Aayu Card Apply Online 2023- जाने आयु कार्ड की पंजीकरण प्रक्रिया व उपयोग

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं सरकार द्वारा basic जरूरत तो और जांच के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम संचालित किए जाते हैं। जिससे कि नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं। यह कार्यक्रम केंद्र एवं राज्य सरकारों के माध्यम से संचालित किए जाते हैं। आज हम आपको सरकार द्वारा launch की गई ऐसे ही एक योजना से संबंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। जिसका नाम आयु कार्ड योजना है। इस कार्ड के माध्यम से नागरिकों द्वारा घर बैठे online परामर्श एवं follow up की सुविधा प्राप्त की जा सकती है। इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप कैसे Aayu Card 2023 के अंतर्गत पंजीकरण कर सकते हैं। इसके अलावा आपको आयु कार्ड से संबंधित अन्य मुख्य जानकारियां जैसे कि इसका उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता आदि भी बताई जाएगी। तो आईए जानते हैं कैसे प्राप्त करें इस योजना का लाभ।

Aayu Card
Aayu Card

Aayu Card Apply Online 2023

आयु कार्ड एक प्रकार का digital स्वास्थ्य कार्ड होता है जिसके माध्यम से नागरिकों द्वारा online परामर्श एवं follow up की सुविधा प्राप्त की जा सकती है। इस कार्ड के माध्यम से नागरिक घर बैठे निशुल्क इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। आयु कार्ड के माध्यम से नागरिकों को हर वक्त doctor की उपलब्धता सुनिश्चित की जाती है। जिससे कि नागरिकों का समय से इलाज हो सके। नागरिकों द्वारा अपने mobile में Aayu card app download करके इस योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। आयु app पर 1000 से भी अधिक specialist doctor उपलब्ध है। जिसमें ENT डॉक्टर, बच्चों के डॉक्टर, general physician, cardiologist आदि शामिल है।

इस कार्ड को बनवाने की कीमत ₹599 से लेकर 1499 तक है  इस योजना के संचालन से अब नागरिकों को चिकित्सा प्राप्त करने के लिए कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। वह घर बैठे इस योजना के माध्यम से चिकित्सा सुविधा प्राप्त कर सकेंगे।

यह भी पढ़े: आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड 

आयु कार्ड 2023 का उद्देश्य

  • आयु कार्ड का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाना है।
  • नागरिक इस कार्ड के माध्यम से online चिकित्सा सुविधा प्राप्त कर सकेंगे।
  • इस योजना के संचालन से नागरिकों को हर वक्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
  • जिससे कि नागरिकों का समय से इलाज हो सके।
  • अब नागरिकों को चिकित्सा सुविधा प्राप्त करने के लिए कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • इस योजना के संचालन से नागरिकों को online चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
  • जिससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी तथा प्रणाली में पारदर्शिता भी सुनिश्चित की जा सकेगी।

Aayu Card Apply Online 2023 Key Highlights

योजना का नामआयु कार्ड योजना
किसने आरंभ कीकेंद्र सरकार
लाभार्थीभारत के नागरिक
उद्देश्यनिशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाना
साल2023

Aayu Card Apply Online 2023 के लाभ तथा विशेषताएं

  • आयु कार्ड योजना को भारत सरकार द्वारा आरंभ किया गया है।
  • इस योजना के माध्यम से नागरिकों द्वारा निशुल्क चिकित्सा सुविधा प्राप्त की जा सकती है।
  • नागरिक इस कार्ड के माध्यम से online परामर्श एवं फॉलो अप कर सकते हैं।
  • अब इस योजना के संचालन से नागरिकों तक हर वक्त doctor की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सकेगी।
  • जिससे कि नागरिकों का इलाज समय से हो सकेगा।
  • इस कार्ड के माध्यम से नागरिकों द्वारा 1000 से अधिक specialist doctor से इलाज करवा सकेंगे।
  • यह योजना नागरिकों के स्वास्थ्य में सुधार लाने में कारगर साबित होगी।
  • इसके अलावा इस योजना के संचालन से नागरिकों के जीवन स्तर में भी सुधार आएगा।

