डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जीवन प्रकाश योजना 2024: ऑनलाइन आवेदन, मुख्य विशेषता व एप्लीकेशन स्टेटस

आइये देखते है डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जीवन प्रकाश योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया और Dr Babasaheb Ambedkar Jeevan Prakash Yojana एप्लीकेशन स्टेटस देखे व आवश्यक दस्तावेज के बारे में ताज़ा ख़बर

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जीवन प्रकाश योजन:- महाराष्ट्र सरकार अपने राज्य के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के नागरिकों के हित में अनेक प्रकार की योजनाएं संचालित करती रहती है। जिससे इन योजनाओं का लाभ प्राप्त करके अनुसूचित जाति/जनजाति के नागरिकों का विकास एवं कल्याण हो सके। अब हाल ही में महाराष्ट्र द्वारा एक ओर ऐसी ही योजना को शुरू किया गया है। जिसका नाम डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जीवन प्रकाश योजना है। इस योजना के माध्यम से राज्य के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के नागरिकों को घरेलू बिजली कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। यदि आप महाराष्ट्र के निवासी हैं और अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग से संबंध रखते हैं तो हमारा यह लेख आपके लिए बहुत ही लाभकारी साबित होने वाला है।

क्योंकि आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से Dr Babasaheb Ambedkar Jeevan Prakash Yojana से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे-इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य, लाभ एवं विशेषताएं, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि से अवगत कराने जा रहे हैं।

Dr Babasaheb Ambedkar Jeevan Prakash Yojana

महाराष्ट्र सरकार द्वारा डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जीवन प्रकाश योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत राज्य के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग से संबंध रखने वाले नागरिकों को प्राथमिकता के आधार पर घरेलू बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवाया जाएगा। यह विद्युत कनेक्शन प्राप्त करने के लिए आवेदक को 500 रुपए का भुगतान करना होगा। यह भुगतान आवेदक पांच समान मासिक किस्तों में भी कर सकता है। राज्य में Dr Babasaheb Ambedkar Jeevan Prakash Yojana को 14 अप्रैल सन् 2021 को शुरू किया गया था जो 6 दिसंबर सन् 2022 तक संचालित की जाएगी। इस योजना का कार्यान्वयन प्राथमिकता के साथ MSEDCL के अध्यक्ष एवं प्रबंधक निदेशक विजय सिंघल के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।

अब तक इस योजना के तहत खानदेश इलाके के 633 आवेदकों को बिजली कनेक्शन की सुविधा प्रदान की जा चुकी है जिसमें से जलगांव जिले के 387, धुले जिले में 131 एवं नंदुरबार जिले में 115 आवेदकों को बिजली कनेक्शन प्रदान किया गया है। महाराष्ट्र सरकार की इस पहल से अनुसूचित जाति एवं जनजाति के परिवार भी बिजली की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे जिससे उनकी जीवन शैली में एक सकारात्मक बदलाव आएगा और साथ ही  राज्य भी विकास की ओर अग्रसर होगा।

यह भी पढ़े: सौभाग्य योजना 

MSEDCL द्वारा प्राथमिकता के आधार पर आवेदकों को प्रदान किया जाएगा बिजली कनेक्शन

Ambedkar Jeevan Prakash Yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदकों को MSEDCL में अपना आवेदन करना होगा। आवेदक द्वारा निर्धारित प्रारूप में दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यम से अपना आवेदन किया जा सकता है। इसके अलावा जिस स्थान पर आवेदक ने बिजली कनेक्शन प्राप्त करने के लिए आवेदन किया है उस स्थान पर पहले का कोई भुगतान बकाया नहीं होना चाहिए। आवेदन प्राप्त होने के बाद एमएसईडीसीएल प्राथमिकता के आधार पर बिजली का बुनियादी ढांचा उपलब्ध होने पर 15 दिन के अंदर उन लाभार्थियों को बिजली कनेक्शन उपलब्ध कर देगी जिनके घर बिजली कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध नहीं है।

 राज्य के उन क्षेत्रों में जहां बिजली का बुनियादी ढांचा उपलब्ध नहीं है वहां पर एमएसईडीसीएल द्वारा स्वानिधि या जिला योजना विकास निधि या अन्य उपलब्ध निधि से प्राथमिकता के साथ बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाएगा और उसके बाद वहां के आवेदकों को बिजली कनेक्शन प्रदान किया जाएगा। इस योजना के तहत लाभार्थी को बिजली कनेक्शन प्राप्त करने के लिए ₹500 का भुगतान करना होगा। यह भुगतान एकमुश्त या बिजली बिल द्वारा पांच समान मासिक किस्तों में किया जा सकता है।

Key Highlights Of Babasaheb Ambedkar Jeevan Prakash Yojana 2024

योजना का नामडॉ बाबासाहेब आंबेडकर जीवन प्रकाश योजना
शुरू की गईमहाराष्ट्र सरकार द्वारा
लाभार्थीअनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति के नागरिक
उद्देश्यबिजली कनेक्शन प्रदान करना
साल2024
राज्यमहाराष्ट्र
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन एवं ऑफलाइन

