एमपी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 2024- ऑनलाइन आवेदन पात्रता व लाभ

आइये जानते है मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करे और MP Mukhymantri Tirth Yatra Yojana का एप्लीकेशन फॉर्म, आवेदन की स्थिति व लॉगिन एवं संपर्क विवरण के बारे में ताजा खबर

मध्य प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ स्थल की निशुल्क यात्रा प्रदान करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एमपी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को 2012 में आरंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को यात्रा के समय विभिन्न प्रकार की सुविधाएँ प्रदान की जाएंगी तथा उनके साथ एक देखभाल हेतु सहायक को शामिल किया जाएगा। तो चलिए दोस्तों आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से एमपी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 2024 से जुड़ी संपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं जैसे उद्देश्य , लाभ, विशेषताएँ, आवेदन की प्रक्रिया क्या है। आपसे निवेदन है कि MP Mukhymantri Tirth Yatra Yojana से जुड़ी पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस लेख को विस्तार से पढ़ें।

Table of Contents

MP Mukhymantri Tirth Yatra Yojana

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना को मध्यप्रदेश शासन द्वारा 2021 में वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ स्थलों में से किसी एक तीर्थ स्थल की निशुल्क यात्रा प्रदान करने के लिए आरंभ किया गया। इस योजना के माध्यम से राज्य की वरिष्ठ नागरिक जिनकी आयु 60 वर्ष पूर्ण हो चुकी है उन्हें यह सुनहरे अवसर प्रदान किया जाएगा। इसके साथ-साथ मध्यप्रदेश शासन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग से अनुबंधित इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज़्म कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा विभिन्न प्रकार की सुविधाएँ प्रदान की जाएंगी जैसे खाने-पीने की सामग्री, रुकने की व्यवस्था, जहां आवश्यक हो बस से यात्रा आदि।

  • MP Mukhymantri Tirth Yatra Yojana के अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिक, 60 वर्ष से अधिक आयु के एकल तीर्थयात्री एवं 60% से अधिक विकलांग व्यक्ति अपने साथ एक देखभाल हेतु सहायक भी ले जाने के पात्र है।
  • यदि राज्य के वरिष्ठ नागरिक किसी समूह जत्था के रूप में यात्रा कर रहे हैं तो तीन चार व्यक्ति के साथ एक सहायक भी इस योजना के अंतर्गत शामिल हो सकता है।
MP Mukhymantri Tirth Yatra Yojana
MP Mukhymantri Tirth Yatra Yojana

वर्ष 2024 के लिए आमंत्रित किए जाएंगे आवेदन

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा तीर्थ यात्रा 2 अगस्त 2023 से आरंभ की जा रही है। यह यात्रा रीवा, सीधी, सतना, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, अमरिया सहित कमलनाथ के छिंदवाड़ा को शामिल किया गया है। सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत सभी तीर्थ यात्रियों को रेल से यात्रा करवाई जाएगी। यह यात्रा 15 अक्टूबर तक चलेगी। सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत 29 तीर्थ दर्शन ट्रेनें संचालित की जाएंगी। सरकार द्वारा कलेक्टर को आवेदन लेने और तीर्थ यात्रा की तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। रामेश्वरम के लिए पहली यात्रा के लिए आवेदन 27 जुलाई 2023 से आमंत्रित किए जाएंगे। अंतिम तीर्थ यात्रा 10 अक्टूबर को जगन्नाथपुरी के लिए रवाना होगी। जिसके लिए 29 सितंबर 2023 तक आवेदन लिए जाएंगे। इस योजना के अंतर्गत पहली ट्रेन इंदौर से रवाना की जाएगी।

