राजस्थान के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा सामान्य वर्ग के प्रतिभावान अभ्यर्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे भारतीय सिविल सेवा राजस्थान सिविल सेवा, आईटीआई, आई एम एस, सीपीएमटी, एनआईटी, इंजीनियरिंग तथा मेडिकल के प्रति प्रोत्साहित करने हेतु सरकार द्वारा राजस्थान अनुप्रति योजना को 2015 में आरम्भ किया गया है। इस योजना के माध्यम से राजस्थान के प्रतिभाशाली लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि भी उपलब्ध कराई जाएगी। तो चलिए दोस्तों आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से Rajasthan Anuprati Yojana 2024 से जुड़ी संपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रही हैं जैसे इसका उद्देश्य, लाभ, आवेदन के लिए पात्रता तथा आवेदन की प्रक्रिया क्या है।
Rajasthan Anuprati Yojana
राजस्थान अनुप्रति योजना के माध्यम से राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को सिविल सेवा परीक्षा पास करने पर प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। 1 लाख रुपए तक की प्रोत्साहन राशि लाभार्थियों को विभिन्न स्तर पर उपलब्ध कराई जाएगी जिसके माध्यम से राज्य के लाभार्थी आगे की शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहन होंगे तथा अपने भविष्य को उज्जवल बना पाएंगे। यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप हो इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना होगा आवेदन करने हेतु आपके परिवार की वार्षिक आय दो लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। Rajasthan Anuprati Yojana के अंतर्गत आयोजित होने वाली इंजीनियरिंग एवं मेडिकल परीक्षा में सफल होने पर विद्यार्थियों को 10,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराई जाएगी|
10,000 प्रतिभावन लाभार्थियों को मिलेगा राजस्थान अनुप्रति योजना का लाभ
जैसे कि हम सभी जानते हैं राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा प्रति भावना पात्र विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करवाने के लिए मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत कोचिंग मुहैया कराई जाती है। हाल ही में ही मुख्यमंत्री जी के द्वारा इस योजना के तहत विभिन्न वर्गों के 10000 विद्यार्थियों प्रतिवर्ष लाभ देने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत संग लेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा के 200 विद्यार्थी, राजस्थान सेवा आयोग द्वारा आयोजित आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त पर योगी परीक्षा के लिए 500 लाभार्थी को मिलेगा लाभ।
- साथ ही साथ सब इंस्पेक्टर एवं पे मैट्रिक्स लेवल k10 और उसके ऊपर के अन्य परीक्षाओं के लिए 800, रीट के लिए 1500, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की पे मैट्रिक्स 5 से पेमैट्रिक 10 की परीक्षा के लिए 1200,
- और इंजीनियरिंग मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए 4000 तथा अन्य परीक्षा की लिए 1000 विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
यह भी पढ़े: समग्र शिक्षा अभियान 2.0
सीएम अशोक गहलोत जी द्वारा छात्रों को मिला एक और तोहफा
सीएम अशोक गहलोत जी द्वारा राजस्थान के विद्यार्थियों को अपना भविष्य बनाने के लिए वंचित नहीं रहना पड़ेगा क्योंकि अब विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना प्रारंभ की गई है। जिसके माध्यम से कोई भी छात्र 1 साल की अवधि तक प्रशिक्षण ले सकता है। किसी दूसरे शहर जाकर प्रशिक्षण लेने के लिए सरकार द्वारा भोजन और रहने के लिए 40 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, सामाजिक न्याय-अधिकारिता तथा अल्पसंख्यक मामलात विभाग के जरिए इस योजना में SC, ST, OBC, MBC अल्पसंख्यक एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को ही इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया जाएगा।
- छात्रों के परिवार की सालाना आय 8 लाख से कम है केवल वही इस योजना के अंतर्गत लाभ ले सकते हैं।
- और इसके अलावा जिन छात्रों के अभिभावक सरकार के कार्मिक के रूप में पे-मेट्रिक्स लेवल-11 तक का वेतन प्राप्त कर रहे हैं, उन्हें भी इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। सभी विद्यार्थियों को आगे बढ़ने का समान अवसर प्रदान किया जाएगा।
कोचिंग क्लासेज में कर पाएंगे इन परीक्षाओं कि तैयारी
- संघ लोक सेवा आयोग- सिविल सेवा परीक्षा राजस्थान लोक सेवा आयोग, आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा, सब-इंस्पेक्टर एवं 3600 ग्रेड पे या पे-मैट्रिक्स लेवल-10 से ऊपर की अन्य परीक्षा, रीट।
- राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग- ग्रेड पे-2400 या पे-मेट्रिक्स लेवल-5 से ऊपर की परीक्षा, कान्स्टेबल परीक्षा
- प्रवेश परीक्षा- इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षा तथा क्लैट परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को योजना का लाभ मिल सकेगा।
राजस्थान अनुप्रति योजना का उद्देश्य
जैसे कि हम सब जानते हैं हमारे देश में कमजोर वर्ग के लोगों के आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उनके बच्चे अपनी शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं और ऐसे में उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसी बात को मद्देनजर रखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान अनुप्रति योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से राज्य के अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के लोगों को प्रतियोगिता परीक्षाएं प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। जिसका उपयोग करके मैं अपने आगे की पढ़ाई पूरी कर सके। इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि राज्य के बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाया जा सके तथा वे आत्मनिर्भर व सशक्त बने।
