Bihar Jamin Ka Kewala Kaise Nikale 2024-24: पुरानी जमीन का केवाला

Jamin Ka Kewala Kaise Nikale, बिहार जमीन का केवाला kya hai 2024, Jamin Kewala Online Dekhe, कब तक का Bihar Kewala Nikal सकते है, जाने जरुरी दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, व हेल्पलाइन नंबर

Bihar Jamin Ka Kewala Kaise Nikale:- आज हम आपको अपने द्वारा लिखे इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि बिहार जमीन का केवाला कैसे निकाला जाता है जैसा की आप सभी जानते हैं यदि किसी व्यक्ति द्वारा कोई जमीन खरीदी जाती है तो उस खरीदार के नाम जमीन की रजिस्ट्री कराई जाती है और उसके बाद खरीदार को एक सेलडीड मिलती है जिसे आम भाषा में केवाला भी कहा जाता है ठीक इसी प्रकार यदि बिहार के किसी नागरिक को अपनी किसी पुरानी जमीन या फिर किसी खोई हुई जमीन का केवाला निकलवाना हो तो उसे काफी दिक्कत व परेशानियों का सामना करना पड़ता है परंतु फिर भी केवाला निकल पाना संभव नहीं होता है

Bihar Jamin Ka Kewala Kaise Nikale
Bihar Jamin Ka Kewala Kaise Nikale

इस प्रकार बिहार राज्य सरकार ने राज्य के नागरिकों के लिए सुविधा अनुसार एक नया पोर्टल जारी किया है जिसके माध्यम से अब आप घर बैठे आसानी से ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से अपनी जमीन का केवाला निकाल सकते हैं तो आइये हम आपको नीचे की ओर बताते Bihar Jamin Ka Kewala Kaise Nikale कैसे निकाले तथा इसकी ऑनलाइन प्रक्रिया क्या होगी अधिक जानकारी के लिए लेख को अंत तक पूरा

बिहार जमीन केवाला का महत्व

यदि बिहार राज्य में किसी भी नागरिक को अपनी पुरानी जमीन का केवाला निकलवाना हो तो घर बैठे आसानी से ऑनलाइन अपनी जमीन का केवाला निकलवा सकता है इसके लिए बिहार राज्य सरकार ने एक नया पोर्टल जारी किया है जिसके अंतर्गत नागरिक घर बैठे अपनी खोई हुई जमीन का केवाला भी निकलवा सकते है और आसानी से बिना किसी सरकारी कार्यालय में जाकर अपना समय बर्बाद ना करते हुए किसी भी दिक्कत व परेशानियों को न झेलते हुए ऑनलाइन माध्यम से जमीन का केवाला निकल जाएगा इस प्रकार बिहार राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए Bihar Jamin Ka Kewala पोर्टल एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है

यह भी पढ़े: बिहार प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन

Bihar Jamin Ka Kewala क्या होता है

आज के इस डिजिटल दुनिया में आप अपने घर बैठे किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा किसी भी प्रकार के डाक्यूमेंट्स, सरकारी काग़ज़ आदि को ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आसानी से निकाल सकते हैं इसी प्रकार बिहार सरकार द्वारा एक पोर्टल जारी किया गया है इसका नाम Bihar Jamin Ka Kewala Portal है बिहार जमीन का केवाला के अंतर्गत आप अपनी किसी भी पुरानी जमीन अथवा खोए हुए कागज को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं ऐसे में वह दस्तावेज जो हम किसी भी जमीन को खरीदने एवं बेचने के लिए इस्तेमाल करते हैं उसे केवाला कहा जाता है

बिहार जमीन का केवाला का उद्देश्य

बिहार राज्य सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों को Bihar Jamin Ka Kewala निकलवाना या किसी खोई हुई पुरानी जमीन का केवाला निकलवाना तथा जमीन से जुड़े किसी अन्य प्रकार के कागजात अथवा दस्तावेज निकलवाना ये सभी प्रक्रिया राज्य सरकार के अंतर्गत जारी किए गए बिहार जमीन केवाला पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे आसानी से निकाल लेना बिहार राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य रहा है अब ऐसे में बिहार के नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना होगा जैसे सरकारी कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे जिससे उनका समय बच सकेगा इस प्रकार राज्य सरकार का ऑनलाइन माध्यम से Bihar Jamin Ka Kewala निकालना मुख्य उद्देश्य है

