RTPS Bihar 2024: ऑनलाइन आवेदन rtps.bihar.gov.in आरटीपीएस प्रमाण पत्र

आइये जानते है RTPS Bihar ऑनलाइन आवेदन करे और आरटीपीएस पोर्टल बिहार वेरीफाई करने की प्रक्रियाव पोर्टल के दस्तावेज एवं महत्वपूर्ण सूचना की जानकारी के बारे में ताजा खबर

Bihar RTPS:- बिहार  सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों के लिए RTPS बिहार ऑफिशियल वेबसाइट को लांच किया गया है जिसके अंतर्गत राज्य के सभी नागरिक हर तरह के प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर राज्य के सभी लोग आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र आदि सभी तरह के प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। राज्य के सभी नागरिक इस पोर्टल के जरिए बड़ी आसानी से घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। तो आइए आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से RTPS Bihar से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करेंगे।

Table of Contents

आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन

जिन लोगों ने अभी तक आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र नहीं बनवाए हैं तो वह लोग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आरटीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है क्योंकि आज के समय में आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र का उपयोग आम आदमी के लिए बहुत आवश्यक हो गया है। कोई सरकारी काम हो या फिर कोई प्राइवेट काम रहे हो सभी तरह के कामों में हो इस तरह के प्रमाण पत्रों का उपयोग किया जाता है। इस पोर्टल पर बिहार राज्य के सभी नागरिक बड़ी आसानी से बिना किसी परेशानी के प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया को नागरिकों के लिए बहुत ही सरल बनाया गया है।

Bihar RTPS Portal

राज्य सरकार द्वारा इस पोर्टल पर नागरिकों के लिए सभी तरह की अलग-अलग सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाएगा क्योंकि पहले आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अलग-अलग दफ्तरों में जाना पड़ता था लेकिन अब इस पोर्टल के माध्यम से एक ही जगह पर लोगों को सभी सुविधाएं प्रदान की जाएगी। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं ओबीसी वर्ग के लोगों के लिए इस तरह के प्रमाण पत्र बहुत ज्यादा उपयोगी होते हैं। देखा जाए तो इस तरह के प्रमाण पत्र ज्यादातर केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ  एवं छात्रवृत्ति से पैसे प्राप्त करने के लिए किया जाता है।आरटीपीएस सेवा प्लस ऑनलाइन रिपॉजिटरी में सभी संलग्नक / दस्तावेजों का प्रबंधन और रखरखाव करते हैं और उन्हें सभी सेवाओं में उपयोग करते हैं।

Bihar RTPS
Bihar RTPS

बिहार आरटीपीएस पोर्टल का उद्देश्य

आरटीपीएस पोर्टल को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य यही है कि लोगों को प्रमाण पत्र बनवाने के लिए घर बैठे ऑनलाइन सुविधा प्रदान की जाए क्योंकि पहले आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे और लंबी लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ता था। जिसकी वजह से उनका समय और पैसे बहुत ज्यादा बर्बाद होते थे लेकिन अब इस पोर्टल पर बिहार राज्य के किसी भी कोने से नागरिक कभी भी सभी तरह के प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। नागरिकों की समस्याओं को हल करने के लिए ही राज्य सरकार द्वारा इस पोर्टल को शुरू किया गया है।

यह भी पढ़े: CFMS Bihar

आरटीपीएस पोर्टल बिहार की न्यू अपडेट

प्रमाण पत्र लेने के लिए आपको अंचल या बिहार भवन के निर्धारित काउंटर पर जाना पड़ेगा। ऑनलाईन आवेदन में आवेदन पत्र एवं शपथ पत्र पर आवेदक का हस्ताक्षर नहीं लिया जा रहा है, अत: प्रमाण पत्र की प्राप्ति के समय अंचल के काउन्टर पर आवेदक को उपस्थित होकर इन दोनों कागजातों पर हस्ताक्षर करना है। प्रमाण पत्र की प्राप्ति के समय आवेदक को अपने पहचान के साक्ष्य स्वरूप भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के लिए निर्धारित विभिन्न फोटो पहचान पत्रों में से किसी एक को काउन्टर पर दिखाना है। 1/12/2021 को सुभा 10 बजे से ऑनलाइन आवेदन मान्य होगा।

