rhreporting.nic.in 2024 New List, ऑनलाइन चेक Beneficiary List और Status

आइये चर्चा करते है rhreporting.nic.in 2024 New List Check ऑनलाइन करे और जाने प्रधानमंत्री आवास योजना की ऑनलाइन Beneficiary List चेक करे व स्टेटस देखे एवं संपर्क द्वारा योजना के विवरण के बारे में ताजा खबर

rhreporting.nic.in:- जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों का विकास करने का निरंतर प्रयास किया जाता है। जिसके लिए समय-समय पर सरकार विभिन्न योजनाएं launch करती है। इन योजनाओं के माध्यम से नागरिकों को सामाजिक एवं आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना योजना launch की गई है। इस योजना के माध्यम से झोपड़ी में रहने वाले बेघर नागरिकों को आवास उपलब्ध करवाया जाएगा। इस लेख के माध्यम से हम आपको rhreporting.nic.in 2024 New List देखने की प्रक्रिया बताएंगे। इसके अलावा आपको इस योजना से जुड़ी अन्य मुख्य जानकारियां हैं जैसे किसका उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता आदि भी बताई जाएगी। तो आईए जानते हैं कैसे प्राप्त करें इस योजना का लाभ

rhreporting.nic.in 2024 New List

केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना launch की गई है। इस योजना के माध्यम से नागरिकों को अपना खुद का घर माहिया करने के लिए financial assistance उपलब्ध करवाई जाती है। वह सभी नागरिक जिन्होंने इस योजना के अंतर्गत आवेदन किया है वह beneficiary list में अपना नाम official website के माध्यम से देख सकते हैं। अब नागरिकों को rhreporting.nic.in 2024 New List मैं नाम देखने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। वह घर बैठे official website के माध्यम से अपना नाम beneficiary list में देख सकेंगे। इस प्रक्रिया से समय और पैसे दोनों की बचत होगी तथा प्रणाली में पारदर्शिता भी सुनिश्चित की जा सकेगी।

rhreporting.nic.in
rhreporting.nic.in
  • इस योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता नागरिकों को किस्तों में उपलब्ध करवाई जाती है। प्रधानमंत्री आवास योजना के संचालन से नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार आता है। इसके अलावा वह सशक्त एवं आत्मनिर्भर भी बनते हैं। सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत 120000 की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है।

प्रधानमंत्री आवास योजना 2024 New List का उद्देश्य

  • rhreporting.nic.in 2024 New List का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को beneficiary list में नाम देखने की सुविधा घर बैठे उपलब्ध करवाना है।
  • अब नागरिकों को इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी सूची में नाम देखने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • वह घर बैठे official website के माध्यम से लाभार्थी सूची में अपना नाम देख सकेंगे।
  • इस प्रक्रिया से समय और पैसे की बचत होगी।
  • इस योजना के संचालन से बेघर नागरिकों को घर की प्राप्ति होगी।
  • जिससे कि उनके जीवन स्तर में भी सुधार आएगा

rhreporting.nic.in 2024 New List Key Highlights

योजना का नामrhreporting.nic.in 2024 New List
किसने आरंभ कीभारत सरकार
लाभार्थीभारत के नागरिक
उद्देश्यलाभार्थी सूची में नाम देखने की सुविधा उपलब्ध करवाना
साल2024
आवेदन का प्रकारऑनलाइन तथा ऑफलाइन

यह भी पढ़े: प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट

लाभ तथा विशेषताएं

  • rhreporting.nic.in 2024 New List देखने के लिए अब देश के नागरिकों को किसी भी government office में जाने की आवश्यकता नहीं है।
  • सरकार द्वारा यह beneficiary list देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट लांच की गई है।
  • इस वेबसाइट पर पूछी गई जानकारी दर्ज करके नागरिक लाभार्थी सूची में अपना नाम देख सकेंगे।
  • इस प्रक्रिया से समय और पैसे दोनों की बचत होगी तथा प्रणाली में पारदर्शिता भी सुनिश्चित की जा सकेगी।
  • सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत अपना खुद का घर निर्माण करवाने के लिए financial assistance उपलब्ध करवाई जाती है।
  • यह आर्थिक सहायता तीन बराबर किस्तों में उपलब्ध करवाई जाती है।
  • सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत 120000 की राशि प्रदान की जाती है।