बाबासाहेब आंबेडकर जीवन प्रकाश योजना का उद्देश्य

इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य महाराष्ट्र के अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग से संबंध रखने वाले नागरिकों को बिजली कनेक्शन प्रदान करना है। क्योंकि आज भी राज्य में कई ऐसे परिवार है जो अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण बिजली की सुविधा प्राप्त करने से वंचित है। इसलिए अब सरकार द्वारा बाबासाहेब आंबेडकर जीवन प्रकाश योजना के माध्यम से अनुसूचित जाति एवं जनजाति के आवेदकों को प्राथमिकता के आधार पर बिजली कनेक्शन प्रदान किया जाएगा। ताकि वह भी अन्य नागरिकों की तरह बिजली की सुविधा का लाभ प्राप्त कर सके। यह योजना राज्य में एससी एवं एसटी वर्ग के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाएगी। जिसके परिणाम स्वरूप उनमें आत्मविश्वास की वृद्धि होगी और साथ ही उनका विकास होगा।

यह भी पढ़े: प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना

डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जीवन प्रकाश योजना 2024 के लाभ एवं विशेषताएं

  • महाराष्ट्र सरकार द्वारा Dr Babasaheb Ambedkar Jeevan Prakash Yojana 2024 को शुरू किया गया है।
  • इस योजना के तहत राज्य के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति से संबंध रखने वाले नागरिकों को विद्युत कनेक्शन प्रदान किया जाएगा।
  • लाभार्थी को यह विद्युत कनेक्शन प्राप्त करने के लिए ₹500 का भुगतान करना होगा।
  • इस भुगतान को लाभार्थी एकमुश्त राशि में या बिजली बिल द्वारा 5 समान मासिक किस्तों मे भुगतान कर सकता है।
  • बाबासाहेब आंबेडकर जीवन प्रकाश योजना राज्य में 14 अप्रैल सन् 2021 से लेकर 6 दिसंबर सन् 2022 तक संचालित की जाएगी।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदकों को MSEDCL में अपना आवेदन करना होगा।
  • निर्धारित प्रारूप में दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यम से अपना आवेदन किया जा सकता है।
  • आवेदन स्वीकृत होने के पश्चात MSEDCL प्राथमिकता के आधार पर बिजली का बुनियादी ढांचा उपलब्ध होने पर 15 दिन के भीतर ही लाभार्थियों को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कर देगा।
  • उन क्षेत्रों में जहां बिजली का बुनियादी ढांचा उपलब्ध नहीं है वहां पर एमएसईडीसीएल द्वारा स्वानिधि या जिला योजना विकास निधि या अन्य उपलब्ध निधि से प्राथमिकता के साथ बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाएगा।
  • इसके बाद वहां के आवेदकों को बिजली कनेक्शन की सुविधा प्रदान की जाएगी।
  • आवेदक ने जिस स्थान पर बिजली कनेक्शन प्राप्त करने के लिए अपना आवेदन प्रस्तुत करा है उस स्थान पर पहले का कोई भुगतान बकाया नहीं होना चाहिए।
  • यह योजना राज्य के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के नागरिकों की जीवन शैली में सुधार लाएगी। जिससे उनका विकास होगा और वह भविष्य के लिए आत्मनिर्भर बनेंगे।
बाबासाहेब आंबेडकर जीवन प्रकाश योजना पात्रता
  • आवेदनकर्ता को महाराष्ट्र का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग से संबंध रखने वाले नागरिक ही इस योजना के तहत आवेदन करने के पात्र हैं।
  • बिजली कनेक्शन के जिस स्थान पर आवेदन किया जा रहा है उस पर पहले का कोई भुगतान बकाया नहीं होना चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र  
  • सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र
  •  निर्धारित प्रारूप में आवेदन
  • पावर लेआउट की जांच रिपोर्ट

डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जीवन प्रकाश योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आ जाएगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा।
  • इस पेज पर आपको निम्नलिखित जानकारियां जैसे- उपभोक्ता का नाम, उपभोक्ता संख्या, मोबाइल नंबर,पता एवं ईमेल आईडी आदि दर्ज कर देनी है।
  • अब आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने लॉगइन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • इस फॉर्म में आपको लॉगइन नेम, पासवर्ड एवं कैप्चा कोड दर्ज कर देना है।
  • अब आपको लॉगइन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको बाबासाहेब आंबेडकर जीवन प्रकाश योजना के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने आवेदन पत्र खुलकर आ जाएगा।
  • इस आवेदन पत्र में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारियों को दर्ज कर देना है।
  • इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करके सबमिट पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार से आप डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जीवन प्रकाश योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।

अपने एप्लीकेशन स्टेटस को देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आ जाएगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको ट्रेक योर एप्लीकेशन के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा।
  • इस पेज पर आपको अपना एप्लीकेशन नंबर एवं रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज कर देना है।
  • इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अब संबंधित जानकारी आपको आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर प्राप्त हो जाएगी।

Leave a Comment