लाड़ली लक्ष्मी योजना 2024: MP Ladli Laxmi आवेदन ऑनलाइन फॉर्म

आइये चर्चा करते है लाड़ली लक्ष्मी योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन करे और MP Ladli Laxmi आवेदन ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड करे व योजना के अंतर्गत कितनी राशि कन्याओं को दी जाएगी

लाड़ली लक्ष्मी योजना:- मध्य प्रदेश की लड़कियों का भविष्य उज्जवल बनाने हेतु राज्य सरकार द्वारा 1 अप्रैल 2007 को लाड़ली लक्ष्मी योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य है कि राज्य की लड़कियों को शैक्षिक और आर्थिक सहायता प्रदान की जाए ताकि उनको किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े और वह आत्मनिर्भर व सशक्त बने। इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश की गरीब परिवार की बेटियों को प्रदान किया जाएगा जिनका जन्म 1 अप्रैल 2008 के बाद हुआ है। ‌MP Ladli Laxmi Yojana 2024 से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने हेतु हमारे इस लेख को विस्तार पूर्वक पढ़ें

Table of Contents

MP Ladli Laxmi Yojana

 दोस्तों जैसे कि मैंने आपको ऊपर बताया लाड़ली लक्ष्मी योजना की शुरुआत राज्य सरकार द्वारा मध्य प्रदेश की लड़कियों के भविष्य उज्जवल बनाने के लिए की गई थी। इस योजना का लाभ राज्य के केवल गरीब परिवार की उन लड़कियों को प्रदान किया जाएगा जिनका जन्म 1 अप्रैल 2008 के बाद हुआ है। इस योजना के तहत ₹118000 की आर्थिक सहायता मध्य प्रदेश  सरकार द्वारा लड़कियों की शैक्षिक और आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए प्रदान की जा रही है। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें MP Ladli Laxmi Yojana के तहत आवेदन करना होगा आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से कर सकते है| ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको आंगनवाड़ी में लोकसभा केंद्र में और महिला बाल विकास अधिकारी आदि से संपर्क करना पड़ेगा।

MP Ladli Laxmi Yojana
MP Ladli Laxmi Yojana

लाडली लक्ष्मी योजना की बालिकाओं को वितरित कि छात्रवृत्ति

मध्य प्रदेश की बालिकाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने हेतु राज्य के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना का शुभारंभ किया गया था। 21 सितंबर 2021 को मुख्यमंत्री जी के द्वारा जनकल्याण और सूरज अभियान के माध्यम से राज्य की 75 हजार 961 बालिकाओं को 21 करोड रुपये की छात्रवृत्ति मुहैया कराई गई। इसके साथ ही साथ सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत 25000 गर्भवती एवं धात्री माताओं को 5 करोड रुपए की सहायता राशि का वितरण किया गया। इसके अलावा मुख्यमंत्री जी के द्वारा कार्यक्रम में हितग्राहियों से संवाद किया गया। इस कार्यक्रम में 32 जिलों के 130 आंगनवाड़ी केंद्रों के नवनिर्मित और 52 जिलो के 10,000 पोषण वाटिकाऔं का लोकार्पण किया गया।

New Update Of Ladli Lakshmi yojana

लाड़ली लक्ष्मी योजना के माध्यम से सरकार ने देश की बेटियों का भविष्य बनाने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को 118000 रुपए का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से 60-60 हजार की राशि 5 वर्षों के लिए लगातार ट्रांसफर की जाती है और यह राशि लाभार्थी को  किश्तों के रूप में प्रदान की जाएगी। महिला और बाल विकास विभाग ने कक्षा 6 में प्रवेश पर 2000 रूपए, कक्षा 9 में प्रवेश पर 4000 रूपए, कक्षा 11वीं में प्रवेश पर 6000 रूपए तथा कक्षा 12वीं में प्रवेश पर 6000 की राशि प्रदान की जाएगी। और कन्या की 21 वर्ष की आयु पूरी होने पर एक लाख की धनराशि कन्या की शादी के लिए आर्थिक सहायता के तौर पर प्रदान की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत लाभ की राशि भुगतान के माध्यम से प्रदान की जाएगी।

