PM Modi WhatsApp Channel Link | मोदी वॉट्सऐप चैनल व Group Join कैसे करे

जाने PM Modi WhatsApp Channel Link क्या है, PM Modi WhatsApp Group के क्या फायदे है, PM Modi WhatsApp Group Link कहा मिलेगी , PM Modi WhatsApp Group कैसे ज्वाइन करे, Narendra Modi WhatsApp ताजा खबर और Modi WhatsApp Channel Direct Link

PM Modi WhatsApp Channel:- जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं हाल ही में WhatsApp द्वारा एक नया feature launch किया गया है। जिसके माध्यम से अपना channel बनाया जा सकता है। यह Instagram के broadcasting channel की तरह है। इस फीचर के माध्यम से यूजर द्वारा बड़ी संख्या में अन्य व्यक्तियों से जुड़ा जा सकता है। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा भी अपना व्हाट्सएप चैनल लांच किया गया है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से पीएम मोदी व्हाट्सएप चैनल लिंक से संबंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। आप हमारे इस लेख को पढ़कर PM Modi WhatsApp Channel की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा इस फीचर से संबंधित अन्य मुख्य जानकारी भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। तो आइए जानते है कैसे प्राप्त कर इस फीचर का लाभ।

मोदी व्हाट्सएप चैनल क्या है?

19 सितंबर 2023 को व्हाट्सएप द्वारा एक नया फीचर लॉन्च किया गया है। जिसके माध्यम से नागरिकों द्वारा अपना channel बनाकर अन्य नागरिकों से जुड़ा जा सकता है। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा भी अपना WhatsApp channel बनाया गया है। मोदी व्हाट्सएप चैनल के माध्यम से उनको follow करने वाले सभी लोगों से जुड़ सकेंगे। चैनल बनाने के एक दिन में ही subscriber की संख्या 10 lakh के पार पहुंच गई है। इस channel के माध्यम से देश का कोई भी नागरिक सीधे मोदी जी से जुड़ सकेगा। पीएम मोदी WhatsApp channel पर विभिन्न योजनाओं से संबंधित जानकारी, सेवाओं एवं विभिन्न कार्यों से संबंधित जानकारी की भी प्राप्ति की जा सकेगी। पीएम मोदी WhatsApp channel से जुड़ने के लिए नागरिकों को व्हाट्सएप के अपडेट सेक्शन में जाकर पीएम मोदी को फॉलो करना होगा। इसके पश्चात वह मोदी जी के व्हाट्सएप चैनल से जुड़ सकेंगे।

PM Modi WhatsApp Channel
PM Modi WhatsApp Channel

यह भी पढ़े: PM Modi Yojana

मुख्या विशेषता PM Modi WhatsApp Channel

  • व्हाट्सएप चैनल को नागरिकों की privacy को ध्यान में रखते हुए नंबर फ्री रखा गया है।
  • वह सभी यूजर जो अपना चैनल बनाएंगे उनके followers को उनका फोन नंबर प्रकाशित नहीं किया जाएगा।
  • पीएम मोदी WhatsApp channel पर भी कोई भी नंबर उपलब्ध नहीं होगा।
  • जिससे कि नागरिकों द्वारा मोदी जी से संपर्क किया जा सके।
  • इसके अलावा इस चैनल पर message भी नहीं भेजे जा सकेंगे।
  • आप सिर्फ इस चैनल के माध्यम से मोदी जी से जुड़ी update हासिल कर सकेंगे जो भी मैसेज प्रधानमंत्री जी के द्वारा भेजा जाएगा।
  • वह मैसेज सभी यूजर्स को broadcast की तरह प्राप्त हो जाएगा।
  • इस चैनल के संचालन से अब देश के नागरिक सीधे मोदी जी से जुड़ सकेंगे एवं विभिन्न प्रकार की जानकारी की प्राप्ति सीधे कर सकेंगे।

यह भी पढ़े: सरकारी योजना 

PM Modi WhatsApp Group Link

  • PM Modi WhatsApp Group Link को एक्सेस करने के लिए आपको WhatsApp Group Link पर क्लिक करना होगा।
PM Modi WhatsApp Group
PM Modi WhatsApp Group
  • इस लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आपको follow के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप PM Modi WhatsApp Group Link से जुड़ सकेंगे।

यह भी पढ़े: National Cyber Crime Reporting Portal 

पीएम मोदी व्हाट्सएप चैनल के फायदे क्या है?

