Berojgari Bhatta Rajasthan 2021 | राजस्थान भत्ता एप्लीकेशन फॉर्म | Rajasthan Bhatta Application Status | राजस्थान बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन आवेदन & पात्रता |
राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा राज्य के शिक्षित बेरोजगारों के लिए राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना 2021 का शुभारम्भ किया गया है| इस योजना के तहत बेरोजगारी भत्ते के तोर पर राज्य के युवाओं को 3000 रूपये तथा युवतियों को 3500 रूपये देकर उनकी आर्थिक सहायता प्रदान की जायगी| राजस्थान के जितने भी पात्र शिक्षित बेरोजगार योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है वे सभी नीचे दी गयी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया का पालन करके योजना का लाभ उठा सकते है|
Berojgari Bhatta Rajasthan
योजना के तहत राजस्थान राज्य में पहले युवाओं को 700 रूपये तथा युवतियों को 750 रूपये प्रदान किये जाते थे लेकिन आज के समय को देखते हुआ राजस्थान राज्य सरकार ने इस भत्ते को बढ़ाकर कई ज्यादा गुना कर दिया है, राज्य में जितने बेरोजगार लोग है जब तक उनको रोजगार नहीं मिल जाता (अधिकतम 2 साल तक) तब तक सरकार राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना 2021 के तोर पर आर्थिक सहायता प्रदान करती रहेगी, जिससे उन्हें नौकरी के लिए आवेदन करने में किसी भी आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और साथ ही घर के छोटे मोटे कामो में मदद मिल सकेगी|

बेरोजगारी भत्ते का उद्देश्य (Objective)
आप सभी लोग जानते है की कोरोना काल में देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में ही बेरोजगारी की समस्या कॉमन हो चुकी हैं ऐसे समय में हमारे देश में नई-नई योजनाओं का आरम्भ किया जा रहा है जिससे की देश में रहने वाले लोगो की आर्थिक सहायता हो सके| यही उद्देश्य है की गुजरात राज्य सरकार ने शिक्षित बेरोजगारों को देखते हुआ राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना 2021 का आरमभ किया है| योजना के अंतर्गत बेरोजगारी भत्ता तभी तक प्रदान किया जायगा जब तक कोई रोजगार नहीं मिलता तथा बेरोजगारी भत्ते का अधिकतम समय 2 साल होगा| राज्य के जो लोग आर्थिक परेशानी के कारण रोजगार के लिए आवेदन नहीं कर पाते थे उन सभी लोगो के लिए आवेदन करने का ये सुनहरा अवसर होगा|
राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट
योजना के मुख्य तथ्य (Overview)
योजना का नाम | राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना 2021 |
योजना का आरम्भ | राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा |
लाभार्थी | राज्य के शिक्षित बेरोजगार |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन आवेदन |
अंतिम तिथि | घोषित नहीं की गयी |
योजना का लाभ | 3500 रूपये (2 साल तक) |
आधिकारिक वेबसाइट | employment.livelihoods.rajasthan.gov.in/website/index.aspx |
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता के लाभ (Benefits)
- घर में आर्थिक परेशानी खतम हो जायगी|
- राज्य के बेरोजगारों को आर्थिक मदद मिल सकेंगे|
- राज्य के युवा स्वयं पर निर्भर हो कर रह सकेंगे|
- नौकरी खोजने में मदद मिल सकेगी|
- भत्ते के तोर पर युवाओं को 3000 रूपये तथा युवतियों को 3500 रूपये प्रदान किये जायगे|
- जो लोग नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर पाते थे यज्य के वे सभी लोग रोजगार के लिए आवेदन कर पायगे|

आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज (Documents)
- आधार कार्ड
- राजस्थान एसएसओ आईडी
- आय प्रमाण पत्र
- 12वी कक्षा का अंक प्रमाण पत्र
- राजस्थान भामाशाह कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक खाता
- जन्म प्रमाण पत्र
- पेन कार्ड
आवेदन के लिए पात्रता (Eligibility)
- 12वी पास अंक प्रमाण पत्र होना चाहिए|
- राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए|
- आवेदक की अधिकतम आय 3 लाख होनी चाहिए|
- आवेदन बेरोजगार होना चाहिए|
- आवेदक की आयु 21 से 35 वर्ष होनी चाहिए|
- राज्य के बेरोजगार युवा और युवतिया दोनों को ही योजना का लाभ प्रदान किया जायगा|
(रजिस्ट्रेशन) आयुष्मान भारत योजना
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता आवेदन (Registration Process)
- सर्वप्राथयम राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|

- होमपेज पर “Job Seaker” के सेक्शन में “Apply for Unemployment Allowance” विकल्प पर क्लिक करना है|
- अब आपके सामने एक लॉगिन पेज खुल जायगा|

- इसमें आपको “SSO ID”, “Password” और “Captcha” दर्ज करके “Login” के बटन पर क्लिक करना है|
- अब आपके सामने एक और पेज खुल जायगा उसमे आपको “Employment Application” पर क्लिक करना है|
- अब योजना के तहत आवेदन फॉर्म आपके सामने खुल जायगा|
- इसमें मांगी गयी सभी जानकारी तथा जरुरी दस्तावेजों को मिलकर “Sumit” विकल्प पर क्लिक करे|
- योजना के अंतर्गत आपका आवेदन हो चुका है|
बेरोजगारी भत्ता योजना स्टेटस (Application Status)
- एप्लीकेशन स्टेटस देखने के लिए आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
- होमपेज पर “जॉब सीकर” के सेक्शन में “Apply for Unemployment Allowance” विकल्प पर क्लिक करना है|
- अब आपके सामने एक पेज खुलकर आ जायगा|

- इस पेज पर Registration Number दर्ज करके Mobile Number तथा Date of Birth डालकर Search विकल्प पर क्लिक करे|
- अब आपके सामने योजना के तहत एप्लीकेशन स्टेटस खुलकर आ जायगा|
संपर्क करे
For any technical issue related to unemployment allowance
- Please contact at 0141-2368850
- E-mail ID- Helpdesk.EEMS@rajasthan.gov.in
Dr. Niraj Kumar Pawan, I.A.S. Secretary Skill, Employment and Entrepreneurship Department Government Secretariat, Jaipur, Rajasthan E-mail: secretary.Skill,s.labour@rajasthan.gov.in Website: http://employment.livelihoods.rajasthan.gov.in | Sh. Mahesh Sharma Director Directorate of Employment, Darbar School Campus, Gopinath Marg, New Colony Jaipur-302002, Rajasthan, E-mail: dir.jpr.emp@rajasthan.gov.in Website: http://employment.livelihoods.rajasthan.gov.in |
Conclusion
दोस्तों हम उम्मीद करते है की आपको हमारे आर्टिकल के माध्यम से समझ आ गया होगा कि राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2021 में रजिस्ट्रेशन कैसे करवा सकते हैं आगे भी इसी तरह आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से और स्कीम्स के बारे में जानकारी प्रदान करते रहेंगे अगर आपको कोई भी कठिनाई आए तो आप हमसे नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं आपका कमेंट हमारे लिए महत्वपूर्ण है।