आइये चर्चा करते है राजस्थान आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना ऑनलाइन आवेदन करे और Rajasthan Swasthya Bima Yojana की लाभार्थी लिस्ट व आवेदन की स्थिति देखने की प्रक्रिया के बारे में
राजस्थान आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजन:- 1 सितंबर 2019 को राज्य सरकार द्वारा राजस्थान आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ किया गया जिसके तहत प्रदेश के गरीब नागरिकों को निशुल्क चिकित्सा प्रदान की जाएगी। राजस्थान सरकार द्वारा भामाशाह योजना को बदलकर स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत की गई है। तो आइए आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से Ayushman Bharat Mahatma Gandhi Swasthya Bima Yojana से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, आवश्यक दस्तावेज, एवं ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आपको बताएंगे। राज्य के जो भी इच्छुक लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो वे हमारे इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
Rajasthan Swasthya Bima Yojana
निशुल्क चिकित्सा की सुविधा आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी। सामान्य बीमारी में 30 हज़ार रुपए और गंभीर बीमारी के लिए 3 लाख रुपए तक की वित्तीय सहायता प्रदेश के गरीब नागरिकों को दी जाएगी। मुफ्त इलाज कराने की सुविधा सरकारी एवं प्राइवेट दोनों ही हॉस्पिटल में दी जाएगी, जिसमे से 520 सरकारी और 1054 प्राइवेट हॉस्पिटल शामिल है। इस योजना के माध्यम से लगभग 1401 प्रकार की बीमारियों का इलाज हो पाएगा। Rajasthan Ayushman Bharat Mahatma Gandhi Swasthya Bima Yojana का पहला चरण 26 जनवरी 2021 से आरंभ किया जाएगा। यह बीमा कवरेज 1 वर्ष की अवधि तक के लिए उपलब्ध है। जिन परिवारों में पहले इलाज के लिए जितनी राशि का उपयोग किया है उतनी राशि उनके वॉलेट में से कम हो जाएगी तथा बाकी बची राशि का उपयोग आप एक साल के अंदर ही कर सकते हैं।
आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना के नए प्रावधान
जैसे की हम सब जानते हैं केंद्र सरकार द्वारा राजस्थान आयुष्मान भारत योजना को 1 सितंबर 2019 में आरंभ किया गया था जिसमें सरकार द्वारा प्रत्येक परिवारों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया गया। परंतु राजस्थान सरकार द्वारा हाल ही में 30 जनवरी 2021 शनिवार के दिन आयुष्मान भारत योजना को कुछ नए प्रावधानों के साथ राजस्थान आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना नाम के साथ रीलॉन्च किया गया।
- इस योजना के अंतर्गत कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए जिसके तहत प्रदेश के 1 करोड़ 10 लाख परिवारों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
- आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य बीमा राशि को 3.30 लाख राशि को बढ़ाकर 5 लाख कर दिया गया
- जिसका उपयोग करके राज्य के लोग अपना इलाज निशुल्क करा सकते हैं।
- इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी सामान्य बीमारियों के लिए 50000 रुपये का उपयोग कर सकते हैं
- तथा गंभीर बीमारियों के लिए 500000 रुपये तक का उपयोग कर सकते हैं।
सरकारी अस्पतालों के साथ जोड़े गए प्राइवेट अस्पताल
सरकार द्वारा पहले इस योजना के अंतर्गत केवल सरकारी अस्पतालों को ही जोड़ा गया था लेकिन नए प्रावधानों के बाद सरकारी अस्पतालों के साथ प्राइवेट अस्पतालों को भी इस योजना के अंतर्गत अटैच किया गया है। राजस्थान आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत प्राइवेट अस्पताल में भर्ती से 5 दिन पहले तथा डिस्चार्ज के 15 दिन बाद तक मेडिकल का खर्च निशुल्क होगा। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 14000 करोड रुपए वाहन किए जाएंगे जिससे देश के व्यक्ति अपना जीवन स्वस्थ व्यतीत कर सके। यदि आपको भी राजस्थान आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ उठाना है तो आपको अस्पतालों में अपना आधार कार्ड या जन आधार कार्ड दिखाना होगा। सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत इंटर स्टेट पोटेबिलिटी (Inter State Portability) भी शुरू की जाएगी जिसका उपयोग करके आप अन्य राज्यों में अपना इलाज निशुल्क करवा सकते हैं।
