मध्य प्रदेश किसान कल्याण योजना 2024 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह द्वारा शुरू की गई है। इस योजना के तहत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। आपको बता दें कि इस योजना को केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना से जोड़कर शुरू किया गया है और इस योजना के सभी किसान पात्र हैं तो चलिए दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Madhya Pradesh Kisan Kalyan Yojana के बारे में संपूर्ण जानकारी जैसे के उद्देश्य, लाभ, पात्रता दस्तावेज और आवेदन की प्रक्रिया प्रदान करने जा रहे हैं। इस योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको हमारा आर्टिकल विस्तार से पढ़ना होगा
Madhya Pradesh Kisan Kalyan Yojana
इस योजना को सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार आए और वह अपना जीवन अच्छे से यापन करें। मध्य प्रदेश किसान कल्याण योजना के तहत किसानों को 4000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी और यह राशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी। और इसके अलावा भी किसान सम्मान निधि योजना के मिलने वाले 6000 रुपए किसानों को प्राप्त होते रहेंगे। कुल मिलाकर इसका मतलब यह है कि किसानों को अब सालाना 10000 रुपए सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता के रूप में प्राप्त होते रहेंगे जिससे वे आत्मनिर्भर वह सशक्त बनेंगे और अपने परिवार का भरण पोषण आसानी से कर पाएंगे।
2 लाख किसानों को मिलेगी किसान कल्याण योजना की दूसरी किस्त
जैसे कि हम सब जानते हैं मध्य प्रदेश किसान कल्याण योजना के तहत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए प्रति वर्ष 4000 रुपये की वित्तीय सहायत प्रदान की जाती है। इस योजना के अंतर्गत अब तक वित्तीय वर्ष के पहली किश्त प्रदान की जा चुकी है तथा दमोह में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा इस योजना की दूसरी किस्त प्रदान करने का निर्णय लिया गया। इस योजना के अंतर्गत 2000 रुपये की दूसरी किस्त लगभग 20 किसानों को सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर की गई। सरकार द्वारा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत दूसरी किस्त के रूप में लगभग 400 करोड़ रुपये 20 लाख किसानों के खातों में स्थानांतरित किए गए।
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के मुख्य तथ्य (Overview)
योजना का नाम | मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना 2024 |
किसके द्वारा शुरू की गई | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा |
कितनी राशि प्रदान की जाएगी | 4000 रुपए सालाना |
कुल राशि | 10,000 रुपए |
लाभार्थी | किसान |
उद्देश्य | आर्थिक सहायता प्रदान करना |
किसान कल्याण योजना जनवरी अपडेट
26 जनवरी के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा किसानों के खाते में 400 करोड़ रुपए ट्रांसफर करने का निर्णय लिया गया है। यह वित्तीय सहायता 20 लाख किसानों के खाते में 30 जनवरी को पहुँचाई जाएगी। यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत आवेदन करवाना होगा। मध्य प्रदेश किसान कल्याण योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली 2000 रुपये की राशि तथा किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 6000 रुपये को मिलाकर प्रति वर्ष 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान किए जाएंगे। इस योजना के माध्यम से किसानों की आय में वृद्धि होगी तथा कर्ज में डूबे किसानों को काफी सहायता प्राप्त होगी।
यह भी पढ़े: MP किसान अनुदान योजना
किसान कल्याण योजना नई अपडेट
आप सभी लोग जानते है की पीएम मोदी द्वारा एमएसपी बिल पास करने के बाद पूरे देश के किसानों में हड़कंप मचा हुआ है किसानों की इसी परेशानी को देखते हुआ मध्य प्रदेश सरकार शिवराज सिंह चौहान जी ने किसान कल्याण योजना के तहत 5 लाख किसानों को 100 करोड़ रूपये की धनराशि प्रदान करने का ऐलान किया गया है | मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक किसान को 4000 रूपये आर्थिक सहायता के तोर पर प्रदान किये जायगे | राज्य सरकार द्वारा 4000 रूपये की धनराशि 2 किस्तों में सीधे किसानों के बैंक खाते में प्रदान की जायगी |
80 लाख किसानों को मिलेगा योजना का लाभ
किसान कल्याण योजना के अंतर्गत शिवराज सरकार द्वारा आज 3 दिसम्बर 2020 को राज्य के 5 लाख किसानों के खाते में इस धनराशि को ट्रांसफर किया जायगा | राज्य सरकार द्वारा 80 लाख किसानों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जायगा, किसानों के साथ-साथ आदिवासियों को भी सरकार ने इस योजना का लाभ देने की बात कही है | राज्य के सभी किसानों को Madhya Pradesh Kisan Kalyan Yojana का लाभ जल्द ही प्रदान किये जाने का ऐलान किया है |