योजना के अंतर्गत कार्यक्रम

  • 2 अगस्त को इंदौर, धार, शाजापुर और नर्मदापुरम के बुजुर्गों को लेकर रामेश्वर के लिए रवाना होगी
  • 2 अगस्त को सिवनी,बालाघाट, छिंदवाड़ा, बैतूल के यात्रियों को लेकर द्वारका जाएगी
  • 7 अगस्त को मुरैना, ग्वालियर, दतिया के यात्रियों को लेकर कामाख्या के लिए जाएगी
  • 10 अगस्त को अनूपपुर, शहडोल, उमरिया के यात्रियों को लेकर द्वारका के लिए रवाना होगी
  • 10 अगस्त इंदौर-उज्जैन, विदिशा के यात्रियों को लेकर काशी (वाराणसी) जाएगी
  • 16 अगस्त को मुरैना-ग्वालियर-निवाड़ी के तीर्थ यात्रियों को लेकर काशी (वाराणासी) के लिए रवाना होगी
  • 16 अगस्त को झाबुआ-अलीराजपुर-उज्जैन-भोपाल के यात्रियों को लेकर जगन्नाथपुरी
  • 18 अगस्त को बालाघाट, सिवनी, मंडला, जबलपुर, नरसिंहपुर के तीर्थ यात्रियों को लेकर काशी (वाराणासी)
  • 18 अगस्त को छतरपुर, टीकमगढ़, विदिशा के तीर्थ यात्रियों को लेकर द्वारका जाएगी
  • 24 अगस्त को छिंदवाड़ा, सिवनी, सीहोर और विदिशा के तीर्थ यात्रियों को लेकर अयोध्या जाएगी
  • 24 अगस्त को उज्जैन, देवास, मंदसौर, नीमच के तीर्थ यात्रियों को हरिद्वार रवाना होगी
  • 31 अगस्त को उमरिया, कटनी, जबलपुर के तीर्थ यात्रियों को लेकर 31 अगस्त को शिर्डी जाएगी
  • 31 अगस्त को इंदौर, उज्जैन, शिवपुरी के तीर्थ यात्रियों को लेकर अमृतसर जाएगी
  • 1 सितंबर को ग्वालियर, दतिया के तीर्थ यात्रियों को लेकर नागपुर जाएगी
  • 5 सितंबर को रतलाम, मंदसौर और नीमच के तीर्थ यात्रियों को लेकर जगन्नाथपुरी के लिए रवाना होगी
  • 6 सितंबर को बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, नर्मदापुरम के यात्रियों को लेकर कामाख्या जाएगी
  • 8 सितंबर रीवा, सीधी, सतना, पन्ना और जबलपुर के तीर्थ यात्रियों को लेकर रामेश्वर
  • 13 सिंतबर को शाजापुर, आगरमालवा, राजगढ़, गुना के यात्रियों को काशी (वाराणासी) जाएगी
  • 14 सितंबर को बैतूल, नर्मदापुरम, उज्जैन के तीर्थ यात्रियों को लेकर द्वारका जाएगी
  • 16 सितंबर को भोपाल, रायसेन, सीहोर और बैतूल के यात्रियों को लेकर रामेश्वर जाएगी
  • 19 सितंबर को गुना, अशोकनगर और दमोह के यात्रियों को लेकर जगन्नाथपुरी जाएगी
  • 22 सितंबर को छिंदवाड़ा, भोपाल, सीहोर के यात्रियों को लेकर द्वारका जाएगी
  • 24 सितंबर को सिंगरौली, सीधी, कटनी, सतना के लिए यात्रियों को लेकर कामाख्या जाएगी
  • 27 सितंबर को रीवा, सतना, जबलपुर, डिंडोरी के यात्रियों को लेकर जगन्नाथपुरी जाएगी
  • 30 सितंबर को छिंदवाड़ा, भोपाल, रायसेन, विदिशा के यात्रियों को कामाख्या लेकर जाएगी।
  • 2 अक्टूबर को शिवपुरी, श्योपुर, गुना, अशोकनगर के यात्रियों को लेकर जगन्नाथपुरी जाएगी
  • 5 अक्टूबर को दमोह, सागर, विदिशा के यात्रियों को लेकर द्वारका के लिए रवाना होगी
  • 8 अक्टूबर को खंडवा, खरगौन, हरदा, बैतूल के यात्रियों को लेकर रामेश्वरम के लिए रवाना होगी
  • 10 अक्टूबर को राजगढ़, शाजापुर, भोपाल के यात्रियों को लेकर जगन्नाथपुरी जाएगी

MP Mukhymantri Tirth Yatra Yojana In Highlights

योजना का नाममुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 2024
किसके द्वारा शुरू की गईमध्यप्रदेश शासन द्वारा
विभागधार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग
योजना का उद्देश्यप्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क तीर्थ यात्रा प्रदान की जाए
योजना का लाभ65 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक के साथ एक सहायक शामिल हो सकता है
लाभार्थीमध्य प्रदेश के 60 वर्ष की आयु के वरिष्ठ नागरिक
आवेदन का प्रकारऑफलाइन आवेदन

21 मई को आरंभ होगी योजना के अंतर्गत यात्रा

सरकार द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 65 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों को प्रदेश से बाहर तीर्थ स्थानों मिले जाने के उद्देश्य से आरंभ की गई है। इस योजना के माध्यम से बुजुर्गों को निशुल्क तीर्थ यात्रा कराई जाएगी। सरकार द्वारा उज्जैन जिले से नगर पालिका निगम उज्जैन से 10 अन्य शेष नागरिया निकाय के लिए 10 एवं जनपद पंचायतों के लिए 12 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 मई निर्धारित की गई है। 21 मई को इस योजना के अंतर्गत लॉटरी की घोषणा की जाएगी। इस योजना का लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा इस योजना के अंतर्गत शिरडी के लिए हवाई यात्रा 13 जून को प्रारंभ होगी। भोपाल जिले से इस यात्रा में 32 वरिष्ठ नागरिक लेकर जाए जाएंगे।