यह भी पढ़े: आयुष्मान भारत योजना लिस्ट
राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत 98 लाख लाभार्थी
राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी का मानना है कि यदि केंद्र के स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू किया जाता तो केवल सामाजिक आर्थिक सर्वे 2011 के 60 लाख पात्र परिवारों को ही इस योजना के अंतर्गत शामिल किया जाता। परंतु अब राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के 98 लाख परिवारों को भी इस योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान किया जाएगा जिनको केंद्र सरकार की योजना में शामिल नहीं किया गया था। केंद्र सरकार द्वारा राजस्थान आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत सामाजिक आर्थिक जनगणना और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के पात्र लाभार्थियों को एक साथ शामिल किया गया है। जिससे राज्य का कोई भी व्यक्ति इस योजना का लाभ आसानी से प्राप्त कर सके
Highlights Of Swasthya Bima Yojana
योजना का नाम | आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना | AB-MGRSBY |
कब आरंभ हुई | 1 सितंबर 2019 |
किसके द्वारा आरंभ हुई | राज्य सरकार द्वारा |
योजना का उद्देश्य | निशुल्क चिकित्सा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना |
योजना का लाभ | 30 हज़ार से 3 लाख तक का मुफ्त इलाज |
लाभार्थी | प्रदेश के गरीब नागरिक |
योजना की श्रेणी | केंद्र सरकार |
हेल्पलाइन नम्बर | 18001806127 |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन आवेदन |
राजस्थान महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना का उद्देश्य
देश में बहुत से गरीब नागरिक ऐसे हैं जो सामान्य बीमारी का इलाज तो करा लेते हैं लेकिन वह या उनके परिवार का कोई सदस्य किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित होता है तो उसका इलाज कराने में असमर्थ होते हैं जिसका मुख्य कारण पैसों की तंगी है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना का आरंभ किया गया है। इस योजना का एक मुख्य उद्देश्य है कि लाखों गरीबों की जान बचाना। Rajasthan Swasthya Bima Yojana के माध्यम से लगभग 1.10 करोड़ परिवारों को लाभ प्रदान किया जाएगा जिससे कि गरीब नागरिक भी अपना या अपने परिवार का इलाज कराने में समर्थ हो पाएंगे।
यह भी पढ़े: आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड
Benefits Of Rajasthan Ayushman Bharat Yojna
- प्रदेश के नागरिकों को सामान्य बीमारी के लिए 30 हज़ार और गंभीर बीमारी के इलाज के लिए 3 लाख तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
- 1.10 करोड़ गरीब नागरिकों को इस योजना के माध्यम से लाभ प्रदान किया जाएगा।
- सरकारी और प्राइवेट दोनों ही अस्पतालों में यह सुविधा प्रदान की जाएगी।
- 1401 प्रकार की बीमारियों का इलाज इस योजना के माध्यम से संभव होगा।
- जो लोग आर्थिक तंगी के कारण किसी बड़ी बीमारी का इलाज कराने में असमर्थ हैं वे इस योजना के माध्यम से अपना इलाज कराने में सफल हो पाएंगे।
- नागरिकों को भी स्वस्थ जीवन जीने का अधिकार है जो इस योजना के माध्यम से पूरा होता दिख रहा है।
- स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत लाभार्थियों को सरकारी के साथ-साथ योजना से सम्बद्ध निजी अस्पतालों में भी चिह्नित बीमारियों में 5 लाख रुपए तक का प्रतिवर्ष निशुल्क उपचार मिल पाएगा।