लक्ष्मी लाडली योजना में किए गए आवेदन

मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना की शुरुआत 2007 में की गई थी दिसंबर 2020 तक इस योजना के अंतर्गत लगभग 3763735 बालिकाओं ने आवेदन किया है। बीते वर्ष 2020 में इस योजना के अंतर्गत 2 लाख 28 हज़ार 283 कन्याओं ने रजिस्ट्रेशन कराया। इस योजना के अंतर्गत कक्षा 6,  9, 11 मैं प्रवेश लेने वाली 53 हज़ार 917 लड़कियों को 39.06 करोड़ रुपए स्कॉलरशिप के रूप में प्रदान किए गए हैं।

यह भी पढ़े: बालिका समृद्धि योजना

MP Ladli Laxmi Yojana In Highlight

 योजना का नाममध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना 2024
किसके द्वारा शुरू की गई?मध्य प्रदेश की राज्य सरकार द्वारा
विभागमहिला एवं बाल विकास विभाग
लाभार्थी राज्य की बालिकाएं
उद्देश्य लड़कियों की आर्थिक अथवा  शैक्षिक स्थिति में सुधार लाना
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन व ऑफलाइन

लाड़ली लक्ष्मी योजना में दी जाने वाली किस्ते

  • पहली किस्त:  इस योजना के तहत पहली किश्त में लगातार पांच साल तक है। ₹6000 लाड़ली लक्ष्मी योजना की निधि में जमा किए जाएंगे। कुल मिलाकर ₹30000 इस योजना की पहली किस्त में दिए जाते हैं।
  • दूसरी किस्त: इस योजना के तहत दूसरी किश्त मेंकक्षा 6 में प्रवेश लेने पर ₹2000 की वित्तीय सहायता बैंक खाते में परिवार की मदद के लिए प्रदान किए जाएंगे
  • तीसरी किस्त: इस योजना के तहत तीसरी किस्त में कक्षा 9 में प्रवेश लेने पर ₹4000 की धनराशि वित्तीय सहायता के रूप में सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी
  • चौथी किस्त: इस योजना के तहत चौथी केस में कक्षा 11 में प्रवेश लेने पर ₹6000 की धनराशि सहायता के रूप में सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी
  • पांचवी किस्त: इस योजना के तहत पांचवी किस्त में कक्षा 12 में प्रवेश लेने पर ₹6000 की पेमेंट के जरिए सहायता के रूप में प्रदान किए जाएंगे
  • छठी किस्त: छठी किस्त जब बालिका 21 साल की हो जाएगी तब उसे ₹100000 की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

लाडली लक्ष्मी योजना के तहत दी जाने वाली धनराशि

वर्गराशि
छठी कक्षा में प्रवेश लेने पर₹2000
नवी कक्षा में प्रवेश लेने पर₹4000
ग्यारहवीं कक्षा में प्रवेश लेने पर₹6000
12वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर₹6000
21 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर₹100000

एमपी लाडली लक्ष्मी योजना का संरक्षण

राज्य सरकार द्वारा एक निधि का गठन किया जाएगा जिसके माध्यम से इस योजना के तहत राशि प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थियों के लिए राज्य शासन की ओर से जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास द्वारा ₹30000 की राशि जमा की जाएगी। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जमा की गई डाक विभाग द्वारा जारी की गई राष्ट्रीय बचत पत्र की ब्याज सहित परिपक्वता राशि भी MP Ladli Laxmi Yojana के तहत शामिल की जाएगी। यदि इन सब सुविधा के बाद इस योजना के तहत राशि की आवश्यकता पड़ती है तो निपटारा करने हेतु राज्य सरकार द्वारा प्रतिपूर्ति की राशि दी जाएगी। 

  • सरकार द्वारा इस गठन के अंतर्गत प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास की अध्यक्षता में गठित सहायता समिति के सचिव वित्त विभाग तथा संचालक संस्थागत वित्त सदस्य शामिल होंगे।
  • और साथी साथ फंड की समीक्षा करने के लिए समिति सम्मेलन का संचालन किया जाएगा

