MP Scooty Yojana List 2024: मुख्यमंत्री स्कूटी योजना लिस्ट मध्य प्रदेश में नाम देखे

छात्रों को विभिन्न प्रकार के लाभ प्रदान करने का सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किया जाता हैएम जिसके लिए सरकार समय-समय पर विभिन्न योजनाएं launch करती है। इन योजनाओं के माध्यम से छात्रों को सामाजिक सहायता से लेकर financial assistance उपलब्ध करवाई जाती है। हाल ही में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा एमपी स्कूटी योजना launch की गई है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश की बेटियों को scooty महिया कराई जाएगी। वह सभी जिनका नाम एमपी स्कूटी योजना लिस्ट में उपस्थित होगा उनको इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से MP Scooty Yojana List 2024 से संबंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। आप हमारे इस लेख को पढ़कर यह सूची देखने की पूरी प्रक्रिया से अवगत हो सकेंगे। इसके अलावा आप इस योजना से जुड़ी अन्य मुख्य जानकारियां भी उपलब्ध करवाई जाएगी।

MP Scooty Yojana List
MP Scooty Yojana List

MP Scooty Yojana List 2024

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा एमपी स्कूटी योजना launch की गई है। इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा 7800 students के खाते में scooty खरीदने के लिए 80 crore रुपए की राशि वितरित की गई है। यह स्कूटी स्कूल के topper को प्रदान की जाएगी। 12वीं कक्षा में top करने वाले छात्र-छात्राओं को इस योजना के लाभ की प्राप्ति होगी। सरकार द्वारा प्रत्येक विद्यार्थी को इस योजना के अंतर्गत 120000 रुपए electric scooty खरीदने के लिए एवं ₹90000 सामान्य स्कूटी खरीदने के लिए भेजे जाएंगे। इस योजना के संचालन से प्रदेश के छात्र कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित होंगे।

  • सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत सोगापुर block के 38 विद्यार्थी, बुढार से 31 विद्यार्थी, गोहपारू से 20, जयसिंहनगर से 24 और बौहारी से 31 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। वह सभी नागरिक जिनका नाम एमपी स्कूटी योजना list में उपस्थित होगा उनको इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री स्कूटी योजना लिस्ट मध्य प्रदेश 2024 का उद्देश्य

  • MP Scooty Yojana List 2024 का मुख्य उद्देश्य छात्रों को लाभार्थी list में नाम देखने की सुविधा उपलब्ध करवाना है।
  • अब छात्रों को लाभार्थी list में नाम देखने के लिए कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • वह घर बैठे official website के माध्यम से एमपी स्कूटी योजना list में अपना नाम देख सकेंगे।
  • इस प्रक्रिया से समय और पैसे दोनों की बचत होगी तथा प्रणाली में पारदर्शिता भी सुनिश्चित किया जा सकेगी।

MP Scooty Yojana List 2024 Key Highlights

योजना का नामMP Scooty Yojana List 2024
किसने आरंभ कीमध्य प्रदेश सरकार
लाभार्थीमध्य प्रदेश के छात्र
उद्देश्यलाभार्थी सूची में नाम देखने की सुविधा उपलब्ध करवाना
आधिकारिक वेबसाइटजल्द लॉन्च की जाएगी
साल2024
राज्यमध्य प्रदेश
आवेदन का प्रकारऑनलाइन

यह भी पढ़े: मध्य प्रदेश निशुल्क साइकिल वितरण योजना

मुख्यमंत्री स्कूटी योजना लिस्ट मध्य प्रदेश 2024 के लाभ तथा विशेषताएं

  • MP Scooty Yojana को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा launch किया गया है।
  • इस योजना के माध्यम से top करने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूटी खरीदने के लिए financial assistance उपलब्ध करवाई जाएगी।
  • यह आर्थिक सहायता 90000 रुपए की सामान्य स्कूटी खरीदने के लिए एवं 130000 की electric scooty खरीदने के लिए प्रदान की जाएगी।
  • छात्रों को स्कूटी खरीदने के लिए विकल्प प्रदान किया जाएगा
  • वह सभी छात्र जिन्होंने 12वीं कक्षा में top किया है उनको इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत beneficiary list जारी कर दी जाएगी।
  • यह सूची नागरिक official website के माध्यम से देख सकेंगे।
  • यह सूची देखने के लिए नागरिकों को किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
पात्रता तथा महत्वपूर्ण दस्तावेज
  • छात्र मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • छात्र द्वारा 12वीं कक्षा में टॉप किया होना चाहिए।
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु का प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी आदि

यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना

MP Scooty Yojana List 2024 देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको एमपी स्कूटी योजना की official website पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपकी screen पर एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर आपको एमपी स्कूटी योजना लिस्ट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी screen पर एक नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर आपको अपना जिला ब्लाक आदि दर्ज करना होगा
  • अब आपको search के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • एमपी स्कूटी योजना लिस्ट आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

मध्य प्रदेश जिलेवार सूची

AgarMalwa (आगर मालवा)Khargone (खरगौन)
Alirajpur (अलीराजपुर)Mandla (मंडला)
Anuppur (अनूपपुर)Mandsaur (मंदसौर)
Ashok Nagar (अशोकनगर)Morena (मुरैना)
Balaghat (बालाघाट)Narsinghpur (नरसिंहपुर)
Barwani (बड़वानी)Neemuch (नीमच)
Betul (बैतूल)Niwari (निवाड़ी)
Bhind (भिण्‍ड)Panna (पन्ना)
Bhopal (भोपाल)Raisen (रायसेन)
Burhanpur (बुरहानपुर)Rajgarh (राजगढ़)
Chhatarpur (छतरपुर)Ratlam (रतलाम)
Chhindwara (छिंदवाड़ा)Rewa (रीवा)
Damoh (दमोह)Sagar (सागर)
Datia (दतिया)Satna (सतना)
Dewas (देवास)Sehore (सीहोर)
Dhar (धार)Seoni (सिवनी)
Dindori (डिंडौरी)Shahdol (शहडोल)
Guna (गुना)Shajapur (शाजापुर)
Gwalior (ग्वालियर)Sheopur (श्योपुर)
Harda (हरदा)Shivpuri (शिवपुरी)
Hoshangabad (होशंगाबाद)Sidhi (सीधी)
Indore (इंदौर)Singrouli (सिंगरौली)
Jabalpur (जबलपुर)Tikamgarh (टीकमगढ़)
Jhabua (झाबुआ)Ujjain (उज्जैन)
Katni (कटनी)Umaria (उमरिया)
Khandwa (खण्‍डवा)Vidisha (विदिशा)
FAQs
एमपी स्कूटी योजना क्या है?

एमपी स्कूटी योजना को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा launch किया गया है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश की छात्रों को निशुल्क स्कूटी प्रदान की जाएगी।

स्कूटी खरीदने के लिए छात्रों को कितनी राशि उपलब्ध करवाई जाएगी?

स्कूटी खरीदने के लिए छात्रों को₹90000 से लेकर 120000 रुपए की राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। यह राशि सीधे छात्र के खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से वितरित की जाएगी।

क्या एमपी स्कूटी योजना लिस्ट ऑफलाइन भी देखी जा सकती है?

हां इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी सूची offline भी देखी जा सकती है। यह सूची offline देखने के लिए नागरिकों को विभाग कार्यालय जाना होगा।

क्या इस योजना का लाभ सभी छात्रों को प्रदान किया जाएगा?

नहीं इस योजना का लाभ सभी छात्रों को नहीं प्रदान किया जाएगा। केवल वही छात्र जिन्होंने 12वीं कक्षा में top किया है वह योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment