विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2023- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लॉगिन व एप्लीकेशन स्टेटस

जैसा कि हम सब जानते हैं कि प्रदेश के छोटे कारीगरों तथा हस्तशिल्प कला के कारीगरों को आर्थिक तंगी जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वह अपने इन कामों के जरिए पर्याप्त धनराशि नहीं कमा पाते। इसी कारणवश उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश के पारंपरिक कारीगरों और मजदूरों के विकास के लिए विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के सभी पारंपरिक कार्यक्रमों व दस्तकारों को 6 दिन की फ्री ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी जिससे वह अपने कार्य को और अच्छी तरह कर पाए और उनका हुनर भी निखर जाए। प्रिय पाठकों इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Vishwakarma Shram Samman Yojana से जुड़ी हर एक महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराएंगे |

Vishwakarma Shram Samman Yojana 2023

इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार ने पारंपरिक कारीगरों व दस्तकारों  की आर्थिक स्थिति सुधारने की ज़िम्मेदारी ली है। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना  में पारंपरिक कारीगरों व दस्तकरो जैसे बढ़ाई, दर्जी, टोकरी बुनने वाला, नाई ,सुनार लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची आदि मज़दूरों को छोटे उद्योग स्थापित करने के लिए सरकार द्वारा 10 हजार से लेकर 10 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। सरकार सभी पारंपरिक मजदूरों और हस्तशिल्प कारीगरों को 6 दिन की फ्री ट्रेनिंग की सुविधा भी दे रही है जिससे कि उनके कामों में सिद्धि आए और उनकी कला और अधिक निखर जाए। योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया भी बहुत सरल रखी गई है। कोई भी इच्छुक लाभार्थी इस योजना में आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकता है। 

  • इस योजना का लाभ प्रतिवर्ष 15 हज़ार से भी ज्यादा लोग उठा पाएंगे अर्थात यह योजना 15 हज़ार से भी ज़्यादा लोगों को रोज़गार प्रदान करने में सक्षम है। 
  • विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का पूरा खर्च राज्य सरकार द्वारा ही उठाया जाएगा। लाभार्थियों को योजना के अंतर्गत मिलने वाली धनराशि उनके बैंक अकाउंट में ही प्राप्त होगी। 
  • आवेदक का बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है।

यह भी पढ़े: यूपी श्रमिक पंजीकरण

लाभार्थियों को टूलकिट वितरित की गई

17 सितंबर 2021 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विश्वकर्मा दिवस के शुभ अवसर पर योजना के लाभार्थियों को प्रशिक्षण टोल पर एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लाभार्थियों को त्रण वितरण एवं प्रमाण पत्र वितरण किया गया। यूपी विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र के परंपरागत दर्जी बढ़ाई टोकरी बुनकर सुनार लोहार कुम्हार हलवाई मोची कारीगर आदि जीविका के साधन प्रदान किए जाते हैं। इस कार्यक्रम के अतिथि राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल थे जिनके द्वारा लाभार्थियों को संबोधित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान कुल 21000 लाभार्थियों को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत टूल किट उपलब्ध कराई गई।

विश्वकर्मा सम्मान निधि योजना का उद्देश्य

प्रदेश में पारंपरिक कारीगरों और दस्त करो मजदूरों के हालातों से तो हम सब अवगत हैं।  पेट भर  खाना खाने के लिए उन्हें दिन भर मजदूरी करनी पड़ती है। सरकार का योजना का आरंभ करने का उद्देश्य यही है कि गरीब मजदूरों और कारीगरों को कारोबार करने के लिए किसी का मोहताज ना रहना पड़े। विश्वकर्मा सम्मान निधि योजना के जरिए सरकार सभी आर्थिक रूप से कमजोर मजदूरों की सहायता करना चाहती है। लाभार्थियों को उनके कार्यों में सिद्धि दिलाने तथा उनकी कला को और निखारने के लिए प्रदेश की राज्य सरकार 6 दिन की ट्रेनिंग भी मुफ्त में प्रदान कर रही है जिससे कि वह तरक्की कर सकें और उन्नति की राह पर चल सकें। 

  • प्रदेश के लगभग 40% जनसंख्या मज़दूरी करके अपना जीवन यापन करती है सरकार इन सभी लोगों के कारोबार को बढ़ाने में सहायता प्रदान करना चाहती है। 
  • इसके साथ-साथ उत्तर प्रदेश के मशहूर हस्तशिल्प कला को बढ़ावा देना भी सरकार का उद्देश्य है।

यूपी विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का संक्षिप्त विवरण

योजना का नामयूपी विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना
आरंभकर्तामुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी
उद्देश्यमजदूरों और कारीगरों को आर्थिक सहायता प्रदान करना
प्रदेशउत्तर प्रदेश
लाभार्थीमज़दूर और आर्थिक रूप से कमजोर कारीगर
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
लाभ10 हज़ार  से लेकर 10 लाख तक की आर्थिक सहायता प्रदान करना
Vishwakarma Shram Samman Yojana
Vishwakarma Shram Samman Yojana

