Rajasthan Social Media Yojana: यूट्यूब, ट्विटर या इंस्टाग्राम से कमाएं 5 लाख तक

नागरिकों को रोजगार प्रदान करने का सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किया जाता है। जिसके लिए समय-समय पर सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं launch की जाती हैं। इन योजनाओं के माध्यम से विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण प्रदान किए जाते हैं। जिससे कि नागरिक रोजगार की प्राप्ति कर सकें। आज हम आपको राजस्थान सरकार द्वारा आरंभ की गई ऐसी ही एक योजना से संबंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। जिसका नाम राजस्थान सोशल मीडिया योजना है। इस योजना के माध्यम से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि youtube, facebook, twitter, instagram के माध्यम से नागरिकों द्वारा ₹10000 से लेकर ₹500000 तक कमाए जा सकते हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप कैसे Rajasthan Social Media Yojana 2024  के अंतर्गत पंजीकरण कर सकते हैं। इसके अलावा आपको इस योजना से जुड़ी अन्य मुख्य जानकारियां जैसे कि इसका उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता आदि भी बताई जाएगी।

Rajasthan Social Media Yojana
Rajasthan Social Media Yojana

Rajasthan Social Media Yojana

राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान सोशल मीडिया योजना launch की गई है। इस योजना के माध्यम से youtube, facebook, twitter, instagram आदि पर reel बनाने वाले युवाओं द्वारा पैसे कमाए जा सकते हैं। यह पैसे social media influencer द्वारा विज्ञापन जारी करके कमाए जा सकते हैं। नागरिकों द्वारा ₹10000 से लेकर ₹500000 तक की इस योजना के माध्यम से कमाई की जा सकती है। वह सभी नागरिक जिनके account पर 10,000 से अधिक follower है वे इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के संचालन से अब सभी नागरिकों तक विभिन्न योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित की जा सकेगी।

इसके अलावा सरकारी योजनाओं की जागरूकता भी प्रदेश भर के सभी नागरिकों तक पहुंचेगी। यह योजना रोजगार एक साधन भी बनेगी। सभी सोशल मीडिया influencer को एक बार में 1 माह के लिए विज्ञापन जारी किए जाएंगे। यह योजना प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने में कारगर साबित होगी। इसके अलावा इस योजना के संचालन से प्रदेश के नागरिक सशक्त एवं आत्मनिर्भर भी बनेंगे।

यह भी पढ़े: Yojana Sanchalan Portal

राजस्थान सोशल मीडिया योजना का उद्देश्य

  • Rajasthan Social Media Yojana का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के नागरिकों तक विभिन्न सरकारी योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करना है।
  • इस योजना के माध्यम से social media influencer को सरकारी योजनाओं का विज्ञापन देने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
  • जिसके लिए उनको पैसे दिए जाएंगे।
  • इस योजना के माध्यम से प्रदेश भर के नागरिकों तक योजनाओं से संबंधित जागरूकता पहुंचेगी।
  • इसके अलावा यह योजना रोजगार का भी एक साधन बनेगी।
  • इस योजना के संचालन से नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार आएगा।
  • इसके अलावा सभी सरकारी योजनाओं की पांच नागरिकों तक सुनिश्चित की जा सकेगी।

Rajasthan Social Media Yojana Key Highlights

योजना का नामRajasthan Social Media Yojana
किसने आरंभ कीराजस्थान सरकार
लाभार्थीराजस्थान के नागरिक
उद्देश्ययोजनाओं की पहुंच सभी नागरिकों तक पहुंचाना
आधिकारिक वेबसाइटजल्द लॉन्च की जाएगी
साल2024
राज्यराजस्थान
आवेदन का प्रकारऑनलाइन

इनफ्लुएंसर की श्रेणी

  • पहली श्रेणी- पहली श्रेणी के अंतर्गत वह नागरिक आएंगे जिनके 1000000 subscriber follower होंगे।
  • दूसरी श्रेणी- दूसरी श्रेणी के अंतर्गत वह नागरिक आएंगे जिनके 500000 सब्सक्राइब या follower होंगे।
  • तीसरी श्रेणी- तीसरी श्रेणी में वो लोग आएंगे जिनके 1 लाख सब्सक्राइबर या फॉलोवर होंगे।
  • चौथी श्रेणी- चौथी श्रेणी में वह नागरिक आएंगे किनके 10000 फॉलोवर या सब्सक्राइब होंगे।

