familyid.up.gov.in 2024: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लॉगिन व स्टेटस देखे

आइये चर्चा करते है UP Family ID Online Registration प्रक्रिया और Login at familyid.up.gov.in व Uttar Pradesh Family ID का स्टेटस देखने प्रक्रिया एवं Registration Form डाउनलोड करे

familyid.up.gov.in:- उत्तर प्रदेश सरकार अपने राज्य के नागरिकों को तमाम प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण Portal के माध्यम से “एक परिवार एक पहचान आईडी” को लांच किया है जिसके माध्यम से अब हर परिवार के पास एक Family ID होना अनिवार्य होगा जो कि यूपी सरकार की तरफ से लोगों को प्रदान की जाएगी ऐसे में जो भी राज्य के निवासी होंगे उन्हें यूपी फैमिली आईडी बनवाने हेतु अपना Registration ऑनलाइन माध्यम से कराना होगा उसके बाद वह सभी सरकारी योजना और तमाम प्रकार की लाभार्थी योजनाओं का फायदा उठा सकेंगे ऐसे में अब घर बैठे ही UP Family ID की आधिकारिक वेबसाइट familyid.up.gov.in 2024 के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन लॉगइन प्रक्रिया और ऑनलाइन स्टेटस को चेक किया जा सकता है जिसके बारे में हम आज विस्तार से आपको बताएंगे।

familyid.up.gov.in 2024

 हाल ही में 9 फरवरी 2023 को प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा UP Family ID पोर्टल की शुरूआत की गई जिसके माध्यम से अब राज्य के सभी परिवारों को 12 अंकों का एक Unique Family ID Number प्रदान किया जाएगा जो कि एक महत्वपूर्ण आईडी होगी जिसके माध्यम से राज्य सरकार के द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी लाभार्थी योजनाओं जैसे पेंशन,सब्सिडी, किसान अनुदान, श्रमिक अनुदान,छात्रवृत्ति, रोजगार,कौशल विकास एवं सरकारी नौकरियों के अंतर्गत फायदा प्रदान किया जाएगा जोकि हर व्यक्ति इस फैमिली आईडी का उपयोग कर सकेगा इस योजना को खास करके एक परिवार एक पहचान आईडी के तहत लांच किया गया है जिससे लोगों की पहचान सुनिश्चित की जा सकेगी।

familyid.up.gov.in
familyid.up.gov.in

Uttar Pradesh Family ID का उद्देश्य क्या है?

प्रदेश में खास करके फैमिली आईडी को शुरू करने का जो मुख्य उद्देश्य यही है की हर एक परिवार को एक पहचान आईडी प्रदान की जा सके जिससे उन परिवारों में सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके और नौकरियों के अंतर्गत लोगों को अवसर मिल सके ऐसे में एक परिवार एक पहचान आईडी के माध्यम से लोगों को 12 अंकों का यूनिक आईडी नंबर प्रदान किया जाएगा इसके माध्यम से वर्तमान प्रकार की सुविधाओं जैसे छात्रवृत्ति, किसान अनुदान, रोजगार, सरकारी नौकरी आदि में इसका इस्तेमाल करके अपनी जगह सुनिश्चित करा सकेंगे यह एक प्रकार का सरकार के लिए पहचान पत्र का कार्य करेगा जिससे लोगों की पहचान को सुनिश्चित किया जा सकेगा।

Key Highlights of Uttar Pradesh Family ID

लेख familyid.up.gov.in
संचालनउत्तर प्रदेश सरकार
शुरुवात9 February 2023
लाभार्थीराज्य के सभी नागरिक
उद्देश्यनागरिकों को एक परिवार एक पहचान आईडी प्रदान करना
आईडी प्रकार12 अंकों का यूनिक आईडी नंबर

उत्तर प्रदेश फैमिली आईडी का लाभ क्या है?

  • उत्तर प्रदेश राज्य में एक परिवार एक पहचान आईडी के पोर्टल की लॉन्च की गई है जो कि 12 अंकों का यूनिक आईडी नंबर होगा जिसके माध्यम से परिवारों की पहचान सुनिश्चित की जा सकेगी।
  • उत्तर प्रदेश राज्य का कोई भी नागरिक अपने परिवार की UP Family ID ऑनलाइन माध्यम से बनवा सकता है
  • जिस भी परिवार के पास Ration Card होगा उन्हें फैमिली आईडी बनवाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी वह खुद ब खुद इसके अंतर्गत पंजीकृत हो जाएंगे।
  • सरकार के द्वारा शुरू किए गए इस फैमिली आईडी पोर्टल के माध्यम से राशन कार्ड धारक अपना राशन कार्ड नंबर डालकर आसानी से अपना UP Family ID Card डाउनलोड कर सकता है
  • राज्य की किसी भी सरकारी योजनाओं सरकारी नौकरी छात्रवृत्ति किसान अनुदान आती जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में फैमिली आईडी का महत्वपूर्ण योगदान माना जाएगा
  • इस फैमिली आईडी के माध्यम से नागरिक तमाम प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ घर बैठे आसानी से ले सकेगा।

