Gobar Dhan Yojana 2024- ऑनलाइन आवेदन (गोबर धन योजना) एप्लीकेशन स्टेटस

आइये चर्चा करते है Gobar Dhan Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे और गोबर धन योजना एप्लीकेशन स्टेटस देखने की प्रक्रिया एवं इसके लाभ व पात्रता के बारे में

Gobar Dhan Yojana:- प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के द्वारा देश के किसानों के लिए 25 फरवरी 2018 को गोबर धन योजना 2024 का आरम्भ किया गया, इस योजना के तहत देश के सभी किसान अपनी खेती से व्यापार की तरह लाभ प्रदान कर सकते है| Gobar Dhan Yojana के उद्देश्य के अंतर्गत जानवरो के गोबर तथा खेती के अपशिष्ट पदार्थों (गीला एवं सूखा कूड़ा) को सरकार खरीदकर उसका मशीनीकरण करके गैस तैयार किया जायगा इस गैस को आम भाषा में गोबर गैस के नाम से भी जाना जाता है जिससे किसानों को नष्ट पदार्थों से भी आय मिल सकेगी और इस सभी कार्यो को आसान करने के लिए केंद्र सरकार आपका पूरा साथ देगी|

देश के जितने पात्र किसान इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है वे सभी नीचे दी गयी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया का पालन करके योजना का लाभ उठा सकते है|

गोबर धन योजना (GOBAR- Dhan)

इस योजना को गैल्वनाइजिंग ऑर्गेनिक बायो एग्रो रिसोर्स धन स्कीम तथा गोवर्धन योजना के नाम से भी जाना जाता है| इस गोबर गैस के प्लांट को लगाने के कई स्रोत हो सकते है जैसे व्यक्तिगत, सामुदायिक, सेल्फ हेल्प ग्रुप या गोशाला के माधयम से आप गोबर गैस का प्लांट लगा सकते है जिसमे आपको एनजीओ का स्टार प्रदान किया जा सकता है| Gobar Dhan Yojana 2023 को देश के प्रत्येक गाँव में आरम्भ किया जायगा लेकिन शुरुआत में इस योजना को केवल प्रत्येक जिले के एक ही गांव में तथा करनाल से कुंजपुरा तक 700 जिलों में आरम्भ किया जायगा| गोबर धन योजना के तहत सरकार की और से प्रत्येक गोबर गैस प्लांट पर एक टेक्निकल एक्सपर्ट भी रखा जायगा तथा साथ ही केंद्र सरकार गैस का प्लांट लगाने में ग्राम पंचायतों की मदद करेगी|

Gobar Dhan Yojana
Gobar Dhan Yojana

गोबर धन योजना के उद्देश्य (Objective)

प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का किसानों के लिए गोबर धन योजना  को आरम्भ करने का मुख्य उद्देश्य ये है की देश में जितने भी किसान है उनको खेती के साथ-साथ पेड़ों से झड़ने वाले पत्ते तथा अन्य अवशिष्ट पदार्थों जैसे कूड़ा तथा पशुओं के गोबर की सहायता से गैस बनाने की प्रक्रिया का प्लांट लगाकर किसानों को अधिक से अधिक धन कमवाया जा सके जिससे किसानो की आय में वृध्दि हो सके तथा उनके व्यर्थ जाने वाले अवशिष्ट पदार्थों से भी उनको धनराशि प्राप्त हो सके| Gobar Dhan Yojana 2024 के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा देश के प्रत्येक गांव में प्लांट लगवाया जायगा, उस प्लांट की देख-रेख वहा की ग्राम पंचायत की जिम्मेदारी रहेगी|

Gobar Dhan Yojana
Gobar Dhan Yojana

Gobar Dhan Yojana In Highlights

योजना का नामGobar Dhan Yojana
आराम्भित योजनाप्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
आराम्भित दिनांक25 फरवरी 2018
लाभखेती में व्यापार की तरह लाभ तथा गोबर के बदले धनराशि
विभागपेयजल और स्वच्छता विभाग
उद्देश्यअपशिष्ट पदार्थों के माधयम से किसानों को धन प्रदान करना
आवेदन की अंतिम तिथिघोषित नहीं की गयी
लाभार्थीदेश के किसान