यह भी पढ़े: राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना
अनुप्रति योजना के मुख्य तथ्य
योजना का नाम | राजस्थान अनुप्रति योजना |
किसके द्वारा शुरू की गई | राजस्थान सरकार द्वारा |
आरंभ वर्ष | 2015 |
योजना का उद्देश्य | लाभार्थियों को पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित करना |
योजना का लाभ | विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान करना |
प्रोत्साहन राशि | विभिन्न |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन |
अखिल भारतीय सिविल सेवा के लिए प्रोत्साहन राशि
विवरण | प्रोत्साहन राशि |
प्रारम्भिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर | 65000 रुपये |
मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर | 30,000 रुपये |
साक्षात्कार में उत्तीर्ण होने पर | 5000 रुपये |
कुल मिलने वाली राशि | 1,00000 रुपये |
राजस्थान लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिए प्रोत्साहन राशि
विवरण | प्रोत्साहन राशि |
प्रारम्भिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर | 25000 रुपये |
मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर | 20,000 रुपये |
साक्षात्कार में उत्तीर्ण होने पर | 5000 रुपये |
कुल मिलने वाली राशि | 50,000 रुपये |
कोचिंग योजना में सिलेक्शन प्रक्रिया
- विभाग जिलेवार लक्ष्य निर्धारित कर छात्रों की मेरिट के अनुरूप सिलेक्टेड सेंटर के माध्यम से कोचिंग की व्यवस्था करेंगे।
- दसवी तथा 12वीं कक्षा में कम से कम 50% अंक होने चाहिए क्योंकि परीक्षार्थियों की मेरिट का निर्धारण प्राप्त अंक के आधार पर ही किया जाएगा।
- ST वर्ग के लिए योजना का संचालन जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, SC, OBC, MBC और EWS वर्ग के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, अल्पसंख्यक वर्ग के लिए अल्पसंख्यक मामलात विभाग।
अनुप्रति योजना राजस्थान के लाभ एवं विशेषताएं
- इस योजना को राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के कमजोर वर्ग के लोगों को पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए शुरू किया गया है
- राजस्थान अनुप्रति योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी
- इस प्रोत्साहन राशि का उपयोग करके वह अपने आगे की परीक्षा को पूरा कर सकेंगे
- योजना को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य है कि राजस्थान के भविष्य को उज्जवल बनाया जा सके
- गरीब वर्ग के लोगों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाए
- Anuprati Yojana के अंतर्गत लोक सेवा आयोग की परीक्षाएं जैसे आईआईटी आईआईएम एआईईएसएल एनआईटी एनएलयू के विद्यार्थियों को 50,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
- तथा राज्य सरकार द्वारा आयोजित मेडिकल ऑल इंजीनियरिंग कॉलेज की परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने पर 10,000 रुपए की धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी
- इस योजना के माध्यम से राज्य के कमजोर वर्ग के लोग आत्मनिर्भर व सशक्त बनेंगे
आवेदन के लिए पात्रता
- आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए
- आवेदक अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति सामान्य व अन्य पिछड़े वर्ग का होना चाहिए
- उम्मीदवार के परिवार की वार्षिक आय दो लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए
- अभी आरती ने परीक्षा का निर्माण कर लिया हो तथा प्रवेश परीक्षा उत्तर सूची शिक्षण संस्थानों में प्रवेश लिया हो
- आवेदक राज्य लोक सभा द्वारा आयोजित राज्य एवं अधीनस्थ सेवा परीक्षा में राजकीय सेवा में कार्यरत नहीं होना चाहिए
- उम्मीदवार राज्य के किसी इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए 60% अंक से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है
आवेदन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- शपथ पत्र
- बीपीएल प्रमाण पत्र
- सक्षम अधिकारियों द्वारा बीपीएल प्रमाण पत्र
- प्रतियोगी परीक्षाओं के विभिन्न चरणों में उत्तीर्ण प्रमाणपत्र
- प्रवेश परीक्षा होती है एवं शिक्षण संस्थान में प्रवेश लेने के लिए प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
राजस्थान अनुप्रति योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी राजस्थान अनुप्रति योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं उन्हें नीचे दिए गए चरणों का पालन करना है
- सर्वप्रथम आपको सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा
- इस पेज पर आपको आईएएस, आरएएस आदि के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप आईआईटीआईआईएमशादी के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप लिखा हुआ दिखाई देगा
- आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है
- क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन पत्र खुलकर आएंगे
- आप इस पीडीएफ फाइल को डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं
- आवेदन पत्र डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें सभी जानकारी दर्ज करनी है
- जानकारी दर्ज होने के बाद आपको अपने सभी दस्तावेज अटैच करने
- दस्तावेज अटैच करने के बाद आपको आवेदन फॉर्म को अभ्यार्थी द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के शिक्षण संस्थानों में प्रवेश लेने के 3 माह की अवधि में जिला अधिकारियों को प्रस्तुत करना होगा
- इस प्रकार आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।