यह भी पढ़े: यूपी श्रम विभाग योजना लिस्ट

यूपी विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभ

यह योजना लाभार्थियों को अनेक लाभ प्रदान करती है वह कुछ इस प्रकार हैं।

  • मजदूरों और कारीगरों की कला को निखारने एवं उनके कामों में सिद्धि प्रदान करने के लिए दी जाने वाली ट्रेनिंग का पूरा खर्चा राज्य सरकार द्वारा उठाया जाता है।
  • यह योजना 15 हज़ार से अधिक लोगों को रोज़गार प्रदान करने में सक्षम भूमिका अदा कर रही है।
  • इस योजना का लाभ प्रदेश के सभी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के बढ़ई, दर्जी, टोकरी बनाने वाले, नाई, सुनार लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची जैसे पारंपरिक कारोबारियों को हस्तशिल्प कला की भी ट्रेनिंग दी जा रही है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आ सके।
  • यूपी विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया अभी बहुत सरल है आप घर बैठे बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया कर सकते हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत सभी ग्रामीण व शहरी कारोबारियों और को हज़ार से लेकर 10 लाख तक की धनराशि प्रदान की जा रही है जिससे वह अपने कारोबार को बढ़ा सकें।
  • यह योजना सभी परंपरागत मज़दूरों और दस्तकारों के विकास एवं स्वरोजगार को बढ़ावा देने में बहुत अहम भूमिका निभा रही है। 
विश्वकर्मा श्रम योजना 2023 के जरूरी दस्तावेज

योजना में आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित शर्तों का पालन करना अनिवार्य है

  • आवेदक को उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होना अनिवार्य है।
  • आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • पहचान पत्र का होना भी जरूरी है।
  • निवास प्रमाण पत्र का होना अनिवार्य है।
  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • जाति प्रमाण पत्र का भी होना आवश्यक है।
  • बैंक अकाउंट की पासबुक होनी चाहिए।
  • पासपोर्ट साइज फोटो भी होने चाहिए।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान निधि योजना 2023 में आवेदन करने की प्रक्रिया

यदि आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करना होगा।

  • सर्वप्रथम आपको उद्योग एवं उद्योग प्रोत्साहन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा आपके सामने एक होमपेज खुलकर आएगा।
  • पेज पर आपको Vishwakarma Shram Samman Yojana का विकल्प दिखाई देगा विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने एक दूसरा पेज खुल कर आ जाएगा।
Vishwakarma Shram Samman Yojana
Vishwakarma Shram Samman Yojana
  • अब आपको नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण के विकल्प को चुनकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरना होगा।
Vishwakarma Shram Samman Yojana
New Registration
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे योजना का नाम, आपका नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, पिता का नाम, राज्य, ईमेल आईडी, जिला आदि सबका सही-सही चयन करना होगा।
  • सभी जानकारी सही रूप से भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा ऐसा करते ही आपकी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना लॉगिन

यदि आप का पंजीकरण पहले ही हो चुका है और अब आप योजना के पोर्टल पर लॉग इन करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित तरीके को अपनाना होगा।

  • सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट  पर जाना होगा आपके सामने एक होम पेज खोलकर आएगा
  • होम पेज पर आपको विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के विकल्प को चुनना होगा आपके सामने एक दूसरा पेज खुल कर आएगा।
  • पेज पर आपको पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा उसमें आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड तथा कैप्चा कोड आदि भरना होगा।
पंजीकृत उपयोगकर्ता के लॉगिन करने की प्रक्रिया
Login Procedure
  • इसके बाद आप लोग इनके बटन का चयन करें और इस तरह आप लॉगिन हो जाएंगे।
योजना के आवेदन की स्थिति  देखने की प्रक्रिया

आवेदक को अपनी स्थिति देखने के लिए निम्नलिखित तरीके का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले तो आप को योजना की आधिकारिक वेबसाइट  पर जाना होगा
  • ऐसा करते ही आपके सामने एक होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • उसके बाद आपके सामने एक और पेज खुल कर आएगा।
  • इसमें आपको नीचे आवेदन की  स्थिति देखने का विकल्प दिखाई देगा।
  • आपके सामने एक फोन आएगा फॉर्म मैं आप को आवेदन संख्या भरने होगी
  • इसके बाद आवेदन की स्थिति जानने के बटन पर क्लिक करना होगा
योजना के आवेदन की स्थिति  देखने की प्रक्रिया
Application Status
  • ऐसे करते ही आपके सामने आवेदन की स्थिति खुलकर आ जाएगी।
यूपी विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का हेल्पलाइन नंबर

यदि आप योजना से संबंधित किसी भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं या कोई शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं। तो आप निम्नलिखित नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

  • फोन- 0512- 22218401, 2234956, 2219166
  • फैक्स नंबर – 0512- 2297481

Leave a Comment