RTPS Bihar
RTPS Bihar

बिहार आरटीपीएस सेवा प्रमाण पत्र

जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)

भारत सरकार द्वारा जाति प्रमाण पत्र को अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं ओबीसी वर्ग के लोगों के लिए जारी किया गया है। बिहार राज्य के जो लोग SC, ST एवं OBC जाति से संबंध रखते हैं तो वे लोग बिहार आरटीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए विभिन्न सरकारी परीक्षा फॉर्म और योजनाओं में संलग्न करने के लिए प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है। जाति प्रमाण पत्र के बिना आवेदक को अनारक्षित / सामान्य श्रेणी माना जाएगा।

आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)

राज्य सरकार आय प्रमाण पत्र जारी करती है, जो सभी स्रोतों से किसी व्यक्ति की वार्षिक आय को प्रमाणित करता है। आय प्रमाण पत्र जारी करने वाले प्राधिकरण एक राज्य से दूसरे राज्य में भिन्न होते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के मामले में, यह जिलाधिकारी या राजस्व विभाग द्वारा ग्रामीण तहसीलदार और शहरी क्षेत्रों के लिए जारी किया जाता है। आय प्रमाण पत्र बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र (EWS Cetificate) के लिए आवश्यक है। RTPS सेवा व्यक्तियों को आय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए प्रदान करता है।

निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)

यह प्रमाण पत्र राज्य के नागरिको के वहाँ के स्थायी निवासी होने का प्रूफ होता है । पानी और बिजली के कनेक्शन लेने के लिए, आवासीय प्रमाण की आवश्यकता होती है। सरकारी नौकरियों के लिए भी प्राधिकरण उम्मीदवार के निवास प्रमाण पत्र की मांग करता है। आरटीपीएस सेवा आवासीय प्रमाण पत्र के लिए नामांकन करने के लिए आवेदक को विंडो में लॉगिन करने के लिए प्रदान करती है

Bihar RTPS ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर खोलना है।
  • अब आपको आरटीपीएस बिहार सर्च बॉक्स में लिखकर सर्च करना है।
  • इसके पश्चात आपके सामने एक सूची खुलकर आएगी।
  • आप को सबसे ऊपर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आरटीपीएस बिहार का मोबाइल ऐप आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगा।

आर.टी.पी.एस सेवाएँ

  • सामान्य प्रशासन विभाग की आवासीय जाति एवं आय प्रमाण-पत्र की सेवाएँ
  • समाज कल्याण विभाग की समाजिक सुरक्षा योजनाओं की सेवाएँ 
  • योजना एवं विकास विभाग की सेवाएँ
  • श्रम संसाधन विभाग की सेवाएँ
  • राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की सेवाएँ
  • खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की सेवाएँ

सामान्य प्रशासन विभाग की आवासीय जाति एवं आय प्रमाण पत्र की सेवाएं

  • आवासीय प्रमाण पत्र का निर्गमन
  • जाति प्रमाण पत्र का निर्गमन
  • आय प्रमाण पत्र का निर्गमन
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आए और संपत्ति प्रमाण पत्र का निर्गमन
  • पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (क्रीमी लेयर) रहित प्रमाण पत्र का निर्गमन
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (किमी लेयर रहित) प्रमाण पत्र का निर्गमन

यह भी पढ़े: Elabharthi Bihar

महत्वपूर्ण सूचना

  • नागरिकों को आरटीपीएस काउंटर पर जाने की जरुरत नही है। वे ऑनलाइन माध्यम से आरटीपीएस अधिनियम की सेवायें प्राप्त कर सकते हैं।
  •  ऑनलाइन आवेदक को प्रमाण पत्र आवेदक के (i) मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से डाउनलोड लिंक, (ii) ईमेल आईडी, (iii) डीजीलौकर, एवं (iv) सर्विसप्लस इनबॉक्स द्वारा भेजा जायेगा।
  •  आरटीपीएस अधिनियम के तहत समाज कल्याण विभाग की सामाजिक सुरक्षा की सेवाएं वर्तमान में केवल जहानाबाद, सीतामढ़ी और समस्तीपुर जिले के लिए उपलब्ध हैं।