यह भी पढ़े: पशुधन बीमा योजना

गोबर धन योजना के अंतर्गत शाहजहांपुर में प्लांट

हमारे प्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संसदीय क्षेत्र शाहजहांपुर में गोबर धन योजना के अंतर्गत 90 मेट्रिक टन की क्षमता का प्लांट इंस्टॉल होने जा रहा है। इस योजना के तहत किसानों से गोबर ख़रीदा जाएगा फिर उसे प्लांट तक पहुंचाया जाएगा। इस प्लांट को लगाने का मुख्य उद्देश्य है कि गोबर से बनने वाले मेथेन गैस को सीएनजी में कन्वर्ट किया जाए ताकि इस इंधन को इस्तेमाल के रूप में बेचा जा सके। सचिव आरके तिवारी की अध्यक्षता मैं लखनऊ में हुई बैठक के दौरान कहा गया कि राज्य स्तर पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति की निगरानी होगी तथा ज़िला स्तर पर डीएम की अध्यक्षता में गोवर्धन सेल की निगरानी रखी जाएगी। तथा इस योजना की नोडल एजेंसी पंचायतीराज राज निदेशालय को बनाया गया है जिनके द्वारा Gobar Dhan Yojana का संचालन किया जाएगा।

प्लांट से होने वाले फायदे

  • इस प्लांट के माध्यम से गोबर कृषि अपशिष्ट तथा रसोई घर के कचरे जैसी चीजों को कंपोस्ट बायोगैस व बायो सीएनजी में बदला जाएगा।
  • किसानों का पशु पालकों की आय में वृद्धि होगी।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता बढ़ेगी।
  • गोबर धन योजना के माध्यम से बायोगैस में खाना पकाने और लाइटिंग के लिए लोगों को ऊर्जा प्राप्त होगी।

गोबर धन योजना के लाभ (Benefits)

  • इस योजना का लाभ देश के सभी किसानों को सरकार की और से प्रदान किया जायगा|
  • व्यर्थ जाने वाले गोबर तथा कचरे के द्वारा प्लांट के माध्यम से गैस का निर्माण करके किसानों को बहुत अधिक धनराशि प्रदान की जायगी|
  • गोबर गैस के प्लांट से खाद का भी निर्माण हो सकेगा जो फसल की अधिक पैदावार के लिए बहुत लाभकारी है|
  • गांव की सडको पर साफ सफाई रह सकेगी क्यूंकि सभी अवशिष्ट पदार्थों को प्लांट में डा जायगा|
  • गांव में रेहान सहन तथा खान पान में भी बदलाव आ सकेगा|
  • देश के सभी गाँव में गैस के उपयोग से खाना बनाने की सुविधा प्रदान की जा सकेगी|
  • सभी किसान भाई खेती के साथ साथ अधिक आय भी प्राप्त कर सकेंगे तथा अपने घर में भी गैस के चूल्हे को बढ़ावा देंगे|

गोबर धन योजना की संख्यिकी

Application/DPR Received341
Application/DPR Awaiting Approval198
Number of villages where application/DPR Received320
Application/DPR Approved118
Application/DPR Approved by block170
Application/DPR Rejected14
Number of STAC Formed23
Total Number of Technical Agency Empanelled130

 

आवेदन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज एवं पात्रता
  • आवेदक ग्रामीण क्षेत्र का होना अनिवार्य है
  • उम्मीदवार एक किसान होना अनिवार्य है
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

प्रधानमंत्री गोबर धन योजना ऑनलाइन आवेदन

Gobar Dhan Yojana
Gobar Dhan Yojana
  • होमपेज पर Registration विकल्प पर क्लिक करे|
Gobar Dhan Yojana Form
Registration Form
  • अब आपके सामने Gobar Dhan Yojana 2021 का आवेदन फॉर्म खुलकर आ जायगा|
  • फॉर्म में आपसे 3 स्टेप में जानकारी पूछी जायगी जैसे पहला Personal Details इसमें आपसे Name, E-mail ID पूछा जायगा|
  • दूसरा Address Details इसमें कुछ अधिक जानकारी जैसे Complete Address, State Block District Gram Panchayat Village |
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको तीसरे स्टेप पर आना है|
  • इसमें आपको Registration Details के विकल्प में USER ID, Enter Mobile No, OTP Code, Password, Captcha Code भरकर सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा|
  • अब आप Gobar Dhan Yojana 2021 के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर चुके है|

यूजर मैनुअल डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको स्वच्छता विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको User Manual के विकल्प पर क्लिक करना है।
User Manual Download
User Manual Download
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने यूजर मैनुअल खुलकर आएगा।
  • इसे आप डाउनलोड करने के बाद प्रिंट भी कर सकते हैं।

लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • इस होम पेज पर आपको Login के विकल्प पर क्लिक करना है।
Login Form
Login Form
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा।
  • इस पेज पर पूछी गई सभी जानकारी जैसे User Name, Password तथा Captcha Code दर्ज करना है।
  • संपूर्ण जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Login के बटन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आप लॉगिन कर पाएंगे

Leave a Comment