Mukhyamantri Mitan Yojana 2024: रजिस्ट्रेशन करें और घर बैठे सेवाओं का लाभ ले

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के द्वारा अपने नागरिकों को तमाम प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने के लिए कई महत्वपूर्ण योजना का संचालन किया जाता है जिसमें हाल ही में राज्य सरकार ने Mukhyamantri Mitan Yojana की शुरुआत की है जिसके माध्यम से अब घर बैठे ही सभी नागरिकों को संपूर्ण सरकारी सेवाएं प्रदान की जा सकेगी ऐसे में यदि आप छत्तीसगढ़ राज्य के नागरिक हैं और राज्य सरकार के द्वारा जितनी भी सेवाएं हैं जैसे राशन कार्ड,निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको किसी भी सरकारी दफ्तर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी अब घर बैठे ही इसके लिए आवेदन कर सकेंगे।

Mukhyamantri Mitan Yojana
Mukhyamantri Mitan Yojana

Mukhyamantri Mitan Yojana 2024

छत्तीसगढ़ राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र जी के द्वारा हाल ही में मुख्यमंत्री मितान योजना की शुरुआत की गई है जिसके माध्यम से नागरिकों को सभी सरकारी सेवाएं घर बैठे ही प्राप्त हो सकेंगे जिसके अंतर्गत राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र,आयु प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज बनवाने के लिए नागरिकों को किसी भी तहसील, नगर निगम परिषद, ब्लॉक पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी वह घर बैठे ही आसानी से इन सब दस्तावेजों के लिए आवेदन कर सकेंगे और इस योजना के माध्यम से उनके समय और पैसे दोनों की बचत होगी और सरकारी प्रणाली में भी पारदर्शिता देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़े: CG E District 

योजना के अंतर्गत प्रदान की जाएंगी विभिन्न सेवाएं

सरकार द्वारा मुख्यमंत्री मितान योजना के अंतर्गत डेढ़ लाख सरकारी दस्तावेजों का वितरण किया जा चुका है। इस योजना को सरल बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा कई संशोधन और फेरबदल किए गए हैं। जिसके कारण वश तेजी से आवेदन आ रहे हैं। सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत सभी नागरिकों की समस्या का समाधान करने के लिए कॉल सेंटर भी स्थापित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री मितान योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा अब मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च करने का भी निर्णय लिया गया है। जिसके माध्यम से दस्तावेजों को बन जाने की जानकारी मोबाइल पर एसएमएस और ईमेल के माध्यम से प्राप्त होगी। इस योजना की मॉनिटरिंग मुख्य सचिव के माध्यम से की जाएगी। इसके अलावा मॉनिटरिंग के लिए समिति का गठन किया जाएगा। जिसमें हर 15 दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। इस योजना के कार्यान्वयन के लिए राज्य स्तर पर राज्य शहरी विकास अभिकरण को नोडल एजेंसी बनाया गया है।

  • 14 नगर निगमों के पश्चात इस योजना को सभी नगरीय निकायों में लागू कर दिया गया है। इस योजना के माध्यम से नागरिकों द्वारा 14545 पर कॉल करके 25 प्रकार के दस्तावेज जैसे कि जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण, पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि बनवाया जा सकता है।
  • सरकार द्वारा नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए कॉल सेंटर स्थापित किए जाएंगे। योजना के कार्यान्वयन के लिए पोर्टल एवं मोबाइल एप लांच किए जाएंगे। सभी संबंधित विभागों को मितान योजना के माध्यम से पोर्टल के साथ इंटीग्रेट किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री मितान योजना का उद्देश्य क्या है?

जैसा कि हम सब जानते हैं कि छत्तीसगढ़ राज्य में नागरिकों को सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए तहसील, ब्लाक, नगर निगम कार्यालय में जाने की आवश्यकता पड़ती थी जिस कारण से उनका समय और पैसा दोनों ही बर्बाद होता था और कभी-कभी तो घंटों समय बीत जाने के बाद भी उनका काम नहीं हो पाता था इन्हीं सब परिस्थितियों को देखकर राज्य सरकार ने Mukhyamantri Mitan Yojana की शुरुआत जिसके माध्यम से अब नागरिक घर बैठे ही किसी भी प्रकार की सरकारी सेवाएं प्राप्त कर सकेगा जिससे सरकारी प्रणाली में पारदर्शिता देखने को मिलेगी और नागरिक भी सशक्त एवं आत्मनिर्भर बन सकेंगे।

Key Highlights Of Mukhyamantri Mitan Yojana 2024

योजनामुख्यमंत्री मितान योजना 2024
संचालनछत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा
शुभारंभमाननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी द्वारा
लाभार्थीराज्य के सभी नागरिक
उद्देश्यनागरिकों को सभी सरकारी सेवाएं घर बैठे उपलब्ध कराना
आवेदन प्रकारOnline/Offline
आधिकारिक वेबसाइट अभी जारी नहीं….