आरटीपीएस पोर्टल के लाभ

  • इस पोर्टल पर बिहार राज्य के सभी नागरिक एक ही जगह पर सभी तरह की सुविधाओ का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • आरटीपीएस पोर्टल पर आवेदन करने की प्रक्रिया को नागरिकों के लिए बहुत ही सरल एवं आसान बना दिया गया है।
  • बिहार के नागरिक राज्य के किसी भी कोने से कभी भी इस पोर्टल पर प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • प्रमाण पत्र बनवाने के लिए नागरिकों को ना तो लंबी लाइनों में लगना होगा और ना ही सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने होंगे बल्कि बड़ी आसानी से घर बैठे आवेदन कर पाएंगे।
  • इस पोर्टल पर राज्य के लोग अपना आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र बनवाने के बाद केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • आय, निवास एवं जाति प्रमाण पत्र आम लोगों के लिए एक बहुत ही आवश्यक दस्तावेज है जिसका उपयोग हम सरकारी एवं प्राइवेट कार्यों के लिए करते हैं।

प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

आय प्रमाण पत्र के लिए
  • आयु प्रमाण (जन्म प्रमाण पत्र या मार्कशीट),
  • आवेदक का राशन कार्ड,
  • आवासीय प्रमाण,
  • आय विवरण (मासिक वेतन, वेतन पर्ची
जाति प्रमाण पत्र के लिए
  • पहचान का प्रमाण – आधार कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड पासपोर्ट ,पेन कार्ड
  • पते का सबूत – आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आवासीय प्रमाण पत्र, किराया पर्ची और किराया समझौता।
  • राशन कार्ड
निवास प्रमाण पत्र के लिए
  • आधार कार्ड,
  • मतदाता पहचान पत्र,
  • राशन पत्रिका,
  • पैन कार्ड।

| RTPS Bihar | आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन

प्रथम चरण

  • राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी अपना आय, निवास ,जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे
  • सर्वप्रथम आवेदक को आरटीपीएस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
RTPS Bihar
RTPS Bihar
  • होम पेज पर आपको Apply Online का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है
Apply Online
Apply Online
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा ।
  • इस पेज पर अब आपके सामने महत्वपूर्ण सूचना दिखाई देगी।
  • इसे पढ़ने के बाद नीचे मैं सहमत हूँ पर क्लिक करना है ।
  • आप अपना प्रमाण पत्र कहां से बनवाना चाहते है, यहां आपको इन विकल्पों में से किसी एक को चुनना है।

द्वितीय चरण

  • Block(प्रखंड)
  • Bihar Bhawan 5, Kautilya Marg, Chanakyapuri, New Delhi-110021बिहार भवन 5, कौटिल्या मार्ग, चाणक्यपुरी , न्यू दिल्ली -110021
  • इसके बाद अगला पेज खुल जायेगा जिसमे आपको जगह का चयन करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा।
  • यहां आपको आधार नंबर नाम आदि की जानकरी दर्ज करनी है।
  • आय जाति निवास प्रमाण पत्र एप्लीकेशन फॉर्म
  • इसके बाद आप सम्बंधित सर्टिफिकेट का चयन करना है।
  • जैसे अगर आप जाति प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है तो आपको जाति प्रमाण पत्र पर क्लिक करना है ।
  • फिर आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना है
  • मोबाइल नंबर को दर्ज करने के बाद आपको  Next बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
  • इस OTP को दिए गए बॉक्स में भरकर अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना है।
  • मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के बाद आपकी सेवा से सम्बंधित फॉर्म ओपन होगा।
  • फिर आपको फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी को अपने आधार कार्ड में अंकित जानकारी के अनुसार भरना है ।
  • आवेदन फॉर्म में भरी गयी सभी जानकारी चेक करने के बाद मैं सहमत हूँ पर क्लिक करें
  • और अंत में फॉर्म सबमिट बटन पर क्लिक करना है ।
  • अब आपको एक रजिस्ट्रेशन स्लिप प्रदान की जाएगी। इस स्लिप का प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख ले।
  • प्रमाण पत्र लेने के लिए आपको अपने द्वारा निर्धारित काउंटर पर जाना पड़ेगा।

ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगइन करने की प्रक्रिया

Login Form
Login Form
  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपना यूजर नेम तथा पासवर्ड दर्ज करना है।
  • अब आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आप लॉगिन कर पाएंगे।

