके अंतर्गत आप ₹6125 तक का अपना मोबाइल फोन खरीद सकते हैं और अतिरिक्त ₹675 आप SIM Card सहित Data Plan खरीदने के लिए खर्च कर सकते हैं हालांकि यदि कोई लाभार्थी Redmi A2 मोबाइल जो ₹5999 का है उसे खरीदता है तो तो उसके पास ₹126 अतिरिक्त बचेंगे जिसका इस्तेमाल वह अपने हिसाब से कर सकता है परंतु अपना Smartphone एकमुश्त राशि से ज्यादा का खरीदना चाहता है तो उसके लिए खुद पैसा देने की आवश्यकता पड़ेगी क्योंकि सरकार केवल निश्चित राशि प्रदान करेगी जो कि मोबाइल के लिए अधिकतम ₹6125 है।

यह भी पढ़े: इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना शिविर कैलेंडर 

स्मार्ट फोन लेने हेतु लाभार्थी को क्या करना होगा?

  • जब लाभार्थी शिविर पर पहुंचेगी तो वहां पर IGSY Portal पर इसका एक KYC किया जाएगा इसके बाद लाभार्थी के मोबाइल फोन पर Janaadhaar eWallet Install कर दिया जाएगा।
  • अब लाभार्थी के Pan Card का Details IGSY Portal पर दर्ज करने के बाद तीन प्रकार के Form Print करके उसे प्रदान कर दिए जाएंगे।
  • उसे फॉर्म को लेकर लाभार्थी को मोबाइल सेवा पर Data Company के काउंटर पर जाकर SIM और अपने Data Plan का चयन करना होगा।
  • अगले चरण में उसे मोबाइल कंपनी के Counter पर जाकर अपनी इच्छा अनुसार मोबाइल फोन का चयन कर लेना होगा हालांकि पहले चरण में केवल Realme C30 और Redmi A2 ही उपलब्ध रहेंगे।
  • उसके बाद फॉर्म को लेकर लाभार्थी को अगले काउंटर पर जाना होगा जहां पर उसके दस्तावेजों को Scan करके IGSY पोर्टल पर दर्ज कर दिया जाएगा।
  • जब सारी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो लाभार्थी के जनाधार ई वॉलेट में ₹6800 ट्रांसफर कर दिए जाएंगे जिससे वह अपना मोबाइल फोन और सिम कार्ड खरीद सकेगा।

यह भी पढ़े: Indira Gandhi Free Smartphone Yojana List 

Indira Gandhi Free Smartphone Yojana Contact Details
MinistryDepartment of Information Technology & Communication, Rajasthan
AddressIT Building, Yojana Bhavan Campus, Tilak Marg, C Scheme, Ashok Nagar, Jaipur, Rajasthan 302005
Telephone0141 222 2011
Toll-Free Number181
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन फीचर्स से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के माध्यम से कौन सा मोबाइल प्रदान किया जाएगा?

राजस्थान राज्य सरकार स्मार्टफोन योजना के माध्यम से रियल मी C30 और रेडमी A2 मोबाइल लाभार्थियों को प्रदान करेगी।

इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के माध्यम से दिया जाने वाला मोबाइल कितने का है?

इस महत्वपूर्ण योजना के माध्यम से जो मोबाइल रियलमी 30 दिया जाएगा वह ₹6125 का और रेडमी A2 मोबाइल ₹5999 का है।

सरकार के द्वारा दी जाने वाली राशि कहां प्रदान की जाएगी?

राजस्थान राज्य सरकार इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के अंतर्गत मोबाइल खरीदने के लिए जन आधार इ-वालेट एप्लीकेशन में पैसे को ट्रांसफर करेगी।

Leave a Comment