इसके अलावा इन नागरिकों के साथ एक अनुरक्षक भी होगा। इस योजना का कार्यान्वयन इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से किया जाएगा। इसके अलावा इस योजना के अंतर्गत जिस एयरपोर्ट से यह यात्रा आरंभ होगी उसी एयरपोर्ट पर तीर्थ यात्रियों को वापस लाया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत यात्रियों का चयन कलेक्टर के माध्यम से किया जाएगा। एमपी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत प्रस्थान एयरपोर्ट से लेकर यात्रियों को वापस उसी एयरपोर्ट पर पहुंचाने का दायित्व आईआरसीटीसी का होगा। तीर्थ स्थान पर यात्रियों का भोजन, नाश्ता, चाय आदि की जिम्मेदारी भी आईआरसीटीसी की होगी। यात्रियों द्वारा अधिकतम 15 किलोग्राम का चेकिन बैग तथा 7 किलोग्राम का हैंडबैग ले जाया जा सकता है। इससे अधिक यदि यात्री सामान ले जाते हैं तो उन्हें अधिक शुल्क का भुगतान करना होगा

एमपी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का उद्देश्य

जैसे कि हम सब जानते हैं हमारे देश में अभी काफी ऐसे वरिष्ठ नागरिक हैं जो आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण तीर्थ यात्रा नहीं कर पाते हैं और ऐसे में उनका सपना अधूरा रह जाता है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा एमपी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को आरंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के वरिष्ठ नागरिक जिनकी आयु 60 वर्ष पूर्ण हो चुकी है वह देश में तीर्थ स्थलों में से किसी एक तीर्थ स्थल की निशुल्क यात्रा कर सकते हैं। इसके साथ-साथ इन यात्राओं पर विभिन्न प्रकार की सुविधा भी वरिष्ठ नागरिकों को प्रदान की जाएंगी जैसे खाने-पीने की सामग्री रुकने की व्यवस्था जहां आवश्यक हो बस से यात्रा तथा गाइड व अन्य सुविधाएँ। इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों का सपना पूरा किया जाए तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाए।

तीर्थ दर्शन के लिए तीर्थ स्थलों की सूची

परिशिष्ट (एक)

  • श्री बद्रीनाथ
  • श्री केदारनाथ
  • शिरडी
  • श्री द्वारकापुरी
  • श्री जगन्नाथ पुरी
  • अमरनाथ
  • वैष्णो देवी
  • हरिद्वार
  • तिरुपति
  • अजमेर शरीफ
  • काशी
  • गया
  • अमृतसर
  • रामेश्वरम
  • सम्मेद शिखर
  • श्रवणबेलगोला
  • वेलांकन्नी चर्च
  • श्री रामदेवरा जैसलमेर
  • गंगा सागर
  • गिरनार जी
  • पटना साहिब
  • फ्री रामदेवरा जैसलमेर
  • मध्य प्रदेश के तीर्थ स्थल जैसे उज्जैन में हर श्री राम राजा मंदिर ओरछा चित्रकूट ओंकारेश्वर महेश्वर और मुड़वारा

परिशिष्ट (दो)

  • रामेश्वरम
  • तिरुपति
  • द्वारका
  • पूरी
  • हरिद्वार
  • अमृतसर
  • काशी

एमपी मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना रजिस्ट्रेशन

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना को 3 अगस्त 2012 में शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा आरंभ किया गया था इस योजना के माध्यम से राज्य के बुजुर्गों को मुफ्त में तीर्थ दर्शन यात्रा कराई जाएगी। इस यात्रा के दौरान विभिन्न प्रकार की सुविधाएँ जैसे बुजुर्गों को भोजन बीमा चिकित्सा समय सूर्य शिकायत की व्यवस्था आदि। यदि आप भी इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आपकी आयु 60 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए तभी आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। वरिष्ठ नागरिकों के साथ एक व्यक्ति को सहायक के तौर पर निशुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।

  • अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा योजना के अंतर्गत आवेदन करना होगा
  • आवेदन करने के लिए आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र को डाउनलोड करना होगा
  • डाउनलोड करने के बाद उस में जानकारी दर्ज करके उसे संबंधित कार्यालय में जमा करना होगा।

