Bihar Fasal Sahayata Payment Status 2024: किसानों को मिलने लगा फसल सहायता योजना का पैसा

बिहार राज्य सरकार के द्वारा राज्य के जितने भी किसान हैं जिन्हें किसी भी प्राकृतिक आपदाओं या फसलों के बर्बाद होने के कारण होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए बिहार फसल सहायता योजना की शुरुआत की गई थी अब उन किसानों को लाभान्वित करने के लिए राज्य सरकार ने एक बड़ी अपडेट प्रदान की है जिसके अंतर्गत जिन भी किसानों ने अपनी फसल का बीमा कराया है अब उन किसानों को सहायता राशियों के खाते में मिलना शुरू हो गई है और ऐसे में जो भी किसान ऑनलाइन माध्यम से Bihar Fasal Sahayata Payment Status देखना चाहता है वह आसानी से इसलिए की सहायता से देख सकेगा।

Bihar Fasal Sahayata Payment Status
Bihar Fasal Sahayata Payment Status

Bihar Fasal Sahayata Yojana Payment Status

बिहार राज्य में बहुत से ऐसे किसान है जो प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाली फसलों की बर्बादी से आर्थिक तंगी का शिकार हो जाते थे इन्हीं परिस्थितियों के कारण वह आत्महत्या जैसा कदम भी उठा लेते थे ऐसे में राज्य सरकार ने बिहार फसल सहायता योजना की शुरुआत की इसके माध्यम से उन सभी किसानों को अब उनकी फसल बर्बादी का मूलधन प्रदान किया जाता है और जिन भी किसानों ने Bihar Fasal Sahayata के अंतर्गत आवेदन किया था उन्हें उनके Bank Account में धनराशि मिलनी शुरू भी हो गई है जिसे आसानी से Bihar Fasal Sahayata Payment Status को देखकर प्राप्त कर सकते हैं।

फसल बीमा योजना बिहार क्या है?

बिहार राज्य में खेती करने वाले किसानों को प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसलों की बर्बादी हो जाने से बहुत नुकसान होता था तो वही बाढ़ के कारण सूखा पड़ जाना भी उन्हें काफी हानि पहुंचती था जिससे उनकी फसल नुकसान हो जाती थी और वह आर्थिक समस्या का सामना करने लग जाते थे ऐसे किसानों को बिहार राज्य सरकार ने बिहार फसल सहायता योजना के माध्यम से लाभान्वित करने का कार्य किया जिसमें वास्तविक उत्पादन में से 20% तक के नुकसान होने पर प्रति हेक्टेयर ₹7500 और यदि 20% से अधिक का नुकसान है तो उसे प्रति हेक्टेयर ₹10000 आर्थिक सहयोग पर दिया जाता है जो कि उनके Bank Account में सीधे तौर पर Transfer कर दिया जाता है जिससे उनकी नुकसान की भरपाई की जा सके।

यह भी पढ़े: बिहार किसान रजिस्ट्रेशन

Key Highlights of Bihar Fasal Sahayata Payment Status 2024

लेख Bihar Fasal Sahayata Payment Status 2024
योजनाबिहार फसल सहायता योजना
संचालनबिहार राज्य सरकार
विभागसहकारिता विभाग
लाभराज्य के सभी किसान
उद्देश्यकिसानों को ऑनलाइन माध्यम से भुगतान स्तिथि की जानकारी प्रदान करना
आर्थिक सहयोग राशि ₹7500 से ₹10000 तक

बिहार फसल सहायता योजना के माध्यम से किन फसलों की भरपाई होगी

  • चना
  • मसूर
  • अरहर
  • राई
  • सरसों
  • ईख
  • प्याज़
  • आलू
  • धान

Bihar Fasal Sahayata Yojana से मिलने वाले लाभ

बिहार फसल सहायता योजना के माध्यम से राज्य के किसानों को दो अलग-अलग श्रेणियों में लाभान्वित किया जाएगा जिसमें पहले उन किसानों को लाभ प्रदान किया जाएगा जिन की फसल 20% या उससे कम नुकसान हुई है तो ऐसे किसानों को प्रति हेक्टेयर ₹7500 और दूसरी श्रेणी में उन किसानों को लाभान्वित किया जाएगा जिन की फसल 20% से अधिक नुकसान हुई है ऐसे में उन किसानों को प्रति हेक्टेयर ₹10000 आर्थिक सहयोग राशि के तौर पर दिया जाएगा।

यह भी पढ़े: Bihar Aaksmik Fasal Yojana 

Bihar Fasal Sahayata Yojana लाभ की राशि
क्रम संख्या फसल का नुकसान %सहायता राशि
0120% तक क्षति होने परRs.7500/- रुपये प्रति हेक्टेयर
02फसल 20% से अधिक क्षति होने परRs.10000/- रूपये प्रति हेक्टेयर

बिहार फसल सहायता पेमेंट स्टेटस चेक करने की ऑनलाइन प्रक्रिया

  • यदि आप Bihar Fasal Sahayata Payment Status की स्थिति देखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले राज्य की सहकारिता विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Bihar Fasal Sahayata Payment Status
Bihar Fasal Sahayata Payment Status
  • जिसके बाद आपके सामने Website का Homepage खोलकर आ जाएगा।
  • जिसके बाद दाई तरफ Menu का Option दिया होगा जिस पर आपको Click कर देना होगा।
  • अब आपके सामने अगले पेज पर कई सारे विकल्प खुलकर आएंगी जिसमें आपको किसान कॉर्नर की लिस्ट में जाकर बिहार फसल सहायता हेतु भुगतान की स्थिति के Option पर Click कर देना होगा।
Check Payment Status
Check Payment Status
  • जहां पर आपके सामने एक Login Page खुल कर आएगा जिसमें आपको खरीफ या रबी के विकल्प को चुनना होगा।
  • और फिर आपको सहकारिता विभाग पावती संख्या/कृषि विभाग पंजीकरण संख्या को दर्ज करके भुगतान की स्थिति देखे के Option पर क्लिक कर देना होगा।
  • इस प्रकार से आप आसानी से बिहार फसल सहायता पेमेंट स्टेटस को देख सकेंगे।

Bihar Fasal Sahayata Yojana Contact Details

Phone Number(0612)-2200693
Helpline Number1800-1800-110
Email ID[email protected]
बिहार फसल सहायता पेमेंट स्टेटस से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
बिहार फसल सहायता पेमेंट स्टेटस देखने के लिए क्या महत्वपूर्ण है?

यदि आप ऑनलाइन माध्यम से अपने बिहार फसल सहायता भुगतान की स्थिति को देखना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास किस पार्टी संख्या होना आवश्यक है तभी आप आसानी से इसे देख सकेंगे

बिहार फसल सहायता पेमेंट स्टेटस से संबंधित शिकायत कहां दर्ज कराएं?

यदि आपको बिहार फसल सहायता पेमेंट स्टेटस से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई परेशानी हो रही है तो उसके लिए आप सहकारिता विभाग की हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके शिकायत को दर्ज कर सकते हैं।

बिहार फसल सहायता योजना के माध्यम से कितनी धनराशि लाभ के तौर पर दी जाती है?

दिन भी किसानों को प्राकृतिक आपदाओं के कारण नुकसान हुआ है उन्हें राज्य सरकार 7500 से लेकर ₹10000 तक की धनराशि प्रदान करेगी।

Leave a Comment