- यह हेल्थ बीमा कैशलेस होगा।
- इसके साथ जिन लोगों को हार्ट, शुगर, किडनी सहित अन्य गंभीर बीमारी हैं वह भी योजना का लाभ ले सकेंगे।
लाभान्वित नागरिक
- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के अंतर्गत चुने गए परिवारों एवं सामाजिक आर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना (SECC List) के आधार पर पात्र परिवारों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाएगी।
- इसके साथ ही आर्थिक सामाजिक एवं जाति आधारित जनगणना के आधार पर पात्र लाभार्थी परिवारों को भी वर्तमान योजना से जोड़कर योजना का दायरा बढ़ाया गया है।
- भामाशाह कार्ड वाले नागरिकों को पहले की तरह ही इस योजना के तहत प्रदान किया जाएगा।
आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज
- भामाशाह कार्ड (Bhamashah Card )
- आधार कार्ड
- आयुष्मान भारत रसीद
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
पात्रता की जांच करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको जन सूचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
- इस होम पेज पर आपको योजनाओं की पात्रता के विकल्प पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
- इस पेज पर पूछी गई सभी जानकारी आपको दर्ज करनी है।
- संपूर्ण जानकारी दर्ज करने के बाद आपको खोजें के बटन पर क्लिक करना है।
- इस प्रकार आपके सामने योजना से संबंधित पात्रता खुलकर आ जाएगी।
आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना आवेदन प्रक्रिया
1- इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर अपना आधार कार्ड व भामाशाह कार्ड व अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट लेकर जाना है।
2- सरकारी अस्पताल में आपको एक आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वस्थ्य बीमा काउंटर मिलेगा, जहां पर अधिकृत कर्मचारी का कार्य होगा कि वो आने वाले मरीज का इस योजना का आवेदन पत्र भरने में मदद करे।
3- वहां पर मिले आवेदन पत्र में मिली पूरी जानकारी को भरकर आपको आवेदन पत्र वहीं जमा करना है। जिसके बाद आप इस योजना के अंतर्गत अपना व अपने परिवारजनों का मुफ्त इलाज करवा पायेंगे।
राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना लाभार्थी सूची देखने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको जन सूचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
- इस होम पेज पर आपको योजनाओं के लाभार्थी के विकल्प पर क्लिक करना है।
- इस प्रकार आपके सामने योजनाओं की सूची खुलकर आएगी।
- यहां आपको Ayushman Bharat Mahatma Gandhi Swasthya Beema Yojana के विकल्प पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
- इस पेज पर आपको अपने क्षेत्र का चयन करना है।
- यदि आपने शहरी क्षेत्र का चयन किया है तो आप को अपने जिला और नगर निकाय का चयन करना होगा।
- संपूर्ण चयन करने के बाद आपको खोजें के बटन पर क्लिक करना है
- यदि आपने ग्रामीण क्षेत्र का चयन किया है तो आपको अपने जिले का चयन करना होगा।
- जिला का चयन करने के बाद आपको पंचायत समिति का चयन करना है
- पंचायत समिति का चयन करने के बाद आपको ग्राम पंचायत का चयन करना है।
- संपूर्ण चयन करने के बाद आपको खोजें के बटन पर क्लिक करना है।
- इस प्रकार आपके सामने लाभार्थी सूची खुलकर आ जाएगी।
आवेदन की स्थिति देखने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको जन सूचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खोलकर आएगा।
- इस होम पेज पर आपको आवेदन की स्थिति के विकल्प पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
- इस पेज पर आपको पंजीकरण संख्या दर्ज करनी है।
- पंजीकरण संख्या दर्ज करने के बाद आपको खोजें के बटन पर क्लिक करना है।
- इस प्रकार आपके सामने आवेदन की स्थिति खुलकर आ जाएगी।
हेल्पलाइन नंबर
- 14555
- 1800111565
- 18001806127