NREGA Job Card List MP 2024: नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट मध्य प्रदेश ऑनलाइन देखे

आइये जानते है NREGA Job Card List MP ऑनलाइन चेक कैसे करे और नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट मध्य प्रदेश देखने की प्रक्रिया एवं मुख्य लाभ जुडी सभी जानकारी के बारे में

NREGA Job Card List MP:- मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा राज्य के सभी असंगठित क्षेत्र के नागरिकों के लिए महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना(NREGA) हेतु एक विशेष प्रकार की सुविधा प्रदान करने का कार्य किया गया है जिसके माध्यम से अब हर व्यक्ति अपने घर पर बैठकर अपना नाम नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में Check कर सकेगा इस सुविधा को प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से WEB-PORTAL भी विकसित किया गया है जिसका उपयोग करके बिना किसी समस्या के श्रमिक अपना नाम ऑनलाइन माध्यम से सूची में नाम चेक कर सकेंगे और मध्य प्रदेश राज्य के जिन नागरिकों ने मनरेगा जॉब कार्ड हेतु आवेदन किया था वह NREGA Job Card List में अपना नाम देखने के लिए Article के द्वारा बताई गई प्रक्रिया का इस्तेमाल कर सकते हैं

NREGA Job Card List MP 2024

मध्य प्रदेश राज्य के असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों एवं कामगारों के लिए महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना का लाभ व्यवस्थित रूप से वर्तमान समय में प्रदान किया जा रहा है और नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में केवल वही श्रमिक अपना नाम चेक कर सकेंगे जिन्होंने महात्मा गांधी रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 के अंतर्गत अपना आवेदन किया है और इस जॉब कार्ड के माध्यम से श्रमिक एवं कामगार व्यक्ति 100 दिन का रोजगार पाने में सक्षम हो सकेगा और जिन भी व्यक्तियों ने अभी तक NREGA Job Card के लिए आवेदन नहीं किया है वह अपने नजदीकी ग्राम पंचायत के कार्यालय में जाकर आवेदन कर सकते हैं

इस योजना के माध्यम से सभी श्रमिक एवं कामगार व्यक्ति को मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से 100 दिन का रोजगार देने का कार्य किया जाएगा सरकार की तरफ से जारी किए गए आधिकारिक पोर्टल के सहायता से आसानी से कामगार अपना नाम चेक कर सकेंगे।

NREGA Job Card List MP
NREGA Job Card List MP

नरेगा जॉबकार्ड मध्यप्रदेश का उद्देश्य

NREGA Job Card List मध्यप्रदेश में प्रदेश के उन सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिक एवं कामगारों के नाम शामिल किए गए हैं जिन्होंने जॉब कार्ड हेतु अपना आवेदन किया था जोकि NREGA के अंतर्गत पंजीकृत हैं और उन्हें लाभान्वित करने के लिए मनरेगा से संबंधित सभी सेवाओं को डिजिटल रूप से उपलब्ध कराया गया है जिसके माध्यम से व्यक्ति अब इस पोर्टल का उपयोग करके सभी प्रकार की सेवाओं का लाभ ले सकता है यदि किसी श्रमिक को अपने जॉब कार्ड से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई जानकारी चाहिए तो वह पहचान पत्र के आधार पर ही जॉब कार्ड संख्या प्राप्त कर सकेगा इससे अब उन्हें किसी भी सरकारी दफ्तर एवं कार्यालयों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

Key Highlights of NREGA Job Card List MP

लेखNREGA Job Card List MP
योजनामहात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना
राज्यमध्य प्रदेश
विभागग्रामीण विकास मंत्रालय,भारत सरकार
लाभार्थीराज्य के सभी असंगठित क्षेत्र के कामगार
अधिनियममहात्मा गांधी रोजगार गारंटी अधिनियम 2005

यह भी पढ़े: MGNREGA Works List

MP NREGA Job Card List में शामिल जिलों की सूँची

मध्य प्रदेश राज्य के उन सभी जिलों के नाम निम्नलिखित हम दर्शाने जा रहे हैं जो NREGA Job Card लिस्ट में शामिल किए गए हैं।

  • AgarMalwa (आगर मालवा)   
  • Khargone (खरगौन)
  • Mandla (मंडला)                     
  • Mandsaur (मंदसौर)
  • Alirajpur (अलीराजपुर)           
  • Neemuch (नीमच)
  • Ashok Nagar (अशोकनगर)   
  • Niwari (निवाड़ी)
  • Anuppur (अनूपपुर)
  • Raisen (रायसेन)
  • Balaghat (बालाघाट)
  • Betul (बैतूल)
  • Narsinghpur (नरसिंहपुर)      
  • Morena (मुरैना)
  • Balaghat (बालाघाट)   
  • Datia (दतिया)
  • Barwani (बड़वानी)     
  • Neemuch (नीमच)
  • Burhanpur (बुरहानपुर)          
  • Dhar (धार)
  • Bhind (भिण्‍ड)            
  • Panna (पन्ना)
  • Chhindwara (छिंदवाड़ा)         
  • Rewa (रीवा)
  • Bhopal (भोपाल)                     
  • Rajgarh (राजगढ़)
  • Chhatarpur (छतरपुर)
  • Dindori (डिंडौरी)
  • Ratlam (रतलाम)        
  • Indore (इंदौर)
  • Damoh (दमोह)          
  • Vidisha (विदिशा)
  • Sagar (सागर) 
  • Jabalpur (जबलपुर)
  • Dewas (देवास)
  • Sehore (सीहोर)
  • Hoshangabad (होशंगाबाद)
  • Seoni (सिवनी)
  • Khandwa (खण्‍डवा)   
  • Shahdol (शहडोल)
  • Guna (गुना)    
  • Ujjain (उज्जैन)
  • Gwalior (ग्वालियर)     
  • Sheopur (श्योपुर)
  • Harda (हरदा)             
  • Shivpuri (शिवपुरी)
  • Singrauli (सिंगरौली)   
  • Sidhi (सीधी)
  • Tikamgarh (टीकमगढ़)          
  • Katni (कटनी)
  • Shajapur (शाजापुर)   
  • Satna (सतना)
  • Jhabua (झाबुआ)        
  • Umaria (उमरिया)

मध्य प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देखने को ऑनलाइन प्रक्रिया

यदि मध्यप्रदेश राज्य का कोई भी श्रमिक एवं कामगार महात्मा गांधी रोजगार गारंटी अधिनियम के अंतर्गत NREGA Job Card List  देखना चाहता है तो निम्नलिखित हम उसकी प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

NREGA Job Card List MP
NREGA Job Card List MP
  • जिसके बाद आपके सामने Website का Homepage खोलकर आ जाएगा
  • जहां पर आपको Transparency & Accountability के Section में जाना होगा
  • उसके बाद आपके सामने Job card का Link दिखाई देगा जिस पर आपको Click कर देना होगा
  • अब अगले पेज पर आपको अपने State को Select करना होगा
  • उसके बाद आपको अपना District, पंचायत ब्लॉक आदि का चयन करके Proceed के Option पर Click कर देना होगा
  • उसके बाद आपके सामने NREGA Job Card से संबंधित सभी प्रकार का श्रमिकों का विवरण दर्शाया जाएगा
  • अब आपको इस सूची में अपना नाम आसानी से Check कर लेना होगा
  • इस प्रकार से आप मध्य प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट आसानी से देख सकेंगे।

Leave a Comment