योजना से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां

  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को अपनी profile दिखानी होगी।
  • सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म न्यूनतम 1 वर्ष से संचालित होना अनिवार्य है।
  • नागरिकों द्वारा एक माह में एक बार विज्ञापन जारी किया जा सकेगा।
  • लाभार्थी द्वारा अपने social media platform को नियमित रूप से अपडेट किया जाना अनिवार्य है।
  • पहली श्रेणी के लिए influencer की प्रोफाइल पर कम से कम 100 video या 150 post प्रकाशित होनी चाहिए।
  • दूसरी श्रेणी के लिए पिछले 6 माह में 60 वीडियो या 100 पोस्ट प्रकाशित होनी चाहिए।
  • तीसरी श्रेणी के लिए 6 माह में 30 वीडियो एवं 50 पोस्ट प्रकाशित होनी चाहिए।
  • चौथी श्रेणी में पिछले 6 माह में न्यूनतम 50 वीडियो या 30 पोस्ट होनी चाहिए।

यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना 

Rajasthan Social Media Yojana के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली विज्ञापन राशि

  • श्रेणी ए – ₹500000
  • श्रेणी बी – ₹200000
  • श्रेणी सी – ₹50000
  • श्रेणी डी – ₹10000

दिल्ली के सबसे प्रदान की जाने वाली राशि

  • श्रेणी ए – एक reel (न्यूनतम 10 सेकंड) एक post ( तीन फोटो या तीन वीडियो के साथ) के लिए ₹10000
  • श्रेणी बी – एक रील या एक पोस्ट के लिए ₹5000
  • श्रेणी सी – एक रील या एक पोस्ट के लिए ₹3000
  • श्रेणी डी – एक रेलि या एक पोस्ट के लिए ₹1000
फॉलोवर तथा सब्सक्राइबर की चार श्रेणियां
  • न्यूनतम 10 लाख पर अधिकतम 5 लाख रुपए का विज्ञापन हर महीने
  • 5 लाख पर 2 लाख रुपए का विज्ञापन
  • 1 लाख पर 50 हजार का विज्ञापन
  • 10 हजार पर 10 हजार रुपए का विज्ञापन
फेसबुक इंस्टाग्राम रील पर दिए जाने वाले विज्ञापन के पैसे
  • श्रेणी ए – एक reel (न्यूनतम 10 सेकंड) एक पोस्ट ( तीन फोटो या तीन वीडियो के साथ) के लिए ₹10000
  • श्रेणी बी – एक रील या एक पोस्ट के लिए ₹5000
  • श्रेणी सी – एक रील या एक पोस्ट के लिए ₹3000
  • श्रेणी डी – एक रेलिया एक पोस्ट के लिए ₹1000
ट्विटर पर दिए जाने वाले पैसे
  • श्रेणी ए – एक tweet एवं वीडियो के लिए ₹10000
  • श्रेणी बी – एक ट्वीट या फिर video के लिए ₹5000
  • श्रेणी सी – एक tweet या फिर वीडियो के लिए ₹3000
  • श्रेणी डी – एक ट्वीट या फिर video के लिए ₹1000

Rajasthan Social Media Yojana के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

अभी सरकार द्वारा केवल इस योजना को आरंभ करने की घोषणा की गई है। जल्द सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए official website launch की जाएगी। जैसे ही सरकार की ओर से official website से संबंधित जानकारी सामने आती है हम आपको इस लेख के माध्यम से जरूर साझा करेंगे। तो आप से निवेदन है कि आप हमारे इस लेख से जुड़े रहे।

FAQs

इस योजना को किसके द्वारा आरंभ किया गया है?

इस योजना को राजस्थान सरकार द्वारा आरंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के नागरिकों तक विभिन्न सरकारी योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित की जाएगी।

यह योजना किसके द्वारा संचालित की जाएगी?

राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना का संचालन किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को योजनाओं का विज्ञापन करने के लिए राशि उपलब्ध करवाई जाएगी।

क्या इस योजना का लाभ सभी नागरिक प्राप्त कर सकते हैं?

नहीं योजना का लाभ सभी नागरिकों द्वारा नहीं प्राप्त किया जा सकता। केवल वही नागरिक जिनकी फॉलोवर की संख्या 10000 से अधिक है वह सी योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

इस योजना के अंतर्गत कैसे पंजीकरण किया जा सकता है?

अभी सरकार द्वारा पंजीकरण से संबंधित कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है। जैसे ही सरकार की ओर से पंजीकरण से संबंधित कोई भी जानकारी सामने आती है हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से जरूर बताएंगे।

Leave a Comment