यह भी पढ़े: सुकन्या समृद्धि योजना

लाडली लक्ष्मी योजना के तहत मॉनिटरिंग प्रक्रिया

जिला स्तर पर

  • जिला स्तर पर लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत मॉनिटरिंग प्रक्रिया की जिम्मेदारी जिला कार्यक्रम अधिकारी और महिला बाल विकास विभाग की होगी।
  • आवश्यकता पड़ने पर इस योजना के तहत सभी मामलों का मूल्यांकन किया जाएगा और कलेक्टर को समय-समय पर रिपोर्ट प्रदान की जाएगी।
  • अधिकारी द्वारा रिपोर्ट प्राप्त होने पर उसकी जांच की जाएगी। और ऐसी स्थिति नहीं यदि कोई कठिनाई आती है तो उसका सुझाव जल्द से जल्द दिया जाएगा।
  • यदि लाभार्थियों को इस योजना का लाभ नहीं प्राप्त हो रहा है तो ऐसी स्थिति में जिला कलेक्टर द्वारा उस विवाद को खत्म किया जाएगा और जल्द से जल्द लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया जाएगा।

संभाग स्तर पर

  • संभाग स्तर पर संभागीय संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग के अध्यक्ष सिला कार्यक्रम अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा समय समय पर इस योजना से संबंधित जानकारी प्रदान की जाएगी।
  • यह जानकारी संबंधित अभिलेखों को प्राप्त होगी और वह इन सभी जानकारी का सत्यापन करेंगे।
  • कोई कमी प्राप्त होने पर आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही के निर्देश प्रदान करेंगे।

राज्य स्तर पर

  • इस योजना के कार्यान्वयन में अगर किसी प्रकार की कठिनाई प्राप्त होती है तो महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रमुख द्वारा राज्य सरकार को अनुशंसा पत्र भेजा जाएगा।
  • राज्य सरकार के द्वारा पत्र की जांच होने पर समस्या का समाधान प्रदान किया जाएगा और ऐसी स्थिति में विकास विभाग का विनिश्चय अंतिम होगा।

MP Ladli Laxmi 2023 के लाभ

  • लाडली लक्ष्मी योजना के तहत बालिका की शादी 18 वर्ष की आयु तक नहीं होनी चाहिए केवल 21 वर्ष की आयु के बाद ₹100000 राज्य सरकार द्वारा बेटी के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी
  • लड़की के शैक्षिक और आर्थिक रूप में सुधार लाने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई।
  • एक परिवार में दूसरी संतान के रूप में दो बेटियों ने जन्म लिया है तो वह इस योजना का लाभ उठा सकती हैं
  • संतान के गोद लेने पर भी परिवार वाले इस योजना में आवेदन कर सकते हैं
  • इस योजना के तहत लड़की अपनी शादी है उच्च शिक्षा के लिए ₹100000 के अंतिम भुगतान का उपयोग कर सकती है
  • ऑनलाइन आवेदन के लिए आप लाडली लक्ष्मी योजना 2021 की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आसानी से इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

लाडली लक्ष्मी योजना के आवेदन निरस्त होने के कारण

इस योजना के तहत आवेदन निरस्त होने के कारण कुछ इस प्रकार हैं:-

  • आवेदन पत्र की जांच के समय यदि आवेदन में की अंतर्वस्तुएं जांच में असत्य पाई जाती हैं तो लाभार्थी का आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। 
  • यदि किसी बालिका का बाल विवाह होता है तो ऐसी स्थिति में आवेदन को निरस्त कर दिया जाएगा।
  • पंजीकृत पालिका की मृत्यु होने पर इस योजना का लाभ लाभार्थी के परिवार वालों को नहीं प्रदान किया जाएगा।
  • जो बालिका बाल देखरेख संस्थाओं में रहती थी परंतु वह मध्य प्रदेश से बाहर अपने अभिभावकों के साथ चली जाती है तो ऐसी स्थिति में बालिकाओं को लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ नहीं प्रदान किया जाएगा।
लाड़ली लक्ष्मी योजना की पात्रता (Eligibility)
  • इस योजना के तहत वही पात्र हैं जिनके माता-पिता का आयकर डाटा नहीं होना चाहिए।
  • लाड़ली लक्ष्मी योजना में आवेदन लेने के नियम मध्यप्रदेश के अस्थाई निवासी होना अनिवार्य है
  • इस योजना में आवेदन लेने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष तक अविवाहित होनी चाहिए
  • अगर आपने किसी अनाथ बालिका को गोद लिया है तो उस बालिका का कोई प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है
MP Ladli Laxmi Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज
  • आधार कार्ड
  • माता-पिता का पहचान पत्र
  • बालिका जन्म प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

