झारखंड ई उपार्जन 2024 | E Uparjan Jharkhand, ऑनलाइन पंजीकरण करे

झारखंड उपार्जन:- देश में केंद्र एवं राज्य सरकारों के द्वारा किसानों के हित में कई योजनाओं का संचालन किया जाता है जिससे उनकी आय में विधि की जा सके और वह एक बेहतर जीवन यापन कर सके ऐसे में किसानों को लाभ प्रदान करने के लिए झारखंड सरकार के द्वारा Jharkhand E Uparjan की शुरुआत की गई है जिसके माध्यम से अब किसान अपनी फसलों को आसानी से उच्च मूल पर बाजारों में बेच सकेंगे और उन्हें अपनी फसलों को बेचने के लिए किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और इस प्रकार से किसान की फसलें आसानी से बिक जाएगी और उनकी आर्थिक स्थिति भी बेहतर हो सकेगी तो आज इस लेख में हम आपको झारखंड उपार्जन पोर्टल के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हैं।

Jharkhand E Uparjan 2024

झारखंड राज्य सरकार के द्वारा किसानों को लाभान्वित करने के लिए  झारखंड ई उपार्जन की शुरुआत की गई है ऐसे में किसान अपनी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकार को बेच सकेंगे और इस पोर्टल की सहायता से वह अपना Registration करा कर फसल को बेचने हेतु सरकार से सीधे तौर पर संपर्क भी कर सकेंगे और उन्हें अपनी फसलों को बेचने के लिए कहीं पर भी जाने की आवश्यकता नहीं होगी वह घर बैठे ही आसानी से अपनी फसल बेच सकेंगे जिससे उन्हें अपनी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य प्राप्त हो सकेगा और इस Portal के शुरू होने से अब किसानों में भी डिजिटल करण की भावना उत्पन्न होगी और वह भी तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़ सकेंगे जिससे उनके जीवन में सुधार होगा और वह भी आत्मनिर्भर एवं सशक्त बना सकेंगे

Jharkhand E Uparjan
Jharkhand E Uparjan

यह भी पढ़े: Jharkhand Fasal Rahat Yojana

झारखंड उपार्जन का उद्देश्य क्या है?

झारखंड राज्य के किसानों को अपनी फसलों को बेचने में काफी परेशानी होती थी और बिचौलियों के द्वारा उनकी फसलों का सही दाम भी नहीं प्राप्त हो पता था ऐसे में राज्य सरकार ने Jharkhand E Uparjan की शुरुआत करके उनकी फसलों की सही कीमत प्रदान करने का कार्य किया है अब किसान घर बैठे ही अपनी फसलों को आसानी से बेच सकेंगे हालांकि इस पोर्टल का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को अपना पंजीकरण करना होगा जिससे इस ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से उनकी फसलों की बिक्री भी सुनिश्चित की जा सकेगी और ऐसे में किसान अपने फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य प्राप्त कर सकेंगे जिससे उनका जीवन यापन बेहतर स्थिति में हो सकेगा।

Key Highlights of Jharkhand E Uparjan

लेख E Uparjan Jharkhand, ऑनलाइन पंजीकरण करे
Portalई उपार्जन
संचालनझारखंड राज्य सरकार
लाभार्थीराज्य के सभी किसान
उद्देश्यकिसानों को उनकी फसल का सही दाम उपलब्ध करवाना

उपार्जन का लाभ क्या है?

  • झारखंड राज्य सरकार के द्वारा किसानों के हित में फैसला लेते हुए की Jharkhand E Uparjan  की शुरुआत की गई है जिससे राज्य के किसानों को लाभान्वित किया जा सके।
  • इस पोर्टल की सहायता से अब किसान अपनी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य प्राप्त कर सकेंगे और सीधे तौर पर फसलों को सरकार के पास बेच सकेंगे।
  • उपार्जन के द्वारा किसान का संपर्क सीधे तौर पर सरकार से होगा ऐसे में बिचौलियों के द्वारा की जाने वाली धांधली खत्म हो जाएगी।
  • जो भी किसान Jharkhand E Uparjan के अंतर्गत अपना पंजीकरण कराएगा वह घर बैठे ही उसका लाभ प्राप्त कर सकेगा ऐसे में उसे किसी भी सरकारी दफ्तर में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • राज्य के किसानों को डिजिटल करण से जोड़ा जा सकेगा जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार देखने को मिलेगा।
  • इस पोर्टल की सहायता से किसानों को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाया जा सकेगा।
  • इस ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से अब सरकारी कामकाजों में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सकेगी।

यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना 

Jharkhand E Uparjan  हेतु पात्रता
  • झारखंड उपार्जन के अंतर्गत केवल झारखंड राज्य का ही किसान पंजीकरण कर सकेगा।
  • जो भी किसान कृषि आधारित खेती पर निर्भर है वहीं इसका पात्र होगा।
  • किसान के पास कृषि हेतु भूमि उपलब्ध होनी चाहिए।
महत्वपूर्ण दस्तावेज
  • Aadhaar Card
  • Voter ID Card
  • Domicile Certificate
  • Ration Card
  • Land Details
  • Passport Size Photo
  • Mobile Number

Jharkhand E-Uparjan किसान पंजीकरण करने की ऑनलाइन प्रक्रिया

  • यदि आप झारखंड ई उपार्जन पर किसान पंजीकरण करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको इसके आधिकारिक E-Uparjan पोर्टल पर जाना होगा।
Jharkhand E-Uparjan
Jharkhand E-Uparjan
  • इसके बाद आपके सामने Website का Homepage खुल कर आ जाएगा।
  • जहां पर आपको  किसान पंजीकरण के विकल्प पर Click कर देना होगा।
Kisan Panjikaren
Kisan Panjikaren
  • अब आपके सामने एक प्रकार का Registration Form खुलकर आएगा जहां पर आपको अपने जिले एवं MSP सेंटर का चयन कर लेना होगा।
  • उसके बाद उस Registration Form के अंतर्गत पूछी की सभी महत्वपूर्ण जानकारी को आप दर्ज कर दें जिसमें मुख्य रूप से,
    • Name
    • Father’s Name
    • Gram
    • Tehsil
    • MSP Centre
    • District
    • Land Details
  • जब सभी जानकारियां आपके द्वारा दर्ज कर दी जाए तो उसके बाद आपको अपने महत्वपूर्ण दस्तावेजों को Scan करके Upload कर देना होगा।
  • अब आपको नीचे दिए गए Submit के Button पर क्लिक करके Jharkhand E-Uparjan पोर्टल के अंतर्गत अपना किसान पंजीकरण पूर्ण कर लेना होगा।

झारखंड उपार्जन से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)

इस पोर्टल के माध्यम से किसे लाभ प्रदान किया जाएगा?

झारखंड राज्य के जितने भी किसान हैं जो अपनी फसलों को बेहतर मूल्य पर बेचना चाहते हैं उन्हें की उपार्जन पोर्टल की सहायता से लाभान्वित करने का कार्य किया जाएगा।

ई उपार्जन के अंतर्गत क्या कार्य किया जा सकेगा?

जो भी किसान e उपार्जन पोर्टल के अंतर्गत अपना पंजीकरण कराएगा वह आसानी से अपनी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकार को भेज सकेगा जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार देखने को मिलेगा।

ई उपार्जन से क्या लाभ मिलेगा?

अब राज्य के किस आसानी से अपनी फसलों को ऑनलाइन माध्यम से सीधे तौर पर कि सरकार को बेच सकेंगे जिससे सरकार उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रदान करेगी और ऐसे में किसानों को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाया जा सकेगा।

Leave a Comment