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को जो ₹2-2 हजार की तीन किस्तों में ₹6000 मिलते हैं उसमें अब मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत ₹2-2 हजार की दो किस्तें और जोड़कर साल के ₹10 हजार देंगे: सीएम श्री @ChouhanShivraj #सबकोसाख #Credit4All pic.twitter.com/Fln2a4NnY4
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) September 22, 2020
मध्य प्रदेश किसान कल्याण योजना का उद्देश्य (Objective)
जैसे कि हम सब जानते हैं कि हमारे देश के किसान हमारे लिए बहुत कुछ करते हैं ऐसे में हमारी सरकार द्वारा किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना को आरंभ करके। इस योजना के तहत हमारे देश के किसानों को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। ताकि वह अपना जीवन अच्छे से यापन करें और सालाना 10,000 रुपए सरकार की तरफ से प्राप्त कर पाएं। Madhya Pradesh Kisan Kalyan Yojana के तहत हमारे किसानो को प्रोत्साहन राशि दो किस्तों में प्राप्त होगी और वह अपना जीवन अच्छे से यापन कर पाएंगे।
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना किसानों के लिए आर्थिक सहायता
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार किसानों को ₹4000 प्रति किसान आर्थिक सहायता के रूप में देगी यह ₹4000 की सहायता राशि दो किस्तों में दी जाएगी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नसरुल्लागंज से एक वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बताया कि 5 लाख किसानों को 100 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता किसानों को दी जाएगी। किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए ही मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना बनी है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इंदौर ग्वालियर सागर खंडवा रायसेन के किसानों से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बातचीत करने का फैसला लिया है इस वीडियो कांफ्रेंस में हर जिले के लगभग 200 किसान भाग लेंगे।
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत लॉकडाउन मैं भी पहुंचाई सुविधाएं
लॉकडाउन के चलते किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था और किसानों को फसल की कटाई भी करनी थी। मध्य प्रदेश सरकार ने इस बात को ध्यान में रखकर कुछ गाइडलाइन जारी किए जिसमें किसानों को छूट दी गई कि वह अपनी फसल की कटाई कर सकें और किसानों के अनाज की खरीद के लिए सरकारी केंद्र और कुछ गैर सरकारी केंद्र भी खोले गए जो न्यूनतम समर्थन मूल्य और उससे अधिक मूल्य पर भी अनाज खरीद रहे है। इससे किसानों को काफी राहत मिली है। इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी दी गई जो निम्नलिखित हैं।
- किसानों की परेशानी को देखते हुए कीटनाशक दवाई और बीज की दुकानें खोलने के निर्देश दिए गए।
- किसान कल्याण योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों के लिए मुफ्त ट्रैक्टर का इंतजाम किया गया ताकि वह अपने खेतों में जुताई और बुवाई का कार्य कर सकें।
- यह सुविधा पहले चरण में दी गई जिससे 16 जिलों को फायदा पहुंचा।
- मध्य प्रदेश सरकार ने मसूर चना और सरसों का मूल्य तय करके किसानों से खरीदारी की ताकि किसानों को प्रोत्साहन मिल सके।
- लॉक डाउन में बाजार बंद होने होने की वजह से मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के घर से ही फसल की खरीदारी की।
लॉकडाउन में किया सरकार ने सराहनीय कार्य
- प्रदेश सरकार ने गेहूं की खरीद शुरू की जिसके तहत 3577 लाख मैट्रिक टन गेहूं 1925 प्रीति कुंटल के हिसाब से सरकार ने खरीदा।
- मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत किसानों को आने जाने के लिए वाहनो की व्यवस्था भी की गई।
- किसान कल्याण योजना के तहत बीज; कृषि का सामान, कीटनाशक दवाई आदि की दुकानें खोलने का निर्णय लिया गया।
- किसानों से 45 लाख मैट्रिक टन गेहूं और धान सरकार ने खरीदा और 120 चीनी मिलें लोकडाउन के दौरान खोलने की अनुमति दी।
- मध्य प्रदेश के किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 38717 मीट्रिक टन चने की खरीद की गई।
- इन अनाजों की बिक्री से 60 हजार करोड़ रुपए किसानों को दिए गए जो सीधे उनके खातों में ट्रांसफर हुए।
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लाभ (Benefits)