यह भी पढ़े: भू नक्शा बिहार 

Key highlights of Bihar Jamin Ka Kewala

लेख का नामBihar Jamin Ka Kewala Kaise Nikale
राज्यबिहार
संचालनमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा
लाभार्थिराज्य के नागरिक
उद्देश्यबिहार राज्य के नागरिकों से जमीन से जुड़े किसी भी प्रकार के दस्तावेज तथा केवाला आसानी से घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से निकलवाना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://bhumijankari.bihar.gov.in/BiharPortal/Admin/AdvSearch/AdvSearch.aspx

कब तक का Bihar Kewala Nikal सकते है

केवाला एक प्रकार से कागज पर लिखे डिटेल होते हैं और कागज ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाते जिसके कारण सामान्यतय या तो वह फट जाते हैं या गल जाते हैं ऐसे में ज्यादा समय से रखे रहने के कारण दस्तावेजों की लिखावट मिट जाती है लेकिन अब ऐसी कोई समस्या नहीं होगी क्योंकि बिहार सरकार द्वारा भूमि जानकारी बिहार ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया गया है जिसके अंतर्गत बिहार के नागरिक किसी भी Jamin Ka Kewala 1940 से वर्तमान तक का केवाला निकाल सकते हैं

यह भी पढ़े: Chakbandi Khatiyan Download

जानिए 100 Year पुराना जमीन का दस्तावेज कैसे निकाले    

लगभग सभी राज्यों के राजस्व विभाग द्वारा ऑफिसियल पोर्टल लॉन्च किया जा चूका है ठीक इसी प्रकार बिहार राज्य के राजस्व विभाग द्वारा भी ऑफिशल पोर्टल लांच कर दिया गया है इसके अंतर्गत आप अपने राज्य के भूलेख Portal पर जाकर जमीन का 100 साल पुराना रिकॉर्ड भी ऑनलाइन देख सकते है

जरुरी दस्तावेज
  • Circle
  • Mauja
  • Plot No
  • Deed No
  • Serial No
  • Khata No
  • Land Type
  • Date From
  • Party Name
  • Property Location
  • Registration Office

Bihar Jamin Ka Kewala ऑनलाइन कैसे निकाले   

  • बिहार जमीन का केवाला निकालने के लिए सर्वप्रथम आपको भूमि जानकारी बिहार के Official Jamin Ka Kewala Website पर जाना होगा
Bihar Jamin Ka Kewala
Bihar Jamin Ka Kewala
  • इसके बाद आपके Screen पर वेबसाइट का Home Page खुलकर आ जाएगा
  • अब आपको दिए हुए Web Search के Option पर Click कर देना होगा
  • इस प्रकार आपको केवाला देखने का लिंक निचे कि ओर मिल जायेगा
  • अब Next Page पर आपको पूछी गई सभी जानकारी को सावधानी पूर्वक भर देना होगा
  • सही सही पूरा भर जाने के बाद एक बार ऊपर से नीचे तक पूरा चेक कर ले तथा Search के Option पर Click करना दे
  • इस पूरी प्रक्रिया के बाद आप Bihar Jamin Ka Kewala और जमीन की जानकारी दोनों देखे सकते है

(FAQs)

बिहार जमीन का केवाला पोर्टल से क्या लाभ है?

Bihar Jamin Ka Kewala Kaise Nikaleपोर्टल के अंतर्गत आप किसी भी जमीन का पुरानी से पुराने जमीन अथवा किसी खोए हुए जमीन का कागज पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आसानी से निकाल सकते हैं

Jamin Ka Kewala Kaise Nikale वाला ऑनलाइन कैसे चेक करें?

Jamin Ka Kewala Kaise Nikaleऑनलाइन चेक करने के लिए आपको ऊपर की ओर जाकर दी हुई जानकारी को विस्तार पूर्वक अंत तक पढ़ना होगा इस प्रकार आप ऑनलाइन केवाला चेक कर सकते हैं

बिहार कि 100 साल पुरानी जमीन का दस्तावेज कैसे निकाले?

बिहार राज्य के राजस्व विभाग द्वारा ऑफिशल पोर्टल लांच कर दिया गया है इसके अंतर्गत आप अपने राज्य के भूलेख Portal पर जाकर जमीन का 100 साल पुराना रिकॉर्ड ऑनलाइन देख सकते हैं

Leave a Comment