कलेक्टर द्वारा प्रदान की जाने वाली व्यवस्था

इस योजना के अंतर्गत कलेक्टर द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के प्रति कुछ व्यवस्थाएं हैं जो प्रदान की जाएंगी जैसे

  • आवेदन पत्र प्राप्त करवाना
  • तीर्थ यात्रियों का चयन करवाना
  • शासकीय अधिकारी कर्मचारियों की अनुरक्षक के रूप में ड्यूटी लगाना
  • यात्रा के दौरान सुरक्षा कर्मी की तैनाती करवाना
  • स्वास्थ्य परीक्षण हेतु चिकित्सा की व्यवस्था करवाना
  • यात्रियों को टिकट देकर उन्हें प्लेटफार्म से विशेष ट्रेनों में बिठाना।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के कुछ दिशा-निर्देश

  • राज्य के वरिष्ठ नागरिक यात्रा के दौरान अपने साथ बहुमूल्य रत्न आभूषण आदि साथ नहीं ले जा सकते हैं
  • यात्री जीवन शील पदार्थ एवं मादक पदार्थ साथ नहीं ले जा सकते हैं।
  • तीर्थ स्थल यात्रा के दौरान कोई भी व्यक्ति ऐसा आचरण ना करें जिसके माध्यम से प्रदेश की छवि धूमिल हो।
  • यात्रियों को संपर्क अधिकारी तथा अनुरक्षक के निर्देशों का पालन करना होगा।
  • वरिष्ठ नागरिकों को अपना व्यवहार अच्छा रखना होगा तथा उन्हें अनुभव एवं बृत्तांतो को आपस में बांटना होगा
  • यदि कोई यात्री तीर्थ यात्रा पर जा रहा है तो उसे अपने साथ परिचय पत्र ले जाना अनिवार्य होगा।

एमपी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लाभ एवं विशेषताएँ

  • एमपी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा 3 अगस्त 2012 को आरंभ की गई थी।
  • इस योजना के माध्यम से राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी।
  • तीर्थ यात्रा के दौरान बुजुर्गों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएँ जैसे भोजन बीमा चिकित्सा समिति टूरिस्ट गाइड आदि उपलब्ध करवाई जाएंगी।
  • इस योजना का लाभ राज्य के 60 वर्ष या उससे अधिक वर्ष के नागरिक उठा सकते हैं।
  • यदि राज्य का कोई वरिष्ठ नागरिक इस योजना के अंतर्गत यात्रा करता है तो उसकी देखभाल हेतु एक सहायक को भी शामिल किया जाएगा।
  • मध्यप्रदेश शासन द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ स्थलों में से किसी एक तीर्थ स्थल पर निशुल्क यात्रा करवाई जाएगी।
  • MP Mukhymantri Tirth Yatra Yojana के माध्यम से राज्य के हर वरिष्ठ नागरिक का तीर्थ यात्रा करने का सपना साकार होगा।
  • मध्यप्रदेश शासन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग से अनुबंधित इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज़्म कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा विभिन्न प्रकार की सुविधाएँ प्रदान की जाएंगी।
  • यदि राज्य के 60 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिक या 60 वर्ष से अधिक आयु के एकल तीर्थयात्री एवं 60% से अधिक विकलांग व्यक्ति अपने साथ देखभाल के लिए किसी एक सहायक को ले जा सकता है।
  • समूह यह जत्था के रूप में यात्रा कर रहे तीन से चार व्यक्ति के साथ एक सहायक जाना
  • तीर्थ यात्रा के समय राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को कुछ दिशा निर्देशों का ख्याल रखना होगा।
  • सबसे पहले उन्हें संपर्क अधिकारी अनुरक्षक के निर्देशों का पालन करना होगा और साथ-साथ उनसे अच्छे व्यवहार में पेश आना होगा।
  • यदि कोई वरिष्ठ नागरिक कि यात्री पर जा रहा है तो उसे अपने साथ परिचय पत्र लाना अनिवार्य होगा।