  • पीएम मोदी WhatsApp group के माध्यम से नागरिकों द्वारा सीधे मोदी जी से जुड़ा जा सकेगा।
  • इस ग्रुप के माध्यम से प्रधानमंत्री जी के द्वारा भेजे गए मैसेज सभी followers तक पहुंच सकेंगे।
  • जिससे कि सभी फॉलोअर्स विभिन्न प्रकार की सरकारी सेवाओं एवं योजनाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
  • इसके अलावा ग्रुप में भेजा गया मैसेज एक broadcast की तरह प्राप्त होगा।
  • अब नागरिकों को अन्य social media platform की सहायता मोदी जी से जुड़ने के लिए नहीं प्राप्त करनी होगी।
  • वह व्हाट्सएप के माध्यम से ही मोदी जी से जुड़ सकेंगे।
  • इस चैनल को व्हाट्सएप द्वारा नंबर फ्री रखा गया है।
  • इस ग्रुप में किसी का भी नंबर प्रकाशित नहीं होगा।
  • इसके अलावा ग्रुप में कोई message भी नहीं भेजा जा सकेगा केवल मोदी जी ही इस ग्रुप में मैसेज भेज सकेंगे।
PM Modi WhatsApp Channel से कैसे जुड़े

पीएम मोदी व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आपको अपने mobile phone में व्हाट्सएप खोलना होगा।
  • अब आपको updates के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको find channel के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर सर्च बार खुल कर आएगा।
  • आपको सच बार में नरेंद्र मोदी सर्च करना होगा।
  • आपकी स्क्रीन पर मोदी जी का चैनल आ जाएगा।
  • अब आपको follow के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप पीएम मोदी व्हाट्सएप चैनल से जुड़ सकेंगे।
FAQs
क्या नागरिकों द्वारा व्हाट्सएप चैनल पर मैसेज भी किया जा सकेगा?

नहीं नागरिकों द्वारा WhatsApp channel पर मैसेज नहीं किया जा सकेगा। केवल वही नागरिक जिसका चैनल है वह इस चैनल पर मैसेज भेज सकता है।

क्या कोई भी नागरिक अपना खुद का चैनल बन सकता है?

हां किसी भी नागरिक द्वारा अपना चैनल बनाया जा सकता है। अपना चैनल बनाने के लिए नागरिकों को create channel के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

क्या व्हाट्सएप चैनल बनाने के लिए मोबाइल नंबर की जरूरत होगी?

यदि आप व्हाट्सएप पर पहले से registered है तो आपको किसी भी प्रकार के मोबाइल नंबर की जरूरत नहीं है। आपका मोबाइल नंबर व्हाट्सएप चैनल पर प्रकाशित नहीं किया जाएगा।

PM Modi WhatsApp Channel Link क्या है?

पीएम मोदी व्हाट्सएप चैनल लिंक के माध्यम से नागरिकों द्वारा प्रधानमंत्री जी के WhatsApp channel से जुड़ा जा सकता है।

PM Modi WhatsApp Channel पर कैसे संपर्क किया जा सकता है?

PM Modi WhatsApp Channel पर संपर्क करने के लिए नागरिकों को अपने व्हाट्सएप में पीएम मोदी के चैनल को फॉलो करना होगा। चैनल को फॉलो करने के लिए नागरिकों को फाइंड चैनल के section में जाना होगा।

Leave a Comment