लाड़ली लक्ष्मी योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (Online Registration)

  • सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है जो आपको ऊपर दी हुई है
Ladli Laxmi Yojana
Ladli Laxmi Yojana
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक होम पेज खोलकर आएगा
  • उस होम पेज पर आपको आवेदन पत्र का ऑप्शन दिखाई देगा
Application Form
Application Form
  • आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा
  • इस पेज पर आपको जनसामान्य का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है
Ladli Laxmi Yojana Application Form
Online Application
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा आपको उस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना है।
  • सारी जानकारी ध्यानपूर्वक बनने के बाद आप को सुरक्षित करें के बटन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना का मुख्य आवेदन पत्र आपके सामने खुलकर आएगा
  • उस आवेदन में आपको कुछ जानकारियां भरनी है जैसे के बालिका का व्यक्तिगत जानकारी
Ladli Laxmi Yojana Application Form
MP Ladli Laxmi Yojana
  • परिवार की जानकारी
Family Details
Family Details
  • टीकाकरण की स्थिति तथा पत्राचार की जानकारी और
Ladli Laxmi Yojana
  • दस्तावेज को अपलोड करना।
Ladli Laxmi Yojana
Document Upload
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है सबमिट के बटन पर क्लिक करने के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा इस रजिस्ट्रेशन नंबर को आप आसानी से आवेदन फॉर्म की स्थिति में चेक कर सकते हैं

मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र देखे

  • सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है इसके बाद आपके सामने होम पेज खोलकर आएगा।
  • इस होम पेज पर आपको एक प्रमाण पत्र का ऑप्शन दिखाई देगा।
 Ladli Laxmi Yojana
Search Praman Patra
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा इस पेज पर आपको बालिका का पंजीयन नंबर भरना होगा
  • पंजीयन कोड डालने के बाद प्रमाण पत्र खुलकर आएगा इससे डाउनलोड और इमेज की तरह से भी किया जा सकता है।

मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना ऑनलाइन सूची

  • सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खोलकर आएगा
  • इस होम पेज पर आपको बालिका विवरण का ऑप्शन दिखाई देगा ऐसा ऑप्शन पर क्लिक करें
Balika List
Balika List
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा
  • इस पेज पर आप सूचि में अपना नाम खोज सकते है|
  • लिस्ट में बालिका का नाम अलग-अलग तरीके से ढूंढा जा सकता है|
  • जैसे बालिका के पिता का नाम, माता का नाम, पंजीयन क्रमांक से, जन्म दिनांक से|
  • इसके बाद खोजे के बटन पर क्लिक करें और फिर आपके सामने पूरी लिस्ट खोल कर आ जाएगी

बालिका विवरण देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको लाडली लक्ष्मी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा
  • इस होम पेज पर आपको बालिका विवरण के विकल्प पर क्लिक करना है
Search Balika Information
Search Balika Information
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर आपसे पूछे कि सभी जानकारी जैसे जिला और खोजें प्रकार दर्ज करना है।
  • संपूर्ण जानकारी दर्ज करने के बाद आपको खोजें के बटन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आपके सामने बालिका विवरण खुलकर आ जाएगा
छात्रवृत्ति पंजीयन करने की प्रक्रिया
  • सर्वप्रथम आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • इस होम पेज पर आपको छात्रवृत्ति पंजीयन के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपको छात्रवृत्ति प्रपत्र पर किक करना है |
Registration Form
Registration Form
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर पूछी गई सभी जानकारी आपको दर्ज करनी है।
  • संपूर्ण जानकारी दर्ज करने के बाद आप को सुरक्षित करें के विकल्प पर क्लिक करना है।
लोगिन करने की प्रक्रिया
  • सर्वप्रथम आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • इस होम पेज पर आपको लॉगिन करें का विकल्प दिखाई देगा।
Login Form
Login Form
  • आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने लॉगइन पेज खुल कर आएगा।
  • लॉगइन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी आपको दर्ज करनी है।
  • जानकारियां दर्ज करने के बाद आपको Sign In के बटन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आपका लॉगिन हो जाएगा।
लाड़ली लक्ष्मी योजना के हेल्पलाइन नंबर

Leave a Comment