आवेदन के लिए पात्रता

तीर्थ दर्शन के यात्री की पात्रता
  • आवेदक मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है
  • उम्मीदवार की आयु 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
  • महिलाओं के मामले में 2 वर्ष की छूट है
  • यदि नागरिक 60% से अधिक विकलांग है तो उस में आयु का कोई बंधन नहीं है।
  • यदि पति पत्नी दोनों साथ में यात्रा करना चाहते हैं तो किसी एक को पात्रता होने पर जीवनसाथी भी यात्रा पर जा सकता है भले ही 60 वर्ष का हो या नहीं
  • तीर्थ यात्रा के लिए एक समूह बनाकर भी आवेदन कर सकते हैं परंतु समूह केवल 25 व्यक्तियों का होना चाहिए उससे अधिक नहीं।
  • यात्रा के दौरान वरिष्ठ नागरिक शारीरिक एवं मानसिक रूप से सक्षम होना चाहिएं वे नीचे दिए हुए किसी भी रोग का शिकार नहीं होना चाहिए
    • टीवी
    • कंजेक्टिव
    • कार्डियक
    • शाबाश
    • कोरोनेरी
    • थ्रांबोसिस
    • मानसिक व्याधि
    • संक्रमण
    • कुष्ठ रोग
देखभाल हेतु सहायक की पात्रता
  • 65 वर्ष की आयु के एकल तीर्थयात्री 65 वर्ष से अधिक आयु के पति पत्नी एवं 60% से अधिक विकलांग वाले व्यक्ति के साथ एक सहायक होना अनिवार्य है।
  • समूह जत्था के रूप में यात्रा करने पर 3 से 5 व्यक्तियों के लिए एक सहायक होना अनिवार्य है।
आवेदन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज़
  • आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर

एमपी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया

राज्य के जो इच्छुक वरिष्ठ नागरिक मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं उन्हें नीचे दिए गए चरणों का पालन करना है

Mukhymantri Tirth Yatra Yojana
Mukhymantri Tirth Yatra Yojana
Application Form
Application Form
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने पीडीएफ फाइल खुल कर आएगी।
  • इसे आप डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं
  • डाउनलोड करने के बाद आपको इसका प्रिंट आउट निकालना होगा।
  • प्रिंट आउट निकालने के बाद में पूछी गई सभी जानकारी आपको ध्यान पूर्वक दर्ज करनी होगी।
  • जानकारियां दर्ज करने के बाद आपको अपने जरूरी दस्तावेज़ अटैच करने होंगे
  • दस्तावेज अटैच करने के बाद आपको इस शाम को तहसील, उप तहसील कार्यालय, नगर पालिका, नगर निगम, जनपद पंचायत कार्यालय में जाकर जमा कर देना है
  • इस प्रकार आपका आवेदन पूर्ण हो जाएगा।

परिपत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया

Mukhymantri Tirth Yatra Yojana
Mukhymantri Tirth Yatra Yojana
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होमपेज खुल कर आएगा
  • इस होम पेज पर आपको सॉन्ग डाउनलोड करें के सेक्शन में देखना है
  • यहां आपको परिपत्र डाउनलोड करें के विकल्प पर क्लिक करना है
Circular download
Circular download
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पीडीएफ फाइल खुलकर आएगी
  • इसे आप डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं।

तीर्थ यात्रा की सूची देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको तीर्थ दर्शन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • इस होम पेज पर आपको यात्रा का विवरण के सेक्शन में देखना है
  • यहां आपको तीर्थ यात्रा की सूची देखें के विकल्प पर क्लिक करना है
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर आपको तीर्थ यात्रा की संपूर्ण सूची प्राप्त हो जाएगी
स्टेशन जहां से संबंधित जिले के यात्री बैठेंगे उनका विवरण
  • सबसे पहले आपको तीर्थ दर्शन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • इस होम पेज पर आपको यात्रा का विवरण के सेक्शन में देखना है
  • यहां आपको स्टेशन जहां से संबंधित जिले के यात्री बैठेंगे उनका विवरण के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर आपको स्पेशल सोचे जहां से संबंधित जिले के यात्री बैठेंगे प्राप्त हो जाएगी।
आवेदन की स्थिति देखने की प्रक्रिया
  • सर्वप्रथम आपको तीर्थ दर्शन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • इस होम पेज पर आपको डैशबोर्ड के सेक्शन में देखना है
  • यहां आपको आवेदन की स्थिति जाने के विकल्प पर क्लिक करना हैं
Application Status
Application Status
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर आपको आवेदक की समग्र मेंबर आईडी दर्ज करनी है
  • दर्ज करने के बाद आवेदन की स्थिति देखें के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इस प्रकार आपके सामने आवेदन की स्थिति खुलकर आ जाएगी
जिला अनुसार यात्रा की सूची देखने की प्रक्रिया
Yantra Suchi
Yantra Suchi
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा
  • इस पेज पर आपको अपने जिले का चयन करना है।
  • चयन करने के बाद आपको तीर्थ दर्शन यात्राओं की सूची देखें के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इस प्रकार आपके सामने जिला अनुसार यात्रा की सूची खुलकर आ जाएगी।

Leave a Comment