आरटीपीएस बिहार- आवेदन की स्थिति

यदि आपने अपना जाति ,निवास और आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, तो आप अपनी आवेदन स्थिति को भी ट्रैक कर सकते हैं। ऑनलाइन स्थिति की जांच के लिए, आपके पास एक आवेदन संख्या होनी चाहिए। पंजीकरण संख्या का उपयोग करके, आप अनुसरण कर सकते हैं; अन्यथा, आप अपने आवेदन की स्थिति प्राप्त नहीं कर सकते।

  • सबसे पहले आपको RTPS Bihar की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
  • इस पेज पर आपको एप्लीकेशन स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Application Status
Application Status
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको अपनी एप्लीकेशन आईडी भरनी है। इसके बाद आपको स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति आ जाएगी।

SMS के माध्यम से आवेदन की स्थिति की ऑनलाइन जांच

  • एसएमएस के माध्यम से भी आप अपने आवेदन की स्थिति की ऑनलाइन जांच कर सकते हैं।
  • जिन सभी के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है, वे अपने मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से डिलीवरी की तारीख की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • एसएमएस के माध्यम से आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र आवेदन की स्थिति की जांच करने के लिए आवश्यक विवरण निम्नानुसार हैं।
  • RTPS SEND TO 56060

सर्टिफिकेट वेरीफाई करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको आरटीपीएस बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको वेरीफाई तत्काल सर्टिफिकेट के लिंक पर क्लिक करना है।
Certificate Verify
Certificate Verify
  • अब आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा जिसमें आपको एप्लीकेशन आईडी भरनी है।
  • इसके पश्चात आपको स्टेटस के बटन पर क्लिक करना है।
  • आप का सर्टिफिकेट आप ही कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा, अब आप इसे वेरीफाई कर सकते हैं।

रिसिप्ट प्रिंट करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको आरटीपीएस बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको प्रिंट योर रिसिप्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Print Your Receipt
Print Your Receipt
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपनी एप्लीकेशन आईडी भरनी है।
  • इसके पश्चात आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना है।
  • आपके सामने आपकी रिसिप्ट कॉपी होगी आप इसे डाउनलोड करके प्रिंट कर सकते हैं।

वेब कॉपी देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको आरटीपीएस बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको सर्टिफिकेट वेबकॉपी के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
RTPS Praman Patra
RTPS Praman Patra
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपनी एप्लीकेशन आईडी भरनी है।
  • इसके पश्चात आपको Show के बटन पर क्लिक करना है।
  • आपकी सर्टिफिकेट वेब कॉपी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर है।

डिजिटल सर्टिफिकेट वेरीफाई करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको आरटीपीएस बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको वेरीफाई डिजिटल सर्टिफिकेट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Digital Certificate Verify
Digital Certificate Verify
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपनी एप्लीकेशन आईडी तथा सर्टिफिकेट नंबर भरनी है।
  • इसके पश्चात आपको Show Now के बटन पर क्लिक करना है।
  •  अब आप अपना डिजिटल सर्टिफिकेट वेरीफाई कर पाएंगे।
डिजिटल सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की प्रक्रिया
  • सर्वप्रथम आपको आरटीपीएस बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको डाउनलोड डिजिटल सर्टिफिकेट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Cerificate Download
Cerificate Download
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपनी एप्लीकेशन आईडी तथा सर्टिफिकेट नंबर भरनी है।
  • इसके पश्चात आपको Download Now के बटन पर क्लिक करना है।
  •  अब आप अपना डिजिटल सर्टिफिकेट डाउनलोड कर पाएंगे।
ऑनलाइन बिहार भवन प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र
  • सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुल कर आएगा
  • इस होम पेज पर क्लिक करते ही आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां ध्यान पूर्वक भरनी होगी जैसे – आधार नंबर दर्ज करना है।
  • उसके बाद अपना नाम हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषा में दर्ज करना है।
  • उसके बाद आपको जिस भी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना है उसका चुनाव करना होगा जैसे
  • आय प्रमाण पत्र का निरगमन
  • आवासीय प्रमाण पत्र का निरगमन
  •  जाति प्रमाण पत्र का निरगमन
  • उसके बाद आपको अपना मोबाइल नम्बर दर्ज करना है।
  • आज करने के बाद आपको नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना है।
  • नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करते ही आपकी प्रमाण पत्र का आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा।

Leave a Comment