यह भी पढ़े: pmayg.nic.in 

rhreporting.nic.in 2024 New List की पात्रता
  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • नागरिक के पास अपना कोई पक्का घर या प्लाट नहीं होना चाहिए।
  • लाभार्थी के परिवार का कोई भी सदस्य नौकरी ना करता हो।
  • परिवार में कोई भी आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
  • परिवार में किसी के पास चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।

rhreporting.nic.in 2024 New List देखने की प्रक्रिया

rhreporting.nic.in
rhreporting.nic.in
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर home page खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको stakeholder के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको IAY/PMAYG beneficiary के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर आपको अपना registration number दर्ज करना होगा।
  • अब आपको submit के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • लाभार्थी सूची आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगी।

मोबाइल एप डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन में Google Play Store खोलना होगा।
  • अब आपको search box में प्रधानमंत्री आवास योजना दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको search के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक सूची खुल कर आएगी।
  • इस सूची में आपको सबसे ऊपर वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको install के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • मोबाइल एप आपका device में download हो जाएगा।

ई पेमेंट चेक करने की प्रक्रिया

  • पेमेंट चेक करने के लिए आपको home page पर उपलब्ध awassoft के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको e-payment के विकल्प पर क्लिक करना होगा।।
E Payment
E Payment
  • अब आपकी screen पर एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर आपको पूछी गई जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको submit के विकल्प पर क्लिक करना होगा।।
  • संबंधित जानकारी आपकी स्क्रीन पर खुल कर आ जाएगी।

एनालिटिक्स डैशबोर्ड देखने की प्रक्रिया

  • एनालिटिक्स डैशबोर्ड देखने के लिए आपको होम पेज पर उपलब्ध analytic dashboard के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी screen पर एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर आपको अपने राज्य, जिले तथा ब्लॉक का चयन करना होगा।
  • संबंधित जानकारी आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगी।
rhreporting.nic.in 2024 New List राज्यवार सूची
State/UTName of the organization
Andaman and Nicobar IslandsUnion Territory of Andaman and Nicobar Islands
Andhra PradeshAndhra Pradesh State Housing Corporation Limited
Andhra PradeshAndhra Pradesh Township Infrastructure Development Corporation Limited
Arunachal PradeshGovernment of Arunachal Pradesh
AssamGovernment of Assam
BiharGovernment of Bihar
ChandigarhChandigarh Housing Board
ChhattisgarhGovernment of Chhattisgarh
Dadra and Nagar Haveli, and Daman and DiuUnion Territory of Dadra and Nagar Haveli, and Daman and Diu
Dadra and Nagar HaveliUnion Territory of Dadra and Nagar Haveli
GoaGovernment of Goa
GujaratGovernment of Gujarat
HaryanaState Urban Development Agency
Himachal PradeshDirectorate of Urban Development
Jammu and KashmirJammu and Kashmir Housing Board
JharkhandUrban Development Department
KeralaState Poverty Eradication Mission
Madhya PradeshUrban Administration and Development, GoMP
MaharashtraGovernment of Maharashtra
ManipurGovernment of Manipur
MeghalayaGovernment of Meghalaya
MizoramUrban Development & Poverty Alleviation, Government of Mizoram
NagalandGovernment of Nagaland
OdishaHousing and Urban Development (H&UD) Department
PuducherryGovernment of Puducherry
PunjabPunjab Urban Development Authority
RajasthanRajasthan Urban Drinking Water, Sewerage & Infrastructure Corporation Ltd (RUDSICO)
SikkimGovernment of Sikkim
Tamil NaduGovernment of Tamil Nadu
TelanganaGovernment of Telangana
TripuraGovernment of Tripura
UttarakhandDirectorate of Urban Development
KarnatakaGovernment of Karnataka
West BengalState Urban Development Authority
Uttar PradeshState Urban Development Agency (SUDA)
संपर्क विवरण
FAQs
rhreporting.nic.in 2023-24 New List किसके द्वारा आरंभ की गई है?

New List केंद्र सरकार द्वारा आरंभ की गई है। इस सूची के माध्यम से प्रदेश के नागरिक लाभार्थी सूची में अपना नाम देख सकते हैं।

क्या लाभार्थी सूची में नाम ऑफलाइन भी देखा जा सकता है?

हां लाभार्थी सूची में नाम ऑफलाइन भी देखा जा सकता है। यह नाम ऑफलाइन देखने के लिए नागरिकों को विभाग कार्यालय जाना होगा।

कोई भी समस्या आने की स्थिति में कहां संपर्क कर सकते हैं?

कोई भी समस्या आने की स्थिति में विभाग कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा अपनी समस्या ऑनलाइन भी दर्ज करवाई जा सकती है।

क्या इस योजना का लाभ सभी नागरिक प्राप्त कर सकते हैं?

नहीं इस योजना का लाभ सभी नागरिक नहीं प्राप्त कर सकते। केवल गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले नागरिकों को ही इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।

Leave a Comment