यह भी पढ़े: UP Family ID Login

UP Family ID हेतु पात्रता

  • जो भी नागरिक उत्तर प्रदेश राज्य का निवासी है वही अपनी फैमिली आईडी हेतु आवेदन कर सकता है।
  • UP Family ID बनवाने के लिए परिवार के सभी सदस्यों के पास आधार कार्ड अनिवार्य तौर पर होना चाहिए।
  • परिवार का कोई भी सदस्य किसी अन्य आईडी के अंतर्गत पंजीकृत नहीं होना चाहिए।
  • जिस भी परिवार के पास राशन कार्ड है उसे फैमिली आईडी बनवाने हेतु आवेदन करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
यूपी फैमिली आईडी हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज
  • Aadhaar Card (All Family Members)
  • Mobile Number(Linked Mobile Number)
  • Voter ID Card
  • Domicile Certificate
  • Passport Size Photo

UP Family ID Online Registration प्रक्रिया

  •  यदि आप UP Family ID Online Registration कराना चाहते है तो उसके लिए आपको सबसे पहले उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन Family ID की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
familyid.up.gov.in
familyid.up.gov.in Portal
  • जिसके बाद आपके सामने Website का Homepage खुल कर आजाएगा।
  • जहां पर आपको Registration का Option दिखाई देगा जहां पर आपको Click कर देना होगा।
Registration Form
Registration Form
  • उसके बाद आपको वहां पर अपना नाम और Aadhaar Card से लिंक Mobile Number को दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद नीचे आपको Send OTP के Option पर Click कर देना होगा।
  • जिसके बाद आपके Mobile पर एक OTP आएगा जिसे आपको दर्ज कर देना होगा।
  • उसके बाद आपको Captcha Code को दर्ज करना होगा और फिर Submit के Option पर Click कर देना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने “Your registration has been completed successfully” का Notification दिखाई देगा।इस प्रकार से आपका यूपी फैमिली आईडी हेतु पंजीकरण पूर्ण हो जाएगा।

familyid.up.gov.in के अंतर्गत Login प्रक्रिया

  • यदि आप Family ID के अंतर्गत अपना Login करना चाहते है तो उसके लिए सबसे पहले आपको Family ID की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने Website का Homepage खुलकर आजाएगा।
  • जहां पर आपको Sign in का Option दिखाई देगा जिस पर आपको Click कर देना होगा।
Sign In
Sign In
  • उसके बाद आपको Aadhaar Card से जुड़ा Mobile Number दर्ज करना होगा और फिर Send OTP के Option पर क्लिक कर देना होगा।
  • उसके बाद आपको एक OTP प्राप्त होगा जिसे आपको दर्ज कर देना होगा।
  • और फिर Captcha Code को दर्ज कर के Login के विकल्प पर Click कर देना होगा।
  • इस प्रकार से आप Login प्रक्रिया को पूर्ण कर लेंगे।
यूपी फैमिली आईडी की आवेदन स्थिति देखें
  • यदि आप अपनी Family ID की आवेदन की स्थिति जानना चाहते है तो उसके लिए सर्वप्रथम आपको उत्तर प्रदेश सरकार फैमिली आईडी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने Website का Homepage खुलकर आएगा।
  • जहां पर आपको Sign in के Option को चुनना होगा और उपरोक्त बताई गई Login प्रक्रिया को पूर्ण कर लेना होगा।
Application Status
Application Status
  • उसके बाद आपको Track Application के Option पर क्लिक करना होगा।
  • और फिर Family ID Application Number को दर्ज कर देना होगा।
  • और फिर आपको नीचे दिया गया Search के Option पर Click कर देना होगा।
  • इस प्रकार से आपके आवेदन की स्तिथि आपके सामने खुल कर आजाएगी जिसे आप आसानी से Check कर सकेंगे।
यूपी फैमिली आईडी से संबंधित कुछ सवाल जवाब (FAQs)
यूपी फैमिली आईडी की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

http://familyid.up.gov.in

यूपी फैमिली आईडी हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज कौन सा है?

Aadhaar Card

UP Family ID की शुरुवात कब हुई?

9 फरवरी 2023

Leave a Comment