आयु ऐप पर उपलब्ध स्पेशलिस्ट डॉक्टर

  • कान, नाक और गले (ENT doctor – ear, nose and throat)
  • बच्चों के (Paediatrician – Child Specialist)
  • सामान्य चिकित्सा (General Physician)
  • आँखों के (Ophthalmologist – eye doctors)
  • ह्रदय रोग (Cardiologist – Heart Specialist)
  • पेट रोग (Gastroenterologist)
  • स्त्री रोग (Gynaecologist / Women Specialist)
  • त्वचा रोग के (Dermatologist)
  • शल्य चिकित्सक (general surgeon)
  • मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी से संबंधित (Neurosurgeon)
  • मधुमेह (Diabetes)
  • किडनी रोग (Nephrologist)
  • मनोविज्ञानिक (Psychologists)
  • हड्डी रोग (Orthopaedic)
  • यौन समस्याएं (Sexual Medicine)

यह भी पढ़े: आयुष्मान भारत योजना

आयु कार्ड के प्रकार एवं शुल्क

कुल परामर्श संख्याकार्ड की कीमतकार्ड की वैधता
55991 साल
129991 साल
2514991 साल
कार्ड के उपयोग एवं सुविधाएं
  • नागरिकों द्वारा आयु कार्ड के माध्यम से केवल अपना ही नहीं अपने परिवार के सदस्यों का भी परामर्श प्राप्त किया जा सकता है।
  • एक बार अपना आयु कार्ड बनवाने पर इस कार्ड का लाभ नागरिको द्वारा एक वर्ष तक प्राप्त किया जा सकता है।
  • नागरिकों को किसी भी बीमारी के परामर्श या इलाज के लिए अस्पताल में लंबी लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा।
  • नागरिकों के द्वारा इस योजना के संचालन से ₹20000 तक की बचत की जा सकती है।
  • इसके अलावा सभी जांच की रिपोर्ट एवं मेडिकल रिपोर्ट को भी ऑनलाइन सुरक्षित किया जा सकता है।

Aayu Card Apply Online 2023 करने की प्रक्रिया

  • आयु कार्ड की प्राप्ति करने के लिए आवेदन करने के लिए नागरिकों को अपने mobile phone में आयु एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना।
  • आयु ऐप install करने के लिए नागरिको को अपने मोबाइल फोन में Google Play Store खोलना होगा।
  • अब आपको search box में आयु ऐप दर्ज करना होगा।
Aayu Card Application
Aayu Card Application
  • इसके बाद search के विकल्प पर click करना होगा।
  • अब आपकी screen पर एक सूची खुलकर आएगी।
  • आपको इस सूची में से सबसे ऊपर वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको install के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप आयु ऐप download कर सकेंगे।
  • आपको इस ऐप को download करने के पश्चात आपको अपने मोबाइल फोन में एलिवेशन खोल कर कर आयु कार्ड के लिए आवेदन करना होगा।

FAQs

इस योजना को किसके द्वारा आरंभ किया गया है?

इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा आरंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से नागरिक ऑनलाइन ई परामर्श की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।

क्या इस योजना का लाभ सभी नागरिकों द्वारा प्राप्त किया जा सकता है?

हां इस योजना का लाभ सभी नागरिकों द्वारा प्राप्त किया जा सकता है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिकों के पास आयु कार्ड होना अनिवार्य है।

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिकों को कितने शुल्क का भुगतान करना होगा?

आयु कार्ड का लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिकों को 599 से लेकर 1499 के शुल्क भुगतान करना होगा। इतनी राशि में नागरिकों द्वारा 5 से 25 परामर्श किया जा सकते हैं।

इस योजना के अंतर्गत कितने बजे तक परामर्श किया जा सकता है?

सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत परामर्श करने की कोई भी समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है। नागरिकों द्वारा कभी भी इस योजना के माध्यम से डॉक्टर से परामर्श किया जा सकता है।

Leave a Comment