- जो लाभार्थी पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्टर्ड है उन्हें इस योजना के तहत आर्थिक सहायता प्राप्त होंगी और उन्हें मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के पात्र माना जाएगा।
- इस योजना का मुख्य लाभ यह है कि राज्य के सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
- Madhya Pradesh Kisan Kalyan Yojana का लाभ उठाने के लिए किसानों के पास खेती के योग्य भूमि होनी चाहिए।
- इस योजना से किसान आत्मनिर्भर व सशक्त बनेंगे।
- राज्य की दोनों योजनाओं को मिलाकर सभी लाभार्थियों को ₹10000 की सलाना प्रोत्साहन राशि प्राप्त होगी।
- योजना के तहत मिलने वाले पैसों से किसान अपने परिवार की देखभाल कर सकेंगे और खेती के लिए आधुनिक सम्मान भी खरीद सकेंगे।
आवेदन के लिए पात्रता (Eligibility)
- इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है
- जो उम्मीदवार पीएम किसान सम्मान योजना में रजिस्टर्ड है उन्हें ही इस योजना के पात्र माना जाएगा।
- किसान सम्मान योजना के जो पात्रता हैं वह इस योजना में भी लागू होंगी।
- राज्य के जितने भी गरीब व सम्मान किसान हैं वह इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।
- इस योजना में आवेदन करने के लिए किसानों के पास खेती के योग्य भूमि होनी चाहिए।
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents)
- किसान सम्मान योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर
- आधार कार्ड
- मध्यप्रदेश का मूल निवासी
- किसान क्रेडिट कार्ड
- राशन कार्ड
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना ऑनलाइन आवेदन (Registration Process)
राज्य के इच्छुक लाभार्थी जो Madhya Pradesh Kisan Kalyan Yojana में आवेदन करवाना चाहते हैं उन्हें हम बता दें कि अगर लोगों ने मुख्यमंत्री किसान सम्मान योजना में आवेदन करवाया हुआ है उन्हें इस मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में आवेदन करवाने की जरूरत नहीं है वह लाभार्थी सीधा इस योजना का लाभ उठा सकते हैं पर अगर किसी किसान ने अभी पीएम किसान योजना मैं आवेदन नहीं करवाया है और वह इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो उन्हें मुख्यमंत्री किसान सम्मान योजना में आवेदन करवाना होगा। किसान सम्मान योजना में आवेदन करवाने के लिए आपको किसान सम्मान योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से फॉर्म भरकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। पंजीकरण प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है
- सर्वप्रथम आपको Madhya Pradesh Kisan Kalyan Yojana की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
- इस होम पेज पर आपको फार्मर कॉर्नर का ऑप्शन दिखाई देगा।
- आपको इस सेक्शन पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपके सामने तीन और ऑप्शन आ जाएंगे।
- आपको न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- इस फॉर्म में आपको आधार नंबर इमेज कोड भरना है। दर्ज करने के बाद आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खूल कर आ जाएगा
- इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करनी है। दर्ज करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
- इस तरह से आप का पंजीकरण हो जाएगा।
मध्य प्रदेश किसान कल्याण योजना लाभार्थी सूची
राज्य के जो इच्छुक मध्य प्रदेश किसान कल्याण योजना का लाभ प्राप्त करने का इंतजार कर रहे हैं उन्हें बता देगी सरकार द्वारा मध्य प्रदेश किसान कल्याण योजना के अंतर्गत लाभार्थी सूची जारी कर दी गई है। यदि आपको अपना नाम लाभार्थी सूची में देखना है तो आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी सूची देखनी होगी वह सभी किसान जिनको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है उन्हें मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ भी प्रदान किया जाएगा। लाभार्थी सूची देखने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें
- सर्वप्रथम आपको किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा
- इस होम पेज पर आपको Farmer Corner के सेक्शन में देखना है।
- यहां आपको Beneficiary List के विकल्प पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
- इस पेज पर आपको पूछी गई सभी जानकारियाँ जैसे State, District, Sub-District, Block तथा Village दर्ज करनी है
- संपूर्ण जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Get Report के विकल्प पर क्लिक करना है।
- इस प्रकार आपके सामने मध्य प्रदेश किसान कल्याण योजना की लाभार्थी सूची खुलकर आ जाएगी |