Mukhyamantri Mitan Yojana का लाभ

  • छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री मितान योजना के माध्यम से राज्य के सभी नागरिकों को घर बैठे हैं सभी सरकारी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
  • इस योजना के माध्यम से नागरिकों को आसानी से सभी सरकारी सुविधाएं घर तक पहुंचाई जाएंगे।
  • अब राज्य का कोई भी नागरिक घर बैठे ही अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र,निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड आदि हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकेगा।
  • Mukhyamantri Mitan Yojana के माध्यम से नागरिकों को किसी भी सरकारी दफ्तर, तहसील, ब्लाक, नगर निगम परिषद के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • इस महत्वपूर्ण योजना के माध्यम से आम नागरिकों का समय और पैसा दोनों बचेगा और सरकारी कामकाज में भी पारदर्शिता देखने को मिलेगी।
  • यदि घर बैठे नागरिक इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई हेल्पलाइन नंबर 14545 पर कॉल करके अपनी जानकारी को दर्ज कराना होगा जिसके बाद घर पर सरकारी सहायक के तौर पर कर्मचारी आकर आपके विवरण को एकत्रित कर सकेगा।
  • इस महत्वपूर्ण योजना की सबसे खास बात यह है कि कोई भी दस्तावेज का शुल्क ₹100 से अधिक नहीं होगा।

यह भी पढ़े: जीवन प्रमाण पत्र

Mukhyamantri Mitan Yojana हेतु पात्रता
  • छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री मितान योजना के माध्यम से केवल छत्तीसगढ़ राज्य के ही मूल निवासियों को पात्र माना जाएगा।
  • जो भी नागरिक अपना किसी भी सरकारी दस्तावेज बनवाना चाहता है उसके पास पर्याप्त दस्तावेज होने जरूरी है।
  • नागरिक को अपने तहसील क्षेत्र के अंतर्गत दस्तावेजों को बनवाने के लिए आवेदन करना होगा।
मुख्यमंत्री मितान योजना हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज
  • Aadhaar Card
  • Ration Card
  • Domicile Certificate
  • Age Certificate
  • Income Certificate
  • Voter ID Card
  • Passport Size Photo
  • Mobile Number
  • Email ID

मुख्यमंत्री मितान योजना के अंतर्गत आवेदन करने हेतु प्रक्रिया

  • यदि आप घर बैठे Mukhyamantri Mitan Yojana के माध्यम से अपना कोई भी सरकारी दस्तावेज बनवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको इस योजना के Helpline Number 14545 पर कॉल करना होगा।
  • जिसके बाद आपसे सरकारी कर्मचारी के तौर पर सहायक मित्र संपर्क करेगा।
  • जो आपके घर पर आकर आपके द्वारा जो भी दस्तावेज बनवाया जा रहा है उसका पात्र दस्तावेज की कॉपी आपसे ले लेगा।
  • उसके बाद आपको जो भी दस्तावेज बनवाना है उसका शुल्क सहायक मित्र को ही भुगतान कर देना होगा।
  • जिसके बाद सहायक मित्र के द्वारा आपके सभी दस्तावेजों की जांच पड़ताल की जाएगी और सही जानकारी पाए जाने पर उसका सत्यापन कर दिया जाएगा।
  • और सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके दस्तावेज को आपके घर पर सरकारी डाक के माध्यम से भिजवा दिया जाएगा।

मितान योजना से संबंधित कुछ सवाल और जवाब

मितान योजना के माध्यम से किन लोगों को लाभ प्रदान किया जाएगा?

छत्तीसगढ़ राज्य के जितने भी नागरिक है जो किसी भी प्रकार का सरकारी दस्तावेज बनवाना चाहते हैं उन्हें सीधे तौर पर मुख्यमंत्री निदान योजना के माध्यम से लाभ प्रदान किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री मितान योजना के द्वारा कैसे नागरिक लाभान्वित होंगे?

यदि कोई नागरिक मुख्यमंत्री मितान योजना के अंतर्गत अपना महत्वपूर्ण दस्तावेज बनवाना चाहता है तो उसे सबसे पहले इस योजना के हेल्पलाइन नंबर 14545 पर कॉल करके सहायक मित्र से संपर